नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है Bank मित्र बनकर पैसे कैसे कमाए या बैंक मित्र कैसे बने? सम्बंधित पूरी जानकारी।
हम अपने ब्लॉग KamaiKarle.com पर उन लोगो की मदद करते हैं जो पैसो की तंगी से परेशान हैं। यहाँ हम उन्हें नए नए पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं ताकि वह घर बैठे आसानी से पैसे कमा सके।
आज हम बात करने वाले हैं एक और नए पैसे कमाने के तरीके के बारे में वह हैं Bank मित्र कैसे बने? जी हां दोस्तों आपने Bank मित्र के बारे में तो सुना ही होगा।
इंटरनेट की क्रांति के बाद बैंकिंग की सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी हुई हैं लेकिन अभी भी हमारे देश में छोटे छोटे गावो में रहने वाले लोग Bankका गाँव से अधिक दुरी पर होने के कारण Banking सुविधाओं से वंचित हैं।
इसी कारण हमारे देश की सरकार ने Bank मित्र या CSP की शुरुआत की ताकि हर देशवासी Banking सुविधाओं का उपयोग कर सके और Banking सुविधाओं का लाभ ले सके।
तो चलिए बिना देरी के जानते हैं SBI Bank मित्र कैसे बने (How To Become Bank Mitra Or CSP Registration, CSP Requirements In Hindi, Commission And Salary, Online Apply, CSC Bank Mitra कैसे बने?)
Table of Contents
Bank मित्र क्या हैं?
आपने देखा होगा आपके क्षेत्र में कही Bank के बाहर मिनी बैंक होता हैं जहा से भी हम अपने पैसो की लेनदेन कर सकते हैं या हमारे पंचायत में भी कोई व्यक्ति होता हैं जो बैंक का काम करता हैं तो यह सभी बैंक मित्र कहलाते हैं।
बैंक मित्र सरकार की सभी जन धन योजनाओं और दूसरे बैंको से जुडी सभी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का काम करता हैं और इसमें उसकी वेतन और कमीशन दोनों तरीको से कमाई होती हैं।
Bank मित्र बनकर आपको जन धन योजना के तहत लोगो के Bank अकाउंट खुलवाना, पैसे जमा करना, पैसे निकालना जैसे कार्य करने होते हैं और इसके लिए आपको CSP खोलने की जरुरत रहती हैं।
(What is CSP in hindi) CSP Bank full Form
अब हम जान लेते हैं की CSP आखिर क्या हैं या CSP की Full Form क्या हैं?
CSP का Full Form
C – Common – ग्राहक
S – Service – सेवा
P – Point – केंद्र
CSP एक मिनी बैंक की तरह ही कार्य करता हैं इसमें आपको Banking से सम्बंधित सभी कार्यो की सुविधाएं मिलती हैं जैसा की हमने पहले जिक्र किया की गावों में लोग बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे देश की सरकार ने लोगो को उन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए CSP यानी ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं की Bank मित्र बनकर पैसे कैसे कमा सकते हैं? या Bank मित्र बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।
Bank मित्र बनने के लिए योग्यता
अब बात करते हैं की Bank मित्र बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
1.बैंक मित्र बनने के लिए आपको 10 वीं कक्षा पास होना आवश्यक हैं।
2.अगर आपके पास जरुरी Equipment हैं और आप 10वीं कक्षा पास हैं और आपके पास मिनी बैंक के लिए प्रयाप्त जगह हैं तो आप बैंक मित्र बन सकते हैं।
Bank मित्र के कुछ जरुरी उपकरण
Bank मित्र बनने के लिए आपके पास कुछ जरुरी Equipment होने आवशयक हैं जैसे –
1.Computer और Laptop
2.Internet कनेक्शन
3.Printer
4.Scanner
5.मिनी बैंक के लिए कम से कम 100 वर्ग फिट जगह
Bank मित्र बनने के लिए जरुरी दस्तावेज
- ID प्रूफ [ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट ]
- Residential Address Proof
- Business Address Proof
- Passport Size Photo 2
- Passbook और Cancel Check
- दसवीं की मार्कशीट
- Character Certificate
Bank मित्र कैसे बने?(CSP Registration कैसे करे)
Bank मित्र बनने के लिए आपको Online Apply करना होगा। Online Apply करने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताये गए Steps को Follow करे।
Step 1 – सबसे पहले यहाँ क्लिक करे। अब आपके सामने CSP की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी वहां जाकर फॉर्म भरे।
Step 2 – फॉर्म में जरुरी जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि सही से भरे।
Step 3 – फॉर्म भरकर Process Your Application वाले बटन पर क्लिक करे जिससे आपका फॉर्म Verification के लिए जायेगा।
Step 4 – Verification पूरा होने पर आपको आपके ईमेल के द्वारा सुचना मिल जाएगी।
Step 5 – उसके बाद आपकी Application आपके क्षेत्र के अनुसार Bank और उसके Correspondent के पास जाएँगी।
Step 6 – उसके बाद Bank आपका रजिस्ट्रेशन करेगा और आपको चुनी हुई बैंक की शाखा में अपने Documents लेकर जाना होगा।
और पूरी तरह रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप बैंक मित्र के तौर पर काम कर सकते है और लोगो को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवा कर पैसे कमा सकते है।
Bank मित्र बनकर पैसे कैसे कमाए
Bank मित्र बनकर आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिसमे पहला आपका वेतन होता हैं जो 2 हजार से 5 हजार तक हो सकता हैं।
दूसरा तरीका होता हैं कमीशन से इसमें आपको पैसा जमा करने, पैसा निकलने, रिचार्ज करने, Loan जमा करने या अन्य भुगतान अलग अलग भुगतान करने पर कमीशन मिलता हैं।
आपका यह कमीशन आपके द्वारा जमा किये पैसो और आपके द्वारा किये गए भुगतानों के साथ साथ आपके द्वारा दी गयी बैंकिंग सेवाओं के हिसाब से होगा।
SBI Bank मित्र की Salary कितनी होती हैं?
SBI Bank मित्र की भी 2 हजार से 5 हजार तक की Fixed Salary होती हैं तथा भुगतानों के हिसाब से अलग कमीशन मिलता हैं।
Bank मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
Bank मित्र का मुख्य कार्य Banking और Bill जमा और Recharge करना हैं।
Banking की सेवाएं कौन कौन सी हैं
अब बात करते हैं की Bank मित्र द्वारा Banking की क्या क्या सेवाएं दी जाती हैं।
1.बचत खाता खोलना [ Saving Account ]
2.पैसे जमा करना और निकलना
3.FD Account खोलना
4.पासबुक और चेकबुक जारी करना
5.ATM Card बनवाना
6.Loan की जानकारी देना और जारी कराना
7.Online पैसे ट्रांसफर करना
8.नयी नयी योजनाओं के बारे में लोगो को सही जानकारी देना आदि।
Bank मित्र की क्या क्या जिम्मेदारिया हैं?
Bank मित्र का मुख्य जिम्मेदारी यही हैं की वह लोगो को नई नई योजनाए और उनके लाभ के बारे में लोगो को अवगत कराये और साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगो का Account खुलवाए।
किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं में लोगो की मदद करे साथ ही Bank से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में लोगो को अवगत कराये।
CSP या ग्राहक सेवा केंद्र कहा खोल सकते हैं?
आप अपने गाँव या शहर कही भी CSP यानि ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं पर एक बात ध्यान रखे की उस क्षेत्र में और कोई दूसरा ग्राहक सेवा केंद्र नहीं हो।
आप किसी भी अटल सेवा केंद्र या पंचायत भवन के अंतर्गत भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अपने आस पास के गांव वालो को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवा सकते है।
FAQs Related to Bank Mitra
Bank मित्र रजिस्ट्रेशन कहाँ करे?
Bank Mitra के Registration करने के लिए आप यहाँ क्लिक करके CSP की ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Bank Mitra कैसे बने?
बैंक मित्र बनने के लिए आप CSP की ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं और उसके बाद अगर आप योग्य होते हैं तो आपको सेलेक्ट कर लिया जाता हैं।
आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Bank मित्र कैसे बने? जरूर पसंद आया होगा और अब आप भी Bank मित्र कैसे बन सकते हैं या Bank मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे? के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई भी सुझाव देना हैं या कोई समस्या हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो अपने Social Account पर सभी मित्रो को जरूर शेयर करे ताकि अगर कोई भी Bank मित्र बनकर पैसे कमाना चाहता हैं तो उसे सही जानकारी मिल सके।
इन्हें भी पढ़े:-