Mobile में Time कैसे सेट करे | टाइम सेट करने का Easy तरीका | 2024

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट Mobile में Time कैसे सेट करे पर जिसमे हम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में टाइम सेट करना सिखाने वाले है। वर्तमान के स्मार्टफोन ने बहुत सी चीजों की जगह ले ली है जैसे कैमरा, कैलेंडर, पत्र, कैलकुलेटर और उसी में एक घडी भी है।

पहले के समय में लोग समय देखने के लिए घड़ी साथ में रखते थे लेकिन आजकल मोबाइल की मदद से हम बिना घड़ी के भी समय देख सकते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे अपने स्मार्टफोन में टाइम सेट करने की जानकारी नहीं है।

क्या आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में टाइम सेट करना आता है? अगर हां तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल में टाइम सेट करने की जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड मोबाइल में टाइम सेट करने का तरीका तो बताएंगे ही साथ ही कुछ और ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर आसानी से Digital या Analog घड़ी सेट कर सकते है।

इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको टाइम सेट करने से सम्बंधित पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।

Mobile में Time Set करने का तरीका

Mobile में Time कैसे सेट करे

मोबाइल में Time और Date का Feature होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में आसानी से समय और दिनांक देख सकते है।

इस फीचर के कारण आपको अलग से घड़ी पहनने की जरुरत नहीं रहती है या आप किसी कारणवश अपनी घड़ी घर भूल जाते है तो भी आपको किसी को टाइम पूछने की आवश्यकता नहीं रहती है।

मोबाइल में टाइम सेट करने के मुख्यतः दो तरीके होते है जिसमे से पहला है आप मैन्युअली अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर किसी दूसरी घड़ी की सहायता से टाइम सेट कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने मोबाइल में अपने लोकेशन के अनुसार टाइम जोन चुनकर ऑटोमैटिक भी समय और दिनांक सेट कर सकते है।

आप में से बहुत से लोगो की समस्या होगी की बार बार टाइम सेट करने के बाद भी जब मोबाइल रीस्टार्ट होता है तो आपका टाइम पुनः बिगड़ जाता है तो आपकी इस समस्या के हल के लिए भी इस पोस्ट में हम एक ख़ास सेटिंग के बारे में बात करने वाले है तो,

अगर आपके मोबाइल में भी टाइम बिगड़ गया है तो चलिए अब बात कर लेते है की किस तरीके से आप आसानी से अपने फ़ोन में टाइम सेट कर सकते है।

Mobile में Time कैसे सेट करे

वैसे तो अधिकतर लोगो को मोबाइल में टाइम सेट करने के बारे में जानकारी होती है और वह टाइम सेट कर भी लेते है लेकिन बहुत से लोग जो नया नया स्मार्टफोन लेते है तो उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं रहती है और शायद आप भी ऐसे ही लोगो में से एक है इसलिए इस पोस्ट पर आये है।

अगर आप भी अपने मोबाइल में टाइम सेट करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में समय सेट कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करे और Additional settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mobile में Time कैसे सेट करे

स्टेप 2 – अब सबसे ऊपर आपको Date and Time का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Mobile में Time कैसे सेट करे

स्टेप 3 – अब यहाँ आपको कुछ अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Time के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mobile में Time कैसे सेट करे

स्टेप 4 – अब किसी दूसरी घड़ी या मोबाइल के माध्यम से समय देखकर अपने मोबाइल में सही समय सेट करके Ok पर क्लिक कर दे।

Mobile में Time कैसे सेट करे

स्टेप 5 – यहाँ आप Date के ऑप्शन पर क्लिक करके Date भी सेट कर सकते है।

Mobile में Time कैसे सेट करे

स्टेप 6 – अगर आप मेनुअली समय और दिनांक सेट करना नहीं चाहते है तो Date and Time के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर Use Network Provided Time के ऑप्शन को Enable कर दे। इससे आपके मोबाइल में Automatically सही समय और दिनांक सेट हो जायेगा।

Mobile में Time कैसे सेट करे

स्टेप 7 – टाइम और दिनांक सेट करने के साथ साथ आप यहाँ से Time Zone और Time Format भी सेट कर सकते है।

Mobile में Time कैसे सेट करे

इस प्रकार आप आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके समय सेट कर सकते है और साथ ही टाइम फॉर्मेट भी सिलेक्ट कर सकते है।

Note – इस पोस्ट में हमने समय सेट करने का तरीका बताने के लिए POCO M2 Pro मोबाइल का इस्तेमाल किया है इसलिए अगर आपके पास कोई दूसरी कंपनी का मोबाइल है तो उसमे यह स्टेप्स आगे पीछे हो सकते है।

आशा करते है आपको मोबाइल में टाइम सेट करने की अब तक की जानकारी जरूर पसंद आयी होगी तो चलिए अब हम आगे एंड्राइड मोबाइल के होम स्क्रीन पर क्लॉक सेट करने का तरीका जान लेते है।

Android Mobile के Home Screen पर Clock सेट कैसे करे

बहुत से मोबाइल में होम स्क्रीन पर Clock सेट नहीं होती है जिससे हमे समय देखने में परेशानी होती है लेकिन आप दो आसान से स्टेप्स में अपने एंड्राइड मोबाइल के होम स्क्रीन पर Clock Set कर सकते है।

अगर आपके मोबाइल में भी नीचे फोटो में दिखाए अनुसार Home Screen पर Clock नहीं है तो आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल होम स्क्रीन पर Clock सेट कर सकते है।

Android Mobile के Home Screen पर Clock सेट कैसे करे

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के Home Screen की खाली जगह पर Long Press करे।

स्टेप 2 – अब आपको होम स्क्रीन पर नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Widgets के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Android Mobile के Home Screen पर Clock सेट कैसे करे

स्टेप 3 – अब आपको यहाँ पर Clock के सेक्शन में अलग अलग Clock सेट करने के ऑप्शन मिलेंगे। जिसमे से आप अपनी पसंद के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।

Android Mobile के Home Screen पर Clock सेट कैसे करे

स्टेप 4 – अब आपके मोबाइल में होम स्क्रीन पर सफलतापूर्वक Clock सेट हो जाएगी जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।

Android Mobile के Home Screen पर Clock सेट कैसे करे

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Android Mobile में Home Screen पर Clock सेट कर सकते है।

FAQs:- How to Set Time and Date in Android Mobile

मोबाइल में 12 घंटे का टाइम कैसे सेट करे?

अगर आप अपने मोबाइल में 12 घंटे का टाइम सेट करना चाहते है तो आप Time Format के ऑप्शन से 12 Hours (1:00 Pm) सिलेक्ट कर सकते है।

मोबाइल में 24 घंटे का टाइम कैसे सेट करे?

अगर आप अपने मोबाइल में 24 घंटे का टाइम सेट करना चाहते है तो आप Time Format के ऑप्शन से 24 Hours (13:00 Pm) सिलेक्ट कर सकते है।

मोबाइल में ऑटोमेटिकली टाइम सेट कैसे करे?

मोबाइल में ऑटो टाइम सेट करने के लिए आप Date and Time के ऑप्शन में जाकर Use Network Provide Time के ऑप्शन को Enable कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile में Time कैसे सेट करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा एंड्राइड मोबाइल में समय सेट करने सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment