Dream11 से पैसे कैसे कमाए ~ 2023 Easy Method

वर्तमान में मोबाइल का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल मनोरंजन के साथ साथ अच्छे पैसे कमाने में भी कर सकते हैं।

जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा हैं आप अपने Mobile से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल Dream11 से पैसे कैसे कमाए में ऐसे ही एक Earning App के बारे में जानकारी देंगे जिसके इस्तेमाल से बहुत से लोग अच्छे पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं।

Friends, Dream11 के बारे में तो आप लोगो ने जरूर सुना होगा की इससे लाखो रूपए कमाए जा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग Dream11 को लेकर confuse रहते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपके सारे confusion को दूर करने वाला हूँ।

इसलिए इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से और पूरा पढ़े इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हु की Dream11 क्या हैं? यह India में लीगल हैं या नहीं? और Dream11 में करना क्या होता हैं? जिससे पैसे कमाए जाते हैं।

अगर आप भी घर बैठे Mobile से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल Dream11 से पैसे कैसे कमाए आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला हैं।

Dream11 क्या हैं?

Dream11 से पैसे कैसे कमाएDream11 क्या हैंDream11 में कैसे जीतेDream11 Fake और NotDream11 से पैसे कैसे ट्रांसफर करे

Dream11 से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले यह जानना जरूरी हैं की What is Dream 11 in Hindi तो आपको बता दे Dream11 एक Sports Fantasy company का Android एप्लीकेशन हैं जिसकी शुरुआत 2008 में हुए थी मगर तब इसे ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली।

लेकिन पिछले कुछ सालो से लोगो द्वारा Dream11 को काफी पसंद किया जाने लगा हैं और वर्तमान में भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग Dream11 का इस्तेमाल करते हैं।

Dream11 अपने यूजर को Fantasy गेम्स जैसे क्रिकेट हॉकी फुटबॉल बास्केटबॉल और कबड्डी आदि खेल कर पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करता हैं Dream11 कौशल और ज्ञान युक्त गेम हैं जिसमे आप खुद प्लेयर्स को चुन सकते हैं और टीम बनाकर इनाम जीत सकते हैं।

Note - इस खेल में वित्तीय जोखिम की सम्भावना है और इसकी लत भी लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेले। 

Dream11 Download कैसे करे

Dream11 पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में Dream11 ऍप को डाउनलोड करना पढ़ेगा जिसे आप ऑफिसियल वेबसाइट dream11.com से कर सकते हैं।

Download करने के बाद आपको Dream11 ऍप में अपना मोबाइल नंबर और Email id डालकर रजिस्टर कर सकते हैं उसके बाद आपको Referral कोड डालने के लिए कहा जायेगा Referral कोड डालने के बाद आपको बोनस 50rs मिलेंगे जिन्हे आप बाद में गेम में Participate करने के लिए कर सकते हैं।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए या Dream 11 कैसे खेले

अब बात करते हैं Dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं Dream11 पर रजिस्टर करने के बाद आपको इसमें दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों मे से 11 खिलाड़ियों की अपनी एक टीम बनानी होती हैं और मैच में आपकी बनाई टीम के खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप यहाँ से नगद इनाम जीत सकते हैं।

Dream11 से अच्छे पैसे कमाना आपके टीम सेलेक्शन और थोड़ा बहुत आपके भाग्य पर भी निर्भर करता हैं यानी अगर आप ऐसी टीम बनाते हैं तो मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपके जितने के ज्यादा चांस रहते हैं।

इसलिए ड्रीम11 से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिकेट का अच्छा नॉलेज होना जरूरी हैं तभी आप यहाँ से अच्छा पैसा जीत सकते हैं।

Dream11 में Team कैसे बनाये या Dream 11 कैसे खेला जाता हैं?

Dream11 में टीम बनाने के लिए आपको 100 क्रेडिट्स मिलते हैं आपको इन 100 क्रेडिट्स में से ही अपनी टीम के लिए बेस्ट खिलाडी चुनना होता हैं और हर एक खिलाडी का क्रेडिट पॉइंट अलग अलग उनके परफॉर्मेंस के हिसाब से होते हैं इसलिए आपको उनके पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए अपनी बेस्ट टीम बनानी हैं।

Team बनाने के लिए आपको निचे बतायी 4 Categories के हिसाब से players चुनना होता हैं

  • Team बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक विकेटकीपर चुनना होता हैं जो आप दोनों टीमों के विकेटकीपर मेसे किसी को भी चुन सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी टीम के लिए 4 से 5 बेट्समेन चुनना होता हैं जिन्हे आप अपनी मर्जी से किसी भी टीम से बेस्ट प्लेयर्स चुन सकते हैं।
  • उसके बाद आपको 1 से 3 आल राउंडर प्लेयर्स को सेलेक्ट करना होता हैं जो आप दोनों टीम से बेस्ट players चुन सकते हैं।
  • और अंत में आपको 3 से 5 बॉलर चुनना होता हैं जिन्हे चुनने के बाद आपकी एक बेस्ट टीम बन जाएगी।

इस प्रकार आप उपरोक्त तरीके से Dream 11 पर अपनी एक अच्छी सी टीम बना सकते है।

Captain और Vice Captain चुने

Team बनाने के बाद आपको अपनी टीम के लिए कप्तान और उपकप्तान चुनना होता हैं अपनी टीम के लिए कप्तान और उपकप्तान बड़ी ही समझदारी से चुने आपका पूरा मैच कप्तान और उपकप्तान के ऊपर निर्भर करता हैं क्योकि मैच में कप्तान को 2 गुना पॉइंट्स मिलते हैं और उपकप्तान को 1.5 गुना पॉइंट्स मिलते हैं।

Dream11 में Points System या Dream 11 के नियम

Dream11 में जीतने और पैसे कमाने के लिए आपको Dream11 में पॉइंट्स सिस्टम को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जिसे हम आगे बहुत ही विस्तार से explain कर रहे हैं और अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Batting Point System

Batting पॉइंट्स आपको तब मिलते हैं जब आपके चुने खिलाडी यानि बैट्समेन बैटिंग कर रहे होते हैं।

1.Run बोनस

अगर आपकी चुनी टीम का कोई खिलाडी रन लेता हैं तो आपको 1 रन का 0.50 पॉइंट्स मिलते हैं और वह खिलाडी अगर आपकी टीम का कप्तान हैं तो आपको 2 गुना यानी 1.00 पॉइंट्स मिलता हैं और इसी प्रकार अगर वह खिलाडी उपकप्तान हैं तो आपको 0.75 पॉइंट्स मिलते हैं।

2.Boundary बोनस

अगर आपकी चुनी टीम का कोई खिलाडी चौका मारता हैं तो आपको 0.50 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलेंगे यानि की आपको रन के पॉइंट्स तो मिलेंगे ही साथ में चौका मारने के 0.50 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलेंगे और अगर वह खिलाडी कप्तान और उपकप्तान हैं तो 2 गुना और 1.5 गुना एक्स्ट्रा पॉइंट्स मिलेंगे।

3.Six बोनस

अगर आपकी टीम का कोई खिलाडी Six मारता हैं तो आपको इसका +1 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलता हैं और कप्तान के लिए यही पॉइंट्स डबल हो जाते हैं। और उप्कप्तान के लिए +1.5 गुना हैं।

4.Half Century बोनस

आपके चुनी गयी टीम का कोई खिलाडी अगर अर्धशतक लगाता हैं तो आपको उसका अलग से +4 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं। यानी रन से मिले पॉइंट्स के साथ साथ +4 पॉइंट्स अर्धशतक के अलग मिलते हैं।

5.Century बोनस

इसी प्रकार अगर आपकी टीम का कोई खिलाडी सेंचुरी मारता हैं यानी शतक बनाता हैं तो आपको उसके +8 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं।

6.Dismissal For a Duck बोनस

अगर कोई खिलाडी आपकी चुनी टीम का बिना किसी सिंगल गेंद को खेले आउट हो जाता हैं तो आपके उससे -2 पॉइंट्स कम होते हैं।

Fielding Point system

यह पॉइंट्स आपको तब मिलते हैं जब आपके चुनी टीम के खिलाडी फील्डिंग कर रहे होते हैं।

1.Run Out बोनस

अगर आपकी टीम के दो खिलाडी किसी players को रन आउट करते हैं तो +4 पॉइंट थ्रो मारने वाले को और +2 पॉइंट कैच करने वाले को मिलते हैं यानी की आपको कुल +6पॉइंट मिलते हैं।

2.Stumping बोनस

अगर आपकी टीम का विकेटकीपर किसी खिलाडी को स्टंपिंग आउट करता हैं तो आपको इसके +6 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं।

3.Catch बोनस

अगर आपका कोई खिलाडी किसी player को कैच आउट करता हैं तो आपको इसका +4 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं।

Bowling point system

यह पॉइंट्स आपको तब मिलते हैं जब आपकी टीम का चुना बॉलर बॉलिंग करता हैं।

1.Maiden ओवर बोनस

अगर आपकी टीम का बॉलर अपना कोई ओवर मेडेन निकाल देता हैं यानी की अपने एक ओवर में एक भी रन नहीं देता हैं तो आपको उस मेडेन ओवर के +4 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं।

2.Wicket बोनस

अगर आपकी टीम का कोई खिलाडी यानी कोई बॉलर 1 विकेट लेता हैं तो आपको उसके +10 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं। और अगर वह 4 विकेट ले लेता हैं तो आपको विकेट बोनस के अलावा +4 पॉइंट्स एक्स्ट्रा मिलते हैं यानी 4 विकेट के 40 पॉइंट्स और +4 पॉइंट्स एक्स्ट्रा यानी कुल +44 पॉइंट मिलते हैं।

Strike Rate Point System

अगर आपका कोई player प्रत्येक 100 बॉल पर 60 से 70 रन की पारी खेल रहा हैं तो आपके -1 पॉइंट काट लिया जाता हैं उसी प्रकार वह प्रत्येक 100 बॉल पर 51 से 60 रन की पारी खेल रहा हैं तो आपके 2 और प्रत्येक 100 बॉल पर अगर 50 रन पर खेल रहा हैं तो आपके 3 पॉइंट्स काट लिए जाते हैं।

Economy Rate Point System

अगर आपका कोई खिलाडी लगातार 2 ओवर से 4 रन दे रहा हैं तो +3 पॉइंट्स और 5 रन दे रहा हैं तो +2 पॉइंट्स मिलते हैं और अगर आपका खिलाडी लगातार 2 ओवर से 9 से 10 रन दे रहा हैं तो -1 पॉइंट और अगर 10 से 12 रन दे रहा हैं तो आपके -2 पॉइंट्स काट लिए जायेंगे।

Dream11 में कैसे जीते

Dream11 से पैसे कैसे कमाए इससे जरूरी हैं Dream11 कैसे जीते या Dream11 में 1st रैंक कैसे लाये क्योकि हम जीतेंगे तभी हमे पैसे मिलेंगे और पैसे कमाने के लिए आपका जीतना बहुत जरूरी हैं।

आपकी रैंक Points सिस्टम के हिसाब से आंकी जाती हैं और आप 1st रैंक तभी ला पाएंगे या तभी जीत पायेंग जब आपके पॉइंट्स अच्छे होंगे और पॉइंट्स अच्छे कब होंगे जब आपके द्वारा चुने गए players अच्छा खेलेंगे इसलिए हमेशा बेस्ट players को अपनी टीम में रखे जिससे आप अच्छे पैसे जीत सके।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले

अगर आप Dream11 में पैसे जीत गए हैं तो आप अपने जीते हुए पैसो को बड़ी आसानी से सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए जानते है Dream 11 से पैसे कैसे ट्रांसफर करे?

सबसे पहले अपने Dream11 अकाउंट में अपनी बैंक डिटेल्स Add करे और पैनकार्ड वेरीफाई करे जिसे पूरा करने के बाद आप अपना पेमेंट ले सकते हैं।

Dream11Fake और Not

Dream11 से पैसे कैसे कमाए यह सोचते वक्त बहुत से लोगो के मन में यह सवाल भी आते हैं की क्या Dream11 लीगल हैं? Dream11 कही Fake तो नहीं हैं तो इसका जवाब हैं Dream11 भारत में पूरी तरह से लीगल हैं या भारत में Dream 11 क़ानूनी लीगल हैं क्योकि यह लोगो की कौशलता से खेला जाता हैं।

Dream11 Fake नहीं हैं इसकी मदद से बहुत से लोग लाखो रूपए कमा चुके हैं और बहुत लोग कमा भी रहे हैं और आप भी यह एक अच्छी टीम बना कर ड्रीम 11 से पैसे जीत सकते हैं बस आपको क्रिकेट सम्बंधित अच्छी जानकारी होना चाहिए।

Some FAQs Related to Dream 11

Dream 11 का मालिक कौन हैं?

Dream 11 के फाउंडर Harsh Jain और Bhavit Sheth हैं इन दोनों ने मिलकर Dream 11 की शुरुआत की थी।

Dream 11 किस देश का हैं?

Dream 11 एक भारतीय स्पोर्ट फैंटेसी क्लब का एप्लीकेशन हैं। यह एप्लीकेशन भारत देश का ही हैं।

dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

सभी लोग चाहते है की वह Dream 11 से 1 करोड़ रूपए जीते लेकिन यह सभी के लिए तो पॉसिबल नहीं है लेकिन अगर आपका किस्मत अच्छा है और आपने अगर एक अच्छी टीम बनाई है तो आप भी ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपए जीत सकते है।

आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Dream11 क्या हैं पसंद आया होगा और आप भी अगर क्रिकेट देखना पसंद हैं तो आप भी Dream11 में अपनी टीम बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

और अगर आप और भी ऐसे Mobile से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट KamaiKarle.com पर विजिट कर सकते हैं जहा हम ऐसे ही Money Making Ideas शेयर करते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Dream11 से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो अपने उन मित्रो के साथ जरूर शेयर करे जो क्रिकेट देखना पसंद करते हैं ताकि वह भी घर बैठे अपने Mobile से Dream11 से पैसे कमा सके।

और अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमे comment सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment