Computer/Laptop की Brightness कम-ज्यादा कैसे करे 2024

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा बहुत सी बार हमे Laptop/Computer की Brightness को अपने हिसाब से Adjust करना होता है लेकिन बहुत से लोगो को Computer में Brightness कैसे कम करे या कैसे बढ़ाये सम्बंधित जानकारी नहीं होती है।

ऐसे में वह अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की ब्राइटनेस को कम और ज्यादा नहीं कर पाते है लेकिन क्योकि आप इस पोस्ट पर आ चुके है तो अब आपको इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इस पोस्ट में हम आपको Computer की Brightness कैसे कम करे, लैपटॉप में ब्राइटनेस कैसे बढ़ाये और लैपटॉप और कंप्यूटर में ब्राइटनेस कम-ज्यादा करने के शॉर्टकट तरीके साझा करने वाले है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते है इसलिए कृपया इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Computer/Laptop की Brightness कम-ज्यादा कैसे करे

Laptop और Computer दोनों ही Windows Operation System पर काम करते है और इस कारण कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों में बहुत से फंक्शन लगभग एक जैसे होते है। और इसी तरह लैपटॉप और कंप्यूटर में Brightness कम ज्यादा करने के तरीके भी लगभग एक समान होने वाले है।

इसलिए आप नीचे बताये गए तरीके से Laptop और Computer दोनों में ही Brightness को कम या ज्यादा कर सकते है तो चलिए अब सबसे पहले Computer/Laptop में Brightness कैसे बढ़ाये के बारे में जान लेते है।

1. Laptop/Computer की Brightness कैसे बढ़ाये

ज्यादातर Laptops और Computer के Keyboards पर आपको Function Key मतलब की F1 से F12 के बीच Brightness कम-ज्यादा करने की Key भी मिल जाती है।

इन Brightness Keys को आसानी से पहचाना जा सकता है क्योकि इन Keys पर Brightness का Icon बना हुआ होता है और साथ में Plus (+) और Minus (-) का आइकॉन भी बना हुआ होता है।

अगर आपको अपने Computer और Laptop में Brightness बढ़ाना है तो आपको अपने Laptop/Computer के Keyboard की Function Key को ढूँढना है और Brightness Icon के साथ Plus (+) आइकॉन वाली Key को प्रेस करना है। (जैसा नीचे चित्र में बताया गया है।)

जैसे अगर आपके कीबोर्ड पर F11 पर Brightness (+) का आइकॉन है तो आप F11 को प्रेस करके अपने कंप्यूटर में ब्राइटनेस को बढ़ा सकते है।

इसी तरह अगर आपको अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में ब्राइटनेस कम करना है तो आप Brightness (-) आइकॉन वाली Key को प्रेस कर सकते है।

Computer में Brightness कैसे कम करे
  • Brightness बढ़ाने के लिए – Brightness (+) Icon Key
  • Brightness कम करने के लिए – Brightness (-) Icon Key

अगर आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड में Brightness Key नहीं दी गयी है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीके से अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप में ब्राइटनेस को कम-ज्यादा कर सकते है।

2. Computer/Laptop की Brightness कैसे बढ़ाये

अगर आपके कंप्यूटर में ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए उपरोक्त तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने Computer/Laptop में कीबोर्ड पर Windows Key + A प्रेस करे जिससे आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर Action Bar ओपन होगा जहा आपको बहुत से अलग-अलग ऑप्शन मिल जायेंगे।

Computer में Brightness कैसे कम करे

Step 2 – Action Bar में आपको एक Brightness Slider का ऑप्शन मिलेगा जिसे आगे या पीछे करके आप अपने Computer की Brightness को कम या ज्यादा कर सकते है।

Computer में Brightness कैसे कम करे

इस प्रकार अगर आप Brightness Slider को पीछे करेंगे तो आपके कंप्यूटर की ब्राइटनेस कम हो जाएगी और आगे करने पर आपके कंप्यूटर की ब्राइटनेस तेज हो जाएगी। अगर आपको इस तरीके से भी Brightness को कम-ज्यादा करने में परेशानी आ रही है तो आप नीचे बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

3. Laptop/Computer में Brightness कैसे कम करे

अगर आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के Action Bar में Brightness Slider नहीं दिख रही है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके भी ब्राइटनेस को कम-ज्यादा कर सकते है।

Step 1- सबसे पहले अपने PC के Taskbar पर Windows Icon पर प्रेस करे या कीबोर्ड से Windows Key को Press करे।

Computer में Brightness कैसे कम करे

Step 2 – अब आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Computer में Brightness कैसे कम करे

Step 3 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको System के ऑप्शन में जाकर Display के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Computer में Brightness कैसे कम करे

Step 4 – अब आपको यहाँ सबसे ऊपर ही Brightness Slider का ऑप्शन मिल जायेगा जहा से आप अपने PC की Brightness को Adjust कर सकते है।

इस प्रकार आप अपने PC में ऊपर बताये तीनो तरीको में से किसी भी तरीके की मदद से अपने PC की Brightness को एडजस्ट कर सकते है। उम्मीद है ऊपर बताये तरीको को पढ़ने के बाद आपको PC में Brightness कैसे Adjust करे की जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब हम इस विषय से सम्ब्नधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Post

Computer में Brightness कैसे कम करे Shortcut Key से?

अपने PC के Keyboard पर Windows Key + A को प्रेस करे जिससे आपके PC में Action Bar ओपन हो जायेगा जहाँ से आप अपने लैपटॉप को ब्राइटनेस को Adjust कर सकते है।
इसके अलावा आपको कीबोर्ड पर Function Key में भी Brightness Key मिल जाती है।

लैपटॉप पर ब्राइटनेस बढ़ाने का शॉर्टकट क्या है?

Laptop में Brightness बढ़ाने के लिए Windows Key + A दबाये और उसके बाद Action Bar से Brightness को कम या ज्यादा कर ले।

मैं अपने कंप्यूटर पर चमक कैसे कम करूं?

अपने कंप्यूटर की चमक कम करने के लिए आप Keyboard पर Function Key का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप Settings से भी अपने कंप्यूटर की चमक कर सकते है। Settings से Brightness Adjust करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले Windows Key प्रेस करे।
2. Settings के ऑप्शन में जाए।
3. System के ऑप्शन में जाए।
4. Display के ऑप्शन में जाकर Brightness slider से ब्राइटनेस को Adjust करे।

HP Laptop में Brightness कैसे कम करे?

इस पोस्ट में बताये तरीको से आप लगभग सभी प्रकार के PC, Laptops और Computers में Brightness को Adjust कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी से आपको पता चल गया होगा की Computer में Brightness कैसे कम करे और ज्यादा करे? इस पोस्ट में बताये तरीके से आप लगभग सभी Windows PC में ब्राइटनेस को कम-ज्यादा कर सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल प्लेटफार्म पर दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment