गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है [2024] पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है गारंटी क्या होता है और वारंटी क्या होता है साथ ही साथ गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से।

अक्सर आपने बाज़ार से कोई भी सामान खरीदते वक्त दुकानदार से उस वस्तु से सम्बंधित गारंटी और वारंटी के बारे में जरूर सुना हुआ होगा या अगर हम ऑनलाइन भी कोई सामान आर्डर करते है तो उसमे भी हमे किसी किसी प्रोडक्ट में वारंटी या गारंटी देखने को मिल जाती है?

अब सवाल यह आता है की आखिर यह गारंटी और वारंटी क्या होता है तो आपके इस प्रश्न का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है क्योकि इस पोस्ट में हम गारंटी और वारंटी की तो बात करने वाले ही है साथ ही हम इन दोनों के बीच का अंतर भी जानने वाले है।

तो अगर आप भी गारंटी और वारंटी को लेकर कभी कभी कंफ्यूज रहते है तो आपको यह पोस्ट अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

गारंटी और वारंटी क्या है

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है

जब भी हम किसी दुकान से कोई सामान खरीदते है जैसे मोबाइल, फ्रिज, एयर कंडीशनर आदि तो हमे दुकानदार से प्राय यह शब्द सुनने को मिलते है की आपको इस प्रोडक्ट पर इतने दिनों की गारंटी मिलेगी या इतने दिनों की वारंटी मिलेगी।

लेकिन चुकी बहुत से लोग गारंटी और वारंटी को लेकर कंफ्यूज हो जाते है तो चलिए आपके इसी Confusion को दूर करने के लिए एक एक करके गारंटी और वारंटी के बारे में जानते है।

गारंटी क्या है (What is Guarantee in Hindi)

सबसे पहले अगर हम बात करे गारंटी क्या होता है तो गारंटी का मतलब होता है जब भी हमे दुकानदार किसी भी सामान पर गारंटी देता है तो इसका मतलब यह हुआ अगर वह प्रोडक्ट गारंटी अवधि के अंदर ख़राब हो जाता है तो दुकानदार आपको प्रोडक्ट बदलकर नया प्रोडक्ट देता है इसे ही गारंटी कहा जाता है।

उदाहरण के माध्यम से समझे तो मान लीजिये आपने किसी दुकान से कोई प्रोडक्ट ख़रीदा जिस पर आपको दुकानदार ने 1 साल की गारंटी दी लेकिन अगर वह प्रोडक्ट गारंटी अवधि से पहले मतलब की 6 महीने के बाद ही ख़राब हो जाता है तो दुकानदार आपको उस प्रोडक्ट को बदलकर दूसरा नया प्रोडक्ट देगा।

गारंटी के लिए आपको दुकानदार द्वारा उस प्रोडक्ट के साथ गारंटी कार्ड या बिल दिया जाता है जिसमे गारंटी की अवधि Mentioned होती है जिससे अगर प्रोडक्ट गारंटी अवधि से पहले ख़राब हो जाता है तो आप वह गारंटी कार्ड दिखाकर नया प्रोडक्ट लेजा सकते है।

वारंटी क्या है (What is Warranty in Hindi)

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है

अब अगर वारंटी की बात करे तो वारंटी का मतलब होता है अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर वारंटी मिलती है और अगर वह प्रोडक्ट वारंटी अवधि से पहले ही ख़राब हो जाता है तो दुकानदार आपको उस प्रोडक्ट को बिलकुल फ्री में पुनः ठीक करके देता है और इसे ही वारंटी कहा जाता है।

वारंटी के लिए दुकानदार आपको उस प्रोडक्ट के साथ एक वारंटी कार्ड या बिल देता है जिसे दिखने के बाद आप अपने ख़राब सामान को बिलकुल फ्री में रिपेयर करवा सकते है लेकिन केवल वारंटी अवधि ख़तम होने से पहले तक ही उसके बाद आपको अलग से चार्ज देना होगा।

उदाहरण से समझे तो मान लीजिये अगर आपने किसी दुकानदार से कोई Headphones ख़रीदे जिस पर 6 महीने की वारंटी थी लेकिन आपके वह हैडफ़ोन 2 महीने के बाद ही ख़राब हो गए है तो आप अपने हैडफ़ोन के वारंटी कार्ड को दिखाकर उस दुकान पर पुनः हैडफ़ोन को रिपेयर करवा सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर है

अब तक आपको गारंटी और वारंटी के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी और आशा है आपको अब तक की पोस्ट पसंद भी आयी होगी तो चलिए अब जानते है Guarantee and Warranty Difference in Hindi.

गारंटी और वारंटी में अंतर

क्र.सं गारंटी वारंटी
1 गारंटी वाले उत्पाद के ख़राब हो जाने पर आपको नया उत्पाद दिया जाता हैवारंटी उत्पाद के ख़राब होने पर उसे दुकानदार की तरफ से रिपेयर किया जाता है।
2 गारंटी की समय सीमा तय होती है जिसे बदला नहीं जा सकता है। जबकि वारंटी में थोड़ा बहुत भुगतान करके समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है।
3 गारंटी का दायरा छोटा होता है क्योकि यह केवल कुछ चुनिंदा उत्पादों पर ही मिलती है। लेकिन वारंटी हमे लगभग सभी उत्पादों पर देखने को मिल जाती है इसलिए इसका दायरा बड़ा होता है।
4 गारंटी वाले उत्पाद को खरीदने में लोग ज्यादा उत्सुक रहते है। जबकि वारंटी के क्षेत्र में लोगो की उत्सुकता कम होती है।
5 गारंटी की अवधि कम समय के लिए ही होती है। जबकि वारंटी की अवधि गारंटी की तुलना में अधिक होती है।

इस प्रकार अब आपको उपरोक्त सारणी के माध्यम से अच्छे से वारंटी और गारंटी में अंतर के बारे में पता चल गया होगा तो चलिए अब इसे प्राप्त करने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण शर्तो के बारे में जान लेते है।

गारंटी और वारंटी हासिल करने की महत्वपूर्ण शर्ते

अगर आप अपने ख़रीदे हुए प्रोडक्ट पर गारंटी या वारंटी हासिल करना चाहते है तो आपको इसकी कुछ निम्न्लिखित शर्ते है जिनका आपको ध्यान रखना आवश्यक है।

  1. ग्राहक के पास ख़रीदे हुए प्रोडक्ट का पक्का बिल या वारंटी, गारंटी कार्ड होना आवश्यक है।
  2. गारंटी या वारंटी अवधि के ख़तम होने से पहले ही आपको उस सामान को दुकानदार के पास ले जाना होगा तभी आप इसका लाभ ले सकते है।

इस प्रकार अगर आप वारंटी या गारंटी की अवधि ख़तम होने के बाद अगर दुकानदार के पास ले जाते है तो इसमें दुकानदार की कोई जिम्मेदारी नहीं रहती है। चलिए अब पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs:- Warranty & Guarantee क्या होता है

वारंटी कार्ड क्या है?

जब भी आप कोई ऐसा प्रोडक्ट खरीदते है जिस पर वारंटी है तो आपको उस प्रोडक्ट के साथ एक वारंटी कार्ड भी दिया जाता है जिससे उस प्रोडक्ट के ख़राब होने पर आप उस वारंटी कार्ड को दिखाकर प्रोडक्ट रिपेयर करवा सके।

वारंटी के नियम क्या-क्या है?

वारंटी के नियमो की बात करे तो वारंटी का लाभ लेने के लिए आपको वारंटी वाले उत्पाद को वारंटी की अवधि ख़तम होने से पहले दुकानदार के पास लेजाना आवश्यक है साथ ही आपके पास वारंटी कार्ड या बिल का होना भी आवश्यक है।

गारंटी किसे कहते है?

जब भी हम कोई गारंटी वाला उत्पाद खरीदते है तो उस उत्पाद के गारंटी अवधि के ख़तम होने से पहले ही ख़राब हो जाने पर हम उस उत्पाद के बदले नया प्रोडक्ट ले सकते है और इसे ही गारंटी कहा जाता है।

क्या गारंटी और वारंटी एक ही चीज है?

वैसे तो यह लगभग एक ही जैसी लगती है लेकिन इनमे कुछ मुलभुत अंतर होता है जिसके बारे में इस पोस्ट में चर्चा की गयी है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर गारंटी और वारंटी के अंतर को समझ सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है जरूर पसंद आयी होगी और पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से आपको इन दोनों के मध्य अंतर के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment