Click Bank क्या हैं? Click Bank से पैसे कैसे कमाए ~ 2023

Welcome दोस्तों पेश हैं एक और नया आर्टिकल जहाँ आपको जानने को मिलेगा एक और Money Making Ideas Click Bank क्या हैं? Click Bank से पैसे कैसे कमाए के बारे में जहाँ से आप भी कमा सकते हैं लाखो रूपए महीना तो आर्टिकल बहुत ही Interesting होने वाला हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

हमारा यह आर्टिकल उन लोगो के लिए हैं जो बिना किसी Investment के घर बैठे Online काम करके पैसे कमाना चाहते हैं और साथ ही साथ इसमें आपको किसी भी कौशल या डिग्री की भी आवश्यकता नहीं पड़ती हैं। अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई अनुभव नहीं हैं तो भी आप इस काम को करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

बहुत से लोगो को इसके बारे में पता भी होगा लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वह इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको Click Bank से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देंगे। और साथ ही साथ बहुत सी Interesting बाते भी बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Click Bank क्या हैं?(What is Click Bank in Hindi)

सबसे पहले जान लेते हैं की Click Bank क्या हैं? तो बता दे Click Bank एक Affiliate Marketplace या Affiliate प्रोग्राम हैं। जहा आप किसी भी Product को सेल करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

लेकिन Click Bank दूसरे Affiliate Program से काफी अलग हैं क्योकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई Limitation नहीं होती हैं।

यानि की आप अपनी ऑडियंस के हिसाब से किसी भी प्रकार का Product सेल कर सकते हैं और अच्छा कमीशन कमा सकते हैं यहाँ आपको Income की भी कोई Limits नहीं हैं और आपको दूसरे Affiliates Program के मुकाबले ज्यादा कमीशन भी मिलता हैं।

एक बार जब हम click Bank से 50$ कमीशन Earn कर लेते हैं तो उसके बाद हम अपने कमीशन को अपने PayPal Account या Bank Account में विथड्रॉ कर सकते हैं।

Click Bank में भी हमे Amazon और Flipkart के Affiliate Programs की तरह ही किसी भी Products को Sell करने पर कमीशन मिलता हैं।

Click Bank कैसे काम करता हैं

Click Bank में भी आपको दूसरे Affiliate Programs की तरह ही किसी भी Product को सेल करवाना होता हैं यानि की आपको किसी भी Product के Affiliate Link को अपने Social Accounts पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना हैं और उस Product को ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करना हैं।

उसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके शेयर किये Affiliate Link से उस Product को खरीदता हैं तो आपको उस पर कमीशन मिलता हैं और यही नहीं Click Bank में अगर कोई व्यक्ति आपके शेयर किये Link पर Click करता हैं और उसे अगर नहीं भी खरीदता हैं तो भी आपको उसके Click करने का भी कुछ कमीशन मिलता हैं।

Click Bank में कैसे Join करे

Click Bank में ज्वाइन करने के लिए आपको केवल कुछ आसान Steps को Follow करना हैं जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

सबसे पहले Click Bank को Join करने के लिए Clickbank Website पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको Create Account का विकल्प दिखाए देगा।

Create Account के विकल्प पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमे आपको 3 Steps दिखाए देंगे।

  1. Personal Information- Name, Contact Number, Country, Address आदि
  2. Banking Information- Bank Name, Branch, Account Number, आदि
  3. Account Information- आपके Account से सम्बंधित जानकारी।

आपको इन तीनो Steps में पूछी जाने वाली जानकारी ध्यान से भरनी होगी ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या या Payment लेते समय किसी समस्या का सामना ना करना पढ़े।

Click Bank Features

Click Bank में हमे सामान्यतः तीन महत्वपूर्ण Features देखने को मिलते हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं।

  1. Vendor
  2. Affiliate
  3. Category

चलिए इन दोनों Features के बारे में विस्तार से जानते हैं की आखिर इनका क्या मतलब हैं हम इसमें किस तरीके से काम कर सकते हैं।

1 Vendor

Vendor का मतलब हैं बेचने वाला यानि की Vendors वह लोग होते हैं जो Click Bank का इस्तेमाल अपने किसी भी Product या Service को बेचने के लिए करते हैं यानि मान लो आपके पास कोई Electronic सम्बंधित Product हैं तो उसे आप सेल करने के लिए Vendors के रूप में Click Bank को ज्वाइन कर सकते हैं। इससे आप अपने Business को Online Grow कर सकते हैं और अपनी Income बढ़ा सकते हैं।

2 Affiliate

Affiliates वह लोग होते हैं जो Click Bank को Marketplace के रूप में Join करते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति के Product को Promote करके कमीशन कमाते हैं।

यानि वह Click Bank के Product का Affiliate Link अपने Social Media पर शेयर करते हैं और वहां उनके Products का प्रमोशन करते हैं और उसके बदले उनको कमीशन मिलता हैं।

3 Category

Category के विकल्प में आपको बहुत सी केटेगरी का विकल्प देखने को मिलते हैं जहाँ आपको पता चलता हैं की आप किस किस कैटोगरी के Products को Sell कर सकते हैं। Click Bank में आपको Health, Event, Garden, Games, Software, Education आदि बहुत से केटेगरी देखने को मिलती हैं।

Click Bank कैसे इस्तेमाल करे

हम Click Bank का इस्तेमाल Vendors और Affiliates दो तरीको से कर सकते हैं जिनके बारे में हमने ऊपर Discuss किया हैं। इसमें आपको Select करना हैं की आप किस तरीके से Click Bank का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

इसमें अगर हम Affiliates के तौर पर देखे तो हमे सबसे पहले Promotion के विकल्प पर क्लिक करके Account बना लेना हैं उसके बाद Dashboard पर आपको Marketplace का विकल्प दिखाए देगा जहां आपको बहुत सारी Categories देखने को मिलेगी और साथ ही साथ एक सर्च बॉक्स जहाँ से आप जिस भी प्रकार का Product Promotion करना चाहते हैं वह सर्च कर सकते हैं।

मान लीजिये में किसी इलेक्ट्रॉनिक Product का प्रमोशन करना चाहता हु और मेने लैपटॉप सर्च किया तो मेरे सामने बहुत सारे लैपटॉप के Affiliate Resources Open हो जायेंगे उसके बाद जिसका भी प्रमोशन करना चाहते हैं उसे Select करते हैं तो हमे Promote का विकल्प दिखाए देगा उस पर क्लिक करे।

उसके बाद आपको उस Product का Affiliate Link मिल जायेगा जिसे आप अपने Social Accounts पर शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई आपके शेयर किये Affiliate Link से उस Product को खरीदेगा तो आपको उस पर कमीशन मिलेगा।

Click Bank से पैसे कैसे कमाए

अब तक हमने बात की Click Bank क्या हैं? और Click बैंक से कैसे जुड़ सकते हैं या क्लिक बैंक कैसे काम करता हैं लेकिन अब हम सबसे महत्वपूर्ण विषय के ऊपर चर्चा करेंगे की how to earn from clickbank या Click Bank की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Normally आपको पता चल गया होगा की आपको Click Bank में भी किसी भी Product के Affiliate Link का प्रमोशन करके उस Product को Sell करवाना हैं और उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं लेकिन अब बात आती हैं की हम Product का प्रमोशन कैसे करे या कहाँ करे तो इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

Click Bank ही नहीं बल्कि किसी भी Online तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी ऑडियंस की जरुरत होती हैं जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा पाते हैं अब बात आती हैं की हमे यह ऑडियंस कहा मिल सकती हैं तो इसके लिए हम आगे बात करते हैं।

1 Blog की मदद से

अगर आपको लिखने का अच्छा शौक हैं तो आप अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं इसमें आप एक Normal Blog बनाकर भी AdSense से पैसे कमा सकते हैं और आप चाहे तो Affiliate Blog की भी शुरुआत कर सकते हैं।

जहा आप किसी भी Product का Affiliate Link शेयर कर सकते हैं और अच्छी Income या एक अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

जितना ज्यादा आपके Blog पर Traffic होगा उतना ही ज्यादा आप क्लिकबैंक से पैसे कमा सकते हैं।

2 YouTube की मदद से

अगर आपको Video बनाना अच्छा लगता हैं या आप अच्छे Video बना सकते हैं तो आप YouTube पर अपना एक चैनल बना सकते हैं और उस पर अच्छा Content लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे।

और जब आपके चैनल पर अच्छे खासे Subscribers हो जाये तो उसके बाद आप अपने YouTube चैनल पर Affiliate Link शेयर कर सकते हैं।

आप अपने Videos के Description में भी Product का Affiliate Link शेयर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

3 Social Platforms की मदद से

Social Platforms की मदद से आज लोग लाखो रूपए कमा रहे हैं Social Media अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा हैं अब इसकी मदद से लोग पैसे भी कमा रहे हैं।

और आप भी अपने Social Media जैसे Instagram, Facebook, Tweeter और WhatsApp आदि की मदद से भी बहुत बढ़ी Audience जमा कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Clickbank कैसे काम करता है?

क्लिकबैंक एक प्रकार की ऑनलाइन वेबसाइट है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। क्लिकबैंक पर आपको सबसे पहले Sign Up करना होता है।

उसके बाद आपको Clickbank में उपस्थित किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उसके Affiliate Link को शेयर करना होता है या Promote करना होता है।

जब आप उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को प्रमोट करते है और कोई भी व्यक्ति आपके शेयर किये लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और इस तरह से आपकी clickbank earning होती है।

क्लिकबैंक रियल और फेक?

बहुत से लोगो को लगता है की क्लिकबैंक एक Fake website है और बहुत से इसी Confusion में रहते है की clickbank Real or Fake?
तो आपको बता दे क्लिकबैंक एक जेन्युइन वेबसाइट है जो किसी भी तरीके से फेक नहीं है और आप यहाँ से रियल में पैसे कमा सकते है और बहुत से लोग कमा भी रहे है।

clickbank affiliate commission rate in india?

अगर बात करे क्लिकबैंक के कमीशन रेट की तो यहाँ आपको अलग अलग प्रोडक्ट केटेगरी पर अलग अलग कमीशन मिलता है इसलिए आप Clickbank की ऑफिसियल वेबसाइट से भारत में इसका एफिलिएट कमीशन रेट पता कर सकते है।

आशा हैं दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी Click Bank से पैसे कमाने में सक्षम होंगे और हमारी यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी।

तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल clickbank affiliate marketing in hindi कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही साथ अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Click Bank से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो इसे अपने सभी Social Media Platforms पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण और शानदार Money Making Idea के बारे में जानकारी मिल सके।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

2 thoughts on “Click Bank क्या हैं? Click Bank से पैसे कैसे कमाए ~ 2023”

Leave a Comment