Mobile को जल्दी चार्ज कैसे करे। 8 Best Tips हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और तकनिकी से जुडी नयी और शानदार पोस्ट पर जिसमे हम आपको आपके Mobile को जल्दी चार्ज कैसे करे से सम्बंधित कुछ बेस्ट टिप्स बताने वाले है।

वर्तमान में हर कोई चाहता है की उसके मोबाइल की बैटरी ज्यादा से ज्यादा समय तक चले और अगर मोबाइल डिस्चार्ज हो भी जाये तो वह जल्दी से जल्दी चार्ज हो जाये ताकि हम उसका पुनः इस्तेमाल कर सके।

लेकिन आप में से बहुत से लोगो की यह समस्या होगी की जब भी हम Mobile को Charge पर लगाते है तो उसे पूरा Charge होने में लगभग 3 से 4 घंटे लग जाते है।

लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे कमाल के टिप्स और सेटिंग्स बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने Mobile को बहुत ही फ़ास्ट तरीके से बिलकुल कम समय में Charge कर सकते है।

तो अगर आप भी मोबाइल फ़ास्ट चार्ज करने के इन टिप्स और सेटिंग्स के बारे में जानना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को बिना स्किप किये शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए अब बिना किसी देरी के जानते है Mobile को Fast Charge करने का तरीका।

Mobile को जल्दी चार्ज कैसे करे

Mobile को जल्दी चार्ज कैसे करे

वर्तमान में हम जो भी Smartphone खरीदते है उसके साथ हमे Fast Charge भी मिलता है जिससे हमारा फ़ोन बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाता है लेकिन अगर आपके पास फ़ास्ट चार्जर नहीं है तो आप बाज़ार से फ़ास्ट चार्जर खरीद सकते है।

अगर आप Fast Charger नहीं खरीद पा रहे है तो आप इस पोस्ट में आगे बताये गए आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते है। हम वादा करते है की इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपका मोबाइल जरूर Fast Charge होने लगेगा।

फ़ोन को जल्दी चार्ज कैसे करे या मोबाइल को फ़ास्ट चार्जिंग करने के लिए निम्न्लिखित टिप्स को फॉलो करे। 

1. हमेशा Original Charge का Use करे

बहुत से लोग अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए अपने मोबाइल का ऑरिजिनल चार्जर इस्तेमाल नहीं करते है और वह किसी भी कीपैड मोबाइल के चार्जर में भी अपने Mobile को चार्ज होने के लिए लगा देते है।

अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे है तो आपको भी मोबाइल धीमी गति से चार्ज समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा और आपके भी मोबाइल को चार्ज होने में बहुत ज्यादा समय लगता होगा।

इसके अलावा अगर आप Dublicat Charger का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है और बैटरी ख़राब होने के भी Chances रहते है।

इसलिए अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमेशा Original Charger का ही इस्तेमाल करे। अगर आपके मोबाइल का चार्जर नहीं है तो आप बाजार से ऑरिजिनल चार्जर ही ख़रीदे।

इसके अलावा अगर आप किसी दूसरी जगह भी अपने फ़ोन को चार्जर लगा रहे है तो हमेशा ऑरिजिनल और अच्छे चार्जर में ही चार्ज लगाए जिससे आपका मोबाइल जल्दी से चार्ज हो सके।

2. Charging के समय Flight Mode On रखे

चार्जिंग के समय ध्यान रखने वाला दूसराअहम पॉइंट है फ्लाइट मोड या ऐरोप्लेन मोड। जब भी आप मोबाइल चार्ज पर लगाए तो हमेशा फ्लाइट मोड को ऑन रखे।

हमारा मोबाइल सबसे ज्यादा बैटरी सिग्नल भेजने और प्राप्त करने में इस्तेमाल करता है इस स्थिति में अगर आप चार्जिंग के दौरान अपने मोबाइल में फ्लाइट मोड को ऑन रखते है तो आपका मोबाइल बैकग्राउंड में सिग्नल्स का आदान प्रदान नहीं करेगा जिससे आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्ज होगा।

3. Background में चल रहे Apps को बंद करे

कई बार हम बहुत से अलग अलग ऍप्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें डायरेक्ट बंद कर देते है जिससे वह पूरी तरह Close नहीं होते है और बैकग्राउंड में बैटरी की खपत करते रहते है।

इसलिए जब भी आप Mobile को चार्ज लगाने जाये तो सबसे पहले अपने इस्तेमाल किये गए सभी ऍप्स (जो आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चल रहे होते है) को बंद जरूर करे।

इससे आपके मोबाइल की बैकग्राउंड में होने वाली बैटरी की खपत बंद हो जाएगी और आपका मोबाइल तेजी से चार्ज होना शुरू हो जायेगा।

4. चार्जिंग के दौरान Bluetooth, GPS बंद रखे

आपको बता दे आपके मोबाइल में अगर वाईफाई, ब्लूटूथ या जीपीएस आदि कुछ भी ऑन है तो यह बैकग्राउंड में बैटरी की बहुत खपत करते है जिससे आपके मोबाइल की चार्जिंग गति धीमी हो जाती है।

इसलिए जब भी अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाए तो हमेशा ध्यान रखे की आपके मोबाइल में जीपीएस, वाईफाई, मोबाइल डाटा या ब्लूटूथ आदि ऑफ हो।

5. Mobile को Switch Off करके Charge करे

जब आप मोबाइल को स्विच ऑफ कर देते है तो उस समय आपका मोबाइल किसी भी तरीके से बैटरी का इस्तेमाल नहीं कर रहा होता है।

अगर आपका मोबाइल भी बिलकुल डिस्चार्ज हो गया है या बहुत ही कम चार्ज बचा हुआ है और आप उसे जल्दी चार्ज करना चाहते है तो कृपया अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज करे जिससे आपका मोबाइल बहुत ही जल्दी चार्ज होगा।

इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन या कीपैड मोबाइल दोनों में कर सकते है और अपने फ़ोन को जल्दी से जल्दी चार्ज कर सकते है।

6. चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल ना करे

बहुत से लोगो को मोबाइल देखने का इतना ज्यादा शौक होता है की वह अपने मोबाइल को चार्जिंग करने के दौरान भी इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटते है।

लेकिन आपको बता दे अगर आप भी यह गलती कर रहे है तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। आपको बता दे चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल धीमी गति से तो चार्ज होता ही है साथ ही आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब होने के चान्सेस भी रहते है।

कभी कभी जब आप मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते है और चार्जिंग के समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद नहीं करते है तो आपका मोबाइल बहुत अधिक गर्म हो जाता है और विस्फोट होने का भी चांस रहता है।

इसलिए अगर आप भी चाहते है की आपका मोबाइल जल्दी से चार्ज हो तो चार्जिंग के दौरान मोबाइल के साथ छेड़खानी नहीं करे और नहीं गेम खेले।

7. मोबाइल को पूरा चार्ज होने दे

जब भी आप मोबाइल को चार्जिंग पर लगाए तो उसे पूरा चार्ज होने दे। अगर आप थोड़ी देर चार्जिंग करके पुनः इस्तेमाल करने लग जाते है और पुनः चार्जिंग पर लगाते है तो इससे भी आपके मोबाइल का चार्जिंग समय बढ़ जाता है।

इसलिए जब भी आप मोबाइल को चार्जिंग पर लगाए तो हमेशा उसे पूरा चार्ज या लगभग 90 प्रतिशत तक चार्ज जरूर होने दे। इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ती है और मोबाइल जल्दी चार्ज भी हो जाता है।

8. Charging Apps का Use ना करे

आप में से बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है Phone जल्दी चार्ज करने वाला Apps और वह गूगल पर बताये फर्जी ऍप्स को डाउनलोड कर लेते है।

अगर आपने भी ऐसे किसी मोबाइल को जल्दी चार्ज करने वाले ऐप को डाउनलोड किया है तो उसे पुनः डिलीट करदे। बहुत से लोगो को लगता है की इन एप्लीकेशन से फ़ोन जल्दी चार्ज होता है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है।

अगर आप इन ऍप्स का इस्तेमाल करते है तो आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्ज होने की बजाय और भी धीमी गति से चार्ज होगा और आपके मोबाइल में बैटरी की खपत भी ज्यादा होगी।

Bonus Tip - पोस्ट के अंत में बोनस टिप के रूप में ध्यान रखे की अपने मोबाइल की बैटरी को कभी भी 20% से कम डिस्चार्ज नहीं होने दे। अगर आप अपने मोबाइल को पूरा डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करते है तो इससे आपका मोबाइल गर्म हो जाता है और मोबाइल को चार्ज होने में भी बहुत अधिक समय लगता है। 

इसके अलावा अपने मोबाइल को हमेशा नार्मल तापमान पर ही चार्ज करे। गर्मियों के दिनों में बहुत सी बार मोबाइल अधिक गर्म हो जाता है और इस स्थिति में आप मोबाइल को चार्ज करते समय मोबाइल कवर रिमूव कर सकते है और साथ ही मोबाइल को किसी ठंडी जगह पर चार्ज लगा सकते है।

उम्मीद है आपको अब तक Mobile को जल्दी चार्ज कैसे करे सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी और मोबाइल धीरे चार्ज होने के क्या कारण हो सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

FAQs:- Mobile को Fast Charge कैसे करे

क्या मोबाइल चार्जिंग ऐप का इस्तेमाल करके मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज कर सकते है?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है। मोबाइल चार्जिंग एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल को फ़ास्ट चार्जिंग नहीं किया जा सकता है बल्कि आप कुछ आसान से टिप्स को ध्यान में रखकर मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते है जैसे – फ्लाइट मोड ऑन करके, मोबाइल स्विच ऑफ करके, चार्जिंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करके आदि।

मोबाइल धीरे चार्ज होने के क्या कारण हो सकते है?

मोबाइल धीरे चार्ज होने के अलग अलग कारण हो सकते है जैसे मोबाइल में फालतू के ऍप्स का होना, नकली चार्जर का इस्तेमाल करना, नकली बैटरी का इस्तेमाल करना, मोबाइल का चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करना आदि।

क्या मोबाइल को फ़ास्ट चार्जिंग किया जा सकता है?

हां, आप अपने मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए ऑरिजिनल फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile को जल्दी चार्ज कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और साथ ही इस पोस्ट में साझा जल्दी मोबाइल चार्ज करने के टिप्स आपके लिए उपयोगी रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment