नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
जी हां दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा है अगर आपके पास कोई भी सिमकार्ड नहीं है या आप बिना अपने मोबाइल नंबर को इस्तेमाल किये व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है।
इस पोस्ट में हम आपको बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये या Fake Number से WhatsApp Account कैसे बनाये की पूरी जानकारी देने वाले है।
तो अगर आप भी अपने किसी दोस्त या गर्लफ्रेंड के साथ प्रैंक करना चाहते है तो आप इस तरीके से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उन्हें चौंका सकते है और उनके साथ Prank कर सकते है।
Basically इस तरीके से WhatsApp चलाने के लिए हम मोबाइल नंबर का इस्तेमाल तो करते है लेकिन वह किसी दूसरे देश के होते है और आपके कोई भी दोस्त यह पता नहीं कर सकते है की आप उनके साथ Prank कर रहे है।
तो चलिए अब विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बिना सिम के व्हाट्सएप अकाउंट बनाना सीखते है अगर आप भी बिना किसी परेशानी के इस तरह का Fake WhatsApp Account बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक बिना स्किप किये शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।
Note - इस पोस्ट को केवल Educational Purpose के लिए लिखा गया है इसलिए कृपया इस तरीके का इस्तेमाल केवल मजाक मस्ती तक ही सीमित रखे और इसका इस्तेमाल किसी भी गलत काम के लिए न करे अन्यथा आप स्वयं इसके जिम्मेदार होंगे।
Table of Contents
बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाने के बहुत से तरीके मिल जायेंगे जिसमे आपको अलग-अलग एप्लीकेशन और वेबसाइट की मदद से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाने का तरीका बताया गया होता है लेकिन उनमे से अधिकतर एप्लीकेशन और वेबसाइट फर्जी होते है और सही तरीके से काम नहीं करते है।
लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन की मदद से बिना नंबर के WhatsApp Account कैसे बनाये सिखाने वाले है साथ ही पोस्ट के अंत में हम आपको इस तरह के कुछ और बिना नंबर के WhatsApp चलाने वाले Apps के नाम भी बताने वाले है इसलिए पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़े।
अब अगर आप भी बिना मोबाइल नंबर के मतलब की फेक नंबर से WhatsApp Account बनाना चाहते है तो निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे। चलिए जानते है बिना Sim के WhatsApp कैसे चलाये?
बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये
Step 1 – सबसे पहले Google Play Store ओपन करके Nextplus App Download करके इनस्टॉल करले। आप चाहे तो नीचे दिए Download Button से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
Step 2 – अब Nextplus App को अपने मोबाइल में ओपन करे और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3 – अब आपको Location Access के लिए Permission माँगी जाएगी जिसे आपको Allow कर देना है।
Step 4 – अब आपको इस एप्लीकेशन में Sign In करने के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको सबसे पहले वाले Sign In with Google के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 5 – अब अगर आपके मोबाइल में एक से अधिक ईमेल अकाउंट है तो किसी भी एक ईमेल अकाउंट को सिलेक्ट करले।
Step 6 – अब आपसे Contacts Access के लिए Permission माँगी जाएगी जिसे आपको Deny कर देना है। (Allow नहीं करना है)
Step 7 – अब आपके सामने दो और ऑप्शन होंगे Add Mobile Number और Add Email Address का जिसमे से आपको दूसरे वाले Add Email Address के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 8 – अब आपको अपना वह ईमेल एड्रेस दर्ज करना है जो आपने Sign In के दौरान सिलेक्ट किया था और उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 9 – अब आपके दर्ज किये ईमेल एड्रेस पर एक 4-Digit Code प्राप्त होगा उसे दर्ज करे। अब आपके सामने पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसे Ok पर क्लिक करे।
Step 10 – अब अगले पेज पर आपको दो और ऑप्शन प्राप्त होंगे जो की निम्न्लिखित है।
- Select Your State – यहाँ आपको बहुत से State Name की एक लिस्ट मिलेगी जिसमे से कोई भी एक State सिलेक्ट कर ले।
- Select Your Area Code – यहाँ से आपको कोई भी एक Area Code सिलेक्ट कर लेना है।
ऊपर के दोनों ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Get A Custom Number के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 11 – अब आपको एक पॉपअप मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका नंबर लिखा होगा जिसे आपको कही पर लिख लेना है और उसके बाद Not Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 12 – अगर आप नंबर नोट करना नहीं चाहते है तो डायरेक्ट Not Now के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते है और क्लिक करते ही आपको मेनू पेज पर सबसे ऊपर आपका नंबर लिखा हुआ मिल जायेगा जिस पर Long Press करके आप उसे Copy कर सकते है।
Note – आगे का प्रोसेस बिलकुल वैसा ही है जैसा आप अपने मोबाइल नंबर से WhatsApp Account बनाते है।
Step 13 – नंबर कॉपी करने के बाद आपको अपना WhatsApp ओपन करके भाषा सिलेक्ट करे और Agree & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Note – अगर WhatsApp पर आपका पहले से Account बना हुआ है तो आप Business WhatsApp भी डाउनलोड करके भी इस पुरे प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।
Step 14 – अब आपको Phone Number के आगे Country Code लिखा हुआ मिलेगा उसे डिलीट कर दे और उसके बाद Phone Number की जगह वह नंबर Paste करदे जो आप Nextplus से कॉपी किया था और उसके बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 15 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना है लेकिन आपको नीचे Didn’t Receive Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 16 – अब आपको SMS और Call Me करके दो ऑप्शन प्राप्त होंगे और दोनों के आगे Timer चल रहा होगा। आपको Call ME वाले ऑप्शन का Timer ख़तम होने तक इन्तजार करना है और जैसे ही समय ख़तम हो आपको Call Me के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 17 – अब आपको एक कॉल आएगा जिसमे आपके WhatsApp का वेरिफिकेशन कोड होगा। आपको कॉल को रिसीव करके अच्छे से कोड को सुनना है और उसके बाद उस कोड को WhatsApp में दर्ज कर देना है।
Step 18 – बस इतना करते ही आपका उस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बन जायेगा और अब आप उस नंबर से अपने किसी भी दोस्त को मैसेज करके उसके साथ मजाक मस्ती कर सकते है।
इस प्रकार दोस्तों आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना कोई भी Fake WhatsApp Number Generate कर सकते है और उस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर किसी को भी पागल बना सकते है।
Fake Number से WhatsApp Account कैसे बनाये – Quick Guide
चलिए अब ऊपर बताये गए पुरे प्रोसेस को शार्ट तरीके से अच्छे से समझ लेते है।
- प्लेस्टोर से Nextplus डाउनलोड करके Sign In करे।
- अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करके ईमेल पर प्राप्त कोड दर्ज करे।
- अपना कोई भी State Name और Area Code सिलेक्ट करके Get a Number पर क्लिक करे।
- अब आपको जो भी नंबर प्राप्त होता है उसे कॉपी कर ले।
- अब अपना WhatsApp ओपन करे और Copy किये नंबर दर्ज करे।
- आप Didn’t Receive Code के ऑप्शन पर क्लिक करे Call Me के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब Call को रिसीव करके प्राप्त वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करे।
- अब अपने Fake Number से बने WhatsApp का इस्तेमाल करे।
इस प्रकार आप आसानी से अपना Fake Number वाला WhatsApp बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर सकते है लेकिन आपको बता दे आपके द्वारा बनाये गए इस तरह के अकाउंट को आप हमेशा के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
क्योकि WhatsApp की प्राइवेसी काफी स्ट्रिक्ट है और वह आपके इस फेक अकाउंट को कभी भी डिटेक्ट करके बंद कर सकते है तो अगर आपका भी अकाउंट बंद हो जाता है तो आप उपरोक्त तरीके को फॉलो करके पुनः नए नंबर से अकाउंट बना सकते है। चलिए इसी तरह के कुछ और एप्लीकेशन के बारे में जान लेते है।
Fake Number Generate करने वाले Apps
उम्मीद है उपरोक्त बताये गए एप्लीकेशन से आप Fake Number WhatsApp Account बनाने में सक्षम रहे होंगे और अगर आपको उपरोक्त एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी आयी है तो आप निम्न्लिखित Alternative Apps का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- TextNow
- 2nd Line
- TextMe
- TextFree
Fake WhatsApp चलाने के फायदे और नुकसान
फेक व्हाट्सएप चलाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इससे आप अपने दोस्तों या अन्य किसी भी व्यक्ति को आसानी से पागल बना सकते है। आप किसी से भी अनजान व्यक्ति के रूप में बात कर सकते है।
लेकिन क्योकि इसमें सिक्योरिटी की कोई गारंटी नहीं रहती है इसलिए इस तरह के व्हाट्सएप अकाउंट से कोई भी पर्सनल बात नहीं करे साथ ही इस तरह के अकाउंट का हैक होने का खतरा भी रहता है इसलिए कोई भी कॉन्फिडेंसिअल जानकारी या डॉक्युमेंट्स को इस तरह के अकाउंट से शेयर नहीं करे।
FAQs Related to This Post
क्या बिना सिम के व्हाट्सएप चलाया जा सकता है?
हां, आप बिना सिमकार्ड के या बिना अपने नंबर का इस्तेमाल किये भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है।
Fake Number से WhatsApp कैसे बनाये?
Fake Number से WhatsApp Account बनाने के लिए आपको प्लेस्टोर से एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है। आप इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Fake WhatsApp Account बना सकते है
किसी दूसरे नंबर से WhatsApp कैसे चलाये?
किसी भी दूसरे देश के नंबर से WhatsApp चलाने के लिए आप प्लेस्टोर से Nextplus App को डाउनलोड करके फेक नंबर जनरेट कर सकते है और उसके बाद उन फेक नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
Conclusion –
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके आप भी Fake WhatsApp Account बनाने में सक्षम रहे होंगे।
तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इस Amazing Tricks का इस्तेमाल कर सके साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Read More:-