DP Meaning in Hindi, DP Full Form in Hindi, DP का मतलब क्या है, DP क्या होता है, DP का पूरा नाम क्या है, DP Full Form in WhatsApp, डीपी का मतलब क्या होता है, DP क्या है, DP का अर्थ क्या है?
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और फुल फॉर्म से जुडी पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है DP की फुल फॉर्म और इससे जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से।
दोस्तों आपने अक्सर DP शब्द के बारे में जरूर सुना हुआ होगा लेकिन क्या आपको पता है DP का सही मतलब क्या होता है या इसका पूरा नाम क्या है?
मुझे पता है आप में से बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होगी और इसलिए तो आप इस पोस्ट पर आये है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम DP से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए इस पोस्ट को कृपया ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।
Table of Contents
DP Full Form in Hindi
आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में Short Form का इस्तेमाल बहुत होने लग गया है। जब भी कोई सोशल मीडिया पर किसी से Chatting करता है तो वह अपनी चैट के दौरान बहुत से Short Word का इस्तेमाल करता है जिससे उसका समय भी बचता है और एक स्टाइल बन जाता है।
जैसे बहुत से लोग Brother को Bro तो Sister को Sis बोलते है वही और भी बहुत से शब्द है जिन्हे शॉर्ट रूप में इस्तेमाल किया जाता है उन में से ही एक शब्द DP भी है।
अब जिन्हे इन शॉर्ट शब्दों का मतलब पता होता है वह तो आसानी से समझ जाते है लेकिन जिन्हे नहीं पता है वह गूगल के माध्यम से इन शब्दों के बारे में खोजते है।
आपको बता दे सोशल मीडिया पर DP का पूरा नाम Display Picture होता है। जो आपकी प्रोफइल पिक्चर होती है उसे ही Short Word में DP कहा जाता है।
- DP का Full Form – DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है जिसे आप डिस्प्ले प्रोफाइल या प्रोफाइल पिक्चर भी कहते है।
DP का फुल फॉर्म क्या होता है
D | Display |
P | Picture |
इस प्रकार अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा की डीपी एक पूरा नाम क्या होता है तो चलिए अब जानते है की आखिर यह DP क्या होती है? इसका हिंदी मीनिंग क्या है?
DP का क्या मतलब है? (DP Meaning in Hindi)
जब भी हम किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकॉउंट क्रिएट करते है तो उसमे हमारा एक प्रोफाइल होता है जिसमे हमे अपनी कुछ पर्सनल जानकारी देनी होती है जैसे नाम, ईमेल, एड्रेस, जेंडर आदि।
इसी के साथ एक और ऑप्शन होता है जिसे हमे भरना होता है वह होता है Profile Picture का जहा हमे हमारा एक अच्छा सा Photo लगाना होता है।
इस प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हम जो प्रोफाइल पिक्चर सेट करते है उसे ही DP यानि Display Picture कहा जाता है। ज्यादातर इसका DP शब्द का इस्तेमाल WhatsApp Profile Picture के लिए किया जाता है लेकिन दूसरे सोशल मीडिया प्रोफइल पिक्चर को भी DP ही कहा जाता है।
इस प्रकार अब आपको पता चल गया होगा की डीपी का हिंदी मीनिंग डिस्प्ले पिक्चर होता है जिसे प्रोफाइल पिक्चर भी कहते है।
DP के फायदे क्या है?
अब तक आपने DP के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग के बारे में जाना आशा है आपको अब तक की जानकारी पसंद आयी होगी तो चलिए अब आगे जानते है DP लगाने के क्या फायदे है या DP के क्या फायदे है?
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए हमे मुख्यतः तीन चीजों की आवश्यकता होती है पहला नाम, ID और प्रोफाइल फोटो या डिस्प्ले पिक्चर।
अगर कोई आपको सोशल मीडिया पर सर्च करता है तो वह आपके नाम से ही आपको सर्च करता है लेकिन आपको यह तो पता ही होगा की किसी भी सोशल मीडिया पर एक ही नाम के अनेको अकाउंट होते है।
इस स्थिति में उस व्यक्ति को आपके अकाउंट को ढूंढने में परेशानी आ सकती है लेकिन अगर आपने अपने सोशल मीडिया पर अपनी DP लगा रखी है तो आपको कोई भी आसानी से पहचान सकता है।
उसी तरह WhatsApp पर भी आपने अगर DP लगा रखी होती है तो उसके बाद अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करते है जिनके पास आपका नंबर नहीं है तो भी वह आपकी प्रोफाइल देखकर आसानी से आपको पहचान सकता है।
तो इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कीआखिरकार किसी भी सोशल प्लेटफार्म की प्रोफाइल में DP लगाने का क्या फायदा है?
DP के प्रकार (Types of DP in Hindi)
अब अगर आप सोच रहे है की DP के क्या प्रकार हो सकते है तो आपको बता दे इसके कोई अलग प्रकार नहीं होते है इसका हर मतलब प्रोफाइल पिक्चर ही होता है लेकिन अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है।
1 WhatsApp DP
अगर आप अपने WhatsApp पर अपनी कोई प्रोफाइल पिक्चर लगाते है तो उसे WhatsApp DP कहा जाता है। अब ऐसा नहीं है की आप अपना फोटो लगाते है उसे ही DP कहा जाता है।
आप WhatsApp पर अपने प्रोफाइल पिक्चर की जगह जो भी फोटो सेट करते है उसे ही DP मतलब Display Picture कहा जाता है।
2 Instagram DP
जब आप अपने Instagram Account पर कोई प्रोफाइल पिक्चर लगाते है तो उसे Instagram DP या Instagram Display Picture कहा जाता है।
लेकिन आप इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट डालते है उसे DP नहीं कहा जाता है इसे हम इंस्टाग्राम पोस्ट कहते है। DP केवल प्रोफाइल पिक्चर को ही कहा जाता है।
3 Facebook DP
WhatsApp और Instagram की तरह Facebook पर भी प्रोफइल पिक्चर को Facebook DP या Facebook Display Picture कहा जाता है।
फेसबुक पर भी जब आप कोई पोस्ट शेयर करते है तो इसे फेसबुक पोस्ट कहा जाता है लेकिन बहुत से लोग उसे ही DP समझ लेते है तो आपको बता दे पोस्ट को डीपी नहीं कहा जाता है DP केवल आपकी प्रोफाइल पिक्चर को ही कहा जाता है।
इस तरह अगर आप किसी अन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते है जैसे Twitter पर Twitter DP, Linked In पर Linked In DP आदि।
WhatsApp पर DP कैसे लगाए
अगर आपको नहीं पता है की WhatsApp पर DP कैसे लगाते है तो आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपनी व्हाट्सएप डीपी सेट कर सकते है।
- सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।
- अब दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब सबसे नीचे Settings के ऑप्शन में जाये।
- अब आपको प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अपनी गैलरी से कोई भी अच्छा फोटो सिलेक्ट करे और उसे क्रॉप करके Done करे।
इस प्रकार उपरोक्त 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने WhatsApp पर DP लगा सकते है या अगर DP पहले से लगी हुई है तो उसे Change कर सकते है।
WhatsApp DP कैसे सुरक्षित करे?
बहुत से लोग अपनी WhatsApp की DP को लेकर काफी Unsecure रहते है क्योकि WhatsApp पर हम जो भी DP लगाते है उसे कोई भी देख सकता है और उसका Screenshot भी ले सकता है।
लेकिन अगर आप चाहते है की कोई भी आपकी WhatsApp DP का गलत इस्तेमाल नहीं करे तो आप उसे सुरक्षित भी कर सकते है।
- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करे।
- ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots (Menu) पर क्लिक करे।
- अब Settings के ऑप्शन में जाए।
- Account के ऑप्शन पर क्लिक करके Privacy के ऑप्शन में जाए।
- अब यहाँ पर आपको Profile Photo का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब यहाँ आपको Nobody, Everyone और My Contacts का ऑप्शन मिलेगा।
- इनमे से आप अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
अगर आप Nobody करते है तो कोई भी आपकी DP नहीं देख पायेगा वही My Contacts करने पर केवल वही लोग आपकी DP देख सकते है जिनके नंबर आपके फ़ोन में सेव है और All Contacts करने पर सभी लोग आपकी DP देख सकते है।
इस प्रकार आप अपनी DP को सुरक्षित कर सकते है जिससे कोई भी व्यक्ति आपकी DP को नहीं देख पाए या उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाए।
DP से सबंधित कुछ अन्य फुल फॉर्म
अब तक तो हमने केवल सोशल मीडिया पर DP के फुल फॉर्म के बारे में जाना लेकिन ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहा DP का अलग-अलग फुल फॉर्म है तो चलिए DP के ऐसे ही कुछ और फुल फॉर्म के बारे में जान लेते है।
Short Form (संक्षिप्त रूप) | Full Form (विस्तारित रूप) |
DP Full Form in Education in Hindi | Diploma Programme |
DP Full Form in Hindi in Phd | Doctor of Pharmacy |
DP Full Form in Finance/DP Full Form in Banking | Depository Participant |
DP Full Form in Medical Sector | Diploma in Physiotherapy |
WhatsApp DP Full Form in Hindi | Display Picture/Display Profile |
DP Full Form in Internet | Data Package |
DP Full Form in School | Director of Physical Education |
DP | Delhi Police |
DP | Display Processor |
DP | Direct Payment |
DP | Deep Pipe |
इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको बहुत से अलग अलग क्षेत्रों में भी DP के फुल फॉर्म की जानकारी मिल गयी होगी।
FAQs Related to DP Full Form
डीपी किसे कहते है?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की जाने वाली प्रोफाइल पिक्चर को ही शार्ट रुप में डीपी (DP) कहा जाता है।
डिस्प्ले पिक्चर या डीपी का हिंदी अर्थ/मतलब क्या होता है?
डीपी का हिंदी मीनिंग प्रदर्शन चित्र होता है।
Nice DP और Awesome DP का क्या मतलब होता है?
अगर आपको कोई Nice DP और Awesome DP का कमेंट करता है इसका मतलब है की उसे आपकी डीपी अच्छी लगी है या आपकी डीपी बहुत अच्छी है।
डीपी क्यों लगाते है?
अगर आप अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर या डीपी लगाते है तो आपका कोई भी दोस्त आपको आसानी से आपकी डीपी देखकर पहचान सकता है।
व्हाट्सएप डीपी क्या है?
व्हाट्सएप पर हम जो प्रोफाइल पिक्चर लगाते है उसे ही व्हाट्सएप डीपी कहा जाता है।
Conclusion –
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट DP क्या है (DP Full Form in Hindi) जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा DP की फुल फॉर्म से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथी ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।