दोस्तों, अगर आपको फेसबुक पर कोई व्यक्ति Fake Account बनाकर परेशान कर रहा है तो आप उसके अकाउंट को डिलीट करवा सकते है। अगर आपको नहीं पता है किसी दूसरे का Facebook Account कैसे Delete करे तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
Facebook एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर पूरी दुनियाभर के लोगो से संपर्क कर सकते है। लेकिन बहुत से लोग Facebook पर Fake Account बनाकर लोगो के साथ फ्रॉड करते है और लोगो को परेशान करते है।
ऐसे में Facebook आपको यह सुविधा देता है की आप इस तरह के Fake Account की Report कर सकते है और अगर फेसबुक को लगता है की यह अकाउंट सही नहीं है तो फेसबुक उस अकाउंट को Delete कर देता है।
बहुत से लोगो को Facebook पर Report कैसे करे की भी जानकारी नहीं होती है। लेकिन इस पोस्ट को अच्छे से पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ने और इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी अकाउंट की आसानी से रिपोर्ट कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।
Facebook पर किसी चीज की रिपोर्ट करने पर क्या होता है?
अगर आप फेसबुक पर किसी का अकाउंट डिलीट करवाना चाहते है तो उसका आपको डायरेक्ट कोई विकल्प नहीं मिलता है। लेकिन फेसबुक पर आप किसी भी गलत एक्टिविटी करने वाले अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते है साथ ही दूसरे लोगो से भी उस अकाउंट की रिपोर्ट करवा सकते है।
जब बहुत से लोग किसी एक अकाउंट की फेसबुक पर रिपोर्ट करते है तो फेसबुक उस अकाउंट को वेरीफाई करता है और अगर फेसबुक को लगता है की अकाउंट में कुछ गड़बड़ी है या फेक अकाउंट है तो फेसबुक उस अकाउंट के खिलाफ कार्यवाही करता है और उसे डिलीट भी कर सकता है।
इस प्रकार अगर आपको किसी भी Fake Account को Fakebook से Ban करवाना है तो आपको उस Account की Report करनी होगी और अगर आपको Facebook पर रिपोर्ट करने का तरीका नहीं पता है तो नीचे हम आपको Mobile और Computer दोनों में Facebook पर Report करने की प्रोसेस स्टेप बय स्टेप बताने वाले है।
Mobile से किसी दूसरे का Facebook Account कैसे Delete करे
मोबाइल में फेसबुक ऐप से किसी दूसरे का अकाउंट बंद करवाने के लिए या मोबाइल से Facebook पर Report करने के लिए नीचे बताये गए Steps को Follow कर सकते है। तो चलिए जानते है Facebook Report कैसे करे?
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
Step 2 – अब होम पेज पर Search Icon पर क्लिक करके उस फेक अकाउंट को सर्च करके ओपन करे।
Step 3 – Fake Account की Profile ओपन करने पर आपको Call Icon के पास वाले 3 Dots पर क्लिक करना है। (जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।)
Step 4 – अब आपको अगले पेज पर Report Profile का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step 5 – अब आपको रिपोर्ट करने का एक कारण सिलेक्ट करना है। जैसे अगर वह Fake Account है तो आप Fake Account के ऑप्शन को चुन सकते है।
Step 6 – अब आपको अगले पेज पर पुनः Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7 – अब आपको अगले पेज पर Thank You मैसेज प्राप्त होगा जिसका मतलब है आपका रिपोर्ट मैसेज फेसबुक टीम को प्राप्त हो गया है। अब फेसबुक की टीम उस अकाउंट को रिव्यु करेगी और अगर वह अकाउंट फेसबुक के Standards को फॉलो नहीं करता है तो उसे हटा दिया जायेगा। आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करके अगले पेज पर Done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अगर आप चाहते है की फेसबुक द्वारा इस अकाउंट पर जल्दी से जल्दी एक्शन लिया जाये और पूरी कार्यवाही की जाये तो आप अपने दोस्तों से भी उस अकाउंट की रिपोर्ट करवा सकते है क्योकि जितनी ज्यादा रिपोर्ट होगी उस अकाउंट पर उतनी ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Computer से किसी का FB Account कैसे बंद करे
हालाँकि ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करते है लेकिन फिर भी अगर कोई कंप्यूटर में फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो नीचे बताये तरीके से फेसबुक अकाउंट रिपोर्ट कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले अपने PC के ब्राउज़र में facebook.com पर जाए और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
Step 2 – अब आपको ऊपर Left Side में Search Box से उस अकाउंट को सर्च करके ओपन है जिसकी रिपोर्ट करनी है।
Step 3 – Account Profile ओपन होने के बाद आपको Right Side में 3 Dots का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Find Support & Report के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 – अब आपको रिपोर्ट करने के कुछ कारण दिखेंगे जिसमे से अपना कारण सिलेक्ट करे।
Step 5 – अब आपको अगले पेज पर Submit का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step 6 – अब अगले पेज पर आपको Thank You Message प्राप्त होगा जिसके नीचे Next पर क्लिक करके पुनः Done के ऑप्शन पर क्लिक करे।
इस प्रकार दोस्तों अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर आपको परेशान कर रहा है या Facebook की Community Guidelines को Follow नहीं कर रहा है तो आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके उसके अकाउंट को रिपोर्ट करवा सकते है और अगर आप पॉजिटिव रिजल्ट चाहते है तो अपने दोस्तों से भी उस अकाउंट पर रिपोर्ट करवा सकते है।
Note - इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी केवल Education Purpose के लिए है। इस तरीके का इस्तेमाल किसी भी गलत काम के लिए नहीं करे और किसी भी Genuine Account पर Report नहीं करे।
दोस्तों अगर आप फेसबुक पर किसी भी अकाउंट की रिपोर्ट करते है तो फेसबुक द्वारा उस अकॉउंट ओनर को आपकी जानकारी नहीं दी जाती है और उस अकाउंट ओनर को यह भी नहीं बताया जाता है की उसके अकाउंट पर किस किस ने रिपोर्ट किया है। चलिए अब हम इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।
FAQs Related to Facebook Id Report
क्या फेसबुक पर किसी दूसरे के अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है?
फेसबुक पर आपको अकाउंट डिलीट करने का डायरेक्ट कोई ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन आप किसी भी फेस अकाउंट की रिपोर्ट करके उसे बंद करवा सकते है।
मैं फेसबुक पर किसी की रिपोर्ट कैसे कर सकता हूं?
फेसबुक पर रिपोर्ट करने के लिए आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
1. सबसे पहले फेसबुक पर उस आईडी को सर्च करे जिस पर रिपोर्ट करना है।
2. Profile में 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब Report Profile के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. Report करने का कोई Reason सिलेक्ट करे।
5. Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।
दूसरे का फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें?
आप फेसबुक पर किसी भी जेन्युइन अकाउंट को डिलीट नहीं करवा सकते है। अगर कोई फेसबुक अकाउंट फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते है जिससे फेसबुक उस अकाउंट को वेरीफाई करके बंद कर देगा। अकाउंट पर रिपोर्ट करने का पूरा तरीका पोस्ट में बताया गया है।
Conclusion –
उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा किसी दूसरे का Facebook Account कैसे Delete करे सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Related Articles :-