Content Writing से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों बात करे Online पैसे कमाने के बारे में तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से हम घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं और हम अपने Blog पर ऐसे ही तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
इसी सन्दर्भ में पेश हैं एक औरOnline पैसे कमाने का नया तरीका जिसकी मदद से आप घर बैठे पार्ट टाइम काम करके 20 से 25 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
जी हा दोस्तों हम बात कर रहे हैं Content Writing की और इस आर्टिकल में इसी विषय के ऊपर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं की Content Writing क्या हैं ? और Content Writing से पैसे कैसे कमाए ?
इसलिए अगर आपको भी Writing का शौक हैं या आप भी Online काम करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं तो जुड़े रहिये हमारे साथ और इस आर्टिकल और अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िए।
Table of Contents
What Is Content Writing In Hindi(Content Writing क्या हैं?)
जब कोई व्यक्ति अपने भावो को लिख कर समझाता हैं और हमे वह पढ़ने के बाद कोई नयी जानकारी मिलती हैं या हमारा उससे मनोरंजन होता हैं तो उसे ही Content Writing कहा जाता हैं।
जैसे की अभी आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो यह भी एक Content ही हैं और चूकि इसे मैंने लिखा हैं तो में Content Writer हुआ।
ऐसे बहुत से बड़े बड़े Blogger हैं जिन्हे अपने Blog पर आर्टिकल लिखने के लिए किसी Content Writer की जरुरत होती हैं और अगर आपमें यह कला हैं तो आप भी Content Writing से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Content Writing आप किसी भी विषय पर कर सकते हैं जिसमे आपकी रूचि हो जैसे अगर आपकी रूचि Technical सम्बंधित विषय में हैं तो आप Tech सम्बंधित विषय पर Content लिख सकते हैं।
उसी तरह अगर आपकी रूचि किसी और विषय में हैं तो आप उस विषय पर Content लिख सकते है और पैसे कमा सकते हैं।
Content Writer कैसे बने?
Content Writer बनना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं इसके लिए आपको केवल थोड़ी बहुत लिखने की Skills आनी चाहिए साथ ही साथ कुछ बिंदु हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक हैं।
1.Language Knowledge (भाषा ज्ञान)
एक अच्छा Content Writer बनने के लिए आपको भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिस भी भाषा में आप Content लिखना चाहते हैं उन भाषा के बारे में आपको अच्छी समझ होनी चाहिए।
2.लिखने में रूचि (Interest In Writing)
यह सबसे जरुरी हैं Content Writer बनने के लिए की आपको लिखने में रूचि होनी चाहिए तभी आप Quality Content लिख सकते हैं अन्यथा आप अच्छे Content Writer बनने में असमर्थ हैं।
3.Topic Knowledge (विषय का ज्ञान)
आप जिस भी विषय पर Content लिख रहे हैं आपको उस विषय या उस Topic के बारे में भी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए तभी आप उस Topic के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी दे पाएंगे।
उदाहरण के लिए अगर आप टेक्निकल सम्बंधित किसी विषय पर Content लिखने वाले हैं तो सबसे पहले उस विषय या Topic के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्रित्र कर ले उसके बाद उस Topic पर Content लिखे।
Content लिखते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु
Content लिखते समय बहुत सी बाते हैं जिनका हमे ध्यान रखना होता हैं ताकि आप एक अच्छा और Quality Content लिख सके तो चलिए जानते हैं वह कौन कौन से बिंदु हैं जिनका हमे विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए।
- अपने Content में हमेशा आसान भाषा का प्रयोग करे जिससे पढ़ने वाले Readers को आसानी से आपका Content समझ में आ सके और उसे समझने में कोई परेशानी नहीं हो।
- आप जिस भी Topic पर Content लिख रहे हैं लिखने से पहले उस Topic के बारे में अच्छे से Research करले ताकि उसके बारे में आप अच्छे से पूरी और सही जानकारी दे सके।
- अपने Content को हमेशा चरणबद्ध (Stepwise) रूप में लिखे ताकि पढ़ने वाले को अच्छे से समझ आ सके और उसे पढ़ने में भी रूचि आये।
- अपने Content को SEO Friendly लिखे ताकि आपका Content एक Quality Content लगे और वह जल्द से जल्द Rank हो सके।
- अपने Content को हमेशा Interesting बनाये ताकि पढ़ने वाले Readers Boring नहीं हो और वह आपके Content को ज्यादा से ज्यादा पसंद करे।
- अपने Content में ध्यान रखे की कोई Grammatical Mistake नहीं हो क्योकि अगर आपके आर्टिकल में ज्यादा Mistakes होती हैं तो Readers आपका आर्टिकल पढ़ना पसंद नहीं करेगा।
Content Writing से पैसे कैसे कमाए
अब बात करते हैं की हम Content Writing से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं या वह कौन कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से Content Writing करके आप पैसे कमा सके ?
आज ऐसे बहुत से Platforms हैं जहाँ आप अपनी लिखने की Skills को निखार कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं या उनके लिए Content लिखकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए बात करते हैं उन Platforms की जहॉ हम Content Writing Job करके अच्छे पैसे कमा सके।
1.Content Writing For Blogger
ऐसे बहुत से Bloggers हैं जो एक साथ बहुत से Blog Manage करते हैं ऐसे में उन्हें अपने Blog के लिए Content Writer की आवश्यकता होती हैं जो उनके Blog के लिए अच्छा Quality Content लिख सके। इसके बदले वह उसे अच्छे पैसे देते हैं।
और यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता हैं अगर आप Content Writing से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ऐसे Blogger से Contact कर सकते हैं और उनके लिए आर्टिकल लिख कर उसके बदले अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
2.Content Writing As a Blogger
अगर आपको लिखने में रूचि हैं तो आप अपना भी एक Blog बना सकते हैं और अच्छा अच्छा Content शेयर लिखकर अपने Blog पर शेयर कर सकते हैं।
Blogging से आप लाखो रूपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको मेहनत के साथ साथ धैर्य का भी होना आवश्यक हैं तभी आप Blogging के क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।
3.Job Websites पर Account बनाकर Content लिखे
आजकल ऐसी बहुत सी Job Websites हैं जो आपको Content Writing Jobs Provide करवाती हैं जैसे Freelancer, Fiver, Upwork आदि जहा आप अपना Account बना सकते हैं।
Account बनाकर आप वहाँ अपनी रूचि का Topic और Language Select कर सकते हैं और Content लिख सकते हैं यहाँ आपको Content लिखने के अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं।
4.Newsdog पर Content लिखकर पैसे कमाए
इस Application की सहायता से भी आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं की यह एक News Application हैं जहाँ आपको News पढ़ने के भी पैसे मिलते हैं और Content लिखने के भी पैसे मिलते हैं।
यहाँ आप किसी भी विषय जैसे Politics, Sports, Lifestyle, Bollywood, Health, Tech, आदि विषय पर आर्टिकल लिख सकते हैं और उसके बदले अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
5.Uc News पर Content लिखकर पैसे कैसे कमाए
UC News भी एक प्रकार का News Application ही हैं जहाँ आप अपना Content शेयर कर सकते हैं और आपको उसके बदले पैसे मिलते हैं।
इसमें भी आप Health, Tech, Bollywood, Cricket आदि विषयो पर अपना Content लिख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं और जितना आपके Content को लोगो द्वारा पसंद किया जायेगा उतने ज्यादा पैसे आप इस Application के द्वारा कमा सकते हैं।
इनके अलावा भी इंटरनेट पर कई सारे माध्यम हैं जहाँ आप कंटेंट राइटर के रूप में काम कर सकते हैं, जैसे- फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर और अन्य न्यूज़ वेबसाइट के लिए। लेकिन पहले आपको इस Skill को सिखने की जरुरत हैं। आप कंटेंट राइटिंग कैसे सिख सकते हैं, इसके लिए पोस्ट को आगे पढ़े।
Content Writing कैसे सीखे (How To Do Content Writing)
अभी हमने जाना की Content Writing से पैसे कैसे कमाए और अब हम जान लेते हैं की Content Writing कैसे सीखे। Content Writing सिखने के लिए कुछ बातो का हमे ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।
- Content Writing सिखने के लिए आपके अंदर सिखने की क्षमता अधिक होनी चाहिए क्योकि कई बार ऐसा होता हैं की हमे जिस Topic पर Content लिखना होता हैं उसके बारे में हमे जानकारी नहीं होती हैं तो उसके लिए हमे पहले जानकरी एकत्र करनी पड़ती हैं।
- Content Writing के समय आपको Grammatical Mistake का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए ताकि Readers को आपके बारे में गलत सन्देश नहीं जाये।
- Content Writing के लिए आपको SEO की भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जिससे आप SEO Friendly Content लिख सके।
- इसके साथ साथ आपके अंदर अच्छी Writing Skills भी होनी चाहिए यानि की आपके लिखने का तरीका ऐसा हो जिससे पढ़ने वाले को आसानी से सब कुछ समझ आ सके।
दोस्तों कंटेंट राइटिंग आज के समय में एक बहुत ही अच्छा जॉब हैं, जिसे आप अपने घर बैठे कर सकते हैं। और इसके लिए आपके पास क्या होना जरुरी हैं, इसके बारे में हमने ऊपर बताया हैं।
मुझे उम्मीद हैं की अब तक आपको Content Writing से पैसे कैसे कमाएं, समझ में आ गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल या शंका हैं तो आप हमें Comment करके जरूर बताये, जिससे हम आपकी मदद कर सके।
और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वो भी पैसे कमाने की इस Skill को सिख सके।