Instagram पर Number Hide कैसे करे 2 Best तरीके

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक नए तकनिकी पोस्ट पर जिसमे हम आपको Instagram पर Number Hide कैसे करे के बारे में सीखाने वाले है।

दोस्तों इस बात में कोई दोहराय नहीं है की वर्तमान समय में इंस्टाग्राम सभी लोगो का पसंदीदा सोशल प्लेफॉर्म बन चूका है। अक्टूम्बर 2021 में भारत सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर वाला देश बन गया था और इसी से आप भारत में इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा भी लगा सकते है।

Instagram अपने बहुत से फीचर्स के कारण आज भी लोगो के दिलो पर राज किये हुए है जैसे इंस्टाग्राम हमे Chat के साथ साथ Call और Video Call की भी सुविधा देता है।

इसके अलावा यह एक बहुत ही शानदार फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है जहाँ आप अपने फोटो से साथ साथ Reels भी अपलोड कर सकते है और Instagram Influencer बनकर आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

लेकिन इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी के बढ़ते बहुत से लोग इंस्टाग्राम से लोगो के नंबर निकाल कर उनके साथ फ्रॉड भी करने लग गए है जिनसे बचने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना नंबर Hide करके रखना बहुत ही जरुरी हैं।

क्या आपको पता है Instagram पर अपना नंबर कैसे छुपाये? अगर नहीं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े जिससे आपको नंबर हाईड करने के आसान तरीको के बारे में जानकारी मिल सके।

Instagram पर Number Hide क्यों करे?

Instagram पर Number Hide करने के पीछे अलग अलग व्यक्ति का अलग अलग उद्देश्य हो सकता है जिसमे से कुछ मुख्य कारण निम्न्लिखित है।

  1. अगर आप अपने नंबर को लोगो के साथ शेयर नहीं करना चाहते है तो आप उसे इंस्टाग्राम से हाईड कर सकते है।
  2. अगर आप एक लड़की है तो कोई भी व्यक्ति इंस्टाग्राम से आपके नंबर लेकर आपको परेशान कर सकते है इससे बचने के लिए भी आप अपना नंबर हाईड कर सकते है।
  3. अगर आपको ऑनलाइन होने वाले किसी भी फ्रॉड से बचना है तो भी आप अपना नंबर हाईड कर सकते है जिससे कोई भी फ्रॉड व्यक्ति आपके नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं करे।
  4. अगर आप अपने पर्सनल नंबर को लोगो तक नहीं पहुँचाना चाहते है तो भी इंस्टाग्राम पर अपने नंबर हाईड कर सकते है।

इसके अलावा और भी कई कारण है जिनकी वजह से लोग अपने इंस्टाग्राम पर अपने नंबर को हाईड करना चाहते है तो चलिए अब Instagram पर Number Hide करने का तरीका जान लेते है।

Note – अगर आप प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करते है तभी आपको Contact Hide करने का फीचर मिलता है मतलब की अगर आपके भी इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट है तो आप निचे बताये तरीके से Instagram से अपना Contact Hide कर सकते है।

Instagram पर Number Hide कैसे करे

अगर आपको भी Instagram पर नंबर हाईड करना है तो आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स का अनुसरण करते हुए सरलता से अपने नंबर को हाईड कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करे।

Step 2 – अब होम पेज पर नीचे दायी तरफ कोने में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके अपने Profile Page पर आ जाये।

Instagram पर Number Hide कैसे करे

Step 3 – अब अगर आपने इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बना रखा है तो नीचे फोटो में दिखाए अनुसार प्रोफाइल पेज पर आपका कांटेक्ट ऑप्शन दिखाई देगा।

Instagram पर Number Hide कैसे करे

Step 4 – अब Contact Hide करने के लिए आपको Contact के पास में Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5 – अब एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको Contact Options का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Instagram पर Number Hide कैसे करे

Step 6 – अब आपको Display Contact Info का विकल्प मिलेगा उसे Disable करने पर आपका Contact Hide हो जायेगा और कोई भी आपका नंबर नहीं देख पायेगा।

Instagram पर Number Hide कैसे करे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए इंस्टाग्राम से अपना नंबर छुपा सकते है लेकिन अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Instagram से Number कैसे हटाए

अगर आप इंस्टाग्राम पर नंबर हाईड करने की बजाय इंस्टाग्राम से नंबर डिलीट करना चाहते है तो भी आप आसानी से नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके नंबर डिलीट कर सकते है।

Instagram से नंबर डिलीट करने के लिए आपको Steps 5 तक ऊपर वाले तरीके को फॉलो करना है। मतलब की अपना Instagram ओपन करके Edit Profile पर क्लिक करके Contact Option में जाना है। उसके बाद आगे की जानकारी के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1 – Contact Option पर क्लिक करने पर आपको Mobile Icon के सामने आपका नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Instagram से Number कैसे हटाए

Step 2 – अब आपको यहाँ से अपना नंबर रिमूव करके Right के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Instagram से Number कैसे हटाए

Step 3 – उसके बाद आप पुनः Contact Option में आ जायेंगे जहाँ आपको अपने नंबर की जगह अब Business Phone Number लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आपको पुनः कोने में Right के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Instagram से Number कैसे हटाए

Step 4 – Right आइकॉन पर क्लिक करने पर आप Edit Profile में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको पुनः कोने में Right के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Instagram से Number कैसे हटाए

बस इतना करते ही आपके प्रोफाइल पेज से आपके कांटेक्ट का ऑप्शन रिमूव हो जायेगा और आपके इंस्टाग्राम से आपका नंबर भी हट जायेगा।

FAQs Related to Instagram Number Hide

इंटाग्राम पर अपना मोबाइल नंबर कैसे छुपाये?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोबाइल नंबर नहीं दिखाना चाहते है तो आप Edit Profile में जाकर Display Contact Info के ऑप्शन को Disable कर सकते है जिससे आपका Contact दूसरे लोगो को शो नहीं होगा।

क्या में बिना नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है?

हां, आप चाहे तो अपने फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट कर सकते है इसके अलावा अगर आप मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनाना चाहते है तो आप अपनी ईमेल के माध्यम से भी इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Instagram पर Number Hide कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment