नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Free Fire MAX में फ्री Diamonds पाने के लिए 4 Best Apps या Free Fire में Diamond कैसे ले? के बारे में जिनकी मदद से आप फ्री में डायमंड्स प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों अगर आप भी फ्री फायर मैक्स गेम खेलते है तो आपको पता ही होगा की Free Fire में Diamonds का महत्त्व है और आप इनके महत्त्व के बारे में जागरूक भी होंगे।
Diamonds फ्री फायर गेम मुद्रा का एक प्रीमियम मुद्रा है जिसका इस्तेमाल आप Free Fire में अलग अलग प्रीमियम प्रसाधन खरीदने के लिए कर सकते है।
जैसे आप फ्री में डायमंड्स प्राप्त करके इनका इस्तेमाल Cosmetic खरीदने, नाम बदलने, Elite Pass खरीदने के साथ साथ और भी अन्य कार्यो के लिए कर सकते है।
हालाँकि इन डायमंड्स की कीमत भी उनके साथ जुडी होती है और यह Golds की तरह स्वतन्त्र रूप से उपलब्ध नहीं होते है।
इन Diamonds को खरीदना मुख्यतः उन लोगो के लिए थोड़ा मुश्किल होता है जिनके पास इतने पैसे नहीं होते है और इसीलिए ऐसे लोग मुफ्त में Diamonds प्राप्त करने के तरीको की तलाश करते रहते है।
अगर आप भी ऐसे ही लोगो में से है जो फ्री फायर मैक्स डायमंड्स फ्री में पाने के तरीको की तलाश में है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है, इस पोस्ट में आपको इस विषय की पूरी जानकारी मिलने वाली है।
Table of Contents
Garena Free Fire MAX Download करे करे
अगर आप Garena Free Fire 2022 को Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की मदद से बहुत ही आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते है।
garena free fire max download apk 2022
जब आप इस Download Button पर क्लिक करेंगे तो आप गूगल प्लेस्टोर पर पहुँच जहा Install Button पर क्लिक करके आप आसानी से Garena Free Fire MAX APK 2022 को डाउनलोड कर सकते है।
Free Fire MAX में फ्री Diamonds पाने के लिए 4 Best Apps
यहाँ पर हम आपको 4 Best free fire max free diamonds app के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप Free Fire MAX में फ्री डायमंड्स प्राप्त कर सकते है।
Note – इस पोस्ट में बताये गए एप्लीकेशन की सूची लेखक की राय पर आधारित है। इसके अतिरिक्त आपको सलाह दी जाती है आप जिस भी ऍप का इस्तेमाल फ्री डायमंड्स पाने के लिए कर रहे है पहले उस एप्लीकेशन की Terms and Condition को अच्छे से जरूर पढ़ ले।
चलिए अब हम बात कर लेते है उन चारो एप्लीकेशन की जिसकी मदद से हम Free Fire MAX में फ्री डायमंड्स प्राप्त कर सकते है।
1 BOOYAH App
अगर आप Free Fire MAX में फ्री डायमंड्स प्राप्त करना चाहते है तो आप BOOYAH Application का इस्तेमाल कर सकते है। चूकी यह गरेना का ही एक एप्लीकेशन है इसलिए आप इस पर पूरा विश्वास भी कर सकते है।
Booyah app में समय समय पर अलग अलग अनूठे और विशेष Events जोड़े जाते है जिनमे शामिल होकर आप बहुत से पुरस्कार और फ्री डायमंड्स प्राप्त कर सकते है।
आपको Booyah App से फ्री पुरस्कार और डायमंड्स को प्राप्त करने के लिए अपने फ्री फायर खाते को Booyah app के साथ लिंक कर देना है जिससे आपके जीते पुरस्कार डायरेक्ट आपके Free Fire Account में क्रेडिट हो जायेंगे।
2 SB Answer – Surveys that Pay
SB Answer App भी एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप फ्री में डायमंड्स प्राप्त कर सकते है। यह Swag Bucks वेबसाइट का एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
इस एप्लीकेशन में आप बहुत से आसान आसान से सर्वे को पूरा करने SB Points प्राप्त कर सकते है और जब आपके पास अच्छे खासे SB Points इक्कठे हो जाते है तो आप इन्हे कोई गिफ्ट कार्ड खरीने में एक्सचेंज कर सकते है।
इसके अलावा आप इन SB Points का इस्तेमाल अपने Free Fire MAX में फ्री डायमंड्स खरीदने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
3 Google Opinion Rewards
वह खिलाडी जो Free Fire MAX में अपना पैसा खर्च करना नहीं चाहते है और फ्री में डायमंड्स प्राप्त करना चाहते है उनके लिए Google Opinion Rewards का इस्तेमाल करना सबसे प्रभावी तरीका हो सकता है फ्री डायमंड्स प्राप्त करने के लिए।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स आपको फ्री में प्ले क्रेडिट उपलब्ध करवाता है लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए आपको गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एप्लीकेशन पर कुछ सर्वेक्षणो को पूरा करना होगा।
एक बार जब आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने गेम के लिए Top up क्रेडिट प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद आप फ्री में डायमंड्स भी खरीद सकते है और कोई मेम्बरशिप भी खरीद सकते है।
4 Poll Pay : Surveys for Money
Poll Pay भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप अपने Free Fire में फ्री डायमंड्स प्राप्त करने के लिए कर सकते है।
Poll Pay एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 50 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और आप भी इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्लीकेशन पर आप बहुत से surveys पूरा करने और सवालों के जवाब देकर रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है और उनकी मदद से अपने Free Fire में फ्री डायमंड्स भी खरीद सकते है।
बहुत से लोग Free Fire Free Diamonds Unlimited चाहते है तो उनके लिए एक की तरीका है की आप ऊपर बताये एप्लीकेशन पर काम करो और फ्री में डायमंड्स प्राप्त करो।
FAQs Related to Free Fire Diamonds
Free Fire MAX में Free Diamonds कैसे प्राप्त करे?
फ्री फायर में मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए आप अलग अलग एप्लीकेशन की सहायता ले सकते है जैसे Booyah, Google Opinion Reward, Poll Pay आदि।
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Get Free Fire Diamonds Free जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट मे साझा फ्री डायमंड्स प्राप्त करने के तरीके आपके लिए उपयोगी रहे होंगे।
इस पोस्ट में हमने जाना free fire mein diamond kaise le, free fire free diamond kaise milega, free fire me diamond kaise le free mein, free fire diamond earning app, free fire game kaise download karen, free fire kaise download karte hain.
आशा है आप इन तरीको की मदद से जरूर फ्री डायमंड्स प्राप्त करेंगे। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts होता है तो हमे कमेंट करके बता सकते है।