Mi Phone Reset कैसे करे ~ 2024 Easy Method

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी शानदार पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है Mi Phone Reset कैसे करे या Mi के फ़ोन को Factory Reset करने का तरीका विस्तार से।

दोस्तों वर्तमान समय में Mi Company के मोबाइल काफ़ी पॉपुलर हो रहे है और अधिकतर लोग इसी कंपनी के मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है और इसका सबसे बड़ा कारण है इसके फीचर्स और इसकी कम प्राइस।

मोबाइल चाहे जिस भी कंपनी का हो, जब वह समय के साथ साथ पुराना होता है तो धीरे धीरे स्टोरेज फुल हो जाने से या अधिक पुराना हो जाने से वह काम करना Slow कर देता है और कभी कभी हैंग भी होने लग जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है आप अपना मोबाइल रिसेट करके इस समस्या का समाधान कर सकते है। बहुत से लोग किसी अन्य कारण से भी अपने मोबाइल को रिसेट करना चाहते है लेकिन सही जानकारी के अभाव में मोबाइल को रिसेट नहीं कर पाते है।

लेकिन अगर आप एक MI Phone User है और आप भी अपने MI या Redmi Phone को Reset करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Redmi Mobile/ Mi Mobile को Reset करने का तरीका स्टेप बय स्टेप बताये वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Restore/Reset क्या होता है?

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Reset शब्द दो शब्द Re + Set शब्द से मिलकर बना है और इसका हिंदी मतलब होता है किसी भी चीज को पुनः डिफ़ॉल्ट रूप में सेट करना।

जिस प्रकार हमारे घड़ी अगर टाइम बिगड़ जाता है तो हम उसे रिसेट करके पुनः सही समय सेट कर देते है ठीक उसी तरह समय के साथ हमारे मोबाइल की भी सेटिंग्स चेंज हो जाती है जिसे डिफ़ॉल्ट करने के लिए हम फ़ोन को रिसेट कर सकते है।

रिसेट करने से मोबाइल का सॉफ्टवेयर बिलकुल नए मोबाइल की तरह हो जाता है साथ ही मोबाइल का परफॉरमेंस भी बढ़ जाता है।

उम्मीद है अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा की Reset का मतलब क्या होता है? तो चलिए अब हम Mi Phone को Hard Reset कैसे करे जानने से पहले रिसेट करने से क्या होता है यह जान लेते है।

Phone को Reset करने से क्या होता है?

किसी भी मोबाइल को रिसेट करने से वह बिलकुल नए मोबाइल जैसा हो जाता है मतलब की उसकी सारी Settings Default हो जाती है साथ ही उस मोबाइल का साथ डाटा भी डिलीट हो जाता है और स्टोरेज भी खाली हो जाता है।

Factory Reset करने से मोबाइल में उपलब्ध सारा डाटा डिलीट हो जाता है और आपके मोबाइल की सभी सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट कर दिया जाता है जैसा की एक नए मोबाइल को लेने के दौरान होता है।

किसी भी मोबाइल को Factory Reset करने से पहले आपके पास ऑप्शन होता है की आपका अपना डाटा डिलीट होने से बचाने के लिए उसका Backup ले ले और अगर आप Backup ले लेते है तो आप अपने पुराने डाटा को पुनः अपने मोबाइल में ला सकते है।

हालाँकि मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने से कोई बड़ा नुकसान नहीं है फिर भी आपको अपने मोबाइल को रिसेट करते समय कुछ बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए जो की निम्न्लिखित है।

Mobile को Reset करते समय ध्यान रखने योग्य बिंदु

अगर आप इस पोस्ट में बताये तरीके से अपने Mi Phone को रिसेट करने वाले है या भविष्य में भी कभी भी फ़ोन को रिसेट करे तो रिसेट करने से पहले निम्न्लिखित बिंदुओं को ध्यान में जरूर रखे।

  • Phone को Reset करने से पहले अपने सभी जरुरी डाटा का बैकअप ले ले।
  • Reset करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है।
  • Reset करते समय आपके मोबाइल की बैटरी कम से कम 50% चार्ज होना चाहिए।
  • Reset करने से पहले अपने मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल ले।
  • अपने गूगल खाते का ईमेल और पासवर्ड कही लिख ले या याद रखे।
  • Phone Reset होने के दौरान किसी भी अन्य गलत बटन को प्रेस न करे।

इस प्रकार आपको अपने मोबाइल को रिसेट करने से पहले उपरोक्त सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए। खासकर आपको अपने जरुरी डाटा का बैकअप जरूर ले लेना चाहिए।

अगर आपको नहीं पता है की Mi Phone में Backup कैसे ले तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि आगे हम आपको Redmi Phone Reset कैसे करे बताने से पहले इसमें बैकअप लेने का तरीका बताने वाले है।

Mi Phone में Backup कैसे ले

अगर आपको अपने Mi/Redmi Phone में बैकअप कैसे ले की जानकारी नहीं है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल में सभी जरुरी डाटा का बैकअप ले सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करे।
  2. अब स्क्रॉल डाउन करके Additional Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Back Up and Restore के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब आपको यहाँ Back Up My Data के ऑप्शन को On कर देना है।
  5. उसके बाद नीचे Backup Account पर क्लिक करके बैकअप के लिए अपना गूगल अकाउंट चुने।
  6. अब उसी पेज पर सबसे लास्ट Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. उसके बाद Backup By Google One के ऑप्शन को Enable कर दे।
  8. अब नीचे Back Up Now के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  9. अब एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसमे अगर आप अपने मोबाइल डाटा से बैकअप लेना चाहते है तो Back Up Now पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने Mi Phone में बैकअप ले सकते है। चलिए अब जानते है Mi Phone को Restore कैसे करे?

Mi Phone Reset कैसे करे

जब आप उपरोक्त तरीके से अपने फ़ोन का बैकअप ले ले तो उसके बाद आप नीचे बताये गए तरीके से स्टेप बय स्टेप अपने फ़ोन को रिसेट कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करे और Additional Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mi Phone Reset कैसे करे

Step 2 – अब आपको अगले पेज पर सबसे नीचे Factory Reset का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Mi Phone Reset कैसे करे

Step 3 – अब आपको अगले पेज पर बताया गया होगा की Factory Reset करने से आपका कौन कौन सा डाटा डिलीट होगा साथ ही नीचे आपको Erase All Data का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Mi Phone Reset कैसे करे

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर अपना Screen Lock Pin/Password दर्ज करके Next पर क्लिक करना है।

Step 5 – अब अगर आपने अपने फ़ोन में Mi Account बना रखा है तो आपको अपना Mi Account का पासवर्ड दर्ज करना है और Next पर क्लिक कर देना है। (कई बार आपको यह ऑप्शन नहीं भी देखने को मिल सकता है)

Step 6 – अब एक Warning Message ओपन होगा जिसमे आपको OK के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपका फ़ोन स्विच ऑफ हो जायेगा और रिसेट होना शुरू हो जायेगा।

इस प्रकार अब आपका फ़ोन Reset होना शुरू हो जायेगा और रिसेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुनः आपका मोबाइल ऑन हो जायेगा।

Note – ध्यान रहे Reset Process को पूरा होने में 10 से 15 मिनट का समय लग सकता है और किसी किसी स्थिति में यह समय ज्यादा भी हो सकता है तो कृपया रिसेट प्रोसेस के बीच में अन्य बटन प्रेस करके मोबाइल को ऑन करने का प्रयास नहीं करे।

चलिए अब तक ऊपर बताई गयी प्रोसेस की मदद से आप बहुत ही अच्छे से अपने फ़ोन को सेटिंग्स में जाकर रिस्टोर या रिसेट करने का तरीका समझ गए होंगे तो चलिए अब हम Lock Phone को Reset करने का तरीका जान लेते है?

Phone Lock हो जाने पर Hard Reset कैसे करे

अगर किसी स्थिति में आपका फ़ोन लॉक हो जाता है या आप अपने फ़ोन का स्क्रीन लॉक भूल जाते है तो उस स्थिति में लॉक तोड़ने के लिए भी आप अपने फ़ोन को रिसेट कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस निम्न्लिखित स्टेप्स के माध्यम से बताया गया है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल को Switch Off कर ले।
  2. अब अपने मोबाइल के Volume Up Button + Power Button को कुछ सेकण्ड्स के लिए दबाकर रखे।
  3. कुछ सेकण्ड्स तक दबाकर छोड़ने पर आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे।
  4. अब आपको Volume Down Button की मदद से Wipe Data/Factory Reset ऑप्शन पर जाकर Power बटन दबाये।
  5. अब Yes, Delete All Data के ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले।
  6. अब Reboot System Now के ऑप्शन पर क्लिक करे।

ध्यान दे – इस पुरे प्रोसेस के दौरान हो सकता है आपके मोबाइल का टच काम नहीं करे इसलिए किसी भी ऑप्शन का चयन करने के लिए Volume Up व Volume Down बटन का इस्तेमाल करे साथ ही ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए Power बटन का इस्तेमाल करे।

अब आपका फ़ोन रिसेट होना शुरू हो जायेगा और रिसेट प्रोसेस के पूरा होते ही आपका फ़ोन ऑटोमेटिक ही पुनः स्टार्ट हो जायेगा लेकिन बहुत से लोगो को नहीं पता होता है की फ़ोन रिसेट करने के बाद क्या करे तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Mobile Reset करने के बाद चालू कैसे करें

मोबाइल फ़ोन के रिसेट होते ही यह पुनः ऑन हो जाता है और बिलकुल एक नए मोबाइल को जिस प्रकार पहली बार ओपन किया जाता है ठीक उसी प्रकार का इंटरफ़ेस आपको यहाँ पर भी देखने को मिलता है।

आपको पहले इसकी Terms & Condition को Accept कर लेना है और उसके बाद अलग अलग ऑप्शन को Skip करते हुए इसे चालू कर देना है।

इस प्रोसेस के दौरान आपको अपना ईमेल और पासवर्ड भी दर्ज करके लॉगिन करना होता है और अगर आप अपना पुराना डाटा पुनः रिस्टोर करना चाहते है तो अपनी पुरानी ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन होकर आप अपने पुरे डाटा का बैकअप ले सकते है।

Mobile Phone को Reset करने के फायदे और नुकसान

किसी भी मोबाइल फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए फ़ोन को रिसेट किया जा सकता है लेकिन फ़ोन को रिसेट करने के कुछ फायदे और नुकसान भी है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए –

  1. मोबाइल रिसेट करने से आपके फ़ोन की Performance अच्छी हो जाती है।
  2. आपका मोबाइल हैंग, गर्म होना या स्लो चलना बंद हो जायेगा।
  3. Mobile एक दम नए मोबाइल की तरह हो जायेगा।
  4. मोबाइल की सारी Settings डिफ़ॉल्ट हो जाएगी।
  5. मोबाइल के सारे Unused Apps, Data और Virus भी डिलीट हो जायेंगे।

वहीं अगर हम रिसेट करने के नुकसान की बात करे तो इसका सबसे बड़ा नुकसान यहीं है की रिसेट करने से हमारे मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है लेकिन अगर आप अपने जरुरी डाटा का बैकअप ले लेते है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

FAQs Related to Mi Phone Reset in Hindi

एम आई फोन को रिसेट कैसे करते हैं?

Mi Phone को Reset करने का प्रोसेस बहुत ही आसानी है। आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन कर लेना है और उसके बाद Addition Settings में जाए। अब सबसे नीचे Factory Reset के ऑप्शन पर क्लिक करके अगले पेज पर Erase All Data के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अब आपको अपने मोबाइल का स्क्रीन लॉक दर्ज करना है और उसके बाद आपका फ़ोन रिसेट होना शुरू हो जायेगा।

रेडमी फोन को रीसेट कैसे करे?

Redmi Phone को Reset करने के लिए भी आप इस पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि Redmi Phone और Mi Phone में Factory Reset करने का Process एक समान ही है।

बिना डेटा खोए Xiaomi को कैसे रीसेट करें?

अगर आप बिना डाटा खोए अपने Xiaomi Phone को रिसेट करना चाहते है तो आपको पहले अपने सभी जरुरी डाटा का बैकअप लेना होगा। अगर आपको Xiaomi Phone में Backup कैसे ले की जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट में बताये तरीके से बैकअप ले सकते है और फ़ोन को रिसेट भी कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है दोस्तों इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी की मदद से आप अपने Mi Phone को Reset करने में कामयाब रहे होंगे और इस पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Mi Phone Reset कैसे करे पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे जिन्हे नहीं पता है की Phone Reset कैसे होता है या जिन्हे अपना Phone Reset करना है।

साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित या Phone Reset कैसे मारे से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Related Articles :-

Mobile में Face Lock कैसे लगाए जानिए 5 आसान स्टेप्स में
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में।
Swiggy से खाना कैसे मंगाए 5 मिनट में
YouTube को Background में कैसे चलाये
Internet Speed Check कैसे करे
मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन कैसे पता करे

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment