Dailyhunt क्या है Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए~ 2023

क्या आपने Dailyhunt के बारे में सुना है अगर नहीं तो इस पोस्ट में हम आपको Dailyhunt app क्या है और Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

दोस्तों आपने ब्लॉग्गिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा जिसमे हमे आर्टिकल लिखने होते है और हम पैसे कमा सकते है उसी प्रकार जो लोग ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बना सकते है वह Dailyhunt पर न्यूज़ आर्टिकल लिख सकते है और पैसे कमा सकते है।

अगर आपको लिखने का शौक है तो आपके लिए Dailyhunt एक बहुत उपयोगी एप्लीकेशन साबित हो सकता है और आप अपने लिखने के शौक को अपनी आमदनी का स्रोत भी बना सकते है।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े और अच्छे से समझे।

Dailyhunt App क्या है(What is Dailyhunt in Hindi)

अगर बात करे की Dailyhunt क्या है तो आपको बता दे यह एक स्वदेशी भारतीय न्यूज़ पब्लिशिंग प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल आप पुरे विश्व की न्यूज़ पढ़ने के लिए कर सकते है। यहाँ पर बहुत से बढ़ी बढ़ी न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ पब्लिश करती है। Dailyhunt को 28 सितम्बर 2010 को लांच किया गया था।

हाल ही में Dailyhunt ने एक प्रोग्राम शुरू किया है जिसका नाम Dailyhunt Creator Program है और इसके तहत Dailyhunt पर कोई भी व्यक्ति News पब्लिश कर सकता है और पैसे कमा सकता है।

दोस्तों आपने UC News के बारे में तो जरूर सुना होगा जो एक बहुत ही पॉपुलर न्यूज़ एप्लीकेशन था लेकिन चाइनीस ऍप होने के कारण उसे भारत ने बैन कर दिया गया है और आप Dailyhunt को UC News के अल्टरनेटिव के रूप में देख सकते है।

इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता को आप प्लेस्टोर पर जाकर देख सकते है जहां इस ऍप की 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही साथ इस एप्लीकेशन की गूगल प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

इस प्लेटफार्म पर आप 14 से भी ज्यादा भारतीय भाषाओ में न्यूज़ पढ़ सकते है और साथ ही साथ इस एप्लीकेशन के साथ 2600 से भी ज्यादा मीडिया पार्टनर जुड़े हुए है। तो चलिए जानते है इस पर अकाउंट बनाने का और पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस विस्तार से।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए

अब सवाल आता है की क्या Dailyhunt से पैसा कमाया जा सकता है तो इसका जवाब है हां बिलकुल आप Dailyhunt से पैसे कमा सकते है।

आपको केवल Dailyhunt पर अपना अकाउंट बनाना है और Unique और Quality Content शेयर करना है। आप Dailyhunt पर अच्छे अच्छे आर्टिकल लिख सकते है इसके साथ साथ आप फोटो और वीडियोस भी शेयर कर सकते है।

उसके बाद जब आपके कंटेंट पर व्यूज आने लग जाते है और लोगो को आपका कंटेंट पसंद आने लगता है तो वह आपके कंटेंट को लाइक और शेयर करते है जिससे आपको पैसे मिलते है।

लेकिन Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए आपको Quality के साथ Quantity Content शेयर करना होगा यानि की आपको महीने में लगभग 1000 न्यूज़ पोस्ट लिखना होगा तभी आप यहाँ से अच्छे पैसे Earn कर सकते है।

Dailyhhunt से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Dailyhunt Creator पर अपना अकाउंट बनाना होता है लेकिन अगर आप केवल न्यूज़ आर्टिकल और नयी नयी जानकारी चाहते है तो आप प्लेस्टोर से Dailyhunt App डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन चूकी हम इस पोस्ट में Dailyhunt से पैसे कमाने की बात कर रहे है इसलिए हम आगे आपको बताएंगे की Dailyhunt Creator पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

Dailyhunt Creator Account कैसे बनाये

चूकी हमे डेलीहंट से पैसे कमाने के लिए पहले DH Creator Account बनाना होता है तो चलिए जानते है Creator account कैसे बनाये और आर्टिकल कैसे पब्लिश करे। आप हमारे बताये गए Steps को फॉलो करके आसानी से अपना DH Creator अकाउंट बना सकते है।

Step 1 – सबसे पहले यहाँ क्लिक करे। जिससे आप DH Creator की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।

Step 2 – अब आपको यहाँ Sign Up के तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमे आप Facebook, Google और Mobile Number किसी से भी Sign Up कर सकते है। चलिए हम Sign Up with Google कर लेते है।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएDailyhunt app क्या हैHow to earn money from dailyhunt in hindiDailyhunt Creator Account कैसे बनायेDailyhunt का मालिक कौन है

Step 3 – अब आपको अपना Email दर्ज करना है आगे बढ़ना है जिससे आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहां जायेगा तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएDailyhunt app क्या हैHow to earn money from dailyhunt in hindiDailyhunt Creator Account कैसे बनायेDailyhunt का मालिक कौन है

Step 4 – अब आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा आपको वह OTP दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।

Step 5 – इतना करते ही आप अपने DH Creator Account के डैशबोर्ड पर पहुँच जाते है जहां आपको बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिल जाते है।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएDailyhunt app क्या हैHow to earn money from dailyhunt in hindiDailyhunt Creator Account कैसे बनायेDailyhunt का मालिक कौन है

Step 6 – अब आपको दायी तरफ कोने में प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पूरी जारी जिसमे आपको अपना एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो ऐड करना है और अपना नाम, लोकशन और जन्मतारीख और जेंडर भी ऐड करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएDailyhunt app क्या हैHow to earn money from dailyhunt in hindiDailyhunt Creator Account कैसे बनायेDailyhunt का मालिक कौन है

Step 7 – सबमिट करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा लिखा हुआ आएगा *अपनी रूचि दिखाने के लिए धन्यवाद। हम आप तक वापस आ रहे है जल्द ही।* इसका मतलब है आपकी Request Approval के लिए Pending है।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएDailyhunt app क्या हैHow to earn money from dailyhunt in hindiDailyhunt Creator Account कैसे बनायेDailyhunt का मालिक कौन है

Step 8 – आपको अप्रूवल मिलने तक का इन्तजार करना है। अप्रूवल की जानकारी डेलीहंट आपको ईमेल के माध्यम से दे देगा और अगर आपका अकाउंट वर्क करने के लिए Approve हो जाता है तो आप अपना काम शुरू कर सकते है यानि की आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते है।

Step 9 – वैसे तो डैशबोर्ड पर आपको अप्रूवल मिलने के पहले ही Create Post का ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप अपनी पोस्ट क्रिएट कर सकते है लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको Work Approval लेना आवश्यक है।

Step 10 – जब आपको अप्रूवल मिल जाये तो आप Create Post पर क्लिक करके अपनी पोस्ट क्रिएट कर सकते है। आपको बता दे आप Dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के साथ साथ, Videos, Photo, MEME या GIF और Photo Gallery भी शेयर कर सकते है।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएDailyhunt app क्या हैHow to earn money from dailyhunt in hindiDailyhunt Creator Account कैसे बनायेDailyhunt का मालिक कौन है

तो इस प्रकार आप बढ़ी ही आसानी से DH Creator Account बना सकते है और Quality Content शेयर कर सकते है और धीरे धीरे जब आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने लग जाये और व्यूज, लाइक, कमेंट आदि आने लग जाये तो आप इससे पैसे कमा सकते है।

ध्यान रहे आपको हमेशा नयी नयी और ताजा ताजा खबरे शेयर करनी है जो लोगो को ज्यादा से ज्यादा पसंद आये और वह आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करे।

Dailyhunt से पैसे कैसे मिलेंगे

दोस्तों अब बात आती है की डेलीहंट से पैसे कैसे मिलेंगे तो आपको बता दे जब आप डेलीहंट पर काम करना शुरू करेंगे और लगभग 30 से 40 पोस्ट लिख देंगे तो उसके बाद आपके पास डेलीहंट की तरफ से एक मेल आएगा जिसमे आपको अपनी बैंक डिटेल्स और कुछ अन्य जानकारी देनी है।

उसके बाद डेलीहंट की तरह से आपको हर महीने की 14 से 15 तारीख तक आपको आपका पेमेंट आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा। आपने पेमेंट का इनवॉइस भी आपको डेलीहंट की तरफ से ईमेल के माध्यम से ही प्राप्त होगा।

Dailyhunt से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य

  • डेलीहंट पर प्रति दिन 30 हजार से भी ज्यादा आर्टिकल पब्लिश किये जाते है।
  • इस ऍप पर 14 अलग अलग भारतीय भाषाओ में कंटेंट पब्लिश किया जाता है।
  • पहले इस ऍप का नाम Newshunt था जिसे 2015 में बदलकर Dailyhunt कर दिया गया।
  • Dailyhunt अपनी ज्यादातर कमाई Advertisement के माध्यम से करता है।
  • Dailyhunt में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बढ़ी बढ़ी कंपनियों ने 100 मिलियन की फंडिंग की थी।
  • Dailyhunt पर हर रोज एक हजार से भी ज्यादा पब्लिशर्स द्वारा कंटेंट पब्लिश किया जाता है।

तो इस प्रकार आपको डेलीहंट से संबंधित यह रोचक तथ्य जरूर पसंद आये होंगे।

FAQs Related to Dailyhunt App

Dailyhunt का मालिक कौन है?

Dailyhunt App को उमेश कुलकर्णी और चंद्रशेखर सोहनी द्वारा 2009 में बनाया गया था लेकिन लगभग 2011 में वीरेंद्र गुप्ता ने इस ऍप को खरीद लिया था और अभी वही इसके मालिक है।

Dailyhunt का सीईओ कौन है?

वर्तमान में डेलीहंट के सीईओ वीरेंद्र गुप्ता जी है जो Verse’ Innovation Private Limited के फाउंडर है।

Dailyhunt से कितने पैसे कमा सकते है?

अगर बात करे डेलीहंट से कितने पैसे कमा सकते है तो आपको बता दे यहाँ आपको 1000 व्यूज के लगभग 20 रूपए तक मिल जाते है यानि की अगर आपके पोस्ट पर 1000 व्यूज आते है तो आप लगभग 20 रूपए तक कमा सकते है और धीरे धीरे जब आपके व्यूज बढ़ने लगेंगे तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

डेलीहंट पर किस तरह का आर्टिकल लिखना चाहिए?

डेलीहंट पर ज्यादा व्यूज प्राप्त करने के लिए आपको लोगो के साथ नए नए और ताजा खबरों वाले आर्टिकल शेयर करते है और साथ ही साथ आपको अच्छी Quality के साथ साथ अच्छी Quantity में आर्टिकल पब्लिश करना है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लोग फॉलो करे और आप अच्छा पैसा कमा सके।

Conclusion –

आशा करते है आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और हमारी शेयर की गयी डेलीहंट से सम्बंधित यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करे और साथ ही साथ अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “Dailyhunt क्या है Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए~ 2023”

Leave a Comment