नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप? आशा हैं आप अच्छे होंगे।आज के इस लेख में हम Google Pay से पैसे कैसे कमाए के विषय में जानेंगे, जी हाँ आज हम Google Pay से पैसे कमाने के तरीके जानेंगे।
आप लोगो ने गूगल पे का नाम तो सुन ही रखा होगा और शायद आप गूगल पे यूज़ भी करते होंगे, क्योंकि आज कल सब ऑनलाइन Transaction करने के साथ ही,
अपने सारे काम अपने स्मार्टफोन के जरिये ऑनलाइन करना पसंद करते हैं जैसे मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना, टीवी का रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज आदि।
गूगल ने पहले से ही UPI Money Transfer के लिए अपना एंड्राइड ऍप Google Pay लांच कर दिया हैं और आज बहुत से लोग अपनी ऑनलाइन लेनदेन के लिए गूगल पे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लेकिन उन्हें इस विषय में पता नहीं होता हैं की Google Pay से पैसे कैसे कमाए जिसकी आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं।
Google Pay काफी आसान और अधिक सिक्योर भी हैं और गूगल पे लगभग सभी बैंको का लेनदेन भी करता हैं इसलिए आप गूगल पे का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
Google Pay क्या है(What is Google Pay in Hindi)
Google pay से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले हम जान लेते हैं की Google pay क्या हैं दरहसल Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट ऍप हैं जो गूगल द्वारा ही लांच किया गया हैं।
Google Pay को G Pay के नाम से भी जाना जाता हैं गूगल पे को पहले Google Tez के नाम से लांच किया गया था जिसे बाद में बदलकर Google Pay कर दिया गया।
Google Pay द्वारा हम किसी को भी पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं या पेमेंट ले सकते हैं वो भी गूगल की सुरक्षा के साथ सीधा बैंक खाते में।
Google Pay से हम ऑनलाइन पेमेंट के अलावा भी अनेक काम कर सकते हैं जैसे इलेक्ट्रिक बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज करना, टीवी रिचार्ज करना आदि इसके साथ हमे प्रत्येक ट्रांसफर के बाद अलग-अलग रिवार्ड्स भी मिलते हैं।
Google pay पर खाता खोलने के लिए आवश्यक चीजे क्या हैं
गूगल पे पर खाता खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत होती हैं, जो की निम्नलिखित हैं।
- Google Pay पर खाता खोलने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में खाता होना जरूरी हैं।
- आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक खाते से रजिस्टर होना जरूरी हैं।
- आपके पास ATM या डेबिट कार्ड का होना आवश्यक हैं।
अगर आपके पास ऊपर बताये चीजें उपलब्ध हैं तो आप अगले स्टेप गूगल पे पर अपना अकॉउंट कैसे बनाये की मदद से अपना गूगल पे अकाउंट बना सकते है।
Google Pay पर अपना Account कैसे बनाये?
Google Pay पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे ऍप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
पहला चरण
सबसे पहले नीचे दिए डाउनलोड बटन से Google Pay App Download कर लेना है। अगर आप नीचे दिए डाउनलोड बटन से गूगल पे ऍप को डाउनलोड करते है तो आपको आपके पहले ट्रांसेक्शन पर लगभग 21 रूपए तक का कैशबैक मिलता है।
अगर आप यहाँ से गूगल पे डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से भी Google Pay App को डाउनलोड कर सकते हैं।
दूसरा चरण
जब आप गूगल पे ऍप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करले तो उसके बाद नीचे बताये स्टेप को फॉलो करे।
- इनस्टॉल करने के बाद आप अपने मोबाइल में Google Pay ऍप को Open करे।
- अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- फिर गूगल पे को अपने sms, contacts, location आदि के लिए स्वीकृत करे।
- फिर आपने नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करने पर आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
- ध्यान रहे आपको प्राप्त OTP सिमित समय के लिए ही मान्य हैं।
तीसरा चरण
जब गूगल पे पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाये तो इसके बाद आपको अपना गूगल पे सिक्योरिटी पिन बनाना होगा जिसे आप नीचे बताये स्टेप्स से Set कर सकते है।
- अब आपको अपना स्क्रीन लॉक चुनना होगा
- आप अपना एक स्क्रीन लॉक या गूगल पिन सेट करे और continue करे।
- अब आपका गूगल पेमेंट अकाउंट बन गया हैं अब आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करके आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
आशा है आपको हमारी अब तक की पोस्ट पसंद आयी होगी और आगे की पोस्ट भी पसंद जरूर आएगी क्योकि आगे हम इससे पैसे कमाने के बारे में भी बताने वाले है।
Google Pay पर अपना Bank Account कैसे लिंक करे
अपने गूगल पे खाते पर बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का अनुसरण करे –
- सबसे पहले गूगल पे ऍप Open करे।
- ओपन करने के बाद स्क्रीन के ऊपर अपने नाम पर क्लिक करे।
- उसके बाद दूसरे पेज पर Add Bank Account के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने अलग अलग बैंक के नाम प्रदर्शित होंगे, उस सूची में से अपने बैंक को चुने और आगे बढ़े।
- बैंक चुनने के बाद आपको एक पॉप अप दिखाई देगा उसे Allow करे।
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर से एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जायेगा और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
- वेरिफिकेशन के पश्चात आपको एक नया पेज दिखेगा
- जिस पर new bank account लिंक करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की समाप्ति तिथि के साथ अपने ATM या डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक दर्ज करने होंगे।
- अब आपके नंबर पर आपको एक OTP भेजा जाएगा जिसे दर्ज करे।
- अब आप अपना ATM पिन दर्ज करके आगे बढ़े।
- अब आपको अपना UPI पिन सेट करना होता हैं।
- अब आपको एक टेक्स्ट मैसेज द्वारा पुष्टि कराई जाएगी की आपका UPI पिन सेट हो चूका हैं।
अब आप अपने खाते का उपयोग किसी भी लेनदेन के लिए कर सकते हैं और आसानी से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है या रिचार्ज कर सकते है।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए
अब तक हमने जाना की Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाये तथा अपना बैंक खाता कैसे लिंक करे अब सबसे महत्वपूर्ण बात हम जानेंगे की Google Pay से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए नीचे कुछ तरीके बताये गए हैं जिन्हे ध्यान से पढ़े।
1. अपने Friends को Google Pay पर Invite करे
अगर आप Google Pay ऍप से अपने किसी दोस्त या किसी को भी आमंत्रित करते हैं और आपकी भेजी लिंक से वह गूगल पे ऍप इनस्टॉल कर ज्वाइन करता हैं तो उसकी पहली ट्रांजेक्शन पर आपको 101 रूपए का रिवार्ड मिलता हैं।
इस प्रकार अगर आप अपने 20 दोस्तों को अपना गूगल पे रेफरल कोड शेयर करते है और आपके भेजे लिंक से अगर 10 लोग भी ज्वाइन करते हैं तो आपको 1000 रूपए तक का रिवार्ड मिलता हैं।
ध्यान रहे यह ऑफर्स Google Pay द्वारा नियमित रूप से बदलते रहते हैं इसलिए इसलिए जल्दी से Google Pay Refer and Earn का प्रयोग कर गूगल पे से पैसे कमाए।
2. Google Pay से भुगतना करके पैसे कमाए
इस ऑफर के माध्यम से अगर आप किसी व्यक्ति को 150rs या उससे अधिक रूपए का भुगतान करते हैं तो आपको एक स्क्रेच कार्ड मिलेगा जिससे आप 1000 तक का रिवार्ड्स जीत सकते हैं।
एक बात ध्यान में रहे की आप इस ऑफर द्वारा सप्ताह में केवल पांच स्क्रेच कार्ड ही इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब की आपको गूगल पे की तरफ से सप्ताह में केवल पांच ट्रांसेक्शन पर ही यह स्क्रेच कार्ड मिलते है।
इसके लिए आपको Google Pay के ऑफर सेक्शन में जाना होगा, ऑफर सेक्शन में जाने के बाद ऑफर डिटेल्स पर क्लिक करे और जिसे भी आप भुगतान करना चाहते हैं उसे भुगतान करे।
Note – एक बात ध्यान रहे की यह स्क्रेच कार्ड आपको तभी मिलेगा जब आपकी भुगतान राशी 150 रूपए से अधिक होगी।
3. Friday Lucky स्क्रेच कार्ड
उपरोक्त तरीको से अगर आप इस ऑफर का इस्तेमाल करते हो तो आप 1 लाख रूपए तक का स्क्रेच कार्ड जीत सकते हैं यह प्राइज हर शुक्रवार को एक लकी यूजर को मिलता हैं।
इस ऑफर का प्रयोग करने में भी ध्यान रहे की आपके द्वारा भुगतान किया जाने वाला पेमेंट 500 रूपए से अधिक होना आवश्यक हैं।
4. Monthly bills pay करके पैसे कमाए
Google Pay से आप मनी ट्रांसफर के साथ साथ अन्य काम जैसे इलेक्टिक बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, गैस सिलिंडर बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग आदि काम भी कर सकते हैं।
अगर आप इस प्रकार का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप 1 लाख रूपए तक का रिवार्ड जीत सकते हैं साथ ही आपको इन सभी कामो के बदले कैशबैक भी मिलता है।
5. Google Pay से कैशबैक कैसे कमाए
Google Pay पर अगर आप कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको गूगल पे द्वारा कैशबैक मिलता हैं। आप यहाँ से जितना ज्यादा ट्रांसक्शन करते है उतना आपको Cashback मिलने की सम्भावना रहती हैं।
कैशबैक वाउचर के रूप में मिलता हैं, इस वाउचर को स्क्रैच करने के बाद आपको इस पर कैशबैक की राशि दिखाई देगी जो आटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
आपको बता दे गूगल पे पर हर ट्रांसक्शन पर कैशबैक नहीं मिलता हैं, किसी-किसी ट्रांसक्शन पर आपको Coupon Code या किसी वेबसाइट डिस्काउंट कोड भी मिल सकता हैं।
Google Pay कैसे चलाते हैं (How to Use Google Pay in Hindi)
Google Pay पर आप निम्न्लिखित कार्यो को कर सकते हैं, जो अमूमन सभी को पता नहीं होते हैं। इन्ह्ने ध्यान पूर्वक पढ़े और अपने गूगल पे अकाउंट में जाकर चेक कर सकते हैं।
Google Pay में अपना बैलेंस कैसे चेक करे
Step 1 – सबसे पहले Google Pay app को ओपन करे।
Step 2 – उसके बाद नीचे स्क्रोल कर Check account balance पर क्लिक करे।
Step 3 – अब अपना UPI Pin दर्ज करे।
Step 4 – अब आप अपना शेष बैलेंस देख सकते हैं।
इसी प्रकार आप अपना गूगल पे यूपीआई पिन बदल सकते है और रिसेट भी कर सकते है जिसके बारे में हम आगे जानने वाले है तो पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।
गूगल पे पर अपना UPI पिन कैसे बदले
Step 1 – सबसे पहले Google Pay ऍप खोलकर ऊपर बाई तरफ अपनी Profile पर क्लिक करे।
Step 2 – अब Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें और Payment Method पर क्लिक करे।
Step 3 – अब उस बैंक खाते पर क्लिक करे जिसे आप सम्पादित करना चाहते हैं।
Step 4 – दाई तरफ कोने में उपस्थित तीन बिन्दुओ पर क्लिक करे।
Step 5 – अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे उनमे से Change UPI Pin पर क्लिक करे।
Step 6 – एक नया UPI पिन बनाये।
Step 7 – पुष्टि करने के लिए पिन फिर से दर्ज करे।
इस प्रकार आप अपना गूगल पे यूपीआई पिन बदल सकते है और नया यूपीआई पिन बना सकते है।
अपना Google pay UPI Pin रिसेट करे
अगर आप किसी कारण से अपना UPI पिन रिसेट करना चाहते हैं या आप अपना UPI पिन भूल गए हैं तो आप आसानी से अपना UPI पिन रिसेट कर सकते हैं
अगर आप अपना UPI Pin रिसेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करे।
- सबसे पहले Google Pay ऍप खोले और ऊपर बाई तरफ अपने Photo पर क्लिक करे।
- इसके बाद My Payment method पर क्लिक करे।
- उसके पश्चात Forgotton UPI Pin पर क्लिक करे।
- अपने ATM या डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6अंक और expiry date दर्ज करे।
- एक नया UPI पिन बनाये।
- SMS द्वारा प्राप्त OTP दर्ज करे।
इस प्रकार आप अपना Google Pay UPI पिन रिसेट कर सकते हैं।
Google Pay से कितने पैसे कमा सकते हैं
Google Pay कोई Earning App नहीं हैं लेकिन आप इसका जितना ज्यादा उपयोग करते हैं उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि अगर आप ज्यादा transaction करते हैं तो उतना ही ज्यादा आपको Cashback और Reward मिलेंगे और ये कैशबैक वाउचर आटोमेटिक आपके गूगल पे से Linked बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
Some FAQs Related to Google Pay
Google Pay customer care number क्या हैं?
अगर आप कोई मदद चाहते हैं तो आप गूगल पे के टोलफ्री कस्टमर केयर नंबर 1-800-419-0157 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
Google Pay app कैसे डाउनलोड करे?
Google pay app इसे आप प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Pay Download कैसे करे?
आप Google Play store से मुफ्त में google pay download कर सकते हैं।
Google pay से पैसे कैसे भेजे?
कई लोगो को पता नहीं होता हैं की Google pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करे तो गूगल पे से पैसे भेजने के लिए आपको New payment पर क्लिक करना हैं, और उसके बाद आप बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, या UPI के द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
गूगल पे कहाँ की कंपनी हैं?
Google Pay अमेरिका की कंपनी हैं जिसे ऑनलाइन लेनदेन के लिए लांच किया गया हैं।
Google Pay Online क्या क्या काम कर सकते हैं?
Google Pay से आप घर बैठे किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकते हैं साथ ही साथ मोबाइल रिचार्ज और डिश टीवी रिचार्ज भी आदि कर सकते हैं।
आशा करता हु आपको हमारी यह पोस्ट गूगल पे से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा गूगल पे से सम्बंधित जानकारी जैसे Google Pay में पैसे कैसे डाले, Google Pay से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी, Google Pay App से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay में पैसे कैसे कमाए जा सकते है आदि जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
अगर आप इस लेख से सम्बंधित कुछ और जानना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं।