Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये 2 आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये?

क्या आपको पता है जिस प्रकार आप फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में करते है ठीक उसी तरह आप WhatsApp को भी अपने लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp हमे WhatsApp Web की मदद से यह सुविधा उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से हम आसानी से अपने PC और लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते है।

अब आपके मन में भी सवाल आया होगा आखिर यह WhatsApp Web क्या होता है? और इसकी मदद से हम कैसे अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला सकते है?

तो आपके इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को शुरू से अंत ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Web क्या होता है?

WhatsApp Web एक तरीके से WhatsApp Messenger का डेस्कटॉप वर्शन है जिसे सन 2015 में लांच किया गया था। यह WhatsApp का एक नया फीचर है जिसकी मदद से हम अपने ब्राउज़र में भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है और लैपटॉप और कंप्यूटर में बिना WhatsApp App Download किये ब्राउज़र से ही ऑपरेट कर सकते है।

WhatsApp Web की मदद से आप एक ही समय में अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों में WhatsApp Messenger का इस्तेमाल कर सकते है।

मतलब की अगर आप एक ही नंबर से दो व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो आसानी से अपने मोबाइल और PC में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp Web में आपको वह सारे फीचर्स देखने को मिलते है जो आपको WhatsApp के Messenger App में मिलते है। इसकी मदद से आप डायरेक्ट अपने ब्राउज़र से ही व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज और मीडिया सेंड कर सकते है।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की WhatsApp Web क्या होता है तो चलिए अब संक्षिप्त में जान लेते है की Computer में WhatsApp क्यों चलाये?

Laptop/PC में WhatsApp क्यों चलाये

वैसे तो इस सवाल का जवाब हर एक व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है क्योकि हर कोई अपनी अलग अलग जरुरत को पूरी करने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहता है।

लेकिन एक मेजर समस्या की बात करे तो आज के समय में बहुत से लोग जो लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन वर्क करते है और इसके लिए उन्हें अगर WhatsApp पर कोई Document सेंड करना है या किसी को मैसेज करना है तो बार बार मोबाइल को ओपन नहीं करना पड़े।

इसी कारण बहुत से लोग लैपटॉप में ही अपना व्हाट्सएप ओपन करके रखते है ताकि उनका समय भी ख़राब नहीं हो और उसका काम भी आसान हो जाये।

तो चलिए अब ज्यादा वक्त ना लेते हुए सीधा हमारे मुख्य मुद्दे की और बढ़ते है यानि की जानते है किस तरीके से हम लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते है।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये

अगर आप अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप में WhatsApp का अलग से App Install नहीं करना चाहते है तो आप WhatsApp Web की मदद से अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपको भी जानना है की बिना मोबाइल कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाये तो नीचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करे और web.whatsapp.com सर्च करे। आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी डायरेक्ट साइट पर जा सकते है।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये

Step 2 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको एक QR Code मिलेगा। अब आपको उसे ऐसे ही छोड़ देना है और आगे का काम अपने मोबाइल पर करना है जहाँ पहले से आपका WhatsApp चल रहा है।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये

Step 3 – अब अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करे और दायी तरफ कोने में 3 Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये

Step 4 – अब आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये

Step 5 – अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Link A Device का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद Use Mobile Data के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 6 – अब आपको अपना स्क्रीन लॉक दर्ज करना होगा। अगर आपने फिंगरप्रिंट लगा रखा है तो अपना फिंगरप्रिंट लगाए और अनलॉक करे।

Step 7 – अब जैसे ही आप अपना स्क्रीन लॉक दर्ज करेंगे आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा जिससे आपको अपने लैपटॉप के QR Code को Scan करना है।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये

Step 8 – जैसे ही आप अपने लैपटॉप का QR Code Scan करेंगे तो आपके लैपटॉप में WhatsApp चलने लग जायेगा और अब आप अपने लैपटॉप से व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते है और WhatsApp Status भी देख सकते है।

Note – QR Code को Scan करते समय QR के नीचे Keep Me Signed In के ऑप्शन को टिक जरूर करे ताकि आपको बार बार व्हाट्सएप चलाने के लिए QR Code को Scan नहीं करना पड़े।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने PC में व्हाट्सएप चला सकते है लेकिन अगर आप इस तरीके से ब्राउज़र में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और लैपटॉप में WhatsApp App Download करना चाहते है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

अगर आप अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है की Computer में WhatsApp कैसे Install करे तो निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने PC में ब्राउज़र ओपन करे और WhatsApp for PC लिखकर सर्च करे और सबसे पहली वाली वेबसाइट ओपन करे।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

Step 2 – अब आपके सामने WhatsApp की वेबसाइट ओपन होगी जिसमे आपको Android, iOS और Windows के लिए WhatsApp को Download करने के ऑप्शन मिल जायेंगे।

Step 3 – Windows में WhatsApp Download करने के लिए Get it From Microsoft के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

Step 4 – अब आपको एक और ऑप्शन मिलेगा Open Microsoft Store उस पर क्लिक करे।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

Step 5 – अब आपको WhatsApp Download करने का ऑप्शन मिलेगा जहाँ Get के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका WhatsApp Download होना शुरू हो जायेगा।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

Step 6 – जब आपके लैपटॉप/ कंप्यूटर में WhatsApp Install हो जाये तो उसके बाद आप WhatsApp को अपने Desktop पर Add कर सकते है।

Step 7 – अब जब आप अपने लैपटॉप में WhatsApp को ओपन करेंगे तो आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

Step 8 – Get Started पर क्लिक करने पर आपको पुनः एक QR Code मिलेगा। उसके बाद आप ऊपर बताये गए पहले तरीके के Step 3 से Step 7 तक फॉलो करके आसानी से अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप कनेक्ट कर सकते है।

Laptop/Computer में WhatsApp कैसे Download करे

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए बहुत ही आसानी से अपने PC में Windows WhatsApp Download करके इस्तेमाल कर सकते है।

Computer में WhatsApp कैसे चलाये Without Scan

बहुत से लोगो का यह भी सवाल रहता है की बिना स्कैन किये कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाये तो आपको बता दे जैसा की हमने ऊपर देखा पहले तरीके Web WhatsApp कैसे चलाये में हमे व्हाट्सएप चलाने के लिए QR Code को स्कैन करने की जरूरत पड़ी थी।

उसी तरह हमारे दूसरे तरीके में भी WhatsApp को लैपटॉप में कनेक्ट करने के लिए हमे QR Code को Scan करना पड़ा। मतलब की बिना Scan किये WhatsApp को कंप्यूटर में नहीं चलाया जा सकता है। अगर आपको अपने PC में WhatsApp चलाना है तो आपको स्कैन करना ही होगा।

FAQs Related to WhatsApp Web

बिना फ़ोन के कंप्यूटर पर व्हाट्सएप कैसे चलाये?

अगर आप बिना फ़ोन कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो WhatsApp Web का इस्तेमाल करके आसानी से कंप्यूटर में WhatsApp कनेक्ट कर सकते है। एक बार जब आप फ़ोन से QR Code Scan करके WhatsApp कनेक्ट कर देते है तो उसके बाद आपको बार बार लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए फ़ोन की आवश्यकता नहीं होगी।

एक नंबर से दो WhatsApp कैसे चलाये?

एक नंबर से दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आप अपने मोबाइल में चलने वाले व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर में WhatsApp Web की मदद से कनेक्ट करके एक ही नंबर से दो जगह व्हाट्सएप चला सकते है।

लैपटॉप में डायरेक्ट व्हाट्सएप कैसे चलाये?

लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए अपने लेपटॉप के ब्राउज़र में WhatsApp Web ओपन करे और अपने फ़ोन से QR Code को Scan करके आप डायरेक्ट अपने लैपटॉप में WhatsApp चला सकते है।

How to use WhatsApp on Laptop in Hindi?

लैपटॉप में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के आपके पास दो तरीके हो सकते है जिसमे से पहला तरीका है WhatsApp Web और दूसरा तरीका है आप अपने Laptop में WhatsApp Window को डाउनलोड करके भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।

में अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप कैसे प्राप्त कर सकता हु?

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प प्राप्त करने के लिए आप अपने PC में Microsoft Store में जाकर WhatsApp को डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Laptop/Computer में WhatsApp कैसे चलाये जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने में सक्षम रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment