नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट KamaiKarle.com पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। यहाँ हम नए नए Money Making Ideas के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और आज आपके लिए एक और नया Money Making Idea लेकर आये है JIO Phone से पैसे कैसे कमाए।
वर्तमान में हर कोई अपने Mobile से पैसे कमाना चाहता हैं लेकिन सभी लोग Android Mobile को Afford नहीं कर पाते हैं लेकिन क्योकि JIO Phone आपको बहुत ही सस्ते में मिल जाता हैं और JIO Phone आपको 4G इंटरनेट सुविधा और साथ ही Android जैसे सभी फीचर भी देता हैं।
इसलिए अगर आप Android Mobile नहीं Afford कर सकते हैं तो आप JIO Phone खरीद सकते हैं और आप JIO Phone की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं हालांकि JIO Phone से पैसे कमाना Android Mobile के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता हैं।
लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत और धैर्य से काम करते हैं तो आप अपने JIO Phone से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अपनी जरूरते पूरी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम JIO Phone से पैसे कमाने से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देंगे इसलिए अगर आप भी JIO Phone यूजर हैं या आप भी जानना चाहते हैं की जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन तो इस आर्टिकल को पुरे ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े।
ताकि आपको JIO Phone से पैसे कमाने के सारे तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके और आप भी JIO Phone से पैसे कमा सके।
Table of Contents
JIO Phone से पैसे कैसे कमाए
JIO Phone में आप Android Mobile की तरह App डाउनलोड करके पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने JIO Phone से उन तरीको की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको एक बात को पहले ही जान लेना हैं की आप यहाँ एक दिन में हजारो पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं और धैर्य से काम करते हैं तो आप एक दिन जरूर अपने JIO Phone से हजारो रूपए कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे jio phone me game se paise kaise kamaye, jio phone se paise kaise kamaye hindi, jio phone se paise kaise kamaye game khel kar, jio phone se paise kaise kamaye 2022, jio keypad phone se paise kaise kamaye आदि।
JIO Phone से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो JIO Phone से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको कुछ Best और Genuine तरीको के बारे में बताएंगे जिनको Follow करके आप अपने JIO Phone से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए अगर आप Really अपने JIO Phone से पैसे कैसे कमाए आसान तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे बताये तरीको को जरूर Follow करे और इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े।
1. JIO Phone में Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
Online Mobile Game खेलना आजकल हर किसी की पहली Choice होती हैं और आप Online Game भी खेले और आपको Game खेलने के पैसे भी मिले तो यह तो सोने पर सुहागा जैसा हो गया। और आगे हम यही बताएंगे की JIO Phone से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
JIO Phone में आप ब्राउज़र से Pay-Box.in नाम की Online वेबसाइट चला सकते हैं इसमें Account बनाने के लिए आपको E-Mail Id की जरूरत पड़ेगी Account बन जाने के बाद आपको इसमें बहुत से अलग अलग टास्क मिलेंगे आप उन टास्क को पूरा करके या Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
यहाँ आप Game खेलकर और इसे Refar करके भी पैसे कमा सकते हैं और आप अपने जीते हुए पैसो को PayTm में ट्रांसफर कर सकते हैं।
JIO Phone में Game खेलकर पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल होता हैं लेकिन असंभव नहीं हैं अगर आप थोड़ी मेहनत करते हैं तो आसानी से अपने JIO Phone में Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
2. Online सर्वे से पैसे कमाए
वर्तमान में ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो Internet पर Online सर्वे करवाती हैं और अपने यूजर को अच्छे खासे इनाम और पैसे कमाने का मौका देती हैं तो आप भी अगर अपने JIO Phone से पैसे कमाना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
आपको बस इन वेबसाइट पर जाना हैं और वहाँ अपना Account बनाकर सर्वे में भाग लेना हैं और पैसा कमाना हैं यह JIO Phone से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता हैं। इसमें आप जितने ज्यादा सर्वे में हिस्सा लेंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप किसी Company या वेबसाइट को अपना ज्यादा समय देते हैं और ज्यादा से ज्यादा सर्वे में भाग लेते हैं तो आप यहाँ से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जिससे आपकी जरूरते पूरी हो सके।
3. JIO Phone में Facebook से पैसे कमाए
JIO Phone से पैसे कैसे कमाए या JIO Phone में फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप अपने JIO Phone में Facebook Account बना सकते हैं और अपने Facebook Account पर Facebook Page और Group बनाकर उसे पॉपुलर करना होगा यानी अपने Followers के साथ अच्छा अच्छा Content शेयर करना हैं।
और जब आपके Facebook Page पर या आपके Facebook Group पर अच्छे खासे Followers हो जाये तो आप यहाँ Facebook Ads लगाकर या और भी बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे आपको इसमें पहले थोड़ी मेहनत करके अपने अकाउंट पर Followers बढ़ा कर फेमस करना होगा तभी आप अपने JIO Phone में घर बैठे Facebook से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4. JIO Phone WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
आप अपने JIO Phone में WhatsApp तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता हैं आप अपने JIO Phone में WhatsApp से पैसे भी कमा सकते हैं अगर नहीं पता हैं तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योकि हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर आपके WhatsApp Account पर अच्छे अच्छे Groups हैं जिनमे Active मेंबर्स हो तो आप उन Groups में Youtubers के चैनल का प्रमोशन करके या Affiliate मार्केटिंग करके भी अपने WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। पर इसके लिए आपके पास Active और अच्छे Groups होने आवश्यक हैं।
आशा है आपको हमारी अब तक की पोस्ट पसंद आयी होगी और इसे ही और इंटरेस्टिंग तरीको के लिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।
5 .विज्ञापन देखकर JIO Phone से पैसे कमाए
JIO Phone में पैसे कमाने का बहुत ही आसान और Genuine तरीका हैं विज्ञापन देखकर पैसे कमाना इसमें आपको कोई अलग से Application डाउनलोड करने की भी कोई आवश्यकता नहीं हैं।
आपको इसमें बस कुछ वेबसाइट जैसे Swagbucks और neobux.com आदि में अकाउंट बनाना हैं और Log In करके उनमे आने वाले सर्वे को पूरा करना हैं जिसके बदले आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हे बाद में आप Redeem कर सकते हैं।
आप जितने ज्यादा सर्वे पुरे करते हैं उतने ज्यादा पॉइंट्स आपको मिलते हैं और जितने ज्यादा पॉइंट्स होंगे उतने ज्यादा पैसे होंगे। इसलिए इसमें आप ज्यादा से ज्यादा सर्वे पूरा करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
6. Jio Phone PayTm से पैसे कैसे कमाए
अगर आप सर्च कर रहे की JIO Phone से पैसे कैसे कमाए तो PayTm भी आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं इसके लिए आप JIO App Store से PayTm एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अकाउंट बना सकते हैं।
उसके बाद आप अपने JIO Phone से PayTm की मदद से कोई भी Online लेनदेन करेंगे चाहे वो Money Transfer हो या Mobile Recharge या इलेक्ट्रिक बिल जमा करना हो आपको हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक मिलेगा।
इस प्रकार आप अपने JIO Phone में PayTm से भी कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
7. JIO Chat App को Refer करके पैसे कमाए
कोई भी कंपनी अपने ऍप को लोकप्रिय बनाने के लिए Refer And Earn प्रोग्राम शुरू करती हैं और JIO Chat App में भी बिलकुल ऐसा ही हैं इसमें आप अपने मित्रो से बात कर सकते हैं। और पैसे कमाने के लिए JIO App Store से इस ऍप को Install कर सकते हैं।
और Acoount बना सकते हैं उसके आपको इसमें Refer And Earn का विकल्प मिलेगा। जिसे आप अपने WhatsApp, Facebook आदि सोशल मीडिया पर अपने मित्रो को Refer कर सकते हैं।
और अगर कोई आपके भेजे लिंक से इस App को Download करता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं इसमें आप अधिकतम दो हजार रूपए कमा सकते हैं। जो की आपके JIO Phone की कीमत से ज्यादा हैं यानी आप इसकी मदद से अपने JIO Phone के पैसे वसूल कर सकते हैं।
8. Affiliate Marketing से JIO Phone में पैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही Popular और Best तरीका हैं जिसकी मदद से आप अपने JIO Phone से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप Flipkart और Amazon जैसी कंपनी के Product को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
यानी आप इनके Affiliate प्रोग्राम को Join कर सकते हैं और किसी भी Product के Affiliate Link को अपने Social Account WhatsApp Facebook आदि पर शेयर कर सकते हैं और अगर कोई आपके शेयर किये लिंक से उस Product को खरीदता हैं तो आपको उस पर कमीशन मिलता हैं।
इस प्रकार आप अपने JIO Phone से Affiliate Marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
9. Url Shortner द्वारा Jio Phone से पैसे कमाए
जिओ फ़ोन से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका हैं। किसी भी वेबसाइट या Webpage के यूआरएल को सलेक्ट करना हैं। इसके बाद आपको Url को Url Shortner वेबसाइट की मदद से शार्ट कर लेना हैं।
अब शार्ट किये यूआरएल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। अब कोई भी इस यूआरएल पर क्लिक करके वेबसाइट पर विजिट करेगा तो उसे पहले एक ऐड दिखाई देगा।
उसके बाद वो ओरिजिनल वेबसाइट पर विजिट कर पायेगा। और जितने ज्यादा लोग आपके शेयर किये लिंक पर क्लिक करेंगे उतने ही ज्यादा आपको Ads Impression मिलेंगे। और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी। और ये सब आप अपने जिओ फ़ोन से आसानी से कर पाओगे।
Some FAQs
क्या सच में जिओ फ़ोन से पैसे कमाए जा सकते है?
हां, जिओ फ़ोन से आप विभिन्न अलग अलग तरीको से पैसे कमा तो सकते है लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होता है और इसमें आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होती है।
आशा करता हु आपको हमारा यह आर्टिकल JIO Phone se paise kaise kamaye जरूर पसंद आया होगा अगर आप भी JIO Phone का इस्तेमाल करते हैं और अपने JIO Phone से पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो हमारे बताये तरीको को Follow करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल JIO Phone से पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी इन तरीको से वाकिब हो सके और पैसे कमा सके।
साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं तो आप हमे Comment Box में Comment करके बता सकते हैं।