Made in PRC Full Form in Hindi | मेड इन पीआरसी क्या है

दोस्तों जब भी हम बाज़ार से कोई सामना खरीदते है तो सामान के पैकेट पर Made in India, Made in China या Made in Japan जैसे शब्द लिखे होते है जिसका मतलब होता है की वह प्रोडक्ट इंडिया, चीन या जापान में बना है।

लेकिन अक्सर कुछ Products के पैकेट पर हमे Made in PRC लिखा हुआ भी दिखाई देता है और बहुत से लोग कंफ्यूज रहते है की आखिर यह प्रोडक्ट किस देश का है और इसी Confusion के कारण वह इंटरनेट पर Made in PRC Full Form in Hindi के बारे में सर्च भी करते है।

अगर आप भी इसी सवाल के जवाब की तलाश में इस पोस्ट तक आये है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ने के बाद आपको Made in PRC का मतलब जानने के लिए किसी अन्य पोस्ट तक जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी तो चलिए शुरू करते है।

Made in PRC Full Form in Hindi

Short Name PRC Full Form
P People’s
R Republic of
C China

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के अनुसार PRC का फुल फॉर्म People’s Republic of China होता है जिसका हिंदी मतलब “चीनी जनवादी गणराज्य” होता है।

अगर बात करे Made in PRC Meaning in Hindi की तो Made in PRC का मतलब भी Made in China ही होता है। पहले चीन में Manufacture होने वाले प्रोडक्ट पर Made in China लिखा जाता है जिसे बाद में बदलकर Made in PRC लिखा जाने लगा।

इस प्रकार अगर आप ऐसा कोई प्रोडक्ट खरीदते है जिस पर Made in PRC लिखा हुआ है तो इसका मतलब है की वह प्रोडक्ट चीन देश में मैन्युफैक्चर हुआ है।

Made in PRC का मतलब क्या होता है - Made in PRC का फुल फॉर्म होता है चीन में निर्मित सामान। 

Made in PRC क्या है?

जैसा की हमने ऊपर बताया मेड इन पीआरसी का मतलब होता है People’s Republic of China जिसका अर्थ है चीनी जनवादी गणराज्य। चीनी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट पर अब मेड इन चीन लिखने की बजाय मेड इन पीआरसी लिखना शुरू कर दिया है।

इसका मुख्य कारण यह है की चीन के सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स हमारे भारत में सेल होते है और भारत-चीनी विवाद के बाद से भारत में चीन के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार होने लगा जिससे चीन की कम्पनिया टेंशन में आ गयी लेकिन बहुत ही जल्द इन्होने भारत के लोगो की आँखों में धूल झोंकने का नया तरीका भी निकाल लिया।

Made in PRC लिखने के पीछे चीनी कंपनियों का मुख्य उद्देश्य यही रहता है की भारत के लोगो को ऐसा ना लगे की यह चीनी प्रोडक्ट है और इससे उनके प्रोडक्ट का बहिष्कार नहीं हो।

बहुत से लोगो को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है की मेड इन पीआरसी का मतलब भी मेड इन चीन ही होता है और इस कारण वह चीन के प्रोडक्ट को खरीद लेते है।

इस प्रकार चीनी कंपनियों का अपने प्रोडक्ट पर Made in China की जगह Made in PRC लिखने का एक ही उद्देश्य है की यह अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा भारत के बाज़ारो में बेच सके और आम जनता को पता भी नहीं चले की वह चीन का सामान खरीद रहे है।

अगर आप BOAT Company के Earbuds का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की Boat Company के Earbuds पर Made in PRC लिखा होता है। बहुत से लोग इस बात से कंफ्यूज हो जाते है की जब Boat कंपनी भारत की है तो इस पर मेड इन पीआरसी क्यों लिखा होता है।

आपको बता दे Boat कंपनी भले ही भारत की है लेकिन इसके कुछ प्रोडक्ट्स चीन में Manufacture होते है और इसी कारण इसके प्रोडक्ट्स पर Made in PRC लिखा हुआ होता है।

आशा है आपको अब तक की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Made in PRC in Hindi

मेड इन पीआरसी का मतलब क्या होता है?

अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर मेड इन पीआरसी लिखा हुआ मिलता है तो इसका मतलब है की वह प्रोडक्ट चीन में बना हुआ है।

पीआरसी का फुल फॉर्म क्या है?

पीआरसी का फुल फॉर्म “Peoples Republic of China” होता है।

पीआरसी कहां है?

पीआरसी किसी देश का नाम नहीं है बल्कि पीआरसी का अर्थ चीनी जनवादी गणराज्य होता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Made in PRC Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आपको मेड इन पीआरसी की पूरी जानकारी भी मिल गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “Made in PRC Full Form in Hindi | मेड इन पीआरसी क्या है”

  1. आप इस लेखन को काफी मेहनत लगन से लिखें है।

    Reply

Leave a Comment