Google Chrome का Notification कैसे बंद करे [2024] Easy तरीका

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है Google Chrome का Notification कैसे बंद करे जिससे आप अपने क्रोम ब्राउज़र से आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।

दोस्तों कई बार हम अपने क्रोम ब्राउज़र से कोई गलत साइट ओपन कर देते है और बाद में उस साइट से हमारे मोबाइल में बहुत से नोटिफिकेशन भी आने लग जाते है।

बहुत से लोग इन साइट्स से आने वाले नोटिफिकेशन से चिढ़ने लग जाते है और वह चाहते है की किसी भी तरह उनके डिवाइस में आने वाले यह फालतू के नोटिफिकेशन बंद हो जाये?

क्या आप भी अपनी इसी समस्या का हल ढूंढने आये है? अगर हां तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपकी यह समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगी।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको आपके मोबाइल या लैपटॉप से Chrome Notification को कैसे Disable करे सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Chrome Notification कैसे काम करता है?

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

दोस्तों जब भी हम अपने ब्राउज़र की मदद से किसी वेबसाइट पर विजिट करते है तो वहां हमे Notification Allow का ऑप्शन मिलता है जिसे कई बार हम जान बूझकर Allow करते है और कई बार हमसे गलती से भी Allow हो जाता है।

कोई भी वेबसाइट अपने यूजर को अपनी साइट के नए कंटेंट के बारे में अपडेट देने के लिए इस प्रकार के नोटिफिकेशन भेजती है लेकिन बहुत सी साइट ऐसी भी होती है जिन पर हम गलती से Notification allow कर देते है।

अगर आपने किसी Genuine Website का Notification Allow किया है तब तो ठीक है लेकिन अगर कोई गलत साइट हुई तो उससे आपके डिवाइस में वायरस आने का खतरा रहता है साथ ही ऐसी साइट आपको हर आधे घण्टे में नोटिफिकेशन भेजेगी जिससे आप परेशान हो सकते है।

इस स्थिति में आप उस साइट के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में आगे विस्तार से जानने वाले है।

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

Chrome पर बहुत सी साइट के Notification को हम स्वयं अपनी आवश्यकता के लिए Allow करते है लेकिन बहुत सी ऐसी Adult Site होती है जिन पर गलती से Notification allow हो जाता है और हम नहीं चाहते की हमारे डिवाइस पर इस तरह की साइट के कोई नोटिफिकेशन आये।

इस स्थिति में इस पोस्ट में हम आपको किसी Selected Website के लिए नोटिफिकेशन बंद करने और सभी वेबसाइट पर क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करे दोनों तरीको की जानकारी देने वाले है।

सभी वेबसाइट के Chrome Notification कैसे बंद करे

अगर आप सभी साइट के लिए नोटिफिकेशन बंद करते है तो उसके बाद आपने जिन भी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को Allow कर रखा है उन सभी वेबसाइट से आपको नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेगा।

अगर आप सभी वेबसाइट के Chrome Notification को Disable करना चाहते है तो नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपना Chrome Browser ओपन करे और ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Chrome Notification बंद कैसे करे
Chrome Notification बंद कैसे करे

स्टेप 2 – अब आपको यहाँ बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।(जैसा की चित्र में दिखाया गया है)

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

स्टेप 3 – अब आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करके Notification के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

स्टेप 4 – अब आपको अगले पेज पर Show Notification का ऑप्शन मिलेगा उसे Disable कर दे।

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

इस प्रकार अब आपके मोबाइल में Chrome से आने वाले सभी नोटिफिकेशन बंद हो जायेंगे और जब तक यह ऑप्शन Disable रहेगा तब तक आपके नोटिफिकेशन बार में Chrome का कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा।

किसी एक वेबसाइट के लिए Chrome Notification कैसे Disable करे

अगर आप केवल किसी सिलेक्टेड साइट का ही नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स का अनुसरण कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपना Chrome Browser ओपन करे और ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Chrome Notification बंद कैसे करे

स्टेप 2 – अब आपको यहाँ बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है। (जैसा की चित्र में दिखाया गया है)

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

स्टेप 3 – अब आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करके Notification के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

स्टेप 4 – अब आपको सबसे ऊपर Show Notification के ऑप्शन को On ही रहने देना है और नीचे स्क्रॉल डाउन करना है। यहाँ आपको बहुत सी साइट्स देखने को मिलेगी जिसमे से आपको उस साइट को सिलेक्ट करना है जिसके नोटिफिकेशन आप बंद करना चाहते है।

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

स्टेप 5 – अब आपको अगले पेज पर उस साइट का नाम और Show Notification का ऑप्शन मिलेगा उसे Disable करे।(जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है)

Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

इस प्रकार आप अपनी सभी सिलेक्टेड साइट्स में इस तरीके से Chrome Notification को बंद कर सकते है वह भी बहुत ही आसानी से।

Laptop/Computer पर Chrome Notification कैसे बंद करे

हम अपने मोबाइल की तरह ही अपने कंप्यूटर में भी क्रोम के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है। अगर आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या PC में Chrome Notification बंद करना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Chrome Browser ओपन करे।
  • ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Privacy & Security के ऑप्शन पर क्लिक करके Site Setting पर जाए।
  • अब आपको Notification का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब Don’t allow sites to send notifications के ऑप्शन को सिलेक्ट करले।
Google Chrome का Notification कैसे बंद करे

इस प्रकार आप उपरोक्त आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने डिवाइस में क्रोम से आने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।

Notification कितना और क्यों जरुरी है?

बहुत सी ऐसी उपयोगी वेबसाइट होती है जिन पर हम पहली बार विजिट करते है और हमे अगर उस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पसंद आ जाती है तो हम चाहते है की हमे उस वेबसाइट की आने वाली पोस्ट के बारे में भी जानकारी मिल जाये।

जैसे आपने हमारी वेबसाइट पर विजिट किया और इस पोस्ट को पढ़ा जिससे आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया तो अब आप हमारी वेबसाइट पर पुनः आना चाहेंगे। इस स्थिति में नोटिफिकेशन बहुत जरुरी होता है जिससे आपको उस वेबसाइट पर आने वाली नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।

इसलिए अगर आप किसी ऐसी ही उपयोगी वेबसाइट पर विजिट करते है तो उसके Notification को Allow कर सकते है जिससे उस website पर आने वाली नई पोस्ट के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे।

FAQs:- Chrome Browser का Notification कैसे बंद करे

फालतू की नोटिफिकेशन कैसे बंद करे?

अपने फ़ोन में फालतू की नोटिफिकेशन बंद करने के लिए अपने नोटिफिकेशन बार को स्क्रॉल करके जिस भी नोटिफिकेशन को बंद करना है उस पर Long Press करके Bell के ‘Icon पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर दे।

गूगल क्रोम नोटिफिकेशन को ब्लॉक कैसे करते है?

क्रोम नोटिफिकेशन को ब्लॉक करे – Open Chrome > Click on Menu > Settings > Notification > Disable Show Notification.

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Google Chrome का Notification कैसे बंद करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताया तरीका आपके लिए उपयोगी रहा होगा।

इस पोस्ट में हमने जाना Chrome Notification Off कैसे करे, गन्दी नोटिफिकेशन कैसे बंद करे क्रोम से, गंदे मैसेज कैसे बंद करे, क्रोम से गंदे नोटिफिकेशन कैसे ऑफ करे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया मित्रो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts होता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment