Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाए | 2024 Best Method

दोस्तों Airtel Payment Bank के बारे में तो आप में से बहुत से लोगो ने सुना हुआ होगा लेकिन क्या आपको पता है Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम इस विषय से सम्बंधित ही बात करेंगे।

वर्तमान का समय इतना आधुनिक हो गया है की पहले जहां आपको बैंकिंग के किसी काम के लिए बैंक में जाना होता था वही आज मोबाइल में ही बैंकिंग की सारी सुविधाएं मिल जाती है जिसका एक बड़ा उदाहरण एयरटेल पेमेंट बैंक है जो आपको बहुत सी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

आज आप एयरटेल पेमेंट बैंक की मदद से घर बैठे ही बैंकिंग सम्बंधित बहुत सी सुविधाएं जैसे पैसो का भुगतान करना, ट्रांसफर करना आदि काम कर सकते है साथ ही आप इससे पैसे भी कमा सकते है।

तो अगर आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी जैसे एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है इन हिंदी, अकाउंट कैसे बनाये, इस्तेमाल कैसे करे और एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए आदि तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Table of Contents

Airtel Payment Bank क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल कंपनी द्वारा संचालित एक मोबाइल बैंकिंग सेवा है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन बैंकिंग काम जैसे पैसो की लेनदेन करना, बिल पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज और भी बहुत कुछ अपने घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं।

इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सुविधा को लोगों के लिए आसान बनाना हैं। वर्तमान में एयरटेल पेमेंट बैंक का 5000 हजार करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार है और यह भारतीय एयरटेल की सहायक कंपनी है।

इस कंपनी को आरबीआई द्वारा 2016 में बैंकिंग कामकाज का लाइसेंस दिया गया और जो पालिसी RBI द्वारा बैंकिंग पर लागु होती है वह एयरटेल पेमेंट बैंक पर भी लागु होती है तो अब आप समझ गए होंगे एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?

Airtel Payment Bank कैसे Use करे

एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करने के लिए और सभी तरह की ऑनलाइन लेनदेन या भुगतान के लिए Airtel Thanks app एक आल इन वन ऍप है जिसके माध्यम से आप सभी तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते है तो चलिए जानते है इसके इस्तेमाल के प्रोसेस के बारे।

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Airtel Thanks App Download करके Install करे।
  • अपने मोबाइल में Airtel Thanks App ओपन करके Let’s Start पर क्लिक करे।
  • पूछी गयी परमिशन को Allow करे।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • उसके बाद दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे।
  • अब अपना नाम दर्ज करे, आप चाहे तो इस स्टेप को स्किप भी कर सकते है।
  • अब आप एयरटेल थैंक्स ऍप के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।
  • अब आप निचे कोने में More के ऑप्शन पर जाकर अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट कर सकते है।
  • उसके बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है।
  • उसके बाद आप इसका इस्तेमाल विभिन्न कामो जैसे रिचार्ज करना, मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट आदि के लिए कर सकते है।

इस प्रकार आप Airtel Thanks App डाउनलोड करके आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है। आगे हम जानेंगे Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाए? या Airtel से पैसे कैसे कमाए? एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोले?

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

अगर आप जानना चाहते है Airtel Payment Bank में Account कैसे खोले तो Airtel Payment Bank ओपन करने का बहुत ही आसान सा प्रोसेस है।

अगर आपको भी एयरटेल पेमेंट बैंक खाता खोलना है तो आप किसी नजदीकी मोबाइल शॉप या एयरटेल रिटेलर से एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करवा सकते है।

इसके अलावा अगर आप घर से ही एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Airtel Thanks App को इनस्टॉल करना होगा।

आप चाहे तो नीचे दिए गए Download Button की मदद से भी Airtel Thanks App को Download करके Install कर सकते है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

अगर आपको नहीं पता Airtel Thanks App क्या है तो आपको बता दे यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आप अपने एयरटेल नंबर से रजिस्टर करके एयरटेल सेवाओं का आनंद ले सकते है।

Airtel Thanks App को इनस्टॉल करने के बाद नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन कर सकते है तो चलिए जानते है Airtel Bank Account कैसे खोले या एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे बनाये?

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks App ओपन करके डैशबोर्ड पर नीचे कोने में More के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 2 – उसके बाद आपको Get Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 3 – उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, जन्मतारीख और Id Prof आदि दर्ज करना है जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 4 – ID Prof के लिए आप कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार, पैन, वोटर कार्ड या पासपोर्ट आदि सेलेक्ट कर सकते है और डॉक्यूमेंट नंबर दर्ज करके कंटिन्यू करे।

Step 5 – उसके बाद अपना एक mPin सेट करे और आगे बढे।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 6 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 7 – इतना करते ही आपका Airtel Money Wallet एक्टिव हो जाता है अब आपको नीचे Explore पर क्लिक कर देना है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

इतना करते ही आप Airtel Thanks App के होम पेज पर आ जाते है और अब आप अपना अपना कोई भी काम आसानी से कर सकते है।

Airtel Payment Bank KYC Registration कैसे करे

अब हम एयरटेल थैंक्स ऍप में KYC Process को देख लेते है तो फॉलो करे आसान से स्टेप्स को और अपनी KYC पूरी करे।

Step 1 – सबसे पहले आपको थैंक्स ऍप के डैशबोर्ड पर नीचे कोने में More के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 2 – अब पहले जहा Get Wallet का ऑप्शन था वहां Banking का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 3 – अब आपको सबसे ऊपर Bank Home का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 4 – उसके बाद आपको View Profile पर क्लिक करना है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 5 – अब आपको कम्प्लीट KYC का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

Step 6 – उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे जैसा की नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाएAirtel Payment Bank क्या हैAirtel Payment Bank कैसे Use करेAirtel Bank Account कैसे खोलेएयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले
  1. Upgrade to Saving Account
  2. Upgrade at our banking point

आप इनमें से नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है जिससे यहाँ आपके आस पास में जितने भी एयरटेल पेमेंट बैंकिंग पॉइंट है उनका एड्रेस आपको मिल जायेगा।

आप अपने नजदीकी बैंकिंग पॉइंट पर जाकर अपना airtel payment bank kyc registration करवा सकते है और ज्यादा बेनिफिट्स ले सकते है जैसे अनलिमिटेड डिपोसिट, रिवॉर्ड, सेफ पे आदि।

Airtel Payment Bank से Virtual Debit Card कैसे प्राप्त करे।

क्या आपको पता है आप एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करके एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते है जिसका इस्तेमाल आप अपने रियल डेबिट कार्ड की तरह ही कर सकते है तो चलिए जानते है एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करे।

  1. सबसे पहले Airtel Thanks App ओपन करे।
  2. निचे More के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद आपको My Virtual Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपको अपना mpin दर्ज करना है जो आपने अकाउंट बनाते समय सेट किया था।
  5. उसके बाद आपका डेबिट कार्ड बन जायेगा और आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इस प्रकार आप इन आसान से steps के माध्यम से अपना एयरटेल पेमेंट बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

Airtel Payment Bank में पैसे कैसे डाले

आइये अब जानते है एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे ऐड करे जिससे आप आसानी से अपने बैंक खाते से एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे ऐड कर सके।

  • सबसे पहले आपको Airtel Thanks App के होमपेज पर Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Add Money का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको अपने एयरटेल बैंक में कितने पैसे ऐड करने है वह दर्ज करे।
  • अब आपके सामने Payment Page ओपन हो जायेगा।
  • जहां आप Debit card, Credit card, Net banking या UPI के माध्यम से पैसे ऐड कर सकते है।

आपको बता दे आप अपने एयरटेल पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट में जितने भी पैसे ऐड करते है उस पर आपको लगभग 6 से 7% तक का ब्याज मिलेगा।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे निकाले

बहुत से लोगो का सवाल होता है की अपने Airtel Payment Bank से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले तो आपको बता दे अपने एयरटेल पेमेंट बैंक से आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक स्टोर पर जाना है।

उसके बाद आप अपने फिंगर स्कैनर की मदद से एयरटेल पेमेंट बैंक स्टोर से पैसे निकलवा सकते है बस शर्त यह है की आपके खाते में उतना बैलेंस होना आवश्यक है जितना आप निकलवाना है।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाए

अब हम बात करते है एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए की की आप किन किन तरीको से एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते है।

1. Airtel Payment Bank से Recharge करके पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप अपना और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों का रिचार्ज एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से करते है तो आपको हर रिचार्ज पर कुछ न कुछ कैशबैक मिलता है जो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होता है।

एयरटेल पेमेंट बैंक से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऍप ओपन करे।
  • ऊपर Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल रिचार्ज को सेलेक्ट करे।
  • मोबाइल नंबर और रिचार्ज अमाउंट दर्ज करे।
  • आगे पेमेंट के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक को सेलेक्ट करे।
  • और पिन नंबर दर्ज करे।
  • अब आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक पूरा हो है।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे रिचार्ज कर सकते है और कैशबैक कमा सकते है।

2. Electricity Bill Payment करके कैशबैक कमाए

Airtel Payment Bank के माध्यम से आप घर बैठे अपना Electricity Bill Payment भी कर सकते है और अच्छा कैशबैक कमा सकते है क्योकि अगर आप बाहर कही बिल जमा करवाते है तो आपको पूरा पेमेंट देना पड़ता है लेकिन अगर आप एयरटेल थैंक्स ऍप से बिल पेमेंट करते है तो आपको 20 रूपए से 100 रूपए तक का कैशबैक मिल जाता है।

इसी तरह अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से सिलेंडर बुक करके भी कैशबैक कमा सकते है यहाँ भी आपको लगभग 20 से 100 रूपए तक का कैशबैक मिल जाता है।

3. Online Shopping करके Cashback कमाए

एयरटेल थैंक्स ऍप के डैशबोर्ड पर नीचे आपको एक Shop का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है और बहुत से ऑफर्स के माध्यम से डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।

साथ ही साथ अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक की सहायता से शॉपिंग करते है तो आपको डिस्काउंट के साथ साथ कैशबैक भी मिल जाता है।

इस प्रकार आप एयरटेल पेमेंट बैंक से रियल पैसे तो नहीं कमा सकते है लेकिन अपनी छोटी छोटी बचत जरूर कर सकते है और इन छोटी छोटी बचत से ही आपकी बड़ी बचत हो जाती है।

एयरटेल पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

अब अगर बात करे एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे तो इसके लिए आप डायरेक्ट एयरटेल थैंक्स ऍप से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से  *400# (टोल फ्री नंबर) पर मैसेज कर सकते है, उसके बाद आपको नए मैसेज में कुछ ऑप्शन मिलेंगे जहा आप My Account का Option Select करके आसानी से अपने Account का Balance चेक कर सकते है।

Airtel Payment Bank Customer care number क्या है

Airtel Payment Bank की तरफ से आपको 24*7 सुविधा उपलब्ध हो जाती है यानि की आप किसी भी समय अपनी समस्या का समाधान पा सकते है। इसके लिए आप [email protected] पर मेल भेज सकते है या इसके अलावा आप कॉल भी कर सकते है।

कॉल करने के लिए अगर आप एयरटेल यूजर है तो आप 400 डायल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है और अगर आप एयरटेल यूजर नहीं है तो गैर एयरटेल ग्राहक 8800688006 इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है लेकिन आपको कॉल अपने Airtel Payment Bank में पंजीकृत नंबर से ही करना है।

Airtel Payment Bank Close कैसे करे?

Airtel Payment Bank को बैंक करने के आपके पास दो तरीके है।

1. Call के माध्यम से अपना एयरटेल बैंक खाता बंद करे

पहला तरीका है आप कॉल के माध्यम से अपना एयरटेल पेमेंट खाता बंद करवा सकते है। इसके लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है। Airtel Users – 400, Other Users – 8800688006

उसके बाद आपको अपने अकाउंट बंद करवाने के लिए अनुरोध करना है और बंद करवाने का कारण भी बताना है और उसके बाद एजेंट आपको वेरीफाई करेगा और उसके बाद आपका एयरटेल बैंक खाता स्थायी रूप से बैंक कर दिया जायेगा।

2. ईमेल के माध्यम से खाता बैंक करवाए

दूसरा तरीका होता है ईमेल का जिसकी मदद से आप अपना एयरटेल बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है। इसके लिए आपको एयरटेल के कस्टमर केयर मेल  [email protected]  पर अपने अकाउंट बैंक करवाने का मेल अनुरोध भेजना है।

उसके बाद आपको एक मेल प्राप्त होगा जिसके आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करवाना है और अपने अकाउंट बैंक करवाने का एक ठोस कारण भी बताना है।

जब आपका अकाउंट का वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा तो उसके बाद आपके एयरटेल बैंक खाते को स्थायी रूप से बैंक कर दिया जायेगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे

यहाँ हम जानेंगे Airtel Payment Bank Benefits in Hindi या एयरटेल पेमेंट बैंक को इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में।

  1. सबसे पहला फायदा है यहाँ आपको अन्य बैंक की तरह लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ता है।
  2. आप घर बैठे एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन कर सकते है और ऑनलाइन KYC Update कर सकते है।
  3. मतलब की यहाँ आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं होती है।
  4. Airtel Thanks App की मदद से आप घर बैठे अपने एयरटेल पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है।
  5. आप एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर नंबर से कभी भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
  6. एयरटेल पेमेंट बैंक से आप घर बैठे किसी को भी भुगतान कर सकते है।

इस प्रकार एयरटेल पेमेंट बैंक के बहुत से फायदे है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs:- How to earn from airtel payment bank in hindi

Airtel Payment Bank Customer Care Number क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक का टोल फ्री नंबर 8800688006 है। इस एयरटेल पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नंबर से आप अपना कोई भी सवाल या शिकायत दर्ज कर सकते है।

एयरटेल पेमेंट बैंक कहा पर है?

वैसे तो हर एयरटेल स्टोर पर आपको एयरटेल पेमेंट बैंक मिल जाता है लेकिन अगर आप गूगल पर अपना यह सवाल लिखेंगे तो आपके गूगल पर आपको अपने नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक का एड्रेस मिल जायेगा।

Airtel Payment Bank से पैसे कैसे निकाले?

अगर आप भी जानना चाहते है की एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे निकाले तो पैसे निकालने के लिए आप अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक स्टोर पर जा सकते है और वहा से अपने एयरटेल बैंक से पैसे निकलवा सकते है।

Airtel Payment Bank की लिमिट कितनी है?

पहले एयरटेल पेमेंट बैंक की लिमिट 1 लाख रूपए थी लेकिन हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपनी अधिकतम लिमिट राशि 2 लाख रूपए कर दी है।

एयरटेल पेमेंट बैंक की स्थापना कब हुई?

एयरटेल पेमेंट की स्थापना January 2017 में हुई थी।

Airtel Wallet से पैसे कैसे निकाले?

Airtel Wallet में उपलब्ध पैसो का इस्तेमाल आप विभिन्न अलग अलग कामो के लिए कर सकते है जैसे रिचार्ज, बिल पेमेंट, सिलिंडर बुकिंग आदि।

एयरटेल पेमेंट बैंक कमीशन लिस्ट?

एयरटेल पेमेंट बैंक से अगर आप अपने किसी कस्टमर के पैसे जमा करते है या निकालते है तो आपको प्रत्येक ट्रांसेक्शन पर कुछ कमिशन मिलता है जो की अधिकतम 10 हजार के लेनदेन पर आपको 6 रूपए तक का कमीशन मिलता है।

क्या एयरटेल पेमेंट बैंक सुरक्षित है?

वैसे तो एयरटेल पेमेंट बैंक पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है लेकिन बहुत से धोखाधड़ी करने वाले लोग इस एप्लीकेशन का सहारा लेकर आपको जाल में फंसा सकते है और आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते है इसलिए इस एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने के लिए सिक्योरिटी पासवर्ड का इस्तेमाल करे और किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल बैंकिंग जानकारी शेयर नहीं करे।

एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे काम करता है?

एयरटेल पेमेंट बैंक खाते के साथ साथ, पैसे जमा करने, पैसे निकालने और इसके साथ साथ किसी दूसरे व्यक्ति के एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के भी काम आता है। इसके साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक की मदद से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, टिकट बुकिंग के साथ साथ और भी बहुत से काम कर सकते है।

पेमेंट बैंक फ़ैल क्यों होते है?

अधिकांश पेमेंट बैंको के फ़ैल होने के पीछे का मुख्य कारण उनका No Landing Business Model होता है। कोई भी पेमेंट बैंक अपनी जमा राशि से पैसा उधार नहीं दे सकता है। इस कारण वह अन्य वाणिज्य बैंको की भांति ऋण देकर ब्याज जमा नहीं करते है और इस कारण से भुगतान बैंको को अन्य बैंको की भांति अधिक मुनाफा नहीं होता है और इसी कारण अधिकांश भुगतान बैंक फ़ैल हो जाते है।

पेमेंट बैंक का क्या फायदा है?

पेमेंट बैंक की मदद से आप बैंकिंग से जुड़े अधिकांश काम कर सकते है जैसे पैसे जमा करना, पैसे निकालना, पैसे ट्रांसफर करना, स्टेटमेंट निकालना, बैंक बैलेंस चेक करना आदि। पेमेंट बैंक मुख्यतः ऋण देना और क्रेडिट कार्ड जारी करना जैसे काम नहीं कर सकता है।

Conclusion-

दोस्तों आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और साथ ही साथ हमारी शेयर की गयी एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Airtel Payment Bank क्या है और Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाए पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करे।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट में एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment