Facebook को Monetize कैसे करे और पैसे कमाए ~ 2024

नमस्कार मित्रो, स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट Facebook को Monetize कैसे करे पर जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

दोस्तों जब भी फेसबुक की बात की जाती है तो अधिकतर लोग इसे मात्र अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो फेसबुक की मदद से अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है और आप में से भी बहुत से लोग होंगे जो फेसबुक से पैसे कमाना चाहते होंगे?

अब जब फेसबुक से पैसे कमाने की बात आती है तो सभी लोग आपको यही बताते है की पहले कोई फेसबुक पेज बनाओ उसे Grow करो और उसके बाद आप उससे एफिलिएट करके या ट्रैफिक ड्राइव करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन यह सब फेसबुक से पैसे कमाने के पुराने तरीके हैं जिसके बारे में सभी लोग बात करते है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको इस प्रकार का कोई भी तरीका नहीं बताने वाले है।

इस पोस्ट में हम बात करने वाले है फेसबुक मॉनेटाइज़ेशन की मतलब की आप बिना कोई फेसबुक पेज क्रिएट किये डायरेक्ट अपने फेसबुक अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की Facebook Monetization क्या होता है और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Facebook Monetization क्या है

What is Facebook Monetization in Hindi – Facebook Monetization basically फेसबुक से पैसे कमाने का एक डायरेक्ट और जेन्युइन तरीका है जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते है और उस पर कंटेंट शेयर करके उससे पैसे कमा सकते है।

फेसबुक मॉनेटाइज़ेशन मुख्यतः फेसबुक द्वारा शुरू किया गया एक नया प्रोग्राम है या फेसबुक का एक नया फीचर है जो आपको फेसबुक से पैसे कमाने में मदद करता है।

Facebook Monetization को On करने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर Professional Mode को Turn On करना होगा और उसके बाद आप अपने अकाउंट पर अच्छा अच्छा कंटेंट शेयर करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

अब यह फेसबुक से पैसे कमाने में कैसे मदद करता है और आप Facebook पर Monetization कैसे ऑन करे इन सब के बारे में हम आगे जानने वाले है उससे पहले हम प्रोफेशनल मोड क्या होता है और इसे कैसे On करे इसके बारे में जान लेते है।

Facebook Professional Mode क्या है?

What is Professional Mode on Facebook in Hindi – प्रोफेशनल मोड फेसबुक अकाउंट का ही एक प्रकार है जो आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कुछ नए टूल्स उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से आप फेसबुक पर एक क्रिएटर की तरह ग्रो कर सकते है।

प्रोफेशनल मोड को ऑन करने के बाद आपका फेसबुक प्रोफाइल एक प्रोफशनल प्रोफाइल में बदल जाता है और अब आपके जो फेसबुक पर फ्रेंड्स है जिन्होंने आपको Friend Request भेजा था वह सब आपके Followers बन जाते है वही जिन लोगो को आपने Friends बनाया था वह आपके Following में चले जाते है।

Facebook Professional Mode के फायदे

इस प्रकार फेसबुक प्रोफेशनल मोड के और भी कई फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • You Can Get Paid For Your Content – प्रोफेशनल मोड में आप अपना Payout Account सेटअप कर सकते है और अपने कंटेंट की मदद से फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
  • More People Can Follow You – प्रोफेशनल मोड में आपकी प्रोफाइल फॉलोवर सेटिंग्स Public पर सेट हो जाती है जिससे कोई भी आपके कंटेंट को देख सकता है और अगर उसे आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको फॉलो भी करता है।
  • See Content Insights – प्रोफेशनल मोड में आप अपने Content का Daily Insights देख सकते है। यहाँ आपको पूरा प्रोफेशनल डैशबोर्ड मिलता है जहाँ आपका अकाउंट कितना ग्रो हुआ है इसकी पूरी जानकारी आप प्राप्त कर सकते है।
  • You Controls Who Sees What You Share – इसमें आप अपने हिसाब से Choose कर सकते है की कौनसा कंटेंट आपको प्राइवेट शेयर करना है और कौनसा पब्लिक शेयर करना है। साथ ही आपने जो भी कंटेंट पहले प्राइवेट शेयर किया हुआ है वह केवल उन्ही लोगो को दिखाई देगा जिन्हे आपने शेयर किया है।

इस प्रकार फेसबुक प्रोफेशनल मोड में आपको इतने फीचर मिलते है। उम्मीद है आपको अब तक की पोस्ट पढ़ने में Interest आया होगा और आगे आपको और भी Interest आने वाला है।

Facebook Professional Mode कैसे On करे

अब तक आपको फेसबुक प्रोफेशनल मोड के बारे में अच्छे से समझ में तो आ ही गया होगा तो चलिए अब स्टेप बय स्टेप प्रोफेशनल मोड ऑन कैसे करे के बारे में भी जान लेते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ओपन करे और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे।

Step 2 – अब आपको अपनी प्रोफाइल ओपन करना है। अगर आपको नहीं पता तो फेसबुक के होम पेज पर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे।

Facebook Professional Mode कैसे On करे

Step 3 – अब आपको अपनी Profile Picture के नीचे 3 Dots का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Professional Mode कैसे On करे

Step 4 – अब आपको प्रोफाइल सेटिंग्स में सबसे नीचे Turn On Professional Mode का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Professional Mode कैसे On करे

Step 5 – अब अगले पेज पर प्रोफेशनल मोड के बारे में बेसिक जानकारी दी गयी होगी और नीचे Turn On का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Professional Mode कैसे On करे

Step 6 – जैसे ही आप Turn On पर क्लिक करेंगे कुछ ही सेकण्ड्स में आपका अकाउंट प्रोफेशनल मोड में चेंज हो जायेगा और आपके सारे Friends आपके Followers और Following में चेंज हो जायेंगे।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्रोफेशनल मोड में बदल सकते है और उसके बाद नए नए टूल्स की मदद से अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते है। अगर आप प्रोफेशनल मोड को बंद करना चाहे तो इसी प्रोसेस को फॉलो करके हुए इसे पुनः बंद कर सकते है।

Facebook को Monetize कैसे करे

How To Monetize Facebook Account – अब बात आती है फेसबुक को मोनेटाइज करने की जिसके बारे में आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे तो चलिए अब स्टेप्स बय स्टेप फेसबुक को मोनेटाइज करने का तरीका जान लेते है।

Step 1 – अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रोफेशनल मोड ऑन करने के बाद पुनः अपने प्रोफाइल पेज पर जाए। अब यहाँ आपको एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा See Dashboard का उस पर क्लिक करे।

Facebook को Monetize कैसे करे

Step 2 – यहाँ आपको आपका प्रोफाइल ओवरव्यू दिखाया गया होगा साथ ही आपको Earn Money With Stars का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Facebook को Monetize कैसे करे

Step 3 – अब अगले पेज पर Stars से पैसे कमाने के बारे में संक्षिप्त में कुछ जानकारी दी गयी होगी साथ ही नीचे आपको पुनः Get Started का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook को Monetize कैसे करे

Step 4 – अब अगले पेज पर आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स दर्ज करना है जैसे First और Last नाम, Date of Birth और Country सिलेक्ट करने बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Facebook को Monetize कैसे करे

Step 5 – अब आपको अपना Business Type और Business Country सिलेक्ट करना है इसमें आप कुछ भी सिलेक्ट कर सकते है और उसके बाद Next पर क्लिक करे। अगर आप यह अभी सिलेक्ट नहीं करना चाहते है तो नीचे Add Later पर क्लिक कर सकते है।

Facebook को Monetize कैसे करे

Step 6 – अब आपको कुछ और डिटेल्स दर्ज करना है जैसे आपका प्राइमरी एड्रेस, पिनकोड, फ़ोन नंबर, ईमेल और आपका PAN Number साथ ही GST Registration Number जो की ऑप्शनल है।

Facebook को Monetize कैसे करे

सब डिटेल्स अच्छे से सही सही दर्ज करने के बाद आपको नीचे बॉक्स में टिक करना है और उसके बाद Next पर क्लिक करना है। अगर आप यह जानकारी अभी दर्ज नहीं करना चाहते है तो Add Later पर क्लिक कर सकते है।

Step 7 – अब आपका सेटअप पूरा हो जायेगा आपको नीचे Done पर क्लिक कर देना है।

Facebook को Monetize कैसे करे

जैसे ही आप Done पर क्लिक करते है आप एक नए पेज पर Redirect होंगे जहा आपको Add Payout Account का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना बैंक अकाउंट या PayPal Account Add कर सकते है जिससे आपकी कमाई का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सके।

Facebook को Monetize कैसे करे

उम्मीद है आपको अब तक की जानकारी पसंद आयी होगी और अच्छे से समझ में भी आयी होगी तो चलिए अब आप फेसबुक से कमाई कैसे करेंगे इसके बारे में जान लेते है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए

जब आप ऊपर बताई गयी सभी स्टेप्स पूरी कर चुके होंगे तो अब आपका काम है अपने फेसबुक अकाउंट पर कंटेंट शेयर करना।

आप किसी भी Niche से सम्बंधित वीडियो और ऑडियो कंटेंट शेयर कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को अपने फेसबुक अकाउंट पर ला सकते है।

उसके बाद लोग धीरे धीरे जब आपके कंटेंट को पसंद करने लगेंगे तो उसके बाद आप लोगो को अपना Support करने के लिए Stars सेंड करने के लिए बोल सकते है।

आपको बता दे जब भी आपका कोई व्यूअर आपको स्टार सेंड करता है तो उसके द्वारा भेजे गए स्टार पर आपको 0.01 USD मिलेगा और जब यह अमाउंट 100 USD हो जायेगा तो उसके बाद आप इसे अपने बैंक अकाउंट में कलेक्ट कर सकते है।

मतलब की आपको यहाँ से पैसे निकालने के लिए कम से कम 100 USD पुरे करने होंगे और इसके लिए आपको 10 हजार स्टार की जरुरत होगी।

अब यह आपके कंटेंट के ऊपर निर्भर करता है की आप कितना पैसा कमाएंगे क्योकि आप जितना अच्छा कंटेंट शेयर करेंगे लोग आपको उतना ही ज्यादा सपोर्ट करेंगे।

अगर आपके व्यूअर को स्टार्स के बारे में नहीं पता है तो आप उन्हें इसके बारे में बताने के लिए विभिन्न टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज पर जाकर See Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Stars के ऑप्शन पर क्लिक करने पर उसे Management के बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसके बारे में आप निम्न्लिखित सारणी के माध्यम से समझ सकते है।

1 Post About Stars आप फेसबुक पर पोस्ट क्रिएट करके लोगो को स्टार और उन्हें कैसे सेंड करे उसके बारे में बता सकते है।
2 Stars Pinned Comment आप अपनी पोस्ट में एक कमेंट पिन कर सकते है जिसमे आप उन्हें अपने सपोर्ट के लिए Star सेंड करने के लिए बोल सकते है।
3 Stars Thank You Message जो लोग भी आपको Stars सेंड करते है उनके लिए आप एक Thank you Message बना सकते है।
4 Link to Stars Store आप अपने व्यूअर को स्टार स्टोर का लिंक सेंड कर सकते है ताकि वह कभी भी स्टार्स खरीद सके।
5 Stars Promotion Message आप एक कस्टम प्रमोशन मैसेज के माध्यम से भी लोगो को अपने सपोर्ट के लिए Encourage कर सकते है।
6 Stars Goal आप अपने व्यूअर को बता सकते है की आपको कोई Specific Goal तक पहुँचने के लिए कितने स्टार की जरुरत है ताकि वह आपका सपोर्ट कर सके।

इस प्रकार आप उपरोक्त अलग-अलग तरीको से अपने व्यूअर को Stars के बारे में जानकारी दे सकते है और साथ ही वह आपको Stars कैसे भेज सकते है यह भी बता सकते है।

आशा करते है आपको हमारी अब तक शेयर की गयी जानकारी पसंद आयी होगी तो चलिए अब आगे फेसबुक से कमाए पैसे अकाउंट में कैसे आएंगे इसके बारे में जान लेते है।

फेसबुक स्टार से पैसे कैसे प्राप्त होंगे

जब आप फेसबुक पर अपने व्यूअर को स्टार के बारे में जानकारी देंगे और आपके कंटेंट को पसंद करने वाले लोग जब आपको Stars सेंड करने लगेंगे तो इससे आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी।

जब आपके कंटेंट पर कोई भी स्टार सेंड करता है तो फेसबुक आपको प्रत्येक Star के लिए 0.01 USD प्रदान करेगा और जब आपके खाते में 100 USD पुरे हो जाएंगे तो यह आपके Payout Account में ट्रांसफर हो जायेंगे।

Payout लेने के लिए कुछ आवश्यक नियम है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है।

  1. आपके खाते में 100 USD पुरे होना जरुरी है।
  2. जब आपके खाते में 100 USD पुरे हो जाते है तो आपका Payout अगले महीने रिलीज़ होता है।
  3. मतलब की मान लीजिये अगर आपके 100 USD नवंबर में पुरे होते है तो आपका Payout अगले महीने दिसम्बर में 21 तारीख को रिलीज़ होगा।
  4. Payout प्राप्त करने के लिए आप मैन्युअल बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है या अपना PayPal Account भी लिंक कर सकते है।

इस प्रकार आप इन सभी नियमो का पालन करते है और आपके द्वारा शेयर किया गया कंटेंट फेसबुक की पॉलिसी और गाइडलाइन्स की पालना करता है तो आप फेसबुक मॉनेटाइज़ेशन से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Facebook Monetization से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब

क्या फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है?

हां, फेसबुक से आप एक क्रिएटर की तरह काम कर सकते है और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है जो की बहुत से लोग अभी कमा रहे है।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कैसा कंटेंट बनाये?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप वीडियो कंटेंट बना सकते है जो की आपकी रूचि के अनुसार हो सकता है। अगर आप कुछ भी नहीं सूझ रहा है तो आप कोई भी गेमिंग स्ट्रीमिंग भी कर सकते है या रील्स बनाकर भी अपलोड कर सकते है।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

फेसबुक ने हाल ही में फेसबुक मॉनेटाइज़ेशन शुरू कर दिया है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट फेसबुक से ही पैसे कमा सकते है। आपको केवल अपनी ऑडियंस के साथ कंटेंट शेयर करना है और उन्हें अपने सपोर्ट के लिए Stars सेंड करने के लिए कहना है।

Facebook Stars क्या है?

Facebook Stars एक प्रकार का फेसबुक मॉनेटाइज़ेशन का तरीका है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। जब भी आपके व्यूअर आपके कंटेंट पर आपको स्टार सेंड करते है तो फेसबुक आपको प्रत्येक स्टार के लिए 0.01 USD प्रदान करता है।

Facebook Star Payout Limit क्या है?

Facebook Star से पेआउट लेने के लिए आपके खाते में कम से कम 100 USD होना आवश्यक है वही अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं है।

1 स्टार पर फेसबुक कितने रूपए देता है?

1 स्टार पर फेसबुक आपको 0.01 USD देता है यानि की 10 स्टार पर फेसबुक आपको लगभग 8 रूपए देता है।

Conclusion –

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट Facebook को Monetize कैसे करे और उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में शेयर की गयी हर एक जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वह भी फेसबुक के इस नए फीचर का फायदा उठा सके और पैसे कमा सके। साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

4 thoughts on “Facebook को Monetize कैसे करे और पैसे कमाए ~ 2024”

  1. Agar Maine Mera fb account Facebook ka professional mode on nahi Kiya hai to kya monitization ka option mujhe nahi mile?? Plz reply 🙏

    Reply
  2. क्या हम फेसबुक पर किसी का वीडियो कॉपी पेस्ट करके फेसबुक पर पैसा कमा सकते हैं प्लीज सर रिप्लाई दीजिएगा

    Reply
    • kisi dusre ka video direct copy paste nhi kar skte hai. lekin aap youtube se movies or shows ke short videos bnakar thoda bahut edit karke daal skte hai.

      Reply

Leave a Comment