2024 में घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो पढ़े ये पोस्ट | Silai Work at Home

क्या आपको घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो आज की हमारी यह पोस्ट महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है क्योकि इस पोस्ट में हम जानने वाले है घर बैठे सिलाई का काम कैसे करे और सिलाई काम करके पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से।

हाल ही में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बनने के रास्ते पर है तो ऐसे में हमारे देश की नारी शक्ति कैसे पीछे रह सकती है।

आज महिलाये भी पुरुषो के साथ कंधे से कंधे मिलकर चल रही है और आत्मनिर्भर हो रही है। लेकिन अभी भी बहुत सी महिलाये है जो घर से बाहर नहीं जाने के कारण अपने घरवालों के ऊपर ही निर्भर रहती है।

लेकिन आज की हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद महिलाएं दुसरो पर निर्भर नहीं रहेंगी मतलब की आज की हमारी इस पोस्ट में हम जिस काम के बारे में बता रहे है उस काम को आप घर बैठे सीख भी सकती है और अच्छे पैसे कमा कर आत्मनिर्भर हो सकती है।

तो अगर आपको भी घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े जिससे आपको इस विषय और काम से सम्बंधित पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके।

Table of Contents

Silai Work at Home पाने के कुछ टिप्स

अगर आपको भी ghar baithe सिलाई का काम ghar baithe job चाहिए तो आप निचे बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सिलाई के काम में ज्यादा से ज्यादा अनुभव प्राप्त करे।
  • सिलाई का काम पूरी लगन से करे और इसमें निपुण बन जाये।
  • सिलाई काम के कुछ अच्छे अच्छे डिज़ाइन बनाकर अपने पास रखे ताकि वह कस्टमर को दिखा सके।
  • कस्टमर को अच्छे से संतुष्ट करे और अच्छे से मैनेज करे ताकि वह अगली बार भी सिलाई काम के लिए आपके पास ही आये।
  • अपने सिलाई के काम का प्रमोशन करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके काम के बारे में जानकारी मिल सके।
  • अपने कस्टमर के साथ अच्छे सम्बन्ध रखे और उन्हें कभी भी अपनी सिलाई से नाराज नहीं करे।
  • आप कपड़ो की सिलाई के साथ साथ अच्छे अच्छे डिज़ाइन भी बना सकते है जो लोगो को पसंद आये।
  • सिलाई में कटिंग और फिटिंग के काम का अच्छे से ध्यान रखे जिससे कस्टमर को किसी परेशानी का सामना करना न पड़े।
  • अपने सिलाई के काम का ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रमोशन करे जिससे आपको और ज्यादा काम मिल सके।
  • अपने सिलाई शॉप को गूगल मैप पर लिस्ट करदे जिससे लोग आपको गूगल मैप के जरिये भी आसानी से ढूंढ सके।

इस प्रकार अब आपको सिलाई का काम चाहिए घर बैठे की जानकारी मिल गयी होगी और आप इस तरह के कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने सिलाई के काम को बड़े स्तर तक ले जा सकते है और सिलाई से अच्छे पैसे कमा सकते है।

घर बैठे सिलाई का काम कैसे करे 2023 (ghar baithe job)

सिलाई का काम करने के लिए आपको पहले सिलाई का काम अच्छे से सीखना होगा। आपको बता दे सिलाई के काम को पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते है।

घर बैठकर सिलाई काम करने के लिए आप अपने घर के बाहर या चौराहे पर बोर्ड या बैनर लगवा सकते है जिससे लोगो को आपके सिलाई काम के बारे में जानकारी मिल सके और आपको ज्यादा से ज्यादा काम या सिलाई आर्डर मिल सके।

इसके अलावा आप बहुत सी बड़ी बड़ी फैक्ट्री में भी सिलाई काम के लिए संपर्क कर सकते है जो अपने Workers के लिए कपड़े सिलवाते है, अगर आप उनसे संपर्क करते है तो वहां से आपको बहुत बड़ा सिलाई काम का आर्डर मिल सकता है।

आप उन कपड़ो को अपने घर बैठे सिल सकते है और उसके बाद फैक्ट्री वाले आपको कपडे के हिसाब से आपका पेमेंट भी कर देते है।

इस प्रकार आप अपने घर पर ही एक सिलाई शॉप के रूप में सिलाई काम शुरू कर सकते है। अगर आप एक महिला है तो आपके लिए यह काम और भी आसान हो सकता है।

सिलाई का काम कैसे सीखे

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2022

अगर आपको सिलाई काम नहीं आता है लेकिन आप पैसे कमाने के लिए यह काम सीखना चाहते है तो आप सिलाई सेन्टर से इस काम को आसानी से सिख सकते है।

अगर आपने हुनर है तो आप बहुत ही कम समय में यह काम सिख सकते है इसके लिए आप अपने पहचान के किसी दर्जी से मदद ले सकते है।

आप चाहे तो सिलाई काम सिखने के लिए सिलाई का कोर्स भी कर सकते है जो की लगभग 3 से 6 महीनो का होता है और इस कोर्स के माध्यम से आप अच्छे से सिलाई करना सिख सकते है।

बहुत ही जगहों पर महिलाओं के लिए मुफ्त में सिलाई कोर्स आयोजित किये जाते है जिससे महिलाये आसानी से सिलाई सिख सकते और सशक्त हो सके।

अब अगर बात करे Online सिलाई का काम कैसे सीखे तो इसके लिए आप YouTube का सहारा ले सकते है। YouTube पर आपको सिलाई काम से सम्बंधित बहुत से वीडियोस मिल जायेंगे जहा से आप अपना सिलाई काम अच्छे से सीख सकते है।

आप अपने घर पर सिलाई मशीन खरीद कर ला सकते है और प्रतिदिन अपनी सिलाई मशीन से सिलाई का अभ्यास कर सकते है और जब आप अच्छे से सिख जाये तो इस काम को बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते है। तो चलिए अब जानते है आपको घर बैठे सिलाई का काम कैसे मिलेगा?

घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023

अगर आपने सिलाई के काम को अच्छे से सिख लिया है और अब आप चाहते है की मुझे सिलाई का काम चाहिए या अब आपको ghar baithe सिलाई का काम करना है तो इसके लिए शुरुआत में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

अगर आप एक Ladies है तो आप अपने आस पास के सभी महिलाओ को कांटेक्ट कर सकते है और उन्हें भी आप दूसरे लोगो को बताने के लिए बोल सकते है।

शुरुआत में आप सिलाई की कीमत कम ले और सिलाई का अच्छे से ध्यान रखे जिससे अगर ग्राहक को आपकी सिलाई पसंद आती है तो वह अगली बार भी आपके पास ही सिलाई करवाने आएगा और साथ ही वह अपने मित्रो के साथ भी शेयर करेगा जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन होगा।

इसके अलावा आप ऑनलाइन तरीके से भी सिलाई का काम ढूंढ सकते है जैसे आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर अपने काम के बारे में जानकारी दे सकते है।

साथ ही आप अपने आस पास के छोटे मोटे कपडे के व्यापारियों से संपर्क कर सकते है जिससे आपको वहां से भी आर्डर मिल सके क्योकि बहुत सी दुकाने कपडे को सिलकर ही बेचते है और ऐसे में उन्हें अच्छी सिलाई करने वाले की जरुरत होती है।

आशा है अब आपको सिलाई का काम चाहिए कैसे ढूंढे सवाल का जवाब मिल गया होगा और अब आप आसानी से सिलाई का काम घर बैठे आसानी से कर सकते है।

सिलाई का सामान कहा से ख़रीदे

सिलाई करने के लिए आपको सिलाई के सामान की आवश्यकता होती है और बिना सामान के तो आप सिलाई नहीं कर सकते है तो अब सबसे बड़ा सवाल आता है सिलाई का सामान खरीदने के लिए कहा जाये?

आपको बता दे आप सिलाई का सामान जैसे आपको सिलाई मशीन, सुई धागे, कैंची, स्केल, आदि सभी सामान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते है।

अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आप India Mart पर जाकर देख सकते है और अगर आपको वहां सामान पसंद आ जाता है तो आप उसे आर्डर कर सकते है।

इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो आप किसी भी बड़े मार्किट में जाकर वहां से किसी अच्छी दूकान में सिलाई मशीन और दूसरे अन्य सामान को देख सकते है और सही सामान खरीद सकते है।

Online Silai Ka Kaam Kaise Kare

अगर आप ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी Tailoring का काम करके भी पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले कपडा मंगवाना होगा और उसको अलग अलग साइज में बहुत से अलग अलग डिज़ाइन में सिलना होगा।

उसके बाद आप तैयार ड्रेसेस को फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स स्टोर पर ऑनलाइन लिस्ट कर सकते है जिससे आपको ऑनलाइन भी आर्डर मिलना शुरू हो जायेंगे और आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।

इसके अलावा अगर आपको बड़े स्तर पर सिलाई काम चाहिए तो आप इंडिया मार्ट पर जा सकते है। अगर आपको नहीं पता है की इंडिया मार्ट क्या है तो आप हमारी पोस्ट India Mart से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

India Mart पर Registration करने के बाद यहाँ आपको बहुत से Buyer मिल जाते है जिनसे आप कांटेक्ट कर सकते है जैसे मान लीजिये आप बेडशीट और तकिया सिलाई का काम करते है तो आप इंडिया मार्ट पर Bedsheet Buyers लिखकर सर्च कर सकते है।

जिससे आपको सभी Bedsheet Buyers की लिस्ट मिल जाएगी जिनसे आप डायरेक्ट कांटेक्ट करके डील कर सकते है और Deal होने के बाद Delivery करके पेमेंट प्राप्त कर सकते है।

अपने सिलाई के काम की मार्केटिंग कैसे करे

दोस्तों आज के समय में बिना मार्केटिंग के किसी भी बिज़नेस को चला पाना बहुत ही मुश्किल है। अगर आप सिलाई करने का काम भी कर रहे है तो आपको इस काम में भी मार्केटिंग की आवश्यकता होगी।

सिलाई के काम की सबसे अच्छी मार्केटिंग है आपकी निपुणता। अगर आप अच्छी सिलाई करते है और कस्टमर को आपकी सिलाई पसंद आती है तो वह आगे दस लोगो के सामने आपकी बात करता है।

और जब वह दस लोग भी आपकी सिलाई से खुश होते है तो वह आगे 50 लोगो को इसके बारे में बताएंगे इस तरह बिना पैसो के फ्री में आपके काम का प्रमोशन हो जाता है।

इसके अलावा अगर आप थोड़ा बहुत Investment कर सकते है तो आप अपनी शॉप या घर पर बैनर बनवा कर लगा सकते है या बोर्ड भी लगा सकते है।

सिलाई का काम करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

सिलाई का काम करने के दौरान आप निचे बताई कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  1. सिलाई का काम शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरा सीख ले।
  2. आपको सिलाई मशीन के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
  3. नयी और लेटेस्ट डिज़ाइन की सिलाई का ध्यान रखे ताकि आप कस्टमर को अच्छे से खुश कर सके।
  4. अगर आप किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन सिलाई काम के लिए अप्लाई कर रहे है तो कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी किसी ऐसी वेबसाइट के साथ शेयर नहीं करे जिस पर आपको भरोसा नहीं हो।
  5. अपने कस्टमर के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखे और उन्हें कभी भी नाराज नहीं करे।
  6. अपने सिलाई के काम का ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन या मार्केटिंग करे जिससे आपको ज्यादा काम मिल सके।
  7. शुरुआत में छोटे स्तर पर शुरुआत करे और धीरे धीरे अपने काम को बड़ा बनाये।

इस प्रकार आप उपयुक्त बातो का ध्यान रखकर अपने सिलाई के काम को और भी आगे बड़ा सकते है और घर बैठे सिलाई करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

घर पर सिलाई का काम करने के लाभ

बहुत सी महिलाये अपने खुद के कपडे घर पर ही अपने हाथो से ही सिलती है और आप भी आसानी से अपने घर पर सिलाई करके निम्न्लिखित लाभ ले सकते है। घर में सिलाई करने से निम्न्लिखित लाभ होते है।

  • घर पर सिलाई करके आप अपनी रूचि के अनुसार वस्त्रो का निर्माण कर सकते है।
  • घर पर सिलाई करके आप अपनी कपड़ो पर लगने वाले सिलाई का खर्चा बचा सकते है।
  • घर पर सिलाई करके आप अपने बचे कपडे का पुनः प्रयोग कर सकते है।
  • घर पर आप अपने कपड़ो की अच्छे से सिलाई कर सकते है और सिलाई में अच्छे धागो का प्रयोग कर सकते है।
  • आप अपने घर पर सिलाई करके पुराने और फ़टे हुए कपड़ो को सिलकर पुनः इस्तेमाल में ले सकते है।

FAQ Related to Silai Work

सिलाई का काम करने के लिए योग्यता क्या है?

सिलाई का काम करने के लिए आपको सिलाई काम की अच्छे से जानकारी होना चाहिए अगर आपको सिलाई का अच्छे से आता है तो आपको और किसी भी योग्यता की जरुरत नहीं होती है।

सिलाई का काम करने के लिए आयु सीमा क्या है?

सिलाई के काम को करने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं बनायीं गयी है आप किसी भी आयु में सिलाई काम शुरू कर सकते है।

क्या ghar baithe सिलाई का काम करके पैसे कमाए जा सकते है?

हां बिलकुल, आप घर बैठे आसानी से सिलाई का काम करने 20 से 30 हजार रूपए महीना तक आसानी से कमा सकते है।

सिलाई का काम शुरू करने के लिए कितना पैसा निवेश करना होगा?

अगर आप सिलाई का काम शुरू करना चाहते है तो आपको सिलाई का पूरा सामान लाना होगा और इसके लिए आपको सामान्यतः 10 से 15 हजार रूपए तक खर्च करने पड़ सकते है।

सिलाई करके कितने पैसे कमाए जा सकते है?

सिलाई का काम करके कितने पैसे कमा सकते है यह आपके काम के स्तर पर निर्भर करता है, अगर आप घर पर ही छोटे स्तर पर सिलाई करते है तो आप इस काम से महीने का 15 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है।

online tailoring job क्या है?

अगर आप सिलाई का काम करते है और अपने इसी काम को आप ऑनलाइन भी करते है तो यह Online Tailoring Work कहलाता है। इसके अलावा अगर बात करे Online tailoring job की तो यहाँ आप किसी कंपनी के लिए ऑनलाइन डील करके उनके लिए सिलाई का घर बैठे कर सकते है।

ghar baithe सिलाई का काम कैसे मिलेगा?

ghar baithe सिलाई का काम प्राप्त करने के लिए आप बहुत सी बड़ी बड़ी मील कंपनियों में पता कर सकते है या ऑनलाइन अपने काम की जानकारी दे सकते है जिससे अगर किसी को सिलाई का काम करवाना होगा तो वह ऑनलाइन आपको आर्डर दे सकता है।

सिलाई में करियर कैसे बनाएं?

अगर आप सिलाई में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप इस काम को पुरे प्रोफेशनल तरीके से सीखना होगा और करना होगा। इस काम को अच्छे से सीखने के लिए आप कोर्स कर सकते है और इसके बारे में अच्छे से सीखकर एक Expert Tailor के रूप में अपना करियर बना सकते है।

घर पर सिलाई करने से क्या लाभ होता है?

घर में सिलाई करने से निम्न्लिखित लाभ होते है।
1. अपनी रूचि के अनुसार वस्त्रो का निर्माण कर सकते है।
2. अपनी कपड़ो पर लगने वाले सिलाई का खर्चा बचा सकते है।
3. अपने बचे कपडे का पुनः प्रयोग कर सकते है।
4. उत्तम सिलाई और धागो का प्रयोग कर सकते है।
5. पुराने कपड़ो का पुनः प्रयोग कर सकते है।

सिलाई में सबसे पहले क्या सीखे?

सिलाई सीखने के लिए आपको सबसे पहले छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे शुरुआत में छोटे छोटे कपडे सिलना, मशीन की बारीकियों को समझना, कपडे को काटना सीखना, रफ्फू करना आदि।

सिलाई कोर्स कितने महीने का होता है?

सिलाई कोर्स की अवधि अलग अलग इंस्टिट्यूट में अलग अलग होती है। अगर आप सिंपल स्टिचिंग सीखना चाहते है तो आप 3 महीने से 6 महीने तक का कोर्स कर सकते है। वही अगर आप फैशन और डिजाइनिंग से सम्बंधित कोर्स करना चाहते है तो इस कोर्स की अवधि लगभग 2 से 3 वर्ष की होती है।

चोर सिलाई क्या है?

चोर सिलाई किसी भी कपडे की दूसरी सिलाई को गुप्त रखने यानि की छुपाने के काम आता है। इस सिलाई में किसी भी कपडे के उल्टे और सीधे होने का पता नहीं चलता है।

सिलाई की मशीन कब मिलेगी?

भारत सरकार ने सभी महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देश में फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए आप सिलाई योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना भारत सरकार संचालित एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत सभी राज्यों में 20 से 40 वर्ष की उम्र की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा।

में कितनी तेजी से सिलाई करना सीख सकता हु?

अगर आप सिलाई सीखने में इंटरेस्टेड है तो और आप नियमित अभ्यास करते है तो आप मुश्किल से 15 से 20 दिनों में आसानी से सिलाई करना सीख जायेंगे। इसके अलावा यह आपके सीखने की क्षमता और आपके अभ्यास पर भी निर्भर करता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने उन सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिन्हे घर बैठे सिलाई का काम चाहिए और साथ ही अगर आपको हमारी इस पास्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

5 thoughts on “2024 में घर बैठे सिलाई का काम चाहिए तो पढ़े ये पोस्ट | Silai Work at Home”

  1. Hii mujhai ghar baithe silai kaam ki zarurat h agar kisi ke paas cutting kiye hue dress silwana hain toh mujhase contact kare thank you

    Reply
  2. Mujhe har silai ati hai please please kuch bi ho tu batana pillow cover pir kurta paijama sabbi ples ghr se kaam kar ke paise kamana mhuje kaam karna hai

    Reply
    • agar aapko silai aati hai to aap apne ghar ke pass silai ki shop open kar skte hai iske alva aap apne aas pass ki mahilao ko silai sikha kar bhi ghar baithe paise kma skte hai. agar aapko lagta hai ki aap acche se silai sikha skte hai to aap apne ghar par hi silai classess chalaa skte hai. agar aapke pass or bhi bhi online skill hai to ap hme social media par contact kar skte hai.

      Reply

Leave a Comment