Data Roaming Meaning in Hindi | Data Roaming क्या होता है

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो अक्सर आपने डाटा रोमिंग शब्द के बारे में जरूर सुना होगा। बहुत से लोगो को Data Roaming Meaning in Hindi और डाटा रोमिंग क्या है की जानकारी नहीं होती है।

आजकल बिना इंटरनेट का मोबाइल फ़ोन बिना आत्मा के शरीर के समान है। इंटरनेट डाटा लोगो की एक मुख्य जरुरत बन चूका है और इसी कारण लोगो को हमेशा अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा चाहिए होता है फिर चाहे वह घर पर हो या कही बाहर।

अक्सर जब हम कही बाहर ट्रेवल करने जाते है तो हमे हमारे फ़ोन में डाटा रोमिंग के नोटिफिकेशन देखने को मिलते है। अब जिन लोगो को इस विषय की जानकारी नहीं है वह जिज्ञासावश गूगल पर डाटा रोमिंग के बारे में सर्च करते है।

अगर आप भी इसी विषय से सम्बंधित सर्च करते हुए इस पोस्ट पर आये है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर पहुँच चुके है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Data Roaming के हिंदी अर्थ के साथ-साथ इस विषय से जुडी सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Data Roaming Meaning in Hindi

Data Roaming को हिंदी में भी डेटा रोमिंग के नाम से ही जाना जाता है मतलब की इसका हिंदी मतलब डेटा रोमिंग ही होता है।

Data Roaming में Data का अर्थ आपके मोबाइल डेटा से है वही Roaming का हिंदी अर्थ होता है घूमने वाला या घूम रहा है। इस प्रकार अगर Data roaming का अर्थ देखा जाये तो इसका हिंदी अर्थ होता है घूमने वाला डेटा या डेटा जो घूम रहा है। चलिए अब आगे Data Roaming क्या होता है के बारे में जान लेते है।

Data Roaming क्या है? (What is Data Roaming in Hindi)

Data Roaming आपके स्मार्टफोन में मौजूद एक ऐसा फीचर है जो आपको आपके लोकल एरिया नेटवर्क से किसी बाहरी नए एरिया के नेटवर्क पर कनेक्ट करने की अनुमति प्रदान करता है जिससे आप अपने स्थानीय क्षेत्र से बाहर के किसी भी क्षेत्र में डेटा नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या हुआ समझ में नहीं आया? चलिए इसे थोड़ा आसान बनाते है और सरल भाषा में उदाहरण के माध्यम से डेटा रोमिंग का मतलब समझने का प्रयास करते है।

मान लीजिये आपका कोई दोस्त जो दुबई में रहता है घूमने के लिए भारत आया हुआ है और उसको अपने मोबाइल से किसी को कॉल करना है या इंटरनेट का इस्तेमाल करना है। लेकिन वह जब अपने मोबाइल में देखता है तो पाता है की उसके मोबाइल में तो नेटवर्क ही नहीं है क्योकि वह दुबई का सिमकार्ड नेटवर्क इस्तेमाल करता है जो भारत में मौजूद नहीं है।

इस स्थिति में अगर वह अपने मोबाइल में स्थित Data Roaming के Feature को On कर देता है तो उसके मोबाइल फ़ोन में भारत के किसी टेलीकॉम ऑपरेटर से नेटवर्क आना शुरू हो जायेंगे और वह अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है।

ध्यान दे - Data Roaming का इस्तेमाल करने के लिए आपको Extra Charges देने होते है जो आपके मौजूदा नेटवर्क बिल से दो से तीन गुना अधिक हो सकते है। 

इस प्रकार डाटा रोमिंग फीचर आपको आपने नेटवर्क प्रोवाइडर के सीमा क्षेत्र से बाहर भी डाटा उपलब्ध करवा सकता है। आशा है आपको अब तक की जानकारी जरूर पसंद आयी होगी तो चलिए अब आगे Data Roaming को Enable करने का तरीका जान लेते है।

Data Roaming On और Off कैसे करे

अगर आपको नहीं पता Data Roaming चालू कैसे करे या बंद कैसे करे तो आप नीचे बताये Data Roaming को Enable करने के प्रोसेस को स्टेप बय स्टेप फॉलो करके आसानी से अपने स्मार्टफोन में Data Roaming को चालू और बंद कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings को ओपन करे।

Step 2 – अब आपको यहाँ Sim Cards & Mobile Networks का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। आप चाहे तो ऊपर दिए सर्च बार से भी Data Roaming लिखकर सर्च कर सकते है।

Data Roaming Meaning in Hindi

Step 3 – अब आपको स्क्रोल डाउन करने पर सबसे नीचे Advanced Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Data Roaming Meaning in Hindi

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर Data Roaming का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा उस पर क्लिक करे।

Data Roaming Meaning in Hindi

Step 5 – अब आपको अगले पेज पर International Roaming का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर निम्न्लिखित तीन अन्य ऑप्शन मिलेंगे।

Data Roaming Meaning in Hindi
  • Always – हमेशा
  • For Exceptions Only – केवल अपवाद के लिए
  • Never – कभी नहीं

अब अगर आपको Data Roaming को On करना है तो आपको Always के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है और इस प्रकार आपके मोबाइल में डेटा रोमिंग चालू हो जायेगा।

अब आपको नीचे Data Limit Set करने का ऑप्शन भी मिलेगा जिसकी मदद से आप Roaming के दौरान अपनी Data Limit भी सेट कर सकते है। इससे डाटा लिमिट पूरी होते ही आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो जायेगा और रोमिंग बंद हो जायेगा।

अब अगर आप चाहते है की Data Roaming बंद कैसे करे तो उसके लिए आपको उपरोक्त स्टेप्स को पुनः फॉलो करते हुए International Roaming के ऑप्शन में जाकर Never सिलेक्ट कर लेना है जिससे आपने मोबाइल में पुनः डेटा रोमिंग बंद हो जायेगा।

Note – इस पोस्ट में Data Roaming चालू और बंद करने के लिए MI के Poco M2 Pro मोबाइल फ़ोन के स्टेप्स बताये गए है। अगर आपके पास किसी अन्य कंपनी का मोबाइल फ़ोन है तो स्टेप्स थोड़े अलग हो सकते है हालाँकि डाटा रोमिंग Enable और Disable करने का तरीका सभी फ़ोन में लगभग एक समान होता है।

Data Roaming चालू करने से क्या होता है

अगर आप अपने स्थानीय क्षेत्र से कही बाहर अन्य राज्य/देश में गए हुए है तो आपको वहाँ का नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए डाटा रोमिंग को चालू करना होता है। जब भी आप अपने नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होते है Data Roaming आपके डिवाइस को इंटरनेट और डाटा उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है।

पहले एक समय था जब आपको किसी अन्य राज्य या देश के नेटवर्क सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए अलग से रिचार्ज कराना होता था लेकिन अब आप Data Roaming के फीचर से Same Recharge Plan के साथ सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन जैसा की हमने ऊपर बताया Data Roaming का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्जेज देने होते है जो की आपके सामान्य नेटवर्क बिल की तुलना में दो से तीन गुना तक महंगा हो सकता है।

अब तक आपको यह तो समझ में आ गया होगा की डाटा रोमिंग क्या होता है, Data Roaming का क्या उपयोग है इसे कैसे चालू करे और इसे चालू करने से क्या होता है तो चलिए अब आगे Data Roaming काम कैसे करता है इसके बारे में जान लेते है।

Data Roaming कैसे काम करता है?

लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों की अलग-अलग देशो से Inbound Roaming की डील होती है जिसके तरह आप किसी भी नया देश में जाकर उस देश की टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल कर सकते है या उस देश के नागरिक भारत आकर यहाँ की नेटवर्क सेवा का इस्तेमाल कर सकते है।

उदाहरण के माध्यम से समझे तो सन 2018 में Jio Company ने जापान देश के KDDI Corporation के साथ Inbound Roaming Deal की थी जिसके तरह कोई भी Jio User जापान में जाता है तो वह जापान के KDDI Corporation का नेटवर्क इस्तेमाल करके इंटरनेट और कालिंग, SMS सुविधा का लाभ ले सकता है।

ठीक इसी तरह जापान के KDDI Corporation यूजर अगर भारत में आते है तो वह भी जिओ नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

Domestic Roaming in India in Hindi

जिओ के आने से पहले जब हम एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेवल करते थे तो हमारे स्मार्टफोन में Network Carrier के पास में R लिखा हुआ आता था जिसका अर्थ Roaming से था। उस समय हमे एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अलग से Roaming Recharge करवाना होता था।

लेकिन जिओ के आने के बाद लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में Domestic Roaming को बिलकुल फ्री कर दिया अथार्थ अब आपको एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी अलग Roaming Recharge की जरुरत नहीं होती है बल्कि आप Same Recharge पर इंटरनेट और कालिंग का इस्तेमाल कर सकते है।

आशा है आपको अब तक की पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Data Roaming

डाटा रोमिंग का मतलब क्या होता है?

डाटा रोमिंग आपको किसी भी अन्य नेटवर्क के साथ कनेक्ट करके इंटरनेट और कालिंग सेवा का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है जब आप अपने लोकल नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होते है।

Data Roaming को On रखे या Off रखे?

अगर आप अपने लोकल नेटवर्क क्षेत्र में है तो आपको डाटा रोमिंग को बंद रखना चाहिए क्योकि इससे आप डाटा रोमिंग में लगने वाले अतिरिक्त शुल्क से बच सकते है लेकिन अगर आप स्थानीय नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है और आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो इस स्थिति में आप डाटा रोमिंग को चालू कर सकते है।

क्या Roaming के दौरान Wi-Fi का इस्तेमाल कर सकते है?

हां, रोमिंग के दौरान आप वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते है। आप किसी भी होटल या रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर है जहा आपको फ्री वाईफाई मिल रहा है तो आप रोमिंग में भी वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते है।

रोमिंग का हिंदी अर्थ क्या होता है?

रोमिंग का हिंदी शाब्दिक अर्थ होता है घूमता हुआ या घूम रहा है।

क्या डाटा रोमिंग हमेशा चालू रहना चाहिए?

नहीं, यह जरुरी नहीं है लेकिन अगर आप अपने लोकल एरिया नेटवर्क से बाहर है तो आपको डाटा रोमिंग को चालू रखना चाहिए।

क्या रोमिंग में अतिरिक्त डाटा खर्च होता है?

हां, रोमिंग के दौरान आपका अतिरिक्त डाटा खर्च होता है और आपको अपने सामान्य नेटवर्क बिल की तुलना में दो से तीन गुना अतिरिक्त रोमिंग चार्ज देना पड़ता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी इस पोस्ट में साझा जानकारी जरूर पसंद आयी होगी और आपके लिए उपयोगी भी रही होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Data Roaming Meaning in Hindi और इससे सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment