Amazon से पैसे कैसे कमाए~ 2023 के Best तरीके

दोस्तों, Amazon के बारे में तो आप सभी जानते होंगे और आप इसे Online Shopping के लिए भी इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इस आर्टिकल में जानेंगे की Amazon से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

शायद आपको यह पढ़कर थोड़ा आश्चर्य भी हुआ होगा। लेकिन यह बात बिलकुल सत्य हैं की हम Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

और बहुत से लोग Amazon की मदद से लाखो रूपए कमा भी रहे हैं। तो अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े।

इस पोस्ट में हम जानने वाले है अमेज़न से पैसे कैसे कमाए, Amazon App से पैसे कैसे कमाए, Amazon पर पैसे कैसे कमाए, Amazon से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, Amazon Seller से पैसे कैसे कमाए आदि।

Amazon क्या हैं?(What is Amazon in Hindi)

जैसा की आप जानते ही होंगे की Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E -Commerce Website हैं या सबसे बड़ा Online Shopping Store हैं जहाँ आपको A से Z तक का सारा सामान मिल जाता हैं।

यह सबसे बड़ा होने के साथ साथ बहुत ही भरोसेमंद ई -कॉमर्स साइट भी हैं। जहा से आप घर बैठे कोई भी चीज आर्डर कर सकते हैं और वह 7 Working Days में आपके घर तक पहुंच जाएगी।

इसके अलावा अमेज़न ने भी गूगल पे और फ़ोन पे की तरह ही Amazon Pay के नाम से अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस शुरू की है जिसके तहत आप मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज या अन्य कोई ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करके बहुत से रिवार्ड्स जीत सकते है।

Amazon से पैसे कैसे कमाए 2022

Amazon से पैसे कैसे कमाएAmazon से पैसे कमाने के तरीकेAmazon Seller बनकर पैसे कैसे कमाएAmazon Affiliate से पैसे कैसे कमाएAmazon kindle के माध्यम से पैसे कमाए
image Credit :- Salon

Amazon को आपने अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया होगा लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Amazon से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और इसमें पैसे कमाने के अलग अलग तरीको के बारे में जानेंगे।

Amazon से आप सेलर बनकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन हर कोई यह काम नहीं कर सकता हैं इसलिए हम Amazon से पैसे कमाने के और भी तरीको के बारे में आगे जानकारी देंगे इसलिए अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल तो अंत तक ध्यान से पढ़े।

Amazon से पैसे कमाने के तरीके

अब हम Amazon से पैसे कमाने के अलग अलग तरीको के बारे में चर्चा करेंगे जिनका उपयोग कर आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ी मेहनत भी करना आवश्यक हैं क्योकि बिना मेहनत के आज कुछ भी नहीं मिलता हैं।

1. Amazon Seller बनकर पैसे कैसे कमाए

Amazon से पैसे कमाने का पहला तरीका हैं Amazon Seller बनकर पैसे कमाए और इसके बारे में अधिकतर लोग जानते भी होंगे या कही से सुना होगा।

अगर आपका कोई व्यवसाय हैं या आप कोई खुद का प्रोडक्ट हैं तो आप उसे Amazon पर सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जैसे अगर आप कोई कारीगर हैं और कोई हस्तकला से कोई सामान बनाते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को Amazon पर बेचकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप कोई ग्रहणी हैं तो कोई भी खाद्य सामग्री बनकर सेल कर सकती हैं इसके साथ अगर आप कोई दुकानदार हैं तो भी अपनी दुकान के प्रोडक्ट्स को Amazon पर सेल करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

Amazon पर Product बेचने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Seller Account बनाना आवश्यक हैं तभी आप Amazon पर अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

जब आपका Amazon Seller Account बन जाये तो आप यहाँ अपने Products को आसानी से लिस्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

इस प्रकार आप ऑफलाइन कस्टमर से साथ Amazon की सहायता से ऑनलाइन कस्टमर बना सकते हैं और अपने Products को ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए

Amazon से पैसे कमाने का सबसे Best और Popular तरीका हैं Amazon Affiliate जिसके तहत आप Amazon के Products को सेल करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

Amazon भारत के अलावा और भी कई देशो में Affiliate प्रोग्राम प्रदान करता हैं इसलिए आप अपने Visitors या दर्शको के हिसाब से अलग अलग देशो के लिए एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate प्रोग्राम में Registration करना पड़ेगा जिसके पश्चात् आप को अलग अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग अलग Affiliate link मिलेंगे जिन्हे आप अपनी Audience में शेयर कर सकते हैं।

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers हैं तो आप Affiliate लिंक को अपने Instagram पर शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आपके Facebook और WhatsApp पर भी अच्छी Audience हैं तो आप वहाँ भी अपने Product के लिंक को शेयर कर सकते हैं।

जहा तक हो सके अपने Product के Affiliate link को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदे और आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिले।

उदाहरण के जरिये समझते हैं मान लीजिये आप एक Laptop को सेल करना चाहते हैं जिसकी प्राइस 40 हजार हैं और आप उसके Affiliate लिंक को अपने Social Site पर शेयर करते हैं जेसे Facebook Instagram WhatsApp और Telegram आदि।

जहा पर आपके लगभग 10 हजार तक की Audience हैं जिनके बीच आप लिंक शेयर करते हैं अगर उसमे से 100 लोग भी उस Laptop को आपकी शेयर की हुई लिंक से खरीदते हैं।

और आपको उस पर अगर 10 प्रतिशत कमीशन भी मिल रहा हैं तो भी आप सिर्फ एक प्रोडक्ट्स की मदद से 4 लाख तक कमा सकते हैं।और आप इसी प्रकार और भी Products के Affiliate link शेयर कर सकते हैं।

इस प्रकार आप थोड़ी सी मेहनत करके Amazon Affiliate प्रोग्राम से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

3. Amazon kindle के माध्यम से पैसे कमाए

Amazon से पैसे कैसे कमाएAmazon से पैसे कमाने के तरीकेAmazon Seller बनकर पैसे कैसे कमाएAmazon Affiliate से पैसे कैसे कमाएAmazon kindle के माध्यम से पैसे कमाए
Amazon से पैसे कैसे कमाए

अगर आप कोई लेखक, कवि या कोई विशेषज्ञ हैं तो आप अपनी लेखन कार्य को Amazon की मदद से विश्वभर में शेयर कर सकते हैं।

Amazon kindle direct Publishing के तहत आप अपनी किताब लिख सकते हैं और इस 10 मिनट से भी काम समय में ऑनलाइन Publish कर सकते हैं और उसके पश्चात् 24 से 48 घंटो के भीतर आपकी पुस्तक ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाती हैं।

अगर आप लेखक हैं या आपको लिखने का शौक हैं तो आप अपनी पुस्तक लिख कर उसे Amazon पर सेल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यहाँ आप अपनी पुस्तक की प्राइस भी अपने हिसाब से रख सकते हैं।

Amazon आपकी पुस्तक को बेचकर आपको आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता हैं।

4. Amazon Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

Amazon से पैसे कैसे कमाएAmazon से पैसे कमाने के तरीकेAmazon Seller बनकर पैसे कैसे कमाएAmazon Affiliate से पैसे कैसे कमाएAmazon kindle के माध्यम से पैसे कमाए

भारत जैसे देशो में Online Shopping का चलन बहुत ही तेजी से बढ रहा हैं जिसकी मुख्य वजह से Amazon जैसी E-Commerce वेबसाइट पर अच्छे अच्छे प्रोडक्ट का सस्ते में मिल जाना।

इसके साथ ही लोग बड़ी आसानी से घर बैठे अपनी जरुरत की चीज Online आर्डर कर सकते हैं और वह आपके घर तक डिलीवर हो जाती हैं जिससे लोगो को बाहर भीड़ भाड़ वाली जगह में नहीं जाना पड़ता हैं।

इसलिए Amazon जैसी E-Commerce साइट्स का लक्ष्य रहता हैं की वह हर क्षेत्र में डिलीवरी दे सके इसलिए वह ऐसे Dealers को ढूंढ़ता हैं जो अपने एरिया में Order दे सके।

अगर आप इस काम को कर सकते हैं तो आप Amazon Dealer बनकर भी Amazon से एक अच्छी खासी Income कमा सकते हैं। अगर आप इस प्रकार का काम करने में सक्षम नहीं हैं तो आप Amazon Delivery Boy बनकर भी Amazon से अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

5. Amazon Data Entry करके पैसे कमाए

अगर आप Data Entry का काम करना जानते हैं या Data Entry करने में Interested हैं तो आप Amazon के लिए Data Entry का काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Amazon में कस्टम प्रोडक्ट की एक श्रेणी हैं जिसमे गहने, नाम वाले टीशर्ट, मग, मुर्तिया आदि शामिल हैं और यह प्रोडक्ट लोग किसी को Gift देने के लिए आर्डर करते हैं और उस पर नाम लिखवाते हैं जिस काम के लिए Amazon Data Entry एक्सपर्ट्स को हायर करता हैं।

इस प्रकार आप यह काम करके भी Amazon से पैसे कमा सकते हैं और मेरे ख्याल से अब आपको Amazon से पैसे कैसे कमाए सवाल का जवाब मिल गया होगा।

Jio Phone में Amazon से पैसे कैसे कमाए जा सकते है

बहुत से लोगो के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं होता है तो वह चाहते है की वह जिओ फ़ोन के माध्यम से अमेज़न से पैसे कमाए तो आपको बता दे आप अपने जिओ फ़ोन में भी उपरोक्त तरीको से कमाई कर सकते है।

लेकिन यह आपके लिए काफी मुश्किल होगा क्योकि जिओ फ़ोन इतना Supportable नहीं होता है जिससे हम इन तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमा पाए फिर भी आप कोशिश कर सकते है।

Some FAQs Related to Amazon

Amazon किस देश की कंपनी हैं?

अमेज़न अमेरिका देश की कंपनी हैं विश्वभर के लोगो को बहुत से प्रोडक्ट घर बैठे उपलब्ध करवाती हैं। इसका मुख्यालय अमेरिका के वाशिंगटन राज्य के सिएटल शहर में स्थित हैं।

Amazon company owner कौन हैं?

Amazon Company के owner Jeff Bezos हैं। जिन्होंने Amazon कंपनी की शुरुआत की।

Amazon Company का मालिक कौन हैं?

Amazon Company का मालिक Jeff Bezos हैं।

Amazon jobs कैसे करे?

अगर आप Amazon के साथ पार्ट टाइम में काम करना चाहते हैं तो आप Amazon डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
delivery boy की जॉब के लिए आप Amazon की साइट पर अप्लाई कर सकते हैं और डिलीवरी बॉय की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद हैं आपको हमारा यह पोस्ट Amazon से पैसे कैसे कमाए पसंद आयी होगी और अब आप भी हमारे बताये तरीको में से अपने मनपसंद तरीके से Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Amazon se paise kaise kamaye in hindi पसंद आयी हैं तो अपने सभी मित्रो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इन तरीको के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी घर बैठे Online पैसे कमा सके।

साथ ही अगर आपको हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे Comment सेक्शन में Comment कर सकते हैं।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment