E-Book क्या हैं | E-Book से पैसे कैसे कमाए [2023]

दोस्तों अगर आपको भी लिखने का शौक हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि यह पोस्ट E-Book से पैसे कैसे कमाए आपके लिए काफी जानकारी भरी होने वाली हैं।

आज के Digital युग में पूरा विश्व Digital की दुनिया में आगे बढ़ रहा हैं और हर एक चीज डिजिटल होने लग गयी हैं जिसप्रकार पहले लोग किताब पढ़ने के लिए किताब को अपने साथ रखते हैं और जहाँ भी जाना होता था वह उस किताब को अपने साथ लेकर जाते हैं।

लेकिन आज के इस Digital जमाने में लोग किताब पढ़ना धीरे धीरे बंद कर दिया हैं क्योकि बहुत से लोगो को किताबे संभालना बहुत मुश्किल लगता हैं।

और इसी कारण जन्म लिया E-Book ने जो भी पुरे विश्व में पसंद की जाने लगी। क्योकि इसे आप अपने Mobile में Online कभी भी पढ़ सकते हैं और कही भी ले जा सकते हैं।

तो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल भी इसी विषय पर हैं की E-Book क्या हैं? और E-Book से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? तो आर्टिकल को अच्छे से समझने के लिए इसे पुरे ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।

E-Book क्या हैं (What is E-Book in Hindi)

E-Book का मतलब हैं Electronic Book यानि की वह किताब जो आपको आप अपने Mobile या Laptop में पढ़ सके यानि की वह पहले की किताबो की तरह हार्ड कॉपी में न होकर Soft Copy के रूप में आपको आपके Mobile में मिल जाये उसे ही इ-बुक कहते हैं।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इंटरनेट पर तो हर जानकारी उपलब्ध हैं फिर E-Book की क्या जरुरत हैं तो ऐसा इसलिए क्योकि आज इंटरनेट हर जगह उपलब्ध नहीं हैं।

ऐसे में आप E-Book को एक बार इंटरनेट से डाउनलोड करने के बाद उसे ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं। साथ ही साथ इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए आपको किसी बैग आदि की भी जरुरत नहीं होती है।

और इसे संभालना भी आसान होता हैं इसी करण से E-Book को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली और इनकी इतनी ज्यादा माँग हो गयी।

ई-बुक लिखने के लिए आवश्यक साधन

ई-बुक बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री की जरुरत होगी जिसका विवरण हमने निचे बताया हैं।

  1. एक Mobile या Computer
  2. किसी भी विषय में ज्ञान और Interest
  3. E-Book लिखने के लिए Apps और Software
  4. Pan Card
  5. Bank Account
  6. डिजाइनिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान
  7. पब्लिशिंग के लिए प्लेटफार्म

इन साधनो की सहायता से आप एक अच्छी E-Book तैयार कर सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा बेचकर ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

E-Book से पैसे कैसे कमाए

E-Book से पैसे कैसे कमाएWhat is E-Book in HindiBenefits of E-Book WritingBest Platform for E-Book SellingE-Book बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं।

अब हम हमारे Main Topic पर बात करेंगे की E-Book से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए हम आपको Step By Step बताएंगे की किस प्रकार आप E-Book से पैसे कमा सकते हैं इसलिए आगे का आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Make a E-Book (ई-बुक बनाये)

E-Book से पैसे कमाने के लिए हमारा पहला Step हैं E-Book बनाना आपको जिस भी विषय में Interest हैं उस विषय पर सबसे पहले आपको E-Book बनानी हैं और वह बिलकुल आसान हैं।

वर्तमान में Internet पर ऐसे बहुत से Apps हैं जिनकी मदद से आप E-Book बना सकते हैं और उसे अच्छे से डिज़ाइन कर सकते हैं।

आप चाहे तो पहले कोई भी E-Book पढ़कर उसकी मदद से E-Book बनाने से सम्बंधित थोड़ी बहुत जानकारी ले सकते हैं जिससे आपको E-Book बनाने में आसानी हो।

Sell Your E-Book

उसके बाद जब हमारी E-Book बनकर तैयार हो जाये तो उसके बाद आपको अपनी E-Book बेचने के लिए List करनी हैं।

और वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सी जगह या Websites की सहायता से आप अपनी E-Book ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

E-Book बनाते समय ध्यान रखने योग्य बाते

अगर आप भी कोई ईबुक लिखने की कोशिश कर रहे है तो आपको नीचे बताये कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए।

  • E-Book बनाते समय हमेशा ध्यान रखे की उसमे कोई Mistake नहीं हो पूरी सावधानी से लिखे।
  • आप अपनी E-Book को आकर्षित बनाये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी EBook ख़रीदे।
  • अपनी E-Book को अच्छे से डिज़ाइन करे जिससे ज्यादा से ज्यादा Readers आपकी E-Book ख़रीदे।
  • अपनी E-Book में अच्छी और महत्वपूर्ण बाते लिखे जिससे लोगो को पढ़ कर कुछ ज्ञान मिल सके।
  • अपनी E-Book में सरल और आसान भाषा का प्रयोग करे जिससे Readers को समझने में आसानी रहे।
  • अपनी E-Book को इस तरह से लिखे की लोगो को पढ़ने में Interest आये।

E-Book बेचते समय ध्यान रखने योग्य कुछ बाते

ईबुक बेचने के समय भी आपको कुछ सामान बिंदुओं को ध्यान में रखना चाहिए।

  • EBook को शुरुआत में बिलकुल के कम Price में बेचे।
  • Ebook को बेचने के लिए उसे सही जगह List करे जहां से आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके।
  • अपनी Ebook को एक ब्रांड वैल्यू बनाये।
  • जिससे अगली बार लोग आपका नाम देखकर ही आपकी Ebook खरीद ले।
  • अपनी ई-बुक का ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करे।
  • जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चले और वह खरीद सके।

E-Book लिखने के फायदे (Benefits of E-Book Writing)

वर्तमान में लोग Books से ज्यादा E-Books को पसंद करने लगे हैं और इसके बहुत से फायदे भी हैं।

  1. E-Book से सबसे पहला फायदा यही हैं की इसकी Digital पब्लिशिंग के कारण इसमें कागज की जरुरत नहीं होती हैं। इससे पेड़ों की कटाई में कमी आई हैं क्योकि Books बनाने के लिए कागज की जरुरत होती हैं जिसको बनाने के लिए पेड़ो की कटाई की जाती हैं। जिससे पर्यावरण पर काफी गहराअसर पड़ता हैं।
  2. Books की तरह इन्हे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की जरुरत नहीं होती हैं साथ ही इसके गुम हो जाने का भी कोई डर नहीं रहता हैं।
  3. इसमें आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरुरत नहीं रहती हैं।
  4. अगर आपने एक अच्छी EBook बना ली उसके बाद आपकी पैसिव इनकम शुरू हो जाती हैं और जब भी आपकी बुक सेल होती हैं आपको पैसे आते रहते हैं।
  5. लाइब्रेरी जितनीं E-Books भी आप अपने साथ एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

E-Books बेचने के प्लेटफार्म (Best Platform for E-Book Selling)

अब हम बात करेंगे की ऐसे कौन कौन से Best Platform हैं जहाँ आप अपनी E-Books बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा E-Books बढ़ी ही आसानी से सेल कर सके।

1. Google Play Store पर

Google Play Store जो की आपके Mobile में पहले से Install आता हैं और जहां से आप कोई भी Apps वगैरा Download करते हैं आप अपनी E-Book बेचने के लिए भी Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Apple Play Store पर भी अपनी Books बेच सकते हैं अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

2. Amazon kindle पर

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce साइट हैं जहाँ हर तरह का सामान बिकता हैं और करोडो लोग रोज Amazon से खरीदारी करते हैं। ऐसे में आप भी अपनी E-Books Amazon की सहायता से Amazon kindle पर बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon पर अपना Account बनाना होगा और उसके बाद आप अपनी Books लिस्ट कर सकते हैं।

3. Blog या Website पर

अगर आपके पास खुद का कोई Blog या Website हैं तो आप उसपर भी अपनी E-Book बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ ही साथ इसमें आपका एक फायदा यह भी रहता हैं की आपको किसीको कमीशन देने की जरुरत नहीं होती हैं इसमें पूरा का पूरा पैसा आपका ही रहता हैं।

इसके अलावा भी ऐसे बहुत से प्लेटफार्म हैं जैसे ebay, instamojo आदि जहाँ आप अपनी E-Book बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

E-Book बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल रहता हैं की आखिर हम E-Book बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसका सीधा सा जवाब हैं की अगर आप चाहे तो इससे लाखो रूपए भी कमा सकते हैं और आप चाहे तो कुछ भी नहीं।

क्योकि अगर आप एक अच्छी और quality content वाली E-Book बनाते हैं तो आपकी बुक ज्यादा बिकेगी और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसलिए यह आप पर निर्भर करता हैं और आपकी E-Book पर की वह कितनी बिकेगी और आप कितने पैसे कमाएंगे।

आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको E-Book से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आए होगी और इसका आपको भविष्य में कुछ लाभ होगा।

आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हैं तो हमेशा की तरह इस आर्टिकल को भी अपने सोशल एकाउंट्स पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment