आपने Amazon के बारे में तो सुना ही होगा इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए जाते हैं साथ ही Amazon Flex क्या है और Amazon Flex कैसे काम करता हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी हैं Amazon, क्या आप Amazon के Business Associate बनना चाहते हैं? और वो भी बिना एक पैसा Invest किये।
भारत के किसी भी गाँव, कस्बे, शहर या राज्य में बैठकर अपने घर से आप Amazon के Business Associate बन सकते हैं चाहे आप दसवीं पास हैं।
Student हैं, हाउसवाइफ हैं, कोई नौकरी करते हैं या व्यापर करते हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप Amazon के Business Associate बन सकते हैं। आपको लैपटॉप की भी आवश्यकता नहीं हैं आप अपने मोबाइल से भी काम कर सकते हैं।
अगर यदि आप भी अपने घर बैठकर कुछ एक्स्ट्रा काम करके अपनी Income को बढ़ाने का Plan कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्योकि इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं की किस तरीके से आप कुछ एक्स्ट्रा काम करके अपनी Income को बढ़ा सकते हैं।
आपको हम इसकी पूरी जानकारी इसी आर्टिकल Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए में देंगे इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।
Table of Contents
Amazon Flex क्या हैं(What Is Amazon Flex In Hindi)
अगर आपको Amazon Flex के बारे में नहीं पता हैं तो बता दे Amazon Flex अमेज़न की ही एक Products Delivery Service हैं। यह आपको पार्ट टाइम Jobs करने का अवसर प्रदान करती हैं।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो इस प्रोग्राम से जुड़ा हुआ हैं अपने क्षेत्र में Amazon के Products को डिलीवर करके पैसे कमा सकते हैं साथ ही इसमें अच्छी बात यह भी हैं की इसमें काम का टाइम आप खुद तय कर सकते हैं।
इस सर्विस की शुरुआत Amazon ने अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत बनके के लिए की हैं। इसमें Products को डिलीवर करने वाले व्यक्ति को Amazon 120 से 140 रूपए के हिसाब से Pay करता हैं।
Amazon Flex को कुछ देशो में पहले ही लांच कर दिया था लेकिन भारत में इसकी शुरुआत हाल ही में की गयी हैं।
Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए
Amazon Flex प्रोग्राम को ज्वाइन करने पर आप Amazon के औपचारिक डिलीवरी पार्टनर के तौर पर रजिस्टर हो जायेंगे जिसके पश्चात आप अपने Area को Select कर सकते हैं जहा आप आर्डर डिलीवर कर सकते हैं।
साथ ही साथ आप यह भी चुन सकते हैं की आप किस समय Order की डिलीवरी करना चाहते हैं यानि की अपना डिलीवरी समय भी आप सवयं सिलेक्ट कर सकते है।
Amazon Flex के द्वारा आप दिन में 3 से 4 घंटे काम करके 120 से 140 रूपए प्रति घंटा तक कमा सकते हैं। इसी समय में आपको Order को डिलीवरी स्टेशन से Pick करना होता हैं और उसे सही कस्टमर तक पहुंचाना होता हैं।
उसके बाद दिन के आखिरी में आपको सारे Undelivered Order और Cash जो आपने COD Order डिलीवर करने पर पाया हैं Delivery स्टेशन पर जमा कराना होता हैं।
एक Student या Housewife के लिए Extra Income करने का यह बहुत ही आसान तरीका हैं जिसे वह अपने Free समय में करके Extra पैसे कमा सकते हैं।
Amazon Flex कैसे Join करे या Amazon flex से कैसे जुड़ सकते हैं
अभी हमने बताया की Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए लेकिन Amazon flex से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें ज्वाइन होना होगा।
Amazon Flex ज्वाइन करने के लिए निचे बताये गए Steps को फॉलो करे।
Step 1 – सबसे पहले वेबसाइट flex.amazon.in पर जाये
Step 2 – साइट पर जाने पर आपको एक फॉर्म दिखाए देगा उन फॉर्म में सही जानकारी भरकर GET The App पर क्लिक करे
Step 3 – Get The App पर क्लिक करके Amazon Flex App को अपने मोबाइल में Install करले।
Step 4 – App Install होने के बाद ऍप ओपन करके Create New Account पर क्लिक करे।
Step 5 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल Details भरना है जैसे Pan Card, Account नम्बर, लाइसेंस नंबर आदि सही भरे इसके साथ ही App परमिशन को Allow करे।
Step 6 – इसके पश्चात् आपका Background वेरिफिकेशन किया जायेगा जो की काफी जरुरी भी हैं।
और भी अधिक जानकारी के लिए आप इस App में स्थित Videos देख सकते हैं जिसमे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
Amazon Flex ज्वाइन करने के लिए क्या क्या आवश्यक हैं
अभी हमने जाना की Amazon Flex ज्वाइन कैसे करना हैं अब जानते हैं की हमे Amazon Flex ज्वाइन करने के लिए किन किन चीजों का होना आवश्यक हैं।
1.Amazon Flex ज्वाइन करने के लिए आपकी Age 18+होना आवश्यक हैं।
2.आपके पास कोई भी व्हीकल होना आवश्यक हैं जो सभी Law और Safety Requirements का पालन करता हो।
3.आपके पास Pan Card का होना भी अतिआवश्यक हैं।
4.आपके पास एक Android Smartphone होना चाहिए जिसमे Camera With Flash, GPS Location, और एक Active सिमकार्ड Voice और Data कनेक्टिविटी के साथ होना आवश्यक हैं।
5.आपके पास Payment Receive करने के लिए Saving या Current Account होना आवश्यक हैं।
6.आपके पास एक Legally Complaint Driving लाइसेंस, रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट [RC], Insurance Certificate और Pollution Certificate होना आवश्यक हैं।
7.साथ ही इसमें आपको अपनी Background वेरिफिकेशन भी करवाना होता हैं।
Amazon Flex का इस्तेमाल कैसे करे
Amazon Flex को ज्वाइन करने के बाद बहुत से लोगो के मन में सवाल रहता हैं की इसे इस्तेमाल कैसे करे तो बता दे इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं और आप आसानी से इसे Use कर सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको वही Area सेलेक्ट करना हैं जिस एरिया से आप भलीभांति परिचित हैं और जहाँ आप आसानी से डिलीवरी कर सके ताकि आपको डिलीवरी करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पढ़े।
उसके बाद आप अपना Time सेलेक्ट करले जिस भी टाइम आप फ्री रहते हैं और डिलीवरी करके Extra पैसा कमाना चाहते हैं इसमें टाइम Flexibility हैं यानि आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं।
एक बार आपने जो भी अपने हिसाब से टाइम सेट कर दिया उसके बाद आपको उसी समय के हिसाब से आपको Products डिलीवरी की डिटेल्स इस ऍप में भेज दी जाएगी। जिन्हे आप Delivery Station से Receive करके उसे सही कस्टमर तक Deliver कर सकते हैं।
इस App को Use करने की आपको पूरी Details App में स्थित Videos से अच्छे से पता चल जायेगा जिससे आप अच्छे से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप Students या Housewife हैं तो आसानी से दिन के 3 से 4 घंटे काम करके महीने के 16 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।
Some FAQs Related to Amazon Flex
Amazon Flex Customer Care Number क्या हैं?
Amazon flex का customer care नंबर 022 43518017 हैं जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं।
Amazon Flex की शुरुआत सबसे पहले कब और कहाँ हुए थी?
Amazon flex की शुरुआत सबसे पहले सन 2015 में अमेरिका में हुई थी।
Amazon flex में किस प्रकार की Deliveries करनी पड़ती हैं?
Amazon पर आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे इलेक्टॉनिक्स, Household Essentials आदि हर तरह के साइज और वजन के Products की डिलीवरी करनी होती हैं।
Amazon flex App Download कैसे करे?
Amazon Flex की साइट पर जाकर आप Amazon flex App अपने एंड्राइड मोबाइल में Install कर सकते हैं।
Amazon flex App किसे लक्ष्य करके बनाया गया हैं?
Amazon flex बनाने का मुख्य उद्देश्य Amazon की डिलीवरी व्यवस्था में सुधार और तेजी के लिए किया गया साथ ही इसे Students और Housewife को लक्ष्य करके बनाया गया जो अपने फ्री समय में यह काम करके कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सके।
क्या Amazon Insurance प्रदान करता हैं?
जी हां Amazon सभी Amazon Flex के डिलीवरी पार्टनर्स को Insurance प्रदान करता हैं।
भगवान करे ऐसा कभी हो नहीं लेकिन अगर आपकी Amazon Flex का काम करते वक्त एक्सीडेंटली Death हो जाती हैं तो आपको Accidental Death Coverage के अंतर्गत 5 लाख तक का इन्शुरन्स होता हैं।
आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Amazon flex से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा और अब आप भी Amazon flex की मदद से अपने फ्री समय में कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अमेज़न फ्लेक्स से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो अपने सभी मित्रो को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि वह भी अपने फ्री समय का सही उपयोग कर कुछ Extra Earning कर सके।
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी समस्या या सवाल हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द सुलझा सके।