CAC Full Form in Hindi | CAC का फुल फॉर्म क्या होता है [2024]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी शानदार पोस्ट CAC Full Form in Hindi पर जिसमे हम आपके साथ CAC का Full Form, CAC क्या है आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी शेयर करने वाले है।

जब भी हमे कोई Short Name सुनने में आता है तो हमारा दिमाग़ उसका पूरा नाम या फुल फॉर्म जानने के लिए उत्सुक हो जाता है फिर चाहे वह शार्ट नाम किसी भी केटेगरी से क्यों ना हो?

अगर आप भी इसी तरह के Short Form के फुल फॉर्म जानने के इच्छुक है तो हमारे इस ब्लॉग पर हमने बहुत से फुल फॉर्म सम्बंधित पोस्ट शेयर किये है जो आपको Education की केटेगरी में पढ़ने के लिए मिल जायेंगे आप उन्हें चेक आउट कर सकते है।

तो चलिए अब पुनः हमारी आज की पोस्ट पर आते है तो अगर आप भी CAC की अलग अलग क्षेत्रों में फुल फॉर्म या पूरा नाम जानना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

CAC क्या होता है (What is CAC in Hindi)

CAC Full Form in Hindi

अगर बात करे सीएसी क्या है तो आपको बता दे CAC से सम्बंधित कोई भी एक टर्म या फुल फॉर्म नहीं है बल्कि इसके अलग अलग फील्ड में अलग अलग फुल फॉर्म मौजूद है।

तो चलिए अब एक एक करके CAC से सम्बंधित अलग अलग केटेगरी में इसके फुल फॉर्म के बारे में जानने का प्रयास करते है।

CAC Full Form in Business in Hindi

Short Form Full Form Hindi Meaning
C Customer ग्राहक
A Acquisition अधिग्रहण
C Cost लागत

बिज़नेस के क्षेत्र में CAC की फुल फॉर्म “Customer Acquisition Cost (कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट)” होता है जिसका हिंदी मतलब ग्राहक अधिग्रहण लागत होता है।

  • CAC Meaning in Hindi – ग्राहक अधिग्रहण लागत

जैसा की ऊपर हमने बात की सीएसी का मतलब Customer Acquisition Cost या ग्राहक अधिग्रहण लागत होता है और यह Basically वह लागत होती है जो कोई भी संगठन या व्यापारी अपने नए ग्राहकों की प्राप्ति के लिए खर्च करता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपकी कोई मोबाइल की दुकान है और आप अपनी दुकान पर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक बैनर बनवाते है और उस बैनर को देखकर 100 ग्राहक आपकी दुकान पर आते है।

तो उस बैनर को बनाने में जो लागत लगी है उसको ग्राहकों की संख्या से विभाजित करने पर जो राशि निकल कर आती है उसे ही Customer Acquisition Cost कहते है।

Customer Acquisition Cost (CAC) की गणना कैसे करे

CAC या ग्राहक अधिग्रहण लागत की गणना करने के लिए आपको उन सभी खर्चो को जोड़ना होता है जो आपने अपने सामान की बिक्री के लिए मार्केटिंग में खर्च किये है और फिर पुरे खर्च को उस मार्केटिंग से प्राप्त ग्राहकों की कुल संख्या से विभाजित करना होता है।

चलिए अब इसे एक आसान उदाहरण के माध्यम से समझते है –

मान लीजिये आपकी कोई समोसे की दुकान है अब समोसे का नाम सुनकर तो आपके भी मुँह में पानी आ गया होगा तो समोसा खाने बाद में जाना पहले इस गणना पर ध्यान दीजिये।

अगर आपकी कोई समोसे की दुकान है और आपको एक समोसा बनाने के लिए 10 रूपए का खर्चा करना पड़ता है और आप उस समोसे को 20 रूपए में बेचते है तो आपको उससे 10 रूपए का फायदा होता है।

अब अगर आप अपनी दूकान की मार्केटिंग के लिए बैनर या अन्य किसी चीज में 500 रूपए का खर्चा करते है और आपकी उस मार्केटिंग से 100 लोग आपकी उस दुकान पर समोसा खाने के लिए आते है।

अब हमे ग्राहक अधिग्रहण लागत की गणना करने के लिए मार्केटिंग के लिए खर्च की गयी राशि में कुल ग्राहकों की संख्या का भाग देना होगा और अगर हम कैलकुलेट करे तो यह राशि होती है 5 रूपए जो की आपकी Customer Acquisition Cost है।

मतलब की आपको अपनी दुकान पर एक नए ग्राहक को बुलाने के लिए 5 रूपए खर्च करने पड़े और अब अगर आप इसे अच्छे से समझे तो आपने ऊपर देखा की पहले हम एक ग्राहक को एक समोसा खिलाने पर 10 रूपए का प्रॉफिट कमा रहे थे।

लेकिन चूकि अब हमे एक ग्राहक को बुलाने के लिए 5 रूपए खर्च करने पड़े तो इसका मतलब है हमे सिर्फ 5 रूपए का प्रॉफिट हुआ।

इस प्रकार आप समझ सकते है की जब हमारा ग्राहक अधिग्रहण लागत ज्यादा होगा तो हमारा प्रॉफिट कम होगा और जब हमारी ग्राहक अधिग्रहण लागत कम होगी तो हमारा प्रॉफिट ज्यादा होगा।

CAC Full Form in Banking in Hindi

Short Form Full Form Hindi Meaning
C Customer ग्राहक
A Account खाता
C Code कोड़

जैसा की आपको उपरोक्त सारणी से पता चल गया होगा की बैंकिंग के क्षेत्र में CAC का पूरा नाम Customer Account Code होता है जिसका हिंदी मतलब ग्राहक खाता कोड़ होता है।

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Customer Account Code एक प्रकार से अंको की एक सीरीज होती है जो किसी भी बैंक, बचत बैंक या वित्तीय संस्थाओं द्वारा खोले गए खातों की संख्या में गलतियों की पहचान, जाँच और हैंडलिंग Error से बचती है।

CAC Full Form in Education in Hindi

Short Name Full Form Meaning in Hindi
C Community सामुदायिक
A Advisory सलाहकार
C Committee समिति

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की CAC का एजुकेशन फील्ड में फुल फॉर्म Community Advisory Committee (कम्युनिटी एडवाइजरी कमेटी) होता है जिसे हिंदी में सामुदायिक सलाहकार समिति भी कहते है।

सामुदायिक सलाहकार समिति का उद्देश्य मुख्यतः सामुदायिक जाकरूकता बढ़ाने, असाधारण जरूरतों वाले बच्चो की और से विभिन्न गतिविधियों का समन्वय करना आदि होता है।

CAC Full Form in Real Estate in Hindi

Short Name Full Form Meaning in Hindi
C Central सेंट्रल
A Air एयर
C Conditioning कंडीशनिंग

इस प्रकार रियल इस्टेट के फील्ड में CAC का फुल फॉर्म या पूरा नाम Central Air Conditioning (सेंट्रल एयर कंडीशनिंग) होता है।

यह एक ऐसा सिस्टम होता है जिसमे एयर कूलिंग का काम किसी एक केंद्रीय स्थान पर किया जाता है और उसके बाद वही से कूलिंग की हुई एयर को सभी कमरों में सप्लाई पाइप्स की मदद से पहुंचाया जाता है।

CAC का Full Form in Hindi

इस प्रकार ऊपर हमने CAC की कुछ अलग-अलग फील्ड में फुल फॉर्म के बारे में जाना लेकिन इसके और भी कुछ अलग अलग फील्ड से सम्बंधित फुल फॉर्म है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Category CAC Full Form
Military & DefenseCasualty Area Command
Home Science Certified Addiction Counselor
Job Tittle Clinical Addictions Counselor
Computer & Networking Connection Admission Control or Carrier Access Code
Certification Certified Ambulance Counselors
Educational Institute Central Arizona College

आशा है आपको हमारी अब तक की शेयर की गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी और CAC के फुल फॉर्म से सम्बंधित सभी Doubts क्लियर हो गए होंगे तो चलिए अब इससे जुड़े कुछ सवाल जवाब देखते है।

FAQs:- CAC Full Form क्या होता है

Business के फील्ड में CAC का पूरा नाम क्या है?

बिज़नेस के फील्ड में CAC का पूरा नाम Customer Acquisition Cost होता है जिसे हिंदी में ग्राहक अधिग्रहण लागत कहते है।

व्यवसाय में CAC या Customer Acquisition Cost क्या होती है?

किसी भी संगठन द्वारा अपने व्यापार की वृद्धि के लिए उसके मार्केटिंग में खर्च की गयी राशि और मार्केटिंग के प्राप्त नए ग्राहकों की संख्या का अनुपात ही Customer Acquisition Cost या ग्राहक अधिग्रहण लागत कहलाती है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट CAC Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment