नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार और महत्वपूर्ण पोस्ट पर जो की आपके लिए काफी उपयोगी होने वाली है क्योकि इस पोस्ट में हम जानने वाले है Mobile Number से नाम कैसे पता करे और मोबाइल नंबर से एड्रेस पता करना।
अक्सर जब भी किसी नए नंबर से हमे कोई मेसेज या कॉल प्राप्त होता है तो हम सबसे पहला काम यह पता करने का करते है की आखिर यह नंबर किसका है?
और यह पता करने के लिए हम अधिकतर समय अपने मोबाइल में Truecaller एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार Truecaller पर भी हमे उस नंबर से सम्बंधित नाम नहीं पता चलता है या अगर मिलता भी है तो वह सौ प्रतिशत सही होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।
अब आपके मन में भी सवाल होगा की क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे सिम किसके नाम पर है पता कर सके या मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन कैसे पता करे और Number किसका है कैसे पता करे?
तो आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में विस्तार से मिलने वाला है और हम आपको विश्वास दिलाते है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप यहाँ से पूरी तरह से संतुष्ट होकर जायेंगे और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल बच जाता है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है ताकि हम आपको उसका समाधान बता सके।
Mobile Number से नाम पता करना सीखे ऑनलाइन
ऐसा तो बहुत ही कम चांस है की आपने पहली बार गूगल पर सर्च किया हो Mobile Number से नाम पता करना है और आप इस पोस्ट पर आ गए हो क्योकि आपने इस पोस्ट पर आने से पहले भी नंबर से नाम पता करने का तरीका जानने के लिए कई पोस्ट और वीडियोस देखे होंगे।
इसके अलावा गूगल पर आपने बहुत से ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट भी देखी होगी जो दावा करते है की वह मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन ट्रेस कर सकते है लेकिन उनमे से बहुत से एप्लीकेशन और वेबसाइट फ्रॉड होती है जो केवल आपका समय बर्बाद करती है।
लेकिन अगर आप सच में मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन पता करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ जेन्युइन तरीको के बारे में स्टेप बय स्टेप बताने वाले है जिससे आप आसानी से उन तरीको का इस्तेमाल कर सके तो चलिए जानते है।
1 Mobile Number से नाम कैसे पता करे (Eyecon App से)
100 प्रतिशत तो नहीं कह सकते है लेकिन फिर भी ज्यादातर चांस है की यह तरीका आपके मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए कारगर साबित हो और इस तरीको को फॉलो करने के बाद आपको किसी भी नंबर से उसका सही नाम पता चल जाए।
तो अगर आप भी किसी Unknown Number से उस नंबर वाले का नाम पता करना चाहते है तो आपको निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1 – Download Eyecon App
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर ओपन करके Eyecon App को सर्च करके डाउनलोड करले। आप चाहे तो नीचे दिए डाउनलोड बटन से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Step 2 – Get Started पर क्लिक करे
डाउनलोड करने के पश्चात आपको Eyecon App को अपने मोबाइल में ओपन करना है Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Eyecon को Set as default सेट कर देना है और उसके बाद आपसे कुछ परमिशन माँगी जाएगी जिसे Allow कर दे।
Step 3 – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
अब अगले पेज पर फ़ोन नंबर दर्ज करने का विकल्प होगा वहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे Connect के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके दर्ज किये नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा और वह ऑटोमेटिकली ही वेरीफाई हो जायेगा।
Step 4 – Complete Your Profile
अब आपके सामने Your Profile करके पेज ओपन होगा जहाँ Get Photo के ऑप्शन पर क्लिक करना आप अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते है और नीचे Enter Name के बॉक्स में अपना नाम लिखकर आपको नीचे This is Me के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 5 – नंबर दर्ज करे और नाम पता करे
प्रोफाइल अपडेट करने के बाद आपके सामने इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा और अब आपको नीचे Dialpad के आइकॉन पर क्लिक करना है जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
अब आपका Dialpad ओपन हो जायेगा जहाँ आपको जिस भी नंबर से नाम पता करना है उस नंबर को दर्ज करके ऊपर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने उस व्यक्ति का नाम और फोटो आ जायेगा और साथ ही अगर उस व्यक्ति का WhatsApp और Facebook अकाउंट है तो आपको नीचे उसका भी विकल्प मिल जायेगा।
आप आसानी से फेसबुक अकाउंट पर जाकर उस व्यक्ति के Facebook Bio से और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे उसका एड्रेस, जन्मतिथि आदि।
Note – इस एप्लीकेशन से ज्यादातर सही नाम पता लगने के चांस रहते है लेकिन हम उसे सौ प्रतिशत सही भी ही मान सकते है लेकिन अगर उस व्यक्ति का उसी नंबर से फेसबुक अकाउंट भी है तो फिर आप उस व्यक्ति से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे नाम, फोटो, एड्रेस, जन्मतिथि आदि।
2 Google से Mobile Number किसका है कैसे पता करे
मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए हम दूसरे तरीके में गूगल का इस्तेमाल करने वाले है। आपको केवल जिस भी नंबर के बारे में जानकारी चाहिए उसे गूगल पर सर्च कर देना है।
अब अगर उस नंबर से सम्बंधित कुछ भी जानकारी गूगल पर उपलब्ध होगी तो वह आपके सामने आ जाएगी। लेकिन ऐसा हर एक नंबर के साथ संभव नहीं है।
इस प्रकार आप गूगल की मदद से भी आसानी से किसी का नंबर सर्च करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है क्योकि आजकर लोग गूगल पर सर्फिंग करने के दौरान बहुत सी वेबसाइट में अपना नाम और नंबर मेंशन करते है तो आपको उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है।
3 Truecaller Website से किसी के नंबर से नाम पता करना सीखे
अब अगर उपरोक्त दोनों तरीको से भी आपका काम नहीं बनता है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इसमें हम ट्रूकॉलर की वेबसाइट से नाम और एड्रेस पता करना सिखने वाले है।
Step 1 – Official Website पर जाए
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके Truecaller की ऑफिसियल वेबसाइट truecaller.com पर विजिट करे।
Step 2 – Mobile Number सर्च करे
अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही Search Mobile Number का बॉक्स दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको जिस भी नंबर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना है उस नंबर को दर्ज करके सर्च करे।
Step 3 – Sign In करे
अब आपके सामने Sign in to Know More का ऑप्शन आ जायेगा जहाँ आपको Google के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Google Account से Sign In कर लेना है।
अब अगर आपसे कोई परमिशन माँगी जाती है तो उसे आपको Allow कर देना है और इतना करते ही आपको उस नंबर से सम्बंधित नाम और उस व्यक्ति का Address भी दिख जायेगा।
Note – यहाँ से आपको किसी भी नंबर को सर्च करने पर सम्बंधित व्यक्ति का नाम और उसकी लोकेशन तो देखने को मिल सकती है लेकिन प्राप्त डिटेल्स पूरी तरह से सही है इसकी कोई गारंटी नहीं है।
4 सिम किसके नाम पर है कैसे पता करे
अब तक आपने किसी के नंबर से उसका नाम पता करना सीखा लेकिन अब अगर आप कोई भी सिम किसके नाम पर है यह पता करना चाहते है तो आप इसकी भी जानकारी आसानी से पता कर सकते है।
इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास वह सिमकार्ड होना आवश्यक है जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है तभी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
इस तरीके में मुख्यतः हम किसी भी सिम की जानकारी प्राप्त करने के लिए उस टेलिकॉम कंपनी के ऑफिसियल एप्लीकेशन की मदद लेने वाले है तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस।
Step 1 – Download Official App
हमारे पास जिओ का सिम है तो हम गूगल प्लेस्टोर पर जाकर My Jio App को डाउनलोड कर लेते है। उसी तरह अगर आपके पास Airtel का सिम है तो आप Airtel Thanks App को डाउनलोड कर सकते है और अगर किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी का सिम है तो उसका ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करे।
Step 2 – Sign In करे
अब ऑफिसियल ऐप को ओपन करे और जो भी परमिशन माँगी जाती है सभी को Allow कर दे और उसके बाद वह मोबाइल नंबर दर्ज करके Sign In करले जिस सिम के मालिक का नाम आप पता करना चाहते है।
Step 3 – Settings ओपन करे
अब आपको Left Side ऊपर कोने में 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 – Profile पर क्लिक करे
Settings के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको उस सिम का प्रकार जैसे Prepaid और Postpaid के साथ नाम और सिम नंबर दिखाई देखा साथ ही नीचे आपको Profile का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
इतना करते ही आपको उस नंबर से सम्बंधित आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे सिम किसके नाम पर है, उसका जन्मतारीख क्या है, उसका एड्रेस क्या है आदि।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से इस तरीके का इस्तेमाल करके सिम के मालिक का पता लगा सकते है और साथ ही उसका एड्रेस भी निकाल सकते है।
उम्मीद करते है इस पोस्ट में बताये तरीको का इस्तेमाल करके आप भी जरूर किसी भी नंबर से नाम और एड्रेस पता कर पाएंगे लेकिन जैसा की हमने ऊपर बताया इन तरीको की मदद से या किसी भी अन्य ऑनलाइन जेन्युइन तरीके से मोबाइल नंबर से किसी का नाम और एड्रेस की सौ प्रतिशत जानकारी प्राप्त करना संभव नहीं है क्योकि
Note - भारत सरकार के नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी बिना उसकी इजाजत के कोई भी हासिल नहीं कर सकता है। इसलिए संभव है कि कुछ मामलों में हमारे बताए गए तरीके से गलत जानकारी मिले या आपको जानकारी ना भी मिले।
FAQs Related to this Post
मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर है?
सिम नंबर से उसके मालिक का पता करने के लिए आप उस टेलीकॉम कंपनी के ऑफिसियल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है और इसका पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है जिसे फॉलो कर सकते है।
किसी भी नंबर की आईडी कैसे पता करें?
इसके लिए आप Truecaller का इस्तेमाल कर सकते है जिसका पूरा तरीका इस पोस्ट में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप नंबर से नाम और आईडी पता कर सकते है।
Conclusion –
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile Number से नाम कैसे पता करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी से आप भी नंबर से नाम पता करने में सक्षम रहे होंगे और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों तक भी जरूर पहुंचाए और साथ ही आपको इस पोस्ट में बताया कौनसा तरीका बेस्ट लगा कमेंट करके जरूर बताये।
Read More :-