1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है | पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आप में से बहुत से लोग किलोमीटर और मीटर में कंफ्यूज हो जाते है और उन्हें नहीं पता होता है की 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है या 5 किलोमीटर में कितने मीटर होते है आदि।

दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की हर वस्तु को मापने के लिए किसी न किसी इकाई का इस्तेमाल किया जाता है जैसे वजन मापने के लिए किलो, ग्राम, लीटर और लम्बाई को मापने के लिए मीटर, किलोमीटर, फुट आदि।

आज की इस पोस्ट में हम आपको किलोमीटर और मीटर से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है साथ ही मीटर को किलोमीटर में कैसे बदले या किलोमीटर को मीटर में कैसे बदला जाता है इसकी भी जानकारी देने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

मीटर और किलोमीटर क्या होता है?

मीटर और किलोमीटर दोनों ही माप की इकाइयां है जिनका इस्तेमाल दुरी या लम्बाई नापने के लिए किया जाता है।

Meter (मीटर) – मीटर माप की SI (International System of Units) Unit है जिसे m से प्रदर्शित किया जाता है। मीटर का उपयोग आमतौर पर दैनिक जीवन में विभिन्न वस्तुओं की लम्बाई नापने, इमारतों की ऊंचाई और दो बिंदुओं के बीच की दुरी मापने के लिए किया जाता है।

Kilometer (किलोमीटर) – किलोमीटर लम्बाई नापने की एक बड़ी इकाई है जिसका मान 1000 मीटर के बराबर होता है। किलोमीटर को संक्षिप्त में km लिखकर प्रदर्शित किया जाता है। किलोमीटर का उपयोग दो शहरों के बीच की दुरी मापने, वाहन द्वारा तय की गयी दुरी मापने आदि के लिए किया जाता है।

इस प्रकार संक्षेप में समझे तो मीटर किसी भी दुरी या लम्बाई को नापने की बुनियादी इकाई है वही किलोमीटर एक बड़ी इकाई है जिसका इस्तेमाल बड़ी दुरी और लम्बाई नापने के लिए किया जाता है।

1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है

1 किलो का मतलब 1000 होता है मतलब की 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होते है। उदाहरण से समझे तो मान लीजिये आपके घर से आपके ऑफिस की दुरी 1 किलोमीटर ही तो इसका मतलब आप यह भी कह सकते है की आपके घर से आपका ऑफिस 1000 मीटर की दुरी पर है।

ठीक इसी तरह अगर बात करे 2 किलोमीटर में कितने मीटर होते है तो इसका आसान सा जवाब होगा 2000 मीटर। वही 3 किलोमीटर में 3000 मीटर और 4 किलोमीटर में 4000 मीटर।

मीटर को किलोमीटर में कैसे बदले

1 किलोमीटर में कितने मीटर होते है

मीटर को किलोमीटर में बदलना या किलोमीटर को मीटर में बदलना बहुत ही आसान है। अगर आपको 5 किलोमीटर को मीटर में बदलना है तो आपको 5 को 1000 से गुना करना होगा यथार्थ 5 किलोमीटर यानि 5000 मीटर होगा।

ठीक इसी तरह अगर आपको मीटर को किलोमीटर में बदलना है तो आपको 1000 का भाग देना होगा। उदाहरण के लिए 8000 मीटर को किलोमीटर में बदलना है तो आपको 8000 हजार में 1000 का भाग देना होगा यानि की 8000 मीटर में 8 किलोमीटर होते है।

नीचे सारणी के माध्यम से हमने आपको ऐसे ही कुछ उदाहरणों के माध्यम से मीटर को किलोमीटर में बदलने और मीटर और किलोमीटर की इकाइयों को दर्शाया है जो आपको अच्छे से समझने में मददगार होने वाली है।

किलोमीटर(km)मीटर (m)
1 किलोमीटर (Km)1 × 1000 = 1000 मीटर
2 किलोमीटर (Km) 2 × 1000 = 2000 मीटर
3 किलोमीटर (Km)3 × 1000 = 3000 मीटर
4 किलोमीटर (Km)4 × 1000 = 4000 मीटर
4.5 किलोमीटर (Km) 4.5 × 1000 = 4500 मीटर
5 किलोमीटर (Km)5 × 1000 = 5000 मीटर
6 किलोमीटर (Km)6 × 1000 = 6000 मीटर
7 किलोमीटर (Km)7 × 1000 = 7000 मीटर
8 किलोमीटर (Km)8 × 1000 = 8000 मीटर
9 किलोमीटर (Km)9 × 1000 = 9000 मीटर
10 किलोमीटर (Km)10 × 1000 = 10,000 मीटर
100 किलोमीटर (Km)100 × 1000 = 100,000 मीटर
200 किलोमीटर (Km)200 × 1000 = 200,000 मीटर

इस प्रकार उपरोक्त सारणी और जानकारी के आधार पर आपको मीटर और किलोमीटर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी। साथ ही उपरोक्त जानकारी के आधार पर आपको किसी भी संख्या को मीटर और किलोमीटर में बदलना भी अच्छे से समझ में आ गया होगा।

अगर आपको किसी बड़ी संख्या को मीटर और किलोमीटर में बदलना है और आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप इंटरनेट के माध्यम से भी आसानी से किसी भी इकाई को दूसरी इकाई में बदल सकते है।

उदाहरण के लिए अगर आपको किसी मीटर को किलोमीटर में बदलना है तो आपको इंटरनेट पर Meter to kilometer converter लिखकर सर्च करना है और किसी भी वेबसाइट को ओपन करके आप यहाँ से मीटर को किलोमीटर या किलोमीटर को मीटर में बदल सकते है।

आशा है आपको अब तक की जानकारी के आधार पर अच्छे से पता चल गया होगा की 1 Km में कितने मीटर होते है तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:-

1 किलोमीटर में कितना 100 मीटर होता है?

1 किलोमीटर में 1000 मीटर होता है या यह भी कह सकते है की एक किलोमीटर में दस 100 मीटर होते है क्योकि अगर 100 को 10 से गुना करेंगे तो भी 1000 मीटर ही होगा।

1000 मीटर में कितने किलोमीटर होते हैं

1000 मीटर में 1 किलोमीटर होता है।

1 किलोमीटर में कितने किलोमीटर होते हैं

1 किलोमीटर में एक ही किलोमीटर होता है लेकिन मीटर में बात करे तो एक किलोमटेर में एक हजार मीटर होते है।

1600 मीटर में कितने किलोमीटर होते हैं

1600 मीटर को किलोमीटर में बदलने के लिए हमे 1000 का भाग देना होगा। मतलब की 1600 किलोमीटर में 1.6 किलोमीटर होते है।

1 किलोमीटर में कितने फुट होते हैं

1 किलोमीटर में 3280.84 फुट होते है। एक फुट में लगभग 30.48 सेंटीमीटर होते है।

2 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं

2 किलोमीटर में 2000 मीटर होते है।

7 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं

7 किलोमीटर में 7000 मीटर होते है।

8.5 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं

8.5 किलोमीटर में कुल 8500 मीटर होते है।

10 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं?

10 किलोमीटर में 10,000 मीटर होते है।

1 मीटर में कितने किलोमीटर होते है?

1 मीटर में 1/1000 या 0.001 किलोमीटर होते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से आपको मीटर और किलोमीटर और 1 किलोमीटर में कितना मीटर होता है के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट 1 किलोटमीटर में कितने मीटर होते है पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment