Jio Phone में Game कैसे Download करें ~ 2024

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी मोबाइल में गेम खेलने के शौकीन है तो यह पोस्ट आपको काफी पसंद आने वाली है क्योकि इस पोस्ट में Jio Phone में Game कैसे Download करें या जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड करने का तरीका विस्तार से बताने वाले है।

आज के समय में लोगो को बाहरी खेलो की तुलना में ऑनलाइन गेम खेलना काफी पसंद है और इसी कारण दिन ब दिन स्मार्टफोन में गेम खेलने वालो की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

अगर हम बात करे जिओ फ़ोन की तो यह भले ही कीपैड मोबाइल हो लेकिन इसे आप किसी स्मार्टफोन से कम नहीं समझ सकते है क्योकि इसमें भी आप लगभग वह सभी काम कर सकते है जो एक स्मार्टफोन में होते है जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram चलाना, इंटरनेट पर ब्राउज़िंग करना, वीडियो कॉल और अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना।

इसके अलावा आप अपने जिओ फ़ोन में गेम भी खेल सकते है और इसके लिए जिओ कंपनी आपको अलग से जिओ स्टोर उपलब्ध करवाता है जिसमे आपको बहुत से अलग-अलग गेम देखने को मिल जाते है जिन्हे आप अपने जिओ फ़ोन में खेल सकते है।

तो चलिए अब जल्दी से जिओ फ़ोन में गेम कैसे खेले या जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड करने का तरीका अच्छे से जान लेते है साथ ही इस पोस्ट में हम जिओ फ़ोन में Android Game कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में भी जानने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Jio Phone में Game कैसे Download करें

जिओ फ़ोन ने अपने लांच होने से लेकर अब तक बहुत से अलग अलग Features Updates किये है और इस दौरान उन्होंने अपने यूजर के लिए बहुत से गेम भी उपलब्ध करवाए है जिन्हे आप आसानी से अपने मनोरंजन के लिए खेल सकते है।

जिओ फ़ोन में आपको गेम खेलने के लिए अलग से गेम स्टोर दिया जाता है और इसकी मदद से गेम खेलने का पूरा प्रोसेस स्टेप बय स्टेप इमेज सहित नीचे बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने जिओ फ़ोन में गेम खेल सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को अनलॉक करे और इंटरनेट डाटा ऑन करे।

Step 2 – अब आपको Home Key दबाना है जिससे आपके जिओ फ़ोन का ऐप ड्रावर ओपन हो जायेगा और आपको सभी ऍप्स दिखाई देंगे। इनमे से आपको Jio Games App को ओपन करना है।

Jio Phone में Game कैसे Download करें

Step 3 – अब आपको बहुत से अलग अलग गेम देखने को मिल जायेंगे यहाँ से आपको जो भी गेम खेलना है उस पर क्लिक करे।

Jio Phone में Game कैसे Download करें

Step 4 – अब कुछ देर वह Game Loading होगा और उसके बाद आपको Play का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Jio Phone में Game कैसे Download करें

अब वह गेम शुरू हो जायेगा और आप उस गेम को खेलने का आनंद ले सकते है। इस प्रकार आप यहाँ से अलग अलग गेम खेल सकते है और अपना मनोरंजन कर सकते है लेकिन अब भी कुछ लोगो के मन में सवाल रहता है की क्या Android Games को जिओ फ़ोन में खेला जा सकता है? तो चलिए जानते है।

जिओ फ़ोन में Android Game कैसे Download करे

जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट Jio में Android App कैसे चलाये में भी बताया था की जिओ KaiOS Operating System पर काम करता है जो की Android Operating System से बिलकुल ही अलग है और इसी कारण Android Games जिओ फ़ोन को सपोर्ट नहीं करते है और इस वजह से आप अपने जिओ फ़ोन में Android Games Download नहीं कर सकते है।

हालाँकि इंटरनेट पर एंड्राइड गेम्स को जिओ फ़ोन में चलाने के कई सारे तरीके बताये जाते है जिसमे आप जिओ फ़ोन के ब्राउज़र से एंड्राइड गेम्स को डाउनलोड करके उन्हें ऑनलाइन खेल सकते है तो चलिए जानते है इस पुरे प्रोसेस को विस्तार से।

Step 1 – सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन का लॉक खोलकर ब्राउज़र ओपन करे।

Step 2 – अब आपको यहाँ Google.com लिखकर सर्च करना है मतलब की गूगल ओपन करना है।

Step 3 – अब यहाँ पर आपको gamehitzone.com लिखकर सर्च करना है और सर्च रिजल्ट से Game Hit Zone वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

जिओ फ़ोन में Android Game कैसे Download करे

Note – Game Hit Zone एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में ऑनलाइन गेम खेलने का मौका देती है और आप इस पर उपलब्ध सभी गेम को बिलकुल फ्री में खेल सकते है।

जिओ फ़ोन में Android Game कैसे Download करे

Step 4 – अब आपके सामने बहुत से अलग अलग Android और PC Games दिखने लग जायेंगे जिसमे से आपको जो भी गेम पसंद आता है उस पर क्लिक करे।

जिओ फ़ोन में Android Game कैसे Download करे

Step 5 – अब आप यहाँ से उस गेम को अपने जिओ फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है या इसे ऑनलाइन प्ले करके भी खेल सकते है।

Note – इस तरीके से आप किसी भी एंड्राइड गेम को अपने जिओ फ़ोन में डाउनलोड तो कर लेंगे लेकिन वह आपके मोबाइल में चले या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है और आप भी समझ सकते है की जिओ एक कीपैड मोबाइल है जिसमे एंड्राइड गेम को खेलना काफी मुश्किल होता है इसलिए अपने Jio Games में ही खुश रहे लेकिन अगर आपके पास जिओ का स्मार्टफोन है तो आप उसमे शायद से इन गेम्स को खेल पाए।

आशा है हमारे द्वारा इस पोस्ट में अब तक शेयर की गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी और आपके लिए उपयोगी भी रही होगी तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Jio Phone Game Download

जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

जिओ फ़ोन में कोई भी गेम डाउनलोड करने के लिए आप अपने जिओ फ़ोन में Jio Store ओपन करके वहां से Gaming की केटेगरी में जाए और उसके बाद जो भी गेम आपको पसंद आता है उसे डाउनलोड करले और अच्छे से समझने के लिए यह पोस्ट पढ़े Jio में App Download कैसे करे?

जियो फोन में गेम कैसे खेल सकते हैं?

जिओ फ़ोन में गेम खेलने के लिए अपने जिओ फ़ोन में Jio Games App में जाए और यहाँ पर मौजूद किसी भी गेम को सिलेक्ट करके ओपन करले और Play के बटन पर क्लिक करके गेम खेले आनंद उठाये।

जियो फोन में कौन कौन से ऐप चला सकते हैं?

जिओ फ़ोन में आप उन सभी Apps को चला सकते है जो आपके Jio Store में उपलब्ध है और जो आपके जिओ फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हो।

क्या जियो फोन में ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं?

हां, आप अपने जिओ फ़ोन में Jio Games App की मदद से ऑनलाइन गेम खेल सकते है और गेम खेलने का पूरा तरीका इस पोस्ट में बताया गया है जिसे फॉलो करे और अपने जिओ फ़ोन में गेम खेले।

जिओ में फ्री फायर क्यों नहीं खेल सकते?

जिओ फ़ोन में आप फ्री फायर गेम नहीं खेल सकते है क्योकि फ्री फायर गेम को जिओ फ़ोन के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है और इसी कारण यह जिओ फ़ोन में सपोर्ट नहीं करता है इसलिए आप फ्री फायर गेम को अपने स्मार्टफोन में ही खेल सकते है जिओ फ़ोन में नहीं।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Jio Phone में Game कैसे Download करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये तरीके से आप भी अपने जिओ फ़ोन में गेम खेलने का लुफ्त उठाने में सफल रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने जिओ फ़ोन वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस Useful जानकारी के बारे में पता चल सके साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment