Infinix किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है Infinix किस देश की कंपनी है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में हम जानने वाले है Infinix कहा की कंपनी है और इसकी स्थापना किसने की आदि आदि से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

भारत में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ था है की बहुत सी विदेशी मोबाइल कंपनियां भारत में अपने ब्रांड के मोबाइल फ़ोन को लांच कर रही है और उसी में एक कंपनी Infinix Company भी है जो भारत की नहीं है लेकिन भारत में अपने स्मार्टफोन बनाती है।

अगर आपको नहीं पता की इंफीनिक्स कंपनी कहा की है तो इस पोस्ट में हम आपको इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है जैसे इंफीनिक्स कौनसे देश की कंपनी है? इंफीनिक्स कंपनी का ओनर कौन है और इस कंपनी का इतिहास क्या है आदि। इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Infinix Company के बारे में सामान्य जानकारी

कंपनी का नाम INFINIX
स्थापना 2013
मुख्यालय शेन्ज़ेन, चाइना
मालिक Transsion Holdings (Zhu Zhaojiang)
सीईओ Benjamin Jiang (Global CEO), Anish Kapoor (CEO India)
पैरेंट कंपनी Transsion Holdings
वेबसाइट www.infinixmobiles.in

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको इंफीनिक्स कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब जानते है इंफीनिक्स कंपनी कहा की है?

Infinix किस देश की कंपनी है?

infinix किस देश की कंपनी है

Infinix, चीन की एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, चाइना में स्थित है। इंफीनिक्स कंपनी चीन के साथ साथ 30 से भी अधिक देशो में अपने मोबाइल फ़ोन सेल करती है।

Infinix Company की शुरुआत सन 2013 में चीन के हॉन्ग-कॉन्ग शहर में हुई थी। इंफीनिक्स कंपनी का Research & Development Center फ्रांस और कोरिआ में स्थित है जहाँ इस कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस से सम्बंधित रिसर्च का काम किया जाता है।

Infinix पहली ऐसी मोबाइल कंपनी है जिसने पाकिस्तान में अपना Manufacturing Plant लगाया है और इस प्लांट को लगाने के लिए इंफीनिक्स ने काफी पैसा का निवेश भी किया है।

Egypt जैसे देश में साल 2017 में Infinix कंपनी Huawei और Samsung के बाद तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी थी। इंफीनिक्स आपमें मोबाइल फ़ोन के अधिकतर पार्ट्स को चीन से ही आयात करता है।

अब तक आपको यह तो अच्छे से पता चल गया होगा की Infinix एक चाइनीस कपंनी है तो चलिए अब आगे जानते है Infinix का मालिक कौन है?

Infinix Company का मालिक कौन है

Infinix Company को Transsion Holdings कंपनी द्वारा शुरू किया गया है जो की चीन की एक प्रसिद्ध कंपनी है। Transsion Holdings ही Infnix की Parent Company और चुकीं Transsion Holdings के मालिक Zhu Zhaojiang है इसलिए इंफीनिक्स कंपनी के मालिक भी Zhu Zhaojiang ही होंगे।

Zhu Zhaojiang को George Zhu के नाम से भी जाना जाता है और यह एक चाइनीस बिज़नेसमैन है जिन्होंने Tecno Company की शुरुआत की थी जिसे अब Transsion Holdings के नाम से जाना जाता है।

इंफीनिक्स कंपनी ने अलग अलग देशो में अपने मुख्यालय बनाये हुए है और सभी देशो के लिए अलग अलग CEO भी बनाये हुए है। तो चलिए अब जानते है इंफीनिक्स का सीईओ कौन है?

Infinix Company का CEO कौन है?

Infinix Company के ग्लोबल सीईओ का नाम Benjamin Jiang है। इसके अलावा भारत में भी इंफीनिक्स कंपनी का एक मुख्यालय बना हुआ है जो की भारत में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित है।

भारत में इंफीनिक्स के सीईओ का नाम Anish Kapoor है जो की इंफीनिक्स कंपनी में सीईओ के पद कर कार्यरत होने से पहले सैमसंग और टाटा जैसी बड़ी कंपनियों में कार्यरत रह चुके है।

Infinix Company के Products

बहुत से लोगो को इंफीनिक्स कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी नहीं होगी तो चलिए जानते है इंफीनिक्स के प्रोडक्ट्स कौन कौन से है।

  • Infinix Note 12 Turbo
  • Infinix Note 12 Pro
  • Infinix Note 12
  • Infinix Zero 5G
  • Infinix Smart 5 Pro
  • Infinix Note 11
  • Infinix Smart 6
  • Infinix Note 11 Pro
  • Infinix Hot 11s
  • Infinix Zero X Pro
  • Infinix Zero X
  • Infinix Note 10 Pro NFC
  • Infinix Note 10 Pro
  • Infinix Note 10
  • Infinix Hot 10T
  • Infinix Hot 10s NFC
  • Infinix Hot 10s
  • Infinix Smart 5 (India)
  • Infinix Hot 10 Play
  • Infinix Smart HD 2021
  • Infinix Zero 8i
  • Infinix Note 8
  • Infinix Note 8i
  • Infinix Zero 8
  • Infinix Hot 9 Play
  • Infinix Note 7
  • Infinix Note 7 Lite
  • Infinix Hot 9 Pro
  • Infinix Hot 9
  • Infinix S5 Pro
  • Infinix S5 Lite
  • Infinix Smart 4
  • Infinix Smart 4c
  • Infinix Hot 8 Lite
  • Infinix S5
  • Infinix Hot 8
  • Infinix Note 6
  • Infinix Smart 3 Plus
  • Infinix S4
  • Infinix Hot 7 Pro
  • Infinix Hot 7
  • Infinix Zero 6 Pro
  • Infinix Zero 6
  • Infinix Smart 2 HD
  • Infinix Hot 6X
  • Infinix Note 5 Stylus
  • Infinix Hot 6
  • Infinix Note 5
  • Infinix Hot S3
  • Infinix Zero 5 Pro
  • Infinix Zero 5
  • Infinix Hot 5 Lite
  • Infinix Hot 5
  • Infinix Note 4 Pro
  • Infinix Note 4
  • Infinix Smart
  • Infinix Zero 4 Plus
  • Infinix Zero 4
  • Infinix S2 Pro
  • Infinix Hot 4 Pro
  • Infinix Hot 4
  • Infinix Note 3 Pro
  • Infinix Note 3
  • Infinix Hot S
  • Infinix Hot Note
  • Infinix Hot 12 play

इस प्रकार उपरोक्त लिस्ट से आपको इंफीनिक्स कंपनी के अलग अलग मोबाइल फ़ोन और प्रोडक्ट्स के बारे में पता चल गया होगा तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to INFINIX Company

इंफीनिक्स कौन से देश की कंपनी है?

इंफीनिक्स चीन देश की कंपनी है।

क्या इनफिनिक्स चीन की कंपनी है?

हां, इंफीनिक्स कंपनी एक चाइनीस कंपनी है।

Infinix फोन का मालिक कौन है?

इंफीनिक्स कंपनी के मालिक का नाम George Zhu या Zhu Zhaojiang है जोकि एक चाइनीस बिजनेसमैन है।

Conclusion –

तो दोस्तों इस पोस्ट को अब तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे से पता चल गया होगा की Infinix किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है। इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment