Jio का Number कैसे निकाले | 6 Best तरीके

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी जिओ सिम का इस्तेमाल करते है और आपको अपने जिओ का नंबर याद नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको Jio का Number कैसे निकाले करे से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है।

बहुत से लोग जिओ का एक से अधिक सिमकार्ड इस्तेमाल करते है और इस कारण उन्हें अपने सभी नंबर याद नहीं रहते है जिससे रिचार्ज करवाने के दौरान या किसी को अपना नंबर देने के दौरान उन्हें नंबर पता करने में परेशानी होती है।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Jio का Number पता करने का आसान तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही सरलता से अपने जिओ का नंबर निकाल सकते है तो चलिए शुरू करते है।

अपने Jio का Number कैसे पता करे

जिओ अपने सस्ते रिचार्ज प्लान और अच्छे नेटवर्क स्पीड की बदौलत पुरे देश का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क बंद गया है और इसी कारण देश में सबसे ज्यादा जिओ नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है।

बहुत से लोग तो जिओ की एक से अधिक सिमकार्ड का भी इस्तेमाल करते है। कई बार बहुत से नंबर हो जाने के कारण हमे अपना नंबर याद नहीं रहता है और ऐसे में अगर आपको अपना नंबर पता करना है तो यहाँ हम आपको Jio का No. कैसे निकाले या जिओ नंबर पता करने के 7 बेस्ट तरीके बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करने आप आसानी से अपने जिओ का नंबर पता कर सकते है।

  1. SMS करके जिओ का नंबर कैसे पता करे
  2. My Jio App से जिओ का नंबर कैसे चेक करे
  3. मोबाइल सेटिंग्स से नंबर पता करे
  4. 1299 पर कॉल करके जिओ नंबर पता करे
  5. जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके
  6. किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके

चलिए अब इस उपरोक्त तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते है।

1. SMS करके जिओ का नंबर कैसे पता करे

Jio का Number कैसे निकाले

SMS की मदद से अपना जिओ नंबर पता करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले अपना Messaging App ओपन करके New Message के सेक्शन में जाए।

अब यहाँ Text Message के बॉक्स में कैपिटल अक्षरों में BAL लिखे और 199 नंबर पर सेंड कर दे। अब आपको एक नया मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर और आपके रिचार्ज प्लान की जानकारी दी गयी होगी।

आपको बता दे 199 जिओ का जनरल हेल्पलाइन नंबर है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते है। चलिए अब नंबर पता करने का दूसरा तरीका देख लेते है।

2. My Jio App से जिओ का नंबर कैसे चेक करे

जिओ सिम का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल में My Jio App का इस्तेमाल जरूर करते है और अगर आप भी माय जिओ ऐप का इस्तेमाल करते है तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते है।

हालाँकि जब भी हम अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करते है तो ओपन करते ही सामने ही हमे My Account के सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर दिख जाता है लेकिन अगर आप अपना मोबाइल नंबर यहाँ नहीं मिलता है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स का अनुसरण करते हुए आसानी से अपना जिओ नंबर चेक कर सकते है।

Jio का Number कैसे निकाले
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My jio App ओपन करे।
  2. अब नीचे Right Side कार्नर में 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब अगले पेज पर Profile & Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब आपको सबसे ऊपर ही आपका जिओ नंबर दिख जायेगा।

इस प्रकार आप My Jio App की मदद से आप आसानी से अपना जिओ नंबर चेक कर सकते है।

3. Mobile की Settings से Jio नंबर पता करे

Jio का Number कैसे निकाले

अगर आप अपने मोबाइल में बिना कॉल या एसएमएस के जरिये जिओ नंबर पता करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर भी नंबर पता कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करे।
  2. अब आपको SIM Cards & Mobile Networks का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  3. कई मोबाइल कंपनियों में यह ऑप्शन केवल Mobile Network के नाम से भी होता है।
  4. अब आपको अगले पेज पर सबसे ऊपर Sim Name और Mobile Number दोनों दिखाई देंगे।
  5. इस प्रकार आप यहाँ से अपने जिओ का नंबर जान सकते है।

4. Call करके अपना जिओ नंबर पता करे

दोस्तों अगर आप अपना जिओ नंबर भूल गए है तो आप 1299 पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते है। आपको अपने जिस भी सिमकार्ड का नंबर पता करना है उससे 1299 पर कॉल करना है।

कॉल करने के बाद कॉल ऑटोमेटिक ही कट हो जायेगा और आपके नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर और आपके उस नंबर पर एक्टिव रिचार्ज प्लान की जानकारी दी गयी होगी। यह भी एक बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप अपना जिओ नंबर निकाल सकते है।

5. Jio Customer Care की मदद Jio का Number कैसे निकाले

जिओ सिम का नंबर पता करने का एक तरीका यह भी है की आप कस्टमर केयर में बात करके अपना जिओ नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ नंबर से 198 नंबर पर कॉल करना है।

अब आपको वहाँ पर पूछे गए ऑप्शन को सिलेक्ट करते हुए जिओ सलाहकार से बात करने के ऑप्शन को चुनना है और उससे अपना जिओ का नंबर पूछना है। जिओ सलाहकार आपको मैसेज के माध्यम से या कॉल पर ही आपने जिओ नंबर बता देगा।

6. दूसरे नंबर पर कॉल करके जिओ का नंबर पता करे

अगर आपको अपने जिओ नंबर का पता करना है तो यह सबसे सरल तरीका है जिसमे आप अपने किसी अन्य नंबर पर कॉल करके अपने जिओ का नंबर पता कर सकते है।

जब आप अपने सिम दे किसी दूसरे नंबर पर कॉल करते है तो आपको आपका नंबर उस मोबाइल में दिखाई दे जायेगा जिससे आप अपना नंबर पता कर सकते है।

इस प्रकार आप उपरोक्त सभी तरीको का इस्तेमाल करके अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते है। आशा है आपको सभी तरीके अच्छे से समझ में आ गए होंगे तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to this Post

बिना किसी ऐप के में अपना मोबाइल नंबर कैसे पता कर सकता हूँ?

जिओ नंबर पता करने के लिए आप अपने जिओ नंबर से 1299 पर कॉल कर सकते है। उसके बाद आपको जिओ की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका जिओ फ़ोन नंबर लिखा हुआ होगा। इसके अलावा आप इस पोस्ट में बताये तरीके से अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर भी अपना नंबर पता कर सकते है।

जिओ नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?

जिओ का कस्टमर केयर नंबर 198 है जिस पर कॉल करके आप अपना जिओ नंबर और अपने जिओ नंबर से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिओ नंबर चेक करने का कोड क्या है?

जिओ नंबर चेक करने के लिए आप USSD Code *1# का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कई मोबाइल फ़ोन में यह कोड काम नहीं करता है इसलिए आप इस पोस्ट में बताये दूसरे तरीको का इस्तेमाल करके अपने जिओ फ़ोन का नंबर पता कर सकते है।

Conclusion-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Jio Sim का Number कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment