Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ~ 2024 Easy तरीका

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है Bluehost Affiliate Program क्या है और Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।

वर्तमान में हर कोई Online पैसे कमाने के पीछे भाग रहा रहा हैं ऐसे में उसे जो भी तरीका दिखाए देता हैं वह उससे पैसे कमाने की सोचता हैं।

और इस कारण वह कई बार गलत तरीको में पड जाता हैं और उसे सबकुछ फ्रॉड लगने लगता हैं और वह काम करना छोड़ देता हैं।

इसलिए हम हमारे ब्लॉग KamaiKarle.com पर लोगो को पैसे कमाने के Genuine तरीको के बारे में जानकारी देकर लोगो की मदद करते हैं जिससे उन्हें Online या Offline पैसे कमाने के बारे में सही जानकारी मिल सके और उन्हें किसी फ्रॉड का सामना करना नहीं पड़े।

दोस्तों यह आर्टिकल उन लोगो के लिए हैं जो पहले से कोई YouTube चैनल चलाते हैं या कोई Website रन करते हैं या फिर ब्लॉगर हैं यानी की अगर आपके पास Blog, Website या YouTube Chenal हैं।

तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं और अगर आपके पास इनमे से कोई भी नहीं हैं तो भी आप Blog या YouTube Chenal बना सकते हैं और इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Bluehost Affiliate Program क्या हैं? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?, Bluehost affiliate program review, How to do affiliate marketing?, Best affiliate programs, Bluehost affiliate login आदि।

इसलिए अगर आप भी इस विषय की पूरी जानकारी अच्छे से समझना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Bluehost Affiliate Program क्या हैं?

Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाएBluehost Affiliate Program क्या हैंAffiliate Links कैसे Generate करेBluehost Affiliate Program Join कैसे करेBluehost से कितना कमीशन मिलता हैं
Bluehost Affiliate Program

जैसा की हमे नाम से ही पता चल रहा हैं की Bluehost एक Affiliate प्रोग्राम हैं जो की बाकि एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate व Flipkart Affiliate की तरह ही हैं।

जिस प्रकार दूसरे Affiliate Programs में आपको किसी भी Products के Affiliate Link को शेयर करना होता हैं और उस Link से अगर कोई ब्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं आपको कमीशन मिलता हैं। उसी प्रकार इसमें भी आपको Bluehost Company के Hosting का प्रमोशन करना होता हैं

यानि की आपको अपने Blog, Website या YouTube Chenal के माध्यम से Bluehost Company के hosting का प्रमोशन करना होता हैं। और अगर कोई व्यक्ति आपके शेयर किये लिंक से उस Hosting को खरीदता हैं तो आपको उसपर कमीशन मिलता हैं।

Affiliate marketing में आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलता हैं अगर आप अच्छे से काम करते हैं तो आप यहाँ से लाखो रूपए कमा सकते हैं और वर्तमान में बहुत से लोग Affiliate Marketing की मदद से अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।

Bluehost में आपको एक hosting Sell के 65$ तक मिलते हैं यानि की अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस हैं और आप अच्छे से काम करके एक महीने में केवल 10 Hosting भी Sell करवाते हैं तो आप 650$ तक कमा सकते हैं। यानि की आप जितना अच्छा Work करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।

Bluehost Affiliate Program Join कैसे करे

Bluehost Affiliate Program में Join होने के लिए आपको केवल हमारे बताये आसान Steps को Follow करना हैं और आप आसानी से इस Affiliate Program में Join हो जायेंगे।

अगर आप Bluehost Affiliate Program में Join होना चाहते हैं तो निचे दिए गए Link पर क्लिक करे। जिसमे आप India और Worldwide दोनों के लिए Join कर सकते हैं।

अगर आप केवल India के लिए Bluehost Affiliate Program को Join करना चाहते हैं तो India वाले Link पर क्लिक कर सकते हैं और Worldwide के लिए दूसरे लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन हो सकते हैं।

ऊपर बताये गए Link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमे आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी जिसके बारे में हम आगे Discuss करने वाले हैं।

  1. Account Username – यहाँ पर आपको अपना या अपने Website का name दर्ज करना हैं जो आपके रेफरल Links में आपको दिखाए देगा।
  2. Password – यहाँ आपको कोई मजबूत Password दर्ज करना हैं जिससे कोई दूसरा आपके Account को Access नहीं कर सके।
  3. Confirm Password – इसमें आपको अपना Password फिर से दर्ज करके Confirm करना हैं। ध्यान रहे अपने Username और Password को हमेशा याद रखे क्योकि इसी से आप अपने Bluehost Account में Login कर सकेंगे।
  4. First Name – यहाँ आप अपना शुभ नाम दर्ज करे।
  5. Last Name – यहाँ आप अपना उपनाम यानि अपनी जाति लिखे और यह सब आप अपने सरकारी डाक्यूमेंट्स के हिसाब से ही लिखे।
  6. Mobile Number – यहाँ आप अपना Active मोबाइल नंबर दर्ज करे जहाँ आपको OTP प्राप्त होगा।
  7. Email Address – यहाँ आपको अपना वह Emails Address दर्ज करना हैं जिसको आप Use करते हैं और जिस पर आप एक्टिव रहते हैं। क्योकि आपको सारी जरुरी जानकारी Emails के द्वारा ही प्राप्त होगी।
  8. Address – यहाँ आपको अपना पूरा एड्रेस दर्ज करना और पिनकोड के स्थान पर अपना सही पिनकोड दर्ज करे।
  9. Primary URL – यहाँ आपको अपनी Website या Blog का Primary URL दर्ज करना हैं और अगर आपके पास आपका YouTube Chenal हैं तो आपको अपने Chenal का URL दर्ज करना हैं।
  10. PayPal Email Address – यहाँ आपको अपने PayPal Account का Email Address दर्ज करना हैं जिससे आप अपना Affiliate कमीशन आसानी से प्राप्त कर सके।
  11. अब सबसे अंत में आप Bluehost की Terms And Condition को अच्छे से पढ़ ले और उसके बाद Sign Up के विकल्प पर क्लिक करे।
  12. Sigh Up पर Click करने के बाद आपका Account बन जायेगा।

Account बनने के बाद आपका Account Bluehost Team द्वारा रिव्यु किया जाता हैं और उन्हें अगर आपकी सारी डिटेल्स सही और उनकी पॉलिसी के हिसाब से सही लगती हैं तो आपका Account Approve हो जाता हैं।

उसके बाद आप अलग अलग सर्विसेज और प्रोडक्ट्स का Affiliate Link जनरेट करके उसका प्रमोशन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Affiliate Links कैसे Generate करे

एक बार जब आपका Bluehost Affiliate Account Approve हो जाता हैं तो उसके बाद आपको Affiliate Links या रेफरल लिंक्स Generate करना होता हैं जिसे आप बहुत ही आसान Steps में Generate कर सकते हैं।

  • Affiliate Links Generate करने के लिए सबसे पहले आप अपने Bluehost Account में login करे
  • उसके बाद Dashboard में दिख रहे Links के Button पर Click करे।
  • जहाँ आपको Banner का विकल्प दिखाए देगा जिस पर Click करके आप अपनी जरूरत के हिसाब से Banner Code निकाल सकते हैं और अपने Website पर लगा सकते हैं।
  • Referral Links भी आपको Banner Tab में ही आसानी से मिल जाते हैं जिन्हे Copy करके आप आसानी से उनका प्रमोशन कर सकते हैं।

इस तरह आप बढ़ी ही आसानी से Bluehost Account से Affiliate Links को Generate कर सकते हैं और अपनी Earning शुरू कर सकते हैं।

Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

Bluehost Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको Bluehost के Hosting को Promote करना होता हैं जिसमे आपको Blog, Website या YouTube Chenal की जरुरत पड़ती हैं तभी आप इससे पैसे कमा हैं।

अगर आपके पास कोई Blog, Website या YouTube Chenal हैं तो अच्छी बात हैं और अगर नहीं भी हैं तो आप बढ़ी ही आसानी से अपने लिए Blog या Website बना सकते हैं और बड़ी ही आसानी से अपने Bluehost Account से Affiliate Links Generate करके उन्हें अपने Blog पर Promote कर सकते हैं।

उसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपके शेयर किये Affiliate Links से उस Hosting को खरीदता हैं आपको उसपर कमीशन मिलता हैं और आपकी Earning शुरू हो जाती हैं।

ध्यान रहे आप जितनी ज्यादा मेहनत और लगन से अपना काम करेंगे और जितना अच्छा काम करेंगे उतनी ही ज्यादा इनकम आप कमा सकते हैं।

FAQs Related to Bluehost Affiliate Program

Bluehost आपको प्रत्येक hosting सेल पर कितना कमीशन देता हैं?

Bluehost आपको प्रत्येक hosting sell होने पर लगभग 4000 रूपए तक कमीशन देता हैं।

Bluehost Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए कितने Investment की जरुरत होती हैं?

Bluehost Affiliate Program बिलकुल फ्री हैं यानि की आप इसे बिलकुल मुफ्त में जीरो Investment के साथ ज्वाइन कर सकते हैं।

क्या Bluehost Program से पैसे कमाने के लिए किसी कौशल की जरुरत होती है?

नहीं, आपको Bluehost Affiliate program से पैसे कमाने के लिए किसी भी कोशल या टेक्निकल ज्ञान की जरुरत नहीं होती हैं क्योकि इसमें आपको Banners आदि पहले से बने हुए मिलते हैं आपको केवल उनको Promote करना होता हैं।

Sale की गयी Hosting की कमीशन कहा देख सकते हैं?

आप Bluehost की Sale की गयी Hosting की कमीशन Bluehost Account के Control Panel में ही देख सकते हैं जहा आपको सारे Tools Free में मिल जाते हैं।

तो दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप आसानी से Bluehost के Affiliate Program से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सुझाव देना हो या कोई Doubts भी हो तो आप हमे Comment Section में Comment करके बता सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Bluehost Affiliate Program क्या हैं? या इससे पैसे कमाने के तरीके पसंद आये हैं तो अपने सभी Social Media Platform पर अपने सभी मित्रो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

2 thoughts on “Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ~ 2024 Easy तरीका”

  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

    Reply

Leave a Comment