Delivery Boy कैसे बने? Delivery Boy बनकर पैसे कैसे कमाए 2024

Delivery Boy बनकर पैसे कैसे कमाए – क्या आप जानते हैं की जो Delivery Boy होता हैं वह Monthly कितने रूपए कमाता हैं या उसकी सैलरी कितनी होती हैं और इसके अलावा उसकी एक्स्ट्रा Income भी होती हैं तो वह कितनी होती हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की डिलीवरी Boy बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और Delivery Boy बनने के लिए आवेदन कैसे करे और डिलीवरी बॉय को कितने घंटे काम करना पड़ता हैं और डिलीवरी बॉय की सैलेरी कितनी होती हैं? पूरी जानकारी विस्तार से।

इसलिए अगर आप भी Delivery Boy बनने के इच्छुक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको Delivery Boy बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके।

Amazon Delivery Boy किसे कहते हैं

Delivery Boy बनकर पैसे कैसे कमाएDelivery Boy की सैलेरी कितनी होती हैंDelivery Boy बनने के लिए योग्यताDelivery Boy को कितने घंटे काम करना होता हैंDelivery boy बनने के लिए आवेदन कैसे करे

Delivery Boy उन लोगो को कहा जाता हैं जो Amazon, Flipkart या किसी और Company के पैकेज कस्टमर तक पहुंचाते हैं। इन लोगो को पैकेज Company के वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक पहुँचाना होता हैं।

Delivery Boy बनकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप बेरोजगार हैं या आपके पास आमदनी के लिए कोई भी काम नहीं हैं तो आप Delivery Boy बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं और एक अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।

Delivery Boy बनने पर आपको मासिक फिक्स सैलरी मिलती हैं और साथ ही साथ आपको इसमें टिप के रूप में कुछ एक्स्ट्रा Earning भी होती हैं जोकि आपकी सर्विस और व्यवहार पर निर्भर करता हैं।

चलिए आगे विस्तार से जानते हैं की हम Delivery Boy कैसे बन सकते हैं या Delivery Boy बनने की क्या प्रक्रिया हैं

Delivery Boy बनने के लिए आवेदन कैसे करे

किसी भी Company में Delivery Boy की Job के लिए आपको पहले आवेदन करना पड़ता हैं जोकि अलग अलग कंपनी में अलग अलग तरीके से होता हैं जहा आप आवेदन करके Delivery boy की Job प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे अगर आप Amazon Delivery Boy बनना चाहते हैं तो आपको पहले Amazon की Official वेबसाइट https://logistics.amazon.in/applynow पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहाँ आपको आवेदन करने के लिए एक Email और Mobile Number की जरुरत होती हैं।

इसके अलावा आप डायरेक्ट Company के सेंटर पर जाकर भी Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिससे अगर उस सेंटर पर अगर कोई Delivery Boy की Post खाली हैं तो वह आपको वहाँ जॉब पर रख लेंगे।

अगर उस सेंटर पर कोई Post खाली नहीं हैं तो भी आप अपना नाम वहाँ रजिस्टर करवा सकते हैं ताकि जब भी किसी Delivery Boy की जरुरत होगी तो वह आपसे संपर्क जरूर करेंगे और आप वह जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की अमेज़न डिलीवरी बॉय कैसे बने? लेकिन Delivery Boy बनने के लिए कुछ Qualification की जरुरत होती हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं।

  • Amzon Flex से पैसे कैसे कमाएं?

Delivery Boy बनने के लिए योग्यता

  1. Delivery Boy बनने के लिए आपके पास 10वी या 12वी पास Certificate होना चाहिए इसके लिए आपको किसी ग्रेजुएशन डिग्री की जरुरत नहीं होती हैं।
  2. आपके पास एक Smartphone होना आवश्यक हैं अगर आप Delivery Boy का काम करना चाहते हैं। क्योकि आपको सारे आर्डर की डिटेल्स आपके मोबाइल पर ही भेजी जाती हैं।
  3. पैकेज डिलीवर करने के लिए आपके पास एक दुपहिया वाहन Bike या स्कूटी होना आवश्यक हैं क्योकि इसकी व्यवस्था Company नहीं करती हैं।
  4. साथ ही साथ आपके पास उस वाहन के सभी जरुरी कागजात होने आवश्यक हैं ताकि आपको रास्ते में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
  5. आपके पास कोई भी Id Proof जैसे Pan card या आधार कार्ड होना आवश्यक हैं।
  6. आपका किसी भी Bank में Account होना आवश्यक हैं ताकि आप अपनी सैलेरी Direct अपने Account में प्राप्त कर सके।

Delivery Boy को क्या काम करना होता हैं

आजकल Online Shopping का क्रेज काफी बढ़ गया हैं अधिकतर लोग Online Shopping करना पसंद करते हैं जिससे उन्हें सारा जरुरत का सामान घर बैठे मिल जाये ऐसे में वे जिस भी Company से सामान order करते हैं वह Company उनके सामान को होम डिलीवरी करती हैं।

उस सामान को डिलीवर करने का काम Delivery Boy करते हैं। Delivery Boy को Company के वेयरहाउस से सामान लेकर उसे सही कस्टमर तक पहुँचाना होता हैं। जिसके बदले उन्हें मासिक सैलेरी दी जाती हैं साथ ही साथ उन्हें कस्टमर द्वारा टिप भी दी जाती हैं।

Delivery Boy को कितने घंटे काम करना होता हैं

आपने अपने आस पास देखा होगा की Delivery Boy सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक सामान Deliver करते हैं लेकिन यह आपको मिले आर्डर पर निर्भर करता हैं। अगर आपको अच्छे आर्डर मिल गए हैं तो आप 3 से 4 घंटे काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

और अगर आप इसे Full Time करना चाहते हैं तो इसे Full Time भी कर सकते हैं यह सब आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप इसे किस तरीके से करना चाहते हैं।

Delivery Boy की सैलेरी कितनी होती हैं

औसतन बात करे तो Delivery Boy की मासिक सैलेरी लगभग 12 से 15 हजार रूपए तक होती हैं जो उसे कंपनी द्वारा दी जाती हैं इसके अलावा उसे हर आर्डर पर लगभग 10 से 20 रूपए तक की कस्टमर द्वारा टिप दी जाती हैं।

इस प्रकार अगर वह एक दिन में 100 आर्डर डिलीवर करता हैं तो वह 1000 से 2000 रूपए तक टिप कमा लेता हैं और इस प्रकार वह महीने की 40 से 50 हजार रूपए तक Extra Income कमा लेता हैं।

अगर आप भी पार्ट टाइम में काम करके कुछ Extra पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप Delivery Boy का काम कर सकते हैं और हमे आशा हैं की इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको Delivery Boy बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी हो गयी होगी।

Some FAQs Related to Delivery Boy

Zomato Delivery Boy कैसे बने?

Zomato में डिलीवरी बॉय का काम करने के लिए आप अपने नजदीकी जोमेटो ऑफिस में जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते है या आप डायरेक्ट Zomato की वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Delivery Boy बनकर कितने पैसे कमा सकते है?

अलग अलग कंपनी में डिलीवरी बॉय की सैलरी अलग अलग हो सकती है और औसतन बात करे तो किसी भी डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 12 से 15 हजार तक होती है, उसके अलावा उन्हें टिप के रूप में एक्स्ट्रा पैसे भी मिल जाते है।

साथ ही आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Delivery Boy बनकर पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा अगर आप इसी तरह के और भी Offline और Online पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल के साथ कोई भी समस्या या सुझाव हैं तो आप हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं जिसका हम जल्द जल्द से समाधान करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Delivery Boy कैसे बने पसंद आया हैं तो अपने सभी मित्रो के साथ अपने सभी Social Media Accounts पर जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी पैसे कमाने के इन तरीको के बारे में सही जानकारी मिल सके।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “Delivery Boy कैसे बने? Delivery Boy बनकर पैसे कैसे कमाए 2024”

Leave a Comment