दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये? दो Photo को जोड़ने वाला Best App (2023)

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम बात करने वाले है दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये या दो फोटो को जोड़ने वाले ऍप्स के बारे में।

दोस्तों बहुत सी बार ऐसा होता है की हमे किसी दो फोटो को एक साथ जोड़ना होता है लेकिन हम में से बहुत से लोगो को इसका सही तरीका नहीं पता होता है।

लेकिन अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो में वादा करता हु की आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी दो फोटो को एक साथ जोड़ पाएंगे।

या अगर आप किसी और का भी फोटो जैसे अपने फॅमिली या दोस्तों का फोटो अपने फोटो के साथ जोड़ना चाहते है तो इसका पूरा प्रोसेस में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु।

इसलिए अगर आप भी दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये

दो फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए आपको किसी दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऍप की जरुरत होगी जिसकी मदद से आसानी से आप दो फोटो को जोड़कर एक फोटो बना सकते है लेकिन यह फोटो जोड़ने वाला ऐप्प कौन सा है?

वैसे तो आपको गूगल प्लेस्टोर पर बहुत से Photo joint करने वाला Apps मिल जायेगा लेकिन उनमे से बहुत से ऍप्स फ्रॉड भी होते है जो केवल आपका वक्त जाया करते है।

तो फिर अब प्रश्न आता है की आखिर फोटो जोड़ने वाला Apps Download कैसे करे तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ Genuine App के बारे में जानकारी देने वाले है जिनकी मदद से आपका फोटो जोड़ना आसान हो जायेगा।

दो Photo को जोड़ने वाला App/दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़े

यहाँ हम आपको एक बेस्ट Photo जोड़ने वाले App के बारे में बताने वाले है और उसकी मदद से दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़ा जाता है इसकी भी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।

इसके अलावा पोस्ट में अंत में हम आपको ऐसे ही कुछ और Best Photo Joint Application यानि की सर्वश्रेष्ठ फोटो जोड़ने वाले एप्लीकेशन के नाम बताने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।

इस पोस्ट में फोटो के साथ एक और फोटो को जोड़ने के लिए हम जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले है उसका नाम है Gandr : Unlimited Photo Collage और इस ऍप की सबसे ख़ास बात यह है की आप इस पर दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा फोटोज को एक साथ जोड़ सकते है।

दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और अगर आपको भी अपनी अलग अलग फोटो को जोड़कर एक फोटो बनानी है तो आपको भी बहुत ही आसानी से गूगल प्लेस्टोर से इस ऍप को डाउनलोड कर लेना है।

जब आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके Install कर लेते है तो उसके बाद आपको नीचे बताये गए Steps को फॉलो करना है।

Step 1 – सबसे पहले Gandr App को अपने मोबाइल में ओपन करे।

Step 2 – अब इस एप्लीकेशन द्वारा आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी जिन्हे आपको Allow कर देना है।

Step 3 – अब आपके सामने Gallery के Photos दिखाई देंगे जिनमे से आप जिन भी फोटोज को जोड़ना चाहते है उन्हें सिलेक्ट कर ले।

Step 4 – अब आपको ऊपर दायी तरफ Next Button पर क्लिक करना है जिससे आप एक अगली Slide पर पहुँच जायेंगे।

Photo joint करने वाला Apps

Step 5 – यहाँ आपको अपने फोटो को एडिट करने के बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे Layout, Ratio, Borders, Background, Text, Randomize आदि।

Step 6 – अगर आप अपने फोटो पर कोई Text Add करना चाहते है या Border लगाना चाहते है या Layout चेंज करना चाहते है तो इन ऑप्शन के माध्यम से आसानी से कर सकते है।

Photo joint करने वाला Apps

Step 7 – जब आपके Photos पूरी तरह से Edit होकर Complete हो जाये तो उसके बाद आप ऊपर दायी तरफ कोने में Save के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोटो को सहेज सकते है।

Photo joint करने वाला Apps

Step 8 – जब आपको फोटो को सेव कर देते है तो उसके बाद आपको अगले पेज पर अपने फोटो को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है जहा आप Instagram, Facebook या Snapchat पर अपने फोटो को शेयर कर सकते है और अगर आप शेयर करना नहीं चाहते है तो ऊपर दायी तरफ कोने में Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से अपने बहुत से अलग अलग फोटोज का एक साथ Collage बना सकते है और उसे HD Quality में सहेज सकते है।

अब आगे हम आपको कुछ और Best Photo जोड़ने वाला Apps के बारे में जानकारी देने वाले है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने अलग अलग फोटोज को एक साथ जोड़ सकते है।

कुछ और Best Photo Jodne Wale Apps

नीचे आपको कुछ और बेस्ट फोटो को जोड़ने और दो फोटो को जोड़कर एक करने वाले एप्लीकेशन की सूचि बताई गयी है जिनमे से किसी भी पसंदीदा एप्लीकेशन की मदद से आप आपके फोटो को जॉइंट कर सकते है।

1. Picsart Photo and Video Editor app

Photo Editing के मामले में Picsart एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे बहुत से लोगो द्वारा अपने फोटो एडिट करने के लिए पसंद किया जाता है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से दो फोटो को आपस में जोड़ना बहुत ही आसान है यहाँ आप जिस भी फोटो को जोड़ना चाहते है उसे सिलेक्ट करके जोड़ सकते है और फोटो जोड़ने के साथ साथ इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोटो को एडिट भी कर सकते है।

अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने दो फोटो को आपस में जोड़ना चाहते है तो नीचे दिए Download Button से इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

2. Photo Collage Maker

दो फोटो को आपस में जॉइंट करने के लिए यह एप्लीकेशन भी एक बहुत ही बेहतरीन ऍप है जिसके माध्यम से आप अपनी बहुत सारी Pictures को जॉइंट करके एक फोटो बना सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.2 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

इस ऍप के माध्यम से आप अपने Photos में अलग-अलग इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है और साथ ही आप बैकग्राउंड बदल सकते है, और अपने Photos का Collage बना सकते है।

अगर आप इस ऍप का इस्तेमाल करते हुए अपने फोटो को एक बेहतरीन तरीके से एडिट करना चाहते है तो नीचे दिए डाउनलोड लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

3. Photo Editor – Polish

अगर आप दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप की तलाश में है तो Photo Editing का यह एप्लीकेशन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

इस एप्लीकेशन को आप बहुत ही आसानी से गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इसके अलावा आप नीचे दिए Download Button की मदद से भी इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से दो फोटो को जोड़ना ऑनलाइन आपके लिए काफी आसान हो जाता है क्योकि इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस काफी सिंपल और आसान है।

इस एप्लीकेशन की एक और खास बात यह है की आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने फोटो में Unwanted Objects को रिमूव कर सकते है।

जैसे अगर आपका कोई फोटो है जिसके कोई ऐसा ऑब्जेक्ट है जो आपके फोटो को ख़राब कर रहा है तो आप इस ऍप के माध्यम से उस ऑब्जेक्ट को हटा सकते है।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और साथ ही इसे गूगल प्लेस्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

इस प्रकार यह कुछ Best Double Photo को जोड़ने वाला Apps थे जिनकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट करके उसका Collage बना सकते है।

गूगल प्लेस्टोर पर इन्ही की तरह बहुत से और भी एप्लीकेशन मौजूद है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आप इन Photo joint करने वाला Apps का इस्तेमाल करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने Photos को आपस में ज्वाइन कर पाएंगे।

FAQs:- दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये

दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़े?

दो फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए आप बहुत से फोटो एडिटर ऍप का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Photo Collage Maker, Photo Editor Pro, Picsart आदि।

फोटो सजाने वाला ऐप्प कौनसा है?

फोटो सजाने के लिए आप बहुत से ऍप का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Photo Editor, Photo Collage, Picsart, Photo Collage Maker आदि।

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप कौनसा है?

गूगल प्लेस्टोर पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने दो और दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ सकते है। Photo Editor, Photo Collage Editor, Collage Maker आदि कुछ बेस्ट एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप अपने फोटो को जोड़कर Collage बना सकते है।

आप दो फोटो एक साथ कैसे लगाते है?

दो फोटो को एक साथ प्रदर्शित करने या एक साथ लगाने के लिए कोलाज सबसे बेस्ट ऑप्शन है। कोलाज के माध्यम से आप अपने दो या दो से अधिक फोटो को जोड़कर एक फोटो के रूप में प्रदर्शित कर सकते है और अपनी यादों को सहेज सकते है।

क्या में दो तस्वीरों को एक में मिला सकता हूँ?

हां आप बहुत ही आसान तरीके से फोटो कोलाज की मदद से अपनी दो या दो से अधिक छवियों को एक साथ जोड़ सकते है।

फ्री में फोटो एडिट कैसे करे?

अगर आप अपने फोटो को फ्री में एडिट करना चाहते है तो आपको प्लेस्टोर पर फोटो एडिटिंग से सम्बंधित बहुत से ऐप मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप बिलकुल मुफ्त में अच्छी एडिटिंग कर सकते है। जैसे Lightroom, Snapseed, Photo Editor आदि।

फोटो बनाने के लिए सबसे बेस्ट ऐप कौनसा है?

फोटो बनाने के लिए प्लेस्टोर पर बहुत से बेस्ट एप्लीकेशन मौजूद है। जैसे-
1. Adobe Lightroom
2. Adobe Photoshop
3. PixelLab
4. Canva Editor
5. Photo Director

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट दो फोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा फोटो जोड़ने की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment