दूसरे का WhatsApp कैसे देखे अपने फ़ोन में 2023 Easy तरीका

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने किसी दोस्त या Girlfriend/Boyfriend का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में पढ़ना चाहते है? अगर हां तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल में दूसरे का WhatsApp कैसे देखे का बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है।

अगर आपका भी पार्टनर पुरे दिन WhatsApp पर ऑनलाइन रहता है लेकिन आपके मैसेज का खास जवाब नहीं देता है या आपको लगता है की आपके पार्टनर का कही अन्य जगह कोई अफेयर चल रहा है और आप उसके बारे में पता करने के लिए अपने पार्टनर की WhatsApp Chat पढ़ना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आ चुके है।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको किसी दूसरे का WhatsApp अपने Mobile में कैसे देखे और दूसरे का WhatsApp Msg अपने मोबाइल में देखने का बहुत ही आसान सा तरीका बताने वाले है। अगर आप सही में किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने फ़ोन में चलाना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे अपने मोबाइल में

अगर आप अपने पार्टनर/दोस्त का WhatsApp चेक करना चाहते है तो जब भी आपके पास उसका फ़ोन आता है आप उसका WhatsApp Chat चेक कर सकते है लेकिन अगर आप चाहते है की आप अपने फ़ोन में अपने पार्टनर का WhatsApp देखना चाहते है,

तो उसके लिए आपको दूसरे का WhatsApp देखने वाला App डाउनलोड करना होगा। पूरा प्रोसेस जानने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

1. दुसरो का WhatsApp Chat कैसे देखे

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से WhatsApp Web लिखकर सर्च करे और Whats Web App को Download कर ले। आप चाहे तो नीचे दिए Download बटन से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 2 – इनस्टॉल करने के बाद इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करे और सबसे ऊपर Whats Web के ऑप्शन पर क्लिक करे।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 3 – अब आपको अपने डिवाइस की मीडिया & डिवाइस परमिशन को Allow करना है।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 4 – अब अगले पेज पर आपको इस एप्लीकेशन की Privacy Policy & Terms Of Use को Agree करने के लिए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 5 – अब आपको इस ऐप के कुछ फीचर बताये जायेंगे जिन्हे स्किप करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक QR Code मिलेगा जिसकी मदद से आप दूसरे का WhatsApp अपने मोबाइल में चलाने वाले है।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे
अब तक आपके मोबाइल का काम पूरा हो चूका है अब आपको जिस भी व्यक्ति का WhatsApp अपने मोबाइल में चलाना है उसका मोबाइल लेकर WhatsApp ओपन करना है और निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करना है। 

Step 6 – उस व्यक्ति का WhatsApp ओपन करके Right Side ऊपर कार्नर में 3 Dots(Menu) पर क्लिक करे।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 7 – अब आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 8 – अब अगले पेज पर आपको Link a Device के ऑप्शन पर क्लिक करके Use Mobile Data के ऑप्शन पर क्लिक करे।

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे

Step 9 – अब आपके दोस्तों के मोबाइल में एक स्कैनर ओपन होगा जिससे आपको अपने मोबाइल में उस QR Code को स्कैन करना है जो हमने ऊपर 5 स्टेप्स में देखा था।

इतना करते ही उस व्यक्ति का WhatsApp Account आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा और अब आप अपने मोबाइल से उस WhatsApp की सभी Chat और Status को देख सकते है।

इस प्रकार आप उपरोक्त आसान से तरीके को फॉलो करके दोस्त, Wife, Husband, Girlfriend, Boyfriend या किसी भी ऐसे व्यक्ति का WhatsApp अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है जिसका मोबाइल एक बार आपके पास आ सकता हो।

इस प्रकार अब आप QR Code की मदद से Girlfriend का WhatsApp अपने फ़ोन में कैसे चलाये और दूसरे के WhatsApp कैसे देखे का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए अब OTP के माध्यम से किसी का WhatsApp अपने मोबाइल में कैसे चलाये का प्रोसेस समझ लेते है।

2. दूसरे का WhatsApp अपने Mobile में कैसे चलाये (OTP से)

अगर आप उपरोक्त तरीके का इस्तेमाल नहीं करते है तो दूसरा तरीका आपके पास है OTP का जिससे आप किसी भी व्यक्ति का WhatsApp अपने मोबाइल में ओपन कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को Uninstall करके पुनः Install करे।
  2. अगर आपके मोबाइल में Dual Apps का ओपन है तो वही से WhatsApp का Dual App बना ले।
  3. अब WhatsApp को ओपन करके लॉगिन करने के लिए उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करे जिसका व्हाट्सएप ओपन करना है।
  4. अब उस व्यक्ति के नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा वह अपने मोबाइल में दर्ज करे।
  5. अब उस व्यक्ति का WhatsApp आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा और आप आसानी से उसके व्हाट्सएप को चला सकते है।

इस तरीके से आप किसी भी व्यक्ति का WhatsApp अपने मोबाइल में ओपन तो कर सकते है लेकिन जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करके अपने मोबाइल में किसी का WhatsApp ओपन करेंगे तो उसके मोबाइल में WhatsApp बंद हो जायेगा और जब भी वह पुनः अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करेगा तो आपके मोबाइल में पुनः लॉगआउट हो जायेगा।

दूसरे का मोबाइल लिए बिना उसकी WhatsApp Chat कैसे पढ़े

बहुत से लोगो का गूगल पर सवाल रहता है की किसी का WhatsApp कैसे Check करे बगैर उसके मोबाइल के या दूसरे का WhatsApp अपने फ़ोन में कैसे चलाये बिना उसके मोबाइल को छुए और बिना QR Code के किसी का WhatsApp किए चलाये आदि।

तो आपके इन सभी सवालों का जवाब एक ही है की WhatsApp की Security काफी मजबूत है और यह अपने यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है इसलिए किसी भी तरीके से WhatsApp को हैक करना नामुमकिन है। अगर आपको किसी का WhatsApp बिना उसके मोबाइल को हाथ लगाए देखना है तो यह असंभव है।

लेकिन अगर आप पोस्ट में बताये तरीको का इस्तेमाल करते है तो आप अवश्य ही अपने मोबाइल में किसी का भी WhatsApp इस्तेमाल कर सकते है।

Note - इस पोस्ट में बताई जानकारी केवल Education Purpose के लिए लिखी गयी है इसलिए कृपया इस पोस्ट में बताये तरीको का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं करे अन्यथा आप स्वयं इसके जिम्मेदार रहेंगे। 

इस प्रकार अब आपको दूसरे की WhatsApp Details कैसे निकाले और किसी का WhatsApp Chat कैसे पढ़े अच्छी तरह से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब हम इस पोस्ट दूसरे का WhatsApp कैसे देखे से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to this Post

किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे देखें?

किसी भी दूसरे व्यक्ति का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में देखने के आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन भी मौजूद होना आवश्यक है जिसका व्हाट्सएप आप देखना चाहते है। अगर आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल उपलब्ध है तो आप इस पोस्ट में बताये तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से उस व्यक्ति का WhatsApp चेक कर सकते है।

क्या मैं दूसरे फोन पर व्हाट्सएप चेक कर सकता हूं?

हां, आप अपने WhatsApp को किसी दूसरे फ़ोन पर भी चेक कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने WhatsApp Number पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा। दूसरे फ़ोन में अपना WhatsApp चलाने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. दूसरे फ़ोन में WhatsApp इनस्टॉल करे।
2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
3. अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे।
4. आप आप अपना WhatsApp इस मोबाइल में चला सकते है।

अपनी गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे देखें?

अपनी Girlfriend का WhatsApp अपने फ़ोन में देखने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp Web App Download करके Install करे।
2. अब उस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करे और सभी परमिशन को Allow करे।
3. अब आपके सामने एक QR Code प्राप्त होगा।
4. अब अपने Girlfriend का मोबाइल ले और उसका WhatsApp ओपन करे।
5. दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots पर क्लिक करके Linked Device के ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. अब अलगे पेज पर Link a Device के ऑप्शन पर क्लिक करे।
7. अब स्कैनर को अपने मोबाइल में उपस्थित QR Code से स्कैन करे।
बधाई हो, अब आप अपने Girlfriend के WhatsApp को अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

दोस्तों, कैसा लगा हमारा यह पोस्ट? उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट दूसरे का WhatsApp कैसे देखे जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट में साझा दूसरे के WhatsApp Message कैसे देखे सम्बंधित जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित अन्य कोई Doubts है तो आप हमे कमेंट सेक्शन से कमेंट करके बता सकते है।

Read Mode Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment