Call आने पर Flashlight कैसे जलाये 2 Best तरीके

नमस्कार दोस्तों, हमारे मोबाइल फ़ोन में बहुत सी ऐसी Hidden Settings होती है जिनके बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होती है और आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक सेटिंग Call आने पर Flashlight कैसे जलाये के बारे में बात करने वाले है।

दोस्तों बहुत से लोगो की आदत होती है की वह अपना मोबाइल साइलेंट मोड पर रखते है और ऐसे में अगर आप अपना मोबाइल अँधेरे में कही रखकर भूल जाते है और अगर आपका मोबाइल साइलेंट मोड पर है तो उसे ढूँढना काफी मुश्किल हो जाता है।

वही अगर आप अपने मोबाइल में कॉल आने पर फ्लैशलाइट चालू होने की सेटिंग को ऑन करके रखते है तो साइलेंट मोड पर होने के बावजूद फ्लैशलाइट जलने से आपका फ़ोन आसानी से ढूँढा जा सकता है साथ ही अगर आप इस सेटिंग्स को ऑन करके बहुत से लोगो को चौका भी सकते है।

तो अगर आपको भी जानना है की Call आने पर Light कैसे जलाये तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Mobile में Phone आने पर Flashlight कैसे जलाये

Call आने पर Flashlight कैसे जलाये

आप में से बहुत से लोग अब तक मोबाइल फ्लैशलाइट का इस्तेमाल केवल टोर्च के रूप में ही करते आये होंगे लेकिन इस पोस्ट में बताई सेटिंग्स को करके आप अपने कॉल आने के दौरान भी फ्लैशलाइट को चालु कर सकते है।

इस पोस्ट में हम मुख्य रूप से कॉल आने पर Flashlight जलाने के लिए दो तरीको के बारे में बात करेंगे जिसमे से सबसे पहले हम मोबाइल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स की मदद से Call Flashlight Settings के बारे में जानेंगे और उसके बाद Call आने पर Light जलाने वाला App के बारे में भी जानने वाले है।

1. Call आने पर Flashlight कैसे जलाये

दोस्तों सबसे पहले आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में Flashlight Settings को Enable कर सकते है लेकिन अगर आपके मोबाइल में इस तरीके में बताया गया विकल्प नहीं मिलता है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Note – इस पोस्ट में हम कॉल आने पर लाइट जलाने का तरीका बताने के लिए MI के Poco M2 Pro मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है। अगर आप किसी अन्य कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो आपको इस सेटिंग्स में थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल का Dialer ओपन करे जहा आप नंबर डायल करते है।

Step 2 – अब यहाँ आपको सबसे ऊपर दायी तरफ कोने में Settings का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाये

Step 3 – अब अगले पेज पर Incoming Call Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाये

Step 4 – अब पुनः एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको Flash When Ringing का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Enable कर दे।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाये

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से फ़ोन आने पर फ़्लैश लाइट चालू करने की सेटिंग्स ऑन कर सकते है। अगर आपको उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए कोई भी परेशानी होती है तो आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करते हुए डायरेक्ट सेटिंग्स में जाकर भी इस सेटिंग्स को इनेबल कर सकते है।

Settings से Call आने पर Flash Light On कैसे करे

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करे।
  2. अब स्क्रोल डाउन करके Apps के ऑप्शन में जाए।
  3. अगले पेज पर सबसे ऊपर System App Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब आपको अगले पेज पर Call Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  5. अब यहाँ Incoming Call Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. अब अगले पेज पर Flash When Ringing के ऑप्शन को Enable कर दे।

इस प्रकार आप Settings में जाकर भी इस सेटिंग को ऑन कर सकते है। लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह फीचर उपलब्ध नहीं है या आपको यह सेटिंग्स नहीं मिलती है तो नीचे हम आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से कॉल आने पर लाइट चालू करने का तरीका बताने वाले है।

2. Call आने पर Flash कैसे चालू करे (App से)

दोस्तों इस तरीके में हम एक Third Party App (Flash Alerts on Call and SMS) का इस्तेमाल करने वाले है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या आप चाहे तो नीचे दिए गए Download बटन से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है।

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Flash Alerts on Call and SMS App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है और उसके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Call आने पर Light जलने वाला ऍप

Step 1 – सबसे पहले Flash Alerts App को अपने मोबाइल में ओपन करे।

Step 2 – अब आपसे कुछ जरुरी Permission मांगी जाएगी जिन्हे Allow कर दे।

Step 3 – अब आप Flash Alert App के होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहा आपको सबसे ऊपर Incoming Call का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Enable कर दे।

Call आने पर Flashlight कैसे जलाये

Step 4 – नीचे आपको Incoming Notification का ऑप्शन भी मिलता है। आप चाहे तो इसे चालू कर सकते है जिसे नोटिफिकेशन आने पर भी आपकी फ्लैशलाइट जलेगी।

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से अपने मोबाइल में कॉल या मैसेज आने पर फ्लैशलाइट चालू कर सकते है जो की दिखने में बहुत अच्छी भी लगती है।

Call आने पर Flashlight जलाने वाला Apps

दोस्तों ऊपर हमने आपको मोबाइल सेटिंग्स और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन दोनों की मदद से Call & Message आने पर Flashlight जलाने का प्रोसेस स्टेप बय स्टेप बताया है लेकिन अगर आपको ऊपर बताये गए App की मदद से फ्लैशलाइट जलाने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे बताये अन्य Similar Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. Flash Alert – Flash App
  2. Flash Alert
  3. Flash Alert: Call Flash Light
  4. Flash Notification on Call
  5. Flash Alert: Led Flashlight

इस प्रकार आप उपरोक्त एप्लीकेशन में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने मोबाइल में Call & Message आने पर Flashlight जलाने के लिए कर सकते है। उम्मीद है आपको अब तक की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:- Call आने पर Flashlight जलाने वाला App

कॉल आने पर फ्लैश लाइट कैसे चलेगा?

Call आने पर Flashlight जलाने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल के Settings में जाकर Call Settings में जाकर Flash when ringing के ऑप्शन को ऑन करना होता है।

जिओ फ़ोन में कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाये?

जिओ फ़ोन में ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है जिससे आप कॉल आने पर फ्लैशलाइट जला सके। क्योकि जिओ फ़ोन में किसी एंड्राइड ऐप को इनस्टॉल भी नहीं किया जा सकता है इसलिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से भी जिओ फ़ोन में कॉल आने पर फ्लैशलाइट नहीं जलाई जा सकती है।

फ़ोन आने पर फ़्लैश लाइट कैसे जलाये?

Call आने पर फ्लैशलाइट जलाने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialer ओपन करे।
2. अब सबसे ऊपर Right Side कोने में Settings Icon पर क्लिक करे।
3. अब Incoming Call Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब Flash When Ringing के ऑप्शन पर क्लिक करके Enable कर दे।
इस प्रकार अब आपके मोबाइल में जब भी कोई कॉल आएगा तो आपकी फ्लैशलाइट जलेगी।

WhatsApp Video Call में Flashlight कैसे जलाये?

WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स से फ्लैशलाइट को चालू नहीं किया जा सकता है लेकिन ऐसे कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से WhatsApp Video Call के दौरान भी Flashlight चालू की जा सकती है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से आपको Call आने पर Flashlight कैसे जलाये की पूरी प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पसंद आयी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment