दोस्तों अगर आप भी एक जिओ सिम यूजर हैं या आपके घर में भी किसी के पास जिओ सिम हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाली हैं क्योकि इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं JIO Sim से पैसे कैसे कमाए के बारे में।
JIO के बारे में तो आप सभी जानते हैं जोकि मुकेश अम्बानी जी की कंपनी हैं और जिसने आते ही पुरे मार्किट में धूम मचा दी और इंटरनेट की दुनिया को ही बदल दिया था और आज हमे हर घर में जिओ की सिम देखने को मिल जाती हैं।
आपको पता होगा पहले डाटा बैलेंस बहुत महंगा हुआ करता था लेकिन जिओ के आने के बाद यह बिलकुल सस्ता हो चूका हैं जिससे देश में इंटरनेट यूजर की संख्या में भी इजाफा हुआ हैं तो दोस्तों अगर आप भी जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो
आज हम आपको एक कमाल के एप्लीकेशन JIO POS Lite App के बारे में बताने जा रहे जिसे रिलायंस जिओ में लांच किया हैं और उसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं तो पोस्ट को स्किप बिलकुल नहीं करे और पोस्ट के अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे।
इस पोस्ट में हम जानने वाले है jio.sim.se.paise.kaise.kamaye, jio mobile se paise kaise kamaye, jio pos kya hai, jio me paise kaise kamaye, jio me paise kaise kamaye, how to earn money from jio recharge, जिओ सिम से पैसा कैसे कमाए, जिओ से पैसे कैसे कमाए आदि।
Table of Contents
JIO POS Lite App क्या है
दोस्तों अगर बात करे JIO POS Lite की तो यह रिलायंस जिओ द्वारा लांच किया गया एप्लीकेशन हैं। इस एप्लीकेशन को 5 अप्रैल 2020 को लांच किया गया था। और वर्तमान में इस एप्लीकेशन के 50 लाख से भी ज्यादा Downloads हैं और साथ ही साथ प्लेस्टोर पर इसे 4.4 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई हैं।
यह एप्लीकेशन आपको As a JIO Partner बनकर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी जिओ कस्टमर का रिचार्ज कर सकते हैं और अपनी Earning शुरू कर सकते हैं।
यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहा आप बिना किसी पेपर डॉक्यूमेंट के रजिस्टर कर सकते हैं और आसानी से अपनी Earning शुरू कर सकते हैं।
JIO के साथ पार्टनर कैसे बने
JIO POS Lite App की मदद से आप जिओ के साथ तीन तरह से पार्टनर बन सकते हैं तो चलिए समझते हैं तीनो के बारे में विस्तार से और जानते है Jio से पैंसे कैसे कमाए? या जिओ सिम से पैसे कैसे कमाए और Jio से Recharge करके पैसे कैसे कमाए के बारे में।
1 Recharge Partner
इस प्रोग्राम के तहत आप किसी भी जिओ कस्टमर का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और जिओ फाइबर के कस्टमर की लिड कैप्चर कर सकते और अपनी Earning कर सकते हैं।
Documents Required – इसमें आपको नीचे बताई डिटेल्स की जरुरत होती हैं।
- JIO Mobile Number
- Email ID
2 Activation Partner
इस प्रोग्राम में आप किसी भी जिओ कस्टमर का रिचार्ज करने के साथ साथ जिओ सिम एक्टिवेशन का काम भी कर सकते हैं और साथ साथ आप जिओ फाइबर के कस्टमर को भी कैप्चर कर सकते हैं और सक्सेसफुल एक्टिवेशन पर Earning कर सकते हैं।
इस प्रकार इसमें आपको जिओ सिम एक्टिवेशन के रूप में Earning की एक और Opportunities मिल जाती हैं।
Document Required – इसमें आपको नीचे बताये डॉक्यूमेंट की जरुरत होती हैं।
- JIO Mobile number
- PAN Card
- Aadhar Card
- Email Id
उपरोक्त डॉक्यूमेंट की मदद से आप इस Partner Program को ज्वाइन करके अपनी Earning शुरू कर सकते है।
3 Activation & Device Partner
इसमें आपको रिचार्ज करने और सिम एक्टिवेशन के साथ साथ डिवाइस सलूशन की एक और Opportunities मिल जाती हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
Document Required –
- JIO Mobile Number
- Email ID
- Aadhar Card
- PAN Card
- Bank Account Details
इस प्रकार आप POS Lite App पर अकाउंट बनाते समय इन तीनो पार्टनर प्रोग्राम में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपको सही लगे और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं आगे हम आपको इस ऍप पर अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
JIO POS Lite App पर अकाउंट कैसे बनाये
JIO POS Lite App में अकाउंट बनाने के लिए आप अपने प्लेस्टोर से इस ऍप को इंस्टाल कर सकते हैं और उसके बाद नीचे बताये गए आसान से Steps को फॉलो करके JIO POS Lite ऍप पर अपना अकॉउंट क्रिएट कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में POS Lite ऍप को ओपन करे।
- अब Create New Account पर क्लिक करे।
- अब अपना ईमेल और जिओ नंबर दर्ज करे।
- Chose Your Partner type पर क्लिक करे।
- कोई भी एक पार्टनर प्रोग्राम सेलेक्ट करके आगे बढे।
- अब आपके दर्ज किये जिओ नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
- उसके बाद आपको Location को Allow कर देना हैं।
- उसके बाद आपको अपना नाम और वर्क लोकेशन दर्ज करना हैं।
- उसके बाद Terms and Condition को एक्सेप्ट कर लेना हैं।
- उसके बाद आपका Signing Process पूरा हो जाता हैं और आपको Done कर देना हैं।
- उसके बाद आप वापस पहले पेज पर पहुँच जाते हैं जो Sign Up के समय आया था।
- आपको वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लेना हैं।
- उसके बाद आपके सामने सेट mpin का ऑप्शन मिलता हैं।
- आपको अपना कोई भी पिन सेट कर लेना हैं
यह पूरी प्रोसेस पूरा करते ही आप पहुंच जाते हैं JIO POS Lite App के डैशबोर्ड पर जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आप अपनी हर एक एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं यानि की आप अपना बैलेंस देख सकते हैं।
Load Money के ऑप्शन से मनी लोड कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं। My Earning से अपनी Earning चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने दोस्तों को रेफर भी कर सकते हैं।
JIO Sim से पैसे कैसे कमाए
अगर बात करे जिओ सिम से या JIO POS Lite App से पैसे कैसे कमाए की तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए आसान से Steps को पूरा करके आसानी से JIO POS Lite App में अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद ऊपर बताये किसी भी पार्टनर प्रोग्राम से अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
यानि की आप इसमें मनी लोड करके दूसरे जिओ कस्टमर का रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं और साथ ही साथ जिओ सिम एक्टिवेशन का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।
साथ ही साथ अगर आप चाहते हैं की जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए तो आप इस ऍप का इस्तेमाल अपने जिओ फ़ोन में भी कर सकते हैं और अपने जिओ फ़ोन से भी पैसे कमा सकते हैं।
क्या जिओ सिम की मदद से सच में पैसे कमाए जा सकते है?
हां बिलकुल, आप जिओ POS Lite App की मदद से अपने जिओ सिम से आसानी से पैसे कमा सकते है।
My Jio App से पैसे कैसे कमाए?
My Jio App की मदद से भी आप मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक कमा सकते है इसके अलावा My Jio App में आप बहुत से गेम खेलकर भी जिओ डाटा वाउचर जीत सकते है।
जिओ से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए?
अपने जिओ सिम से आप Jio Pos Lite App पर अकाउंट बना सकते है और उसके बाद आप किसी भी जिओ यूजर को रिचार्ज करके उस पर कमीशन कमा सकते है और As a Jio Partner काम कर सकते है।
Conclusion –
तो दोस्तों आशा करते हैं करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आयी होगी और आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट JIO Sim से पैसे कैसे कमाए पसंद आयी हैं तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों और अपने जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले दोस्तों के साथ जरूर करे जिससे उन्हें भी इस तरीके के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिल सके।
साथ ही साथ अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी विषय पर Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Related Articles :-
I learned a lot from your post, thank you