Meesho App से पैसे कैसे कमाए ~ 2023 Best Ways to earn money

नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की Meesho App से पैसे कैसे कमाए, क्या आपने कभी मीशो ऍप के बारे मे में सुना हैं अगर नहीं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला हैं।आजकल हर कोई अपने काम के साथ कोई साइड इनकम कमाना चाहता हैं।

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो मीशो ऍप आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं, मीशो ऍप से आज कई लोग महीने के 20,000 से 30,000 रूपए घर बैठे कमा रहे हैं।

आपको बता दू में स्वयं मीशो ऍप पर काम कर चूका हु और इससे लगभग 50 हजार रूपए कमा चूका हु और आज इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करने वाला हु की किन तरीको से मेने पैसे कमाए।

और आप किन किन तरीको का इस्तेमाल करके मीशो ऍप से पैसे कमा सकते है तो अगर आप सही में घर बैठे मीशो ऍप से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

में वादा करता हु की इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ने के बाद आपको मीशो एप से पैसे कैसे कमाए का जवाब कही और से खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Table of Contents

Meesho App क्या हैं?

Meesho App से पैसे कैसे कमाए? ये जानने से पहले आपको मीशो ऍप क्या हैं ये जानना अतिआवश्यक हैं, मीशो ऍप एक ऑनलाइन रिसेल्लिंग प्लेटफार्म हैं जहां आप किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करवाकर कमीशन प्राप्त कर सकते है।

Meesho App एक ऑनलाइन स्टोर हैं जहा पर बड़े बड़े होलसेलर अपने अच्छे अच्छे प्रोडक्ट्स को बहुत ही सस्ते दामों में लिस्ट करते हैं और साथ ही साथ बहुत सा डिस्काउंट भी देते है।

हम Meesho App में अपना अकाउंट बनाकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को अपनी सोशल साइट पर शेयर कर अपना कमीशन कमा सकते हैं।

Meesho App किस देश का हैं?

Meesho App भारत देश का एक Reselling App हैं। मीशो ऍप की शुरुआत सन्न 2015 में Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा की गयी।

Meesho App download कैसे करे?

Meesho App को आप निचे दिए Download Button से download कर सकते हैं। अगर आप यहाँ से नहीं करना चाहते हैं तो Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप इस लिंक से मीशो ऍप डाउनलोड करते हैं तो आपको अपने फर्स्ट आर्डर पर 150 रूपए का डिस्काउंट मिलता हैं।

Meesho App पर रजिस्टर कैसे करे?

मीशो ऍप पर Signup करना बहुत ही आसान है, आप नीचे बताये गए आसान से Steps को फॉलो करके मीसो पर अपना अकाउंट बना सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  2. उसके बाद आपको अपने नंबर प्राप्त OTP दर्ज करना है।
  3. उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल से सम्बंधित कुछ जानकारी दर्ज करना है।
  4. जैसे अपना नाम, ईमेल, एड्रेस आदि।
  5. उसके बाद आपको कुछ वीडियोस के माध्यम से मीशो ऍप से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।
  6. अगर आप इन वीडियोस को नहीं देखना चाहते है तो आप स्किप भी कर सकते है।
  7. उसके बाद आप मीशो ऍप के होमपेज पर आ जायेंगे जहा आपको बहुत से अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगे।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स के माध्यम से आसान से मीशो ऍप पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है तो चलिए अब जानते है यह काम कैसे करता है?

Meesho App कैसे काम करता हैं?

आजकल लोग सोशल साइट जैसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव रहते है, अगर आप भी इन सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं तो आप भी Meesho App से 20 से 30 हजार रूपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।

मीशो ऍप पर हमे प्रोडक्ट्स बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाते हैं, जिसे हम अपने लिए भी खरीद सकते हैं और दुसरो को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। मीशो ऍप पर हमे पेमेंट करने के भी online payment और cash on delivery दोनों विकल्प मिल जाते हैं।

इसके अलावा मीशो ऍप पर आपको बहुत से प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी भी मिलती है, आपको केवल अपने किसी भी कस्टमर का आर्डर लेकर उसे मीशो ऍप पर प्लेस करना होता है।

उसके बाद जब वह प्रोडक्ट मीशो ऍप की मदद से आपके कस्टमर के पास डिलीवर हो जाता है तो उसके बाद आपका कमीशन आपको आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाता है।

आशा है आपको हमारे अब तक की पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी तो चलिए अब हम आगे जानने वाले है Meesho app se paise kaise kamaye?

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

अब बात आती हैं मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए मीशो ऍप पर आप सस्ते प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन आसानी से बेच कर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं साथ ही मीशो ऍप cash on delivery का विकल्प भी देता हैं।

जिसमे कस्टमर को प्रोडक्ट मिलने पर पेमेंट करना होता हैं जो ज्यादा सेफ होता हैं और कस्टमर का भी भरोसा बढ़ता हैं।

एक उदाहरण के जरिये समझते हैं, माना मीशो ऍप पर किसी शूज की श्रेणी में कोई शूज आपको 1000 रूपए में मिल रहा हैं और आप उस पर अपना 10 प्रतिशत कमीशन रखते हैं और उसे 1100 में बेचते हैं।

तो 100 रूपए आपका कमीशन हो गया जिसे मीशो ऍप उस प्रोडक्ट के डिलीवर हो जाने के बाद आपके बन अकाउंट में ट्रांसफर कर देता हैं।

इसी प्रकार मीशो ऍप पर आप अपना कमीशन अपने हिसाब से रख सकते हैं, अगर आप किसी भी प्रोडक्ट पर अपना कमीशन 100 रखना चाहते है या 200 रखना चाहते है यह आप पर निर्भर करता है।

Meesho App की विशेषताएं क्या हैं?

मीसो ऍप की बहुत सी विशेषताए है जिन्हे आप नीचे बताये बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते है।

  1. यहा आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता हैं।
  2. आप घर बैठे मोबाइल से मीशो ऍप द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
  3. यहां आपका कोई बॉस नहीं होता हैं और नाही आप पर कोई दबाव होता हैं।
  4. यहां आप अपनी मर्जी से काम कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  5. मीशो ऍप में हमे Return और Exchange पॉलिसी भी मिल जाती हैं जिससे अगर किसी प्रोडक्ट के साथ कोई समस्या होती हैं तो हम उसे आसानी से रिटर्न या फिर एक्सचेंज कर सकते हैं।

इसके अलावा मीशो ऍप में हमे बहुत से प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट भी मिल जाता हैं, जिन्हे बेच कर हम अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस प्रकार मीशो ऍप की बहुत सी ऐसी विशेषताए है जिनकी वजह से इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है और अधिक से अधिक लोग उससे जुड़कर पैसे कमा रहे है।

Meesho App के प्रोडक्ट कहा पर शेयर करे

बहुत से लोग इस बात से भी परेशान रहते है की हम मीशा ऍप के प्रोडक्ट कहा शेयर करे जिससे हमे ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल सकते सके तो चलिए जानते है।

1.Whatsapp

मीशो एप के प्रोडक्स को आप अपने Whatsapp statusऔर Whatsapp group पर शेयर कर सकते हैं।आप whatsapp पर अच्छे अच्छे groups join कर उनमे अपने प्रोडक्ट्स शेयर कर सकते हैं,जहा आपको अच्छे आर्डर मिल सकते हैं।

2.Facebook

आप मीशो ऍप के प्रोडक्ट्स को Facebook पर भी शेयर कर सकते हैं, फेसबुक पर आप बहुत से अच्छे अच्छे और बड़े बड़े सेल्लिंग ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हैं,और उन ग्रुप्स में प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर Marketplace का ऑप्शन मिल जाता हैं तो आप Marketplace पर मीशो ऍप के प्रोडक्ट्स को शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके साथ आप फेसबुक पर अपना फेसबुक पेज भी बना सकते सकते हैं और वहां भी प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं।

3.Instagram

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हैं तो आप Instagram पर भी मीशो ऍप के प्रोडक्ट को शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आशा है आपको अब तक की शेयर की गयी जानकारी पसंद आयी होगी और अगर पसंद आयी है और आप भी पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Meesho App से कितना कमा सकते हैं

Meesho App से पैसे कैसे कमाए या कितना कमा सकते हैं यह सवाल हर व्यक्ति के मन में रहता हैं तो चलिए हम आपको बता देते हे की आप Meesho App से कितना कमा सकते हैं।

मीशो एप से हम नॉर्मली 20,000 से 25,000 तक आसानी से कमा सकते हैं, इसमें आपको बहुत सी अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट्स मिल जाते हे जिससे आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स को शेयर करके अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं।

अब यह आप पर निर्भर करता है की आपके पास कितनी ऑडियंस है और आप मीशो ऍप पर पैसे कमाने के लिए कितना काम करते है।

Meesho App किस किस के लिए उपयोगी हैं

बहुत से लोगो का यह भी सवाल रहता है की मीशो ऍप किसके लिए ज्यादा उपयोगी है तो आपको बताना चाहूंगा की मीशो ऍप हर उस व्यक्ति के लिए उपयोगी है जो घर बैठे पैसे कमाना चाहता है फिर चाहे वह महिला हो, पुरुष हो या बच्चा हो।

1.महिलाओ के लिए

मीशो ऍप उन सभी लोगो के लिए उपयोगी हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, मीशो ऍप उन महिलाओ के लिए उपयोगी हैं जो कहि बाहर काम नहीं कर सकती हैं वो महिलाये घर बैठे मीशो ऐप्प से पैसे कमा सकती हैं।

2.Students के लिए

मीशो ऍप उन स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद हैं जो अपनी पढ़ाई के साथ अपने जेबखर्च के लिए पैसे कमाना चाहते हैं, वह भी मीशो ऐप्प से पैसे कमा सकते हैं।

3.बेरोजगार और सेवानिवृत के लिए

मीशो ऍप उन लोगो के लिए भी एक अच्छा विकल्प हैं जो बेरोजगार हैं,या सेवानिवृत हो चुके हैं वह भी अपने फ्री समय में 2 से 4 घंटे काम करके मीशो ऍप से पैसे कमा सकते हैं।

मीशो ऐप के प्रोडक्ट्स को WhatsApp पर कैसे शेयर करे

दोस्तों अगर आप सच में जानना चाहते हैं की मीशो ऍप से पैसे कैसे कमाए और आपने अब तक इस लेख को अच्छे से पढ़ा हैं तो आगे के लेख को भी ध्यान से पढ़े उसमे हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण बाते बताने वाले हैं जिसे जानना बहुत जरूरी हैं।

नीचे बताये गए स्टेप्स की मदद आप मीशो ऍप के प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है और वहां से आर्डर प्राप्त कर सकते है।

अगर आपको अपने लिए भी मीशो ऍप से शॉपिंग करना है लेकिन नहीं पता की मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें तो भी आप नीचे बताये स्टेप से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Step 1 – मीशो ऍप के प्रोडक्ट को WhatsApp पर शेयर करने के लिए सबसे पहले मीशो ऍप को Open कीजिये।

Step 2 – उसके बाद मीशो ऍप के होमपेज पर आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे Products भी दिखाई देंगे, जैसा की नीचे Photo में आपको दिखाए दे रहा हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Step 3 – अब उनमे से कोई भी आपकी पसंद का प्रोडक्ट चुन लीजिये उसके बाद नीचे Photo में दिखाए अनुसार Product के बगल में आपको Whatsapp icon के साथ शेयर नाउ का विकल्प मिलेगा।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Step 4 – आपको उस पर क्लिक करना हैं जिससे आपके Product के Photos आपकी गैलरी में सेव हो जायेगे और उसका डिस्क्रिप्शन भी कॉपी हो जायेगा।

अब आप आसानी से उस प्रोडक्ट को Whatsapp पर अपने Friends को या Whatsapp Group में शेयर कर सकते हैं या उन प्रोडक्ट्स को आप Facebook पर भी शेयर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आर्डर लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मीशो एप पर Order कैसे Place करे

अगर आपके मीशो अप्प के प्रोडक्ट को शेयर किया और आपको कोई आर्डर प्राप्त हो गया तो अब आप आर्डर कैसे Place करेंगे चलिए जानते है।

Step 1 – सबसे पहले मीशो ऍप को Open कीजिये अब आप मीशो ऍप के होम पेज पर पहुंच जायेंगे।

Step 2 – अब आप यहां से अपने प्रोडक्ट के ऊपर लिखे कोड से सर्च कर सकते हैं या साइड में बने Camera के बटन को प्रेस करके प्रोडक्ट के फोटो से भी सर्च कर सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Step 3 – अगर आप इस तरीके से सर्च नहीं करते हैं तो आप होम पेज पर दिए अकाउंट के Option पर क्लिक कर सकते हैं जहां आपको बहुत सारे और Option मिल जायेंगे।

Step 4 – अब आप My Share Catalog के Option पर क्लिक कर सकते हैं जहां पर आपको वो सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जो आपने शेयर किये थे।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Step 5 – अब आप वहा से जिस भी प्रोडक्ट का आपको आर्डर लगाना हैं उस पर क्लिक कर सकते से हैं और उस प्रोडक्ट को चुनने पर आपको Add to cart का option दिखाए देगा।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Step 6 – जिस पर क्लिक करने पर आपको साइज का ऑप्शन दिखेगा जिससे आपको साइज सेलेक्ट करके Continue के Option पर क्लिक करना हैं।

Step 7 – उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर पेमेंट का ऑप्शन होगा जहां आप चाहे जो ऑप्शन चुन सकते हैं चाहे वो ऑनलाइन पेमेंट हो या कैश ऑन डिलीवरी।

Step 8 – पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एक नए पेज पर आपको फाइनल कस्टमर प्राइस पूछी जाएगी जहां आप अपना कमीशन जोड़ कर फाइनल प्राइस लिख सकते हैं।

Step 9 – उस के बाद आपको Customer का एड्रेस डालना होता हैं और फिर आपको continue के विकल्प पर क्लिक करके Order Place कर देना हैं।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से ऊपर बताये Steps को फॉलो करके अपना Order Place कर सकते है और उसे Track भी कर सकते है।

Meesho App में बैंक डिटेल्स कैसे अपडेट करे

मीशो ऍप से कमाए पैसो को अपने बैंक में प्राप्त करने के लिए आपको मीशो ऍप में होना बैंक डिटेल्स ऐड करना होता है तभी आपको आपका कमीशन आपके बैंक खाते में प्राप्त होता है तो चलिए जानते है मीशो ऍप में बैंक डिटेल्स कैसे ऐड करे।

  1. सबसे पहले Meesho App को ओपन करे।
  2. अब नीचे दायी तरफ कोने में Account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब My Bank Details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करे और सेव करदे।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपनी बैंक डिटेल्स मीशो ऍप में ऐड करके अपना कमीशन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है।

Meesho App सेफ हैं या नहीं

मीशो एप्प पैसे कमाने का बहुत ही आसान और वास्तविक ऍप हैं, मीशो ऍप पूरी तरह से सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन हैं और आप इसकी मदद से जेन्युइन तरीके से पैसे कमा सकते है।

मीशो एप आपकी पर्सनल इनफार्मेशन और बैंक डिटेल्स को Safe रखता हैं इसलिए बैंक डिटेल्स अपडेट करने में घबराहट न रखे, और बेझिजक बैंक डिटेल्स अपडेट करे जिससे आपका कमीशन सीधा आपके खाते में आ सके।

Meesho App से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में जाने

  • मीशो ऍप में आपको एक बिज़नेस लोगो का विकल्प मिलता हैं जहां से आप अपना एक लोगो सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने बिजनेस नाम का लोगो बनाकर अपने कस्टमर को आकर्षित कर सकते हैं।
  • मीशो ऍप में आपको एक challenge का विकल्प भी मिल जाता हैं जहां आप दिए गए चैलेंज को पूरा करके एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।
  • मीशो ऍप में एक lottery spin का विकल्प भी मिलता हैं जहा से आप स्पिन करके एक्स्ट्रा रिवार्ड्स जीत सकते हैं।
  • मीशो ऍप में आपको एक Help का विकल्प भी मिलता हैं जहां से आप मीशो ऍप से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Meesho App में अपना पेमेंट कैसे चेक करे

  • मीशो ऍप को Open करने के बाद अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करे जहां आपको My Payment का विकल्प मिल जायेगा,अब वहां से आप मीशो ऍप से जो भी पेमेंट मिला हैं उसे देख कर सकते हैं।
  • मीशो ऐप्प आपको आपका पेमेंट महीने ने 6 बार देता हैं जो की दिनांक 5, 8,15,20,25,30 को चेक कर सकते हैं।

Meesho Rafer and Earn प्रोग्राम

मीशो ऍप में रेफरल प्रोग्राम के जरिये आप किसी को भी अपना रेफरल कोड या /Invite link शेयर करके उससे भी पैसा कमा सकते हैं।

जैसे अगर कोई आपके रेफरल कोड का उपयोग कर मीशो ऍप डाउनलोड करता हैं तो उसके पहले आर्डर पर आपको 25% का कमीशन(up to 350rs) डायरेक्ट आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाता है।

और आपके दोस्त को उसके पहले आर्डर पर 15% का डिस्काउंट मिलता है तो इस प्रकार आपका भी फायदा और आप जिसे शेयर कर रहे है उसका भी फायदा।

Meesho हेल्प लाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर

आप मीशो एप के हेल्प लाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर मीशो टीम टीम से बात कर सकते हैं।

Meesho हेल्प लाइन नंबर ~ 08061799600

Some FAQs Related to Meesho App

Meesho App कितने दिन में आर्डर कम्प्लीट करता हैं?

मीशो ऍप से आर्डर करने पर मीशो आपके प्रोडक्ट को 7 से 8 दिन में डिलीवर कर देता हैं। किसी किसी कंडीशन में 10 से 12 दिन भी लग सकते हैं।

Glowroad App पर मीशो के प्रोडक्ट कैसे देखे?

मीशो के प्रोडक्ट को Glowroad पर देखने के लिए आप दो तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे पहला आप प्रोडक्ट कोड डाल कर और दूसरा आप उस प्रोडक्ट के फोटो से भी सर्च कर सकते हैं।

क्या मीशो ऍप Iphone में चल सकता हैं?

मीशो ऍप एंड्राइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं इसलिए आप मीशो ऍप का इस्तेमाल Iphone में भी कर सकते है।

Meesho App में Delivery Charge कितना हैं?

मीशो में आपको वर्तमान में बहुत से प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी मिल जाती हैं केवल कुछ ही प्रोडक्ट पर delivery चार्ज लगता हैं वह भी 40 से 50rs तक।

Meesho Online Shopping क्या हैं?

Meesho Online Shopping का अर्थ हैं आप मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Meesho Product List क्या हैं?

Meesho प्रोडक्ट लिस्ट मतलब मीशो में कौन कौन से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। आप मीशो ऍप में मीशो की प्रोडक्ट लिस्ट देख सकते हैं। मीशो पर बहुत सी केटेगरी के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जैसे मेंस वियर, वोमेंस वियर, जवेलरी, शूज, सारी, विंटर वियर, रैनी वियर आदि।

Meesho app download कैसे करे?

Meesho app को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोर से मीशो ऍप डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या Meesho app safe हैं?

हां मीशो ऍप बिलकुल सेफ हैं। आप आसानी से इसका इस्तेमाल करके अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं और यह सब में अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हु।

Meesho App Fake or Real?

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल रहता हैं की मीशो ऍप फेक हैं या रियल हैं तो आपको बता दे मीशो ऍप पैसे कमाने के लिए बिलकुल सौ प्रतिशत जेन्युइन और रियल ऍप हैं।

meesho app कहा का हैं?

मीशो ऍप भारत देश का ही हैं। यह एक भारतीय ऍप हैं।

क्या मीशो यूज्ड प्रोडक्ट बेचता है?

नहीं, मीशो पर कोई भी पुराना सामान नहीं बेचा जाता है बल्कि सारे प्रोडक्ट्स नए होते है। हां कभी कभी मीशो पर ख़राब प्रोडक्ट यानि की Damage Product Deliver हो जाता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की मीशो यूज़ किया हुआ सामान बेचता है।

मीशो पैसे कैसे कमाता है?

मीशो ऍप अपना अधिकतर पैसा कमीशन के द्वारा कमाता है यानि जब भी आप मीशो से कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करते है तो उस पर मीशो का भी कुछ कमीशन होता है और इस तरह मीशो अपनी अधिकतर कमाई कमीशन के रूप में ही करता है।

आशा करता हु आपको हमारा यह आर्टिकल Meesho App से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा और अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई ऍप खोज रहे हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो मेरे हिसाब से मीशो ऍप आपके लिए बेस्ट विकल्प होगा।

मीशो ऍप द्वारा आज लाखो लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते है बस आपको मीशो ऍप को डाउनलोड करना है प्रोडक्ट को शेयर करना है।

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हैं तो अपने उन सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं।

और अगर आपको इस विषय सम्बंधित कुछ भी जानकारी चाहिए या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment