बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे 1 मिनट में

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे पर जिसमे हम बताने वाले है किस तरीके से आप बिना व्हाट्सएप खोले स्टेटस देख सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है।

WhatsApp पर हम जिस प्रकार अपना स्टेटस अपडेट करते है उसी तरह दूसरे लोगो द्वारा अपडेट किये गए स्टेटस को भी देख सकते है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने Contacts के स्टेटस देखना तो चाहते है लेकिन साथ में यह भी चाहते है की वह जिसका भी स्टेटस देख रहे है उसको इसकी भनक नहीं लगे।

इसके अलावा बहुत से लोग यह भी चाहते है वह बिना व्हाट्सएप खोले लोगो के स्टेटस देख ले ताकि लोगो को उनके ऑनलाइन आने का पता नहीं चले।

लेकिन अब प्रश्न आता है की क्या यह सब संभव है? तो इसका जवाब है हां, आप बिना व्हाट्सएप खोले लोगो के स्टेटस देख भी सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है।

तो अगर आप भी बिना व्हाट्सएप खोले किसी का स्टेटस देखना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।

WhatsApp Status कैसे Download करे

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे

WhatsApp Status एक बहुत ही उपयोगी फीचर है जो हमे Messenger पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ मीडिया फाइल्स शेयर करने की सुविधा देता है लेकिन आपको यह दुसरो के स्टेटस से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है।

इसलिए अगर आपको दुसरो के WhatsApp Status से Photos और Videos डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से एक अतिरिक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसकी मदद से आप अपने WhatsApp Contacts के Status देख भी सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।

गूगल प्लेस्टोर पर आपको WhatsApp Status Download करने के लिए बहुत से एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिसमे से कुछ बेस्ट एप्लीकेशन के नाम नीचे बताये गए है।

5 Best WhatsApp Status Saver App For Android

  1. Status Saver For WhatsApp 2022
  2. Save Video Status for WhatsApp
  3. Status Saver
  4. Status Saver – Video Download
  5. Status, Sticker Saver

इन एप्लीकेशन की मदद से आप बिना व्हाट्सएप खोले ही स्टेटस देख सकते है और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा की आपने उसका स्टेटस देखा है साथ ही आप उसके स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते है।

इन एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात यह है की इन एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे

अगर आप भी अपने WhatsApp Contacts के स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप बहुत ही आसानी से दुसरो के स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Status Saver For WhatsApp को अपने मोबाइल में Download करके इनस्टॉल करे।

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे
Download Now

आप चाहे तो ऊपर दिए Download Button से भी Status Saver App को डायरेक्ट अपने मोबाइल में Download कर सकते है।

Step 2 – अब अपने मोबाइल Status Saver App को ओपन करे। अब यह आपसे स्टेटस के एक्सेस के लिए फोल्डर परमिशन मांगेंगा जिसके लिए आपको नीचे Grant Folder Permission के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे

Step 3 – अब आपके फ़ोन में फाइल मैनेजर ओपन होगा जहा आपको Use This Folder का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Status Saver को WhatsApp की Media Files Access के लिए Allow करे।

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे

Step 4 – अब आपसे कुछ और Permission के लिए पूछा जायेगा जिन्हे आपको Allow कर देना है और उसके बाद आप Status Saver App के होमपेज पर आ जायेंगे।

Step 5 – यहाँ आपको अपने WhatsApp Contacts के Status के Photos और Videos के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे।

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे

मतलब की अगर आप केवल Photo Status को ही देखना या डाउनलोड करना चाहते है या केवल वीडियो स्टेटस ही देखना चाहते है तो आप अलग-अलग देख सकते है और उन्हें डाउनलोड कर सकते है।

Step 6 – Status Download करने के लिए आपको यहाँ Plus(+) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप स्टेटस को Save कर सकते है।

बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे और Download करे

इस प्रकार आप इस ऐप की मदद से बिना व्हाट्सएप खोले ही स्टेटस देख सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है। इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन पर Direct Chat का भी एक ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप बिना किसी का नंबर सेव किये उससे डायरेक्ट चैट कर सकते है।

आपको केवल इस ऐप को ओपन करके डायरेक्ट चैट के ऑप्शन में जाना है और जिस भी व्यक्ति के साथ चैट करना है उसका नंबर दर्ज करके नीचे Send to WhatsApp पर क्लिक करना है।

इसके बाद आप सीधे WhatsApp पर Redirect हो जायेंगे और उस व्यक्ति से बिना नंबर सेव किये ही डायरेक्ट चैट करना शुरू कर सकते है।

GB WhatsApp से स्टेटस कैसे डाउनलोड करे

दोस्तों जैसा की हमने ऊपर बात की WhatsApp Status फीचर हमे दुसरो के स्टेटस देखने की सुविधा तो देता है लेकिन उन्हें डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देता है लेकिन अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको बहुत से एक्स्ट्रा फीचर मिलते है।

जैसे यहाँ आपको WhatsApp को देखने के साथ साथ Download करने का भी ऑप्शन मिलता है मतलब की यहाँ आपको किसी का भी स्टेटस डाउनलोड करने के लिए External App को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है।

GB WhatsApp में आप जिसका भी स्टेटस देख रहे है उसके नीचे आपको Download का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप आसानी से उस व्यक्ति का स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।

FAQs:- WhatsApp Status Save कैसे करे

किसी का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखे?

किसी का भी व्हाट्सएप्प स्टेटस देखने के लिए आप अपने WhatsApp में जाकर Status के सेक्शन में जाकर किसी का भी स्टेटस देख सकते है।

किसी का WhatsApp Status कैसे Download करे?

किसी का भी WhatsApp Status Download करने के लिए आप Status Saver एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है और आसानी से स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है।

बिना व्हाट्सएप ओपन किये स्टेटस कैसे देखे?

बिना व्हाट्सएप्प ओपन किये स्टेटस देखने और डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर से Status Saver App को Download कर सकते है और आसानी से किसी का भी WhatsApp Status देख सकते है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट बिना WhatsApp खोले Status कैसे देखे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा WhatsApp Status Save करने सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment