Facebook Profile Lock कैसे करे | Easy Steps [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानने वाले है Facebook Profile Lock कैसे करे और इसे लॉक करने के फ़ायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से।

अगर आप नहीं चाहते है की कोई अनजान व्यक्ति आपके फेसबुक अकाउंट से आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुँच जाये या आपके फोटोज का गलत इस्तेमाल करे तो आप फेसबुक के इस प्रोफाइल लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

इस फीचर की मदद से आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते है जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फेसबुक पर शेयर किये गए फोटो या अन्य जानकारी तक नहीं पहुँच सके और केवल आपके फेसबुक मित्र ही आपके फेसबुक प्रोफाइल को देख सके।

तो अगर आपको भी नहीं पता है की फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का पूरा तरीका बताने वाले है साथ ही हम फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के फायदे भी बताने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Facebook का Profile Lock फीचर क्या है

Facebook Profile Lock कैसे करे

फेसबुक का प्रोफाइल लॉक फीचर एक सुरक्षा फीचर है जो आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल को सेफ रखने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

इस फीचर को फेसबुक ने हाल ही में 2020 में लांच किया था और इसे मुख्य रूप से फेसबुक ने अपने यूजर के डाटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहाँ है।

इस फीचर को इनेबल करने पर कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फेसबुक प्रोफाइल पर आपके फोटोज, वीडियोस या अन्य कोई जानकारी नहीं देख पायेगा और नहीं आपके प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड या स्क्रीनशॉट ले पायेगा।

इस प्रकार कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फोटोज का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है लेकिन हां वह आपको Friend Request भेज सकता है और अगर आप उसकी Request को Accept कर लेते है तो वह आपका फेसबुक मित्र बन जायेगा और अब वह आपकी वह सभी जानकारी देख सकता है जिसे आपने फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर से सुरक्षित कर रखा है।

चलिए अब आपको यह तो पता चल गया होगा की यह फीचर कितना महत्वपूर्ण है और खासकर उन लड़कियों के लिए जो अपने बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं देना चाहती है तो चलिए अब हम फेसबुक के प्रोफाइल लॉक फीचर को एक्टिव करने का तरीका जान लेते है।

1. Facebook Profile Lock कैसे करे

वैसे तो फेसबुक की प्रोफाइल लॉक करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसमे आपको केवल अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करके मेनू के ऑप्शन में जाना होता है और उसके बाद सेटिंग्स में जाकर Profile Settings में जाए और प्रोफाइल लॉकिंग के ऑप्शन से आप इस फीचर को इनेबल कर सकते है।

लेकिन अगर आपको विस्तार से इस प्रोसेस को समझना है तो नीचे स्क्रीनशॉट के साथ इस पुरे प्रोसेस को स्टेप बय स्टेप बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सकते है।

Note -  Profile Lock करने से पहले आपको चेक करना है की आपके फेसबुक पर Professional Mode On तो नहीं है और अगर यह ऑन है तो आपको इसे ऑफ कर देना है तभी आप प्रोफाइल लॉक कर सकते है। 

यह ठीक उसी तरह है जिस प्रकार आप इंस्टाग्राम पर प्रोफ़ेशनल अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर सकते है उसी तरह फेसबुक पर भी आप प्रोफेशनल मोड में प्रोफाइल लॉक नहीं कर सकते है। अगर आपको प्रोफ़ेशनल मोड में बारे में नहीं पता है तो आप यह पोस्ट पढ़ सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ओपन करे और उस अकाउंट को लॉगिन करे जिस पर आप प्रोफाइल लॉक लगाना चाहते है।

Step 2 – अगर आपका अकाउंट पहले से ही लॉगिन है तो आपको डायरेक्ट Facebook के होम पेज पर ही ऊपर Right Side Corner में 3 Line (Menu) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock करने का तरीका

Step 3 – अब आपको बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको स्क्रॉल डाउन करके Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook Profile Lock कैसे करे

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर Profile Settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock कैसे करे

Step 5 – अब आपको नए पेज पर Profile Locking का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock कैसे करे

Step 6 – अब आपको अगले पेज पर बताया गया होगा की प्रोफाइल लॉक करने से क्या क्या होगा और नीचे आपको Lock Your Profile का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock कैसे करे

Step 7 – अब आपको एक पॉपअप मैसेज प्राप्त हो जाएगा जिसमे लिखा होगा You Locked Your Profile आपको Ok पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार अब आपका सफलतापूर्वक फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगा। अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए नीचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

2. Facebook Profile Lock करने का तरीका

अगर आप उपरोक्त तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आसानी से अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक ओपन करके होम पेज पर ऊपर Right Side Corner में 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके सबसे ऊपर See Your Profile या प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock करने का तरीका

Step 2 – अब नए पेज पर आपका प्रोफाइल ओपन हो जायेगा जहाँ आपको प्रोफाइल फोटो के नीचे 3 Dots का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock करने का तरीका

Step 3 – अब आपको अगले पेज पर बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको Lock Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है। (जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है)

Facebook Profile Lock करने का तरीका

Step 4 – अब आपके सामने पुनः एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको प्रोफाइल लॉकिंग से सम्बंधित कुछ जानकारी दी गयी होगी साथ ही नीचे आपको Lock Your Profile का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Facebook Profile Lock करने का तरीका

इस प्रकार अब आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जायेगा और अब केवल आपके फेसबुक मित्र ही आपके Photos, Posts, और Stories देख सकेंगे साथ ही आपका फुल साइज प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो भी आपके फेसबुक मित्र ही देख सकेंगे लेकिन अन्य लोग अब भी आपको सर्च करके Friends Request भेज सकेंगे।

अब तक आपको Facebook Profile Lock करने के दोनों तरीके अच्छे से समझ में आ गए होंगे। बहुत से लोगो का यह भी सवाल होता है की Facebook Lite में Profile Lock कैसे करे तो आप इसी तरीके से Facebook Lite में भी प्रोफाइल लॉक कर सकते है और अगर आप कभी भी अपने फेसबुक प्रोफाइल लॉक को अनलॉक करना चाहे तो निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Facebook Profile Unlock कैसे करे

बहुत से लोगो के सवाल होते है फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे अनलॉक करे, दूसरे की फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे खोले या किसी का फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे तोड़े और प्रोफाइल लॉक कैसे खोले आदि।

अगर आपके मन में भी ऐसे ही कुछ सवाल है तो आपको नीचे इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले है इसलिए आगे की पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा पढ़े और अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

  • अपने मोबाइल में फेसबुक ओपन करके लॉगिन करे।
  • होम पेज पर 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Settings & Privacy पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • सबसे ऊपर Profile Settings के ऑप्शन में जाए।
  • अब Profile Locking के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहाँ Unlock का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करदे।
  • अब पुनः Unlock Your Profile के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Facebook Profile Lock कैसे करे

बधाई हो, अब सफलतापूर्वक आपका फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक हो चूका है और अब पुनः आपकी पोस्ट और फोटोज को कोई भी व्यक्ति देख पायेगा।

लेकिन अगर आप किसी दूसरे की फेसबुक प्रोफाइल लॉक खोलना चाहते है या प्रोफाइल लॉक अकाउंट को देखना चाहते है तो आप ऐसा नहीं कर सकते है क्योकि फेसबुक अपने यूजर की सिक्योरिटी को लेकर काफी स्ट्रिक्ट है और उसे हैक करना संभव नहीं है इसलिए आप ऐसा नहीं कर सकते है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त जानकारी की मदद से अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक और अनलॉक कर सकते है। चलिए अब इस फीचर के कुछ फायदों के बारे में जान लेते है।

Facebook Profile Lock करने के फायदे

वैसे तो इस पोस्ट को अब तक पढ़ने के बाद आपको इसके फायदों के बारे में पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी हम पुनः विस्तार से निम्न्लिखित बिंदुओं के माध्यम से इसके फायदों के बारे में जान लेते है।

  1. प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपकी फेसबुक पोस्ट, फोटोज, स्टोरीज को केवल आपके फेसबुक मित्र ही देख सकेंगे।
  2. आपके फेसबुक मित्र के अलावा कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फेसबुक प्रोफाइल फोटो को फुल साइज में नहीं देख सकेंगे साथ ही आपका कवर फोटो भी नहीं देख सकेंगे।
  3. अगर आप अपने फेसबुक पर शेयर किये गए फोटोज को प्राइवेट रखना चाहते है तो आप प्रोफाइल लॉकिंग फीचर की मदद से अपने फोटोज को केवल अपने दोस्तों तक ही सीमित रख सकते है।

इस प्रकार अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति के फेसबुक फोटोज को देखना है जिसने प्रोफाइल लॉक लगा रखा है तो उसके लिए आपको उसे Friend Request सेंड करना होगा और उसके बाद अगर वह आपकी Request को Accept कर लेता है तो उसके बाद आप उसके फोटोज और स्टोरीज को देख पाएंगे। चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs:- Facebook Profile Lock कैसे करे

Facebook lite Profile Lock कैसे करे?

अगर आप Facebook Lite का इस्तेमाल करते है तो भी आपको इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करना है जिसमे आपको पहले अपने प्रोफाइल में जाना है उसके बाद 3 Dots के ऑप्शन में जाकर Lock Profile में जाना है और यहाँ से आप प्रोफाइल लॉक कर पाएंगे।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Facebook Profile Lock कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment