Lien Amount Meaning in Hindi | 2023 पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको Lien Amount Meaning in Hindi से सम्बंधित जानकारी देने वाले है जिसमे हम आपको बताएंगे लीन अमाउंट क्या होता है, इसका मतलब और लीन अमाउंट कैसे चेक करते है आदि से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

दोस्तों कई बार बैंक एक फिक्स अमाउंट को लीन अमाउंट के रूप में आपके अकाउंट में ब्लॉक कर देते है जिसे आप निकालने में असमर्थ होते है। अब बहुत से लोगो को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण वह चिंता में पड़ जाते है और इंटरनेट पर Lien Amount से सम्बंधित विभिन्न तरह के सवाल सर्च करते है।

अगर आपको भी Lien Amount का मतलब नहीं पता है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Lien Amount in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Lien Amount Meaning in Hindi

Lian Amount का मतलब उस Amount से होता है जो बैंक द्वारा आपके बैंक खाते में Lien किया गया होता है मतलब की वह Amount आपके Bank Balance के रूप में तो दिखाई देता है लेकिन आप उसे निकाल नहीं सकते है।

Lien Amount in Hindi Meaning - ग्रहणाधिकार राशि

Lien Amount में Lien का हिंदी मतलब ग्रहणाधिकार होता है वही Amount का हिंदी मतलब राशि होता है। इस प्रकार Lien Amount का हिंदी मतलब ग्रहणाधिकार राशि होता है।

उदाहरण के माध्यम से समझे तो मान लीजिये आपने बैंक से 10 लाख रूपए का लोन लिया है जिसकी प्रतिमाह किश्त 10 हजार है। लेकिन आप अपने खाते में पैसे आते ही पुनः निकाल लेते है जिससे लोन की किश्त जमा नहीं होती है तो इस स्थिति में बैंक के पास किश्त राशि को ग्रहण करने का अधिकार होता है।

मतलब की बैंक आपके किश्त की राशि आपके खाते में Lien हो जाती है जिसे आप निकाल नहीं सकते है और वह राशि Automatic ही आपकी किश्त की तारीख को कट जाती है।

आशा है अब तक आपको Lien Meaning in Banking in Hindi की अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब हम Bank Lien Amount क्या होता है के बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लेते है।

Lien Amount क्या है? (What is Lien Amount in Hindi)

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारे खाते में पैसा तो होता है लेकिन हम उसे निकाल नहीं सकते है और वह आपने बैंक अकाउंट में Lean Amount के रूप में प्रदर्शित होता है।

बैंक द्वारा जब आपके अकाउंट की कुछ राशि को Lean या Hold कर दिया जाता है तो उसे ही Lean Amount कहा जाता है। ऐसे अमाउंट को आप अपने खाते से तब तक Debit नहीं कर सकते है जब तक की बैंक आपके अमाउंट को पुनः Unhold नहीं कर देता।

अब तक आपको लीन अमाउंट क्या होता है के बारे में तो पता चल गया होगा तो चलिए अब इसके कारणों के बारे में जान लेते है।

Lien Amount के क्या-क्या कारण होते है

दोस्तों अगर बैंक आपके अमाउंट को Lien कर देता है तो इसके निम्न्लिखित कारण हो सकते है।

  1. यदि आपने कोई ऐसा Monthly Plan खरीद रखा है जिसकी राशि आपके खाते से Automatic Deduct होती है तो इसी स्थिति में आपके बैंक अकाउंट में लीन अमाउंट शो हो सकता है।
  2. अगर आपने बैंक से कोई लोन लिया है और उसकी EMI जमा नहीं की है तो इस स्थिति में भी किश्त राशि के बराबर अमाउंट बैंक लीन कर सकता है।
  3. यदि आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है तो भी बैंक द्वारा आपके पैसो को Lien Amount में जमा कर दिया जाता है।
  4. यदि आपके बैंक अकाउंट के साथ कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो भी बैंक आपके Bank Amount को Lean कर देता है जिससे आपके पैसे सुरक्षित रहे।
  5. कई बार बैंक द्वारा लगाए गए सेवा शुल्क का भुगतान नहीं करने की स्थिति में भी आपके अकाउंट में Lien Amount कर दिया जाता है।

इस प्रकार उपरोक्त कारणों की वजह से बैंक आपके बैंक अमाउंट को लीन कर सकता है और इस लीन अमाउंट को देखने के लिए आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Lien Amount कैसे Check करे

अपने बैंक खाते के Lien Amount का पता करने के लिए आपके पास मुख्य रूप से दो विकल्प होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

पहला तरीका – आप अपने बैंक ब्रांच में विजिट करके अपनी Bank Passbook में Statement को Update करवा सकते है मतलब की अपनी Passbook Entry करवाकर आप अपना Lien Amount Check कर सकते है।

दूसरा तरीका – अगर आपका Internet Banking चालू है तो आप Internet Banking App की मदद से नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आसानी से अपना Lien Amount चेक कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने Mobile Banking App में Login करके My Account के Section में जाए।
  2. अब अपना Bank Balance Check करे वही पर आपको Lean Amount भी Show हो जायेगा।

इस प्रकार आप आसानी से अपने बैंक खाते का लीन अमाउंट चेक कर सकते है।

बैंक लीन अमाउंट क्यों रखता है

जैसा की हमने ऊपर बताया Bank कुछ Security Reasons की वजह से Lien Amount में रखता है। आसान भाषा में समझे तो अगर किसी व्यक्ति ने बैंक से कोई लोन लिया है और लोन की किश्त जमा नहीं करवाता है या किश्त जमा होने की तारीख से पहले ही अकॉउंट से पैसे निकाल लेता है तो इस स्थिति में बैंक उसके खाते में एक Lean Amount लगा देता है।

इससे जब भी भविष्य में वह व्यक्ति अपने खाते में पैसे जमा करेगा तो किश्त की राशि बराबर अमाउंट Lean Amount में चला जायेगा और उसे वह व्यक्ति निकाल नहीं पायेगा।

उदाहरण – मान लीजिये किसी व्यक्ति ने बैंक से 10 हजार का लोन लिया जिसकी मासिक किश्त 1000 रूपए की है जो की उसके अकाउंट से Automatic Deduct होती है।

लेकिन अगर वह व्यक्ति किश्त कटने की तारीख से पहले ही पैसे निकाल लेता है या उसके खाते में प्रर्याप्त बैलेंस नहीं है तो इस स्थिति में बैंक उसके खाते पर एक लीन अमाउंट लगा देता है।

अब भविष्य में जब भी वह व्यक्ति अपने खाते में पैसे जमा करेगा तो उसके किश्त के पैसे लीन अमाउंट के रूप में जमा हो जायेंगे जिन्हे वह पुनः निकाल नहीं सकेगा और उसकी किश्त जमा हो जाएगी।

आशा है अब तक आपको Bank Lien Meaning in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गए होंगे और बचे खुचे कुछ सवालों के जवाब आपको नीचे दिए FAQs में मिलने वाले है।

FAQs Related to Lien Amount Meaning

Axis Bank का Lien Amount कैसे Check करे?

अगर आपका बैंक खाता Axis Bank में है और आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू है तो आप अपने Net Banking App की मदद से अपना Lien Amount चेक कर सकते है।
आपको केवल अपने Net Banking App में Login करके My Account के सेक्शन में जाना है और Bank Balance Check करने पर आपको वहाँ Lien Amount भी Show हो जायेगा।

Lien Amount कैसे हटाए (How to Remove Lien Amount?)

अगर आपके बैंक बैलेंस में भी कुछ राशि Lien Amount में रूप में दिख रही है और आप उसे हटाना चाहते है तो इसका एक ही तरीका है।
जब भी बैंक आपके खाते से बकाया राशि को काट लेगा तो उसके बाद आपके बैंक बैलेंस में Lien Amount दिखना बंद हो जायेगा।

Lien Meaning in Hindi in Banking?

बैंकिंग के क्षेत्र में Lien का हिंदी मतलब होता है ग्रहणाधिकार। मतलब ग्रहण करने का अधिकार।

Lien Balance Meaning in Hindi?

लीन बैलेंस का हिंदी मतलब होता है ग्रहणाधिकार राशि।

Lien Marked Meaning in Hindi?

Lien Marked का हिंदी मतलब ग्रहणाधिकार चिन्हित होता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट Lien Amount Meaning in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment