Mx Player से पैसे कैसे कमाए ~ 2024 Best तरीके

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Mx Player से पैसे कैसे कमाए के बारे में जिसमे हम आपको Mx Player से पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दोस्तों अब तक आप Mx Player का इस्तेमाल केवल अपने मोबाइल के लोकल वीडियोस को देखने के लिए ही करते होंगे लेकिन इसके अलावा भी Mx Player में आपको बहुत से Features मिलते है जिनके बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले है।

साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की इस एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाना संभव है या नहीं और अगर संभव है तो इससे पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है?

तो चलिए जानते है Mx Player से पैसे कैसे बनाते है और इससे जुडी और भी इंटरेस्टिंग जानकारी के बारे में पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Mx Player क्या है (What is Mx Player)

Mx Player एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे सन 2011 में एक ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के रूप में लांच किया गया और लांच होने के कुछ समय में ही यह काफी पॉपुलर भी हो गया।

शुरुआत में केवल इसे ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के रूप में ही इस्तेमाल किया जा सकता था यानि की आप अपने मोबाइल के लोकल वीडियोस को ही Mx Player की मदद से देख सकते थे।

लेकिन वर्तमान में आपको इसमें बहुत से नए नए फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसके तहत अब आप यहाँ पर ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन वीडियोस, मूवीज, वेब सीरीज आदि भी देख सकते है।

इसके अलावा आप Mx Player का इस्तेमाल File Sharing के लिए भी कर सकते है और साथ ही आप यहाँ पर Music सुन सकते है और Online Games खेलकर Cash Prize भी जीत सकते है।

तो चलिए आगे हम जानते है की आप Mx Player को डाउनलोड कैसे कर सकते है और इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

Mx Player Download कैसे करे

Mx Player से पैसे कैसे कमाए

Mx Player को Download करने के लिए आप अपने Android Mobile के लिए Google Play Store का सहारा ले सकते है और अगर आप iPhone यूजर है तो आप App Store से Mx Player को Download कर सकते है।

आप चाहे तो नीचे दिए गए Download Button की मदद से भी Mx Player को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

आपको बता दे Mx Player बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.1 स्टार की रेटिंग की भी मिली हुई है।

Mx Player पर Account कैसे बनाये

Mx Player पर Account बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। आप केवल नीचे बताये गए कुछ आसान से Steps को फॉलो करके आसानी से Mx Player पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Mx Player ओपन करे।
  2. अब आपको File Access के लिए Permission मांगी जाएगी जिसे Allow करे।
  3. अब आपको ऊपर कोने में Menu पर क्लिक करके Sign In पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आप अपने Facebook या Google Account से Sign Up कर सकते है।
  5. आप चाहे तो अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करके भी Sign Up कर सकते है।
  6. उसके बाद आप चाहे तो अपनी पर्सनल इनफार्मेशन अपडेट कर सकते है।

इस प्रकार अब आपका Mx Player Account बनकर तैयार हो जाता है अब आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है। चलिए अब जानते है इसके कुछ features के बारे में।

Mx Player Features in Hindi

Mx Player में पहले आपको केवल Offline Videos देखने का फीचर मिलता था लेकिन अब आपको बहुत से अलग अलग फीचर्स देखने को मिल जाते है जिनके बारे में आप नीचे जान सकते है।

जब आप Mx Player एप्लीकेशन को ओपन करते है तो नीचे आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

1 Local – इसमें आप अपने मोबाइल के सारे ऑफलाइन लोकल वीडियोस देख सकते है जैसे आपके WhatsApp Videos, Downloaded Videos आदि।

2 Videos – इस सेक्शन में जाने पर आपको बहुत सी अलग अलग केटेगरी के Online Videos देखने को मिलते है जैसे Web Shows, TV, Movies, News, Music, Buzz आदि।

यहाँ पर आप उपरोक्त सभी केटेगरी के वीडियोस को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन या Wi-fi का होना आवश्यक है।

3 Games – इस सेक्शन में आपको बहुत से अलग अलग Games खेलने को मिल जाते है जिन्हे खेलकर आप Cash Prize जीत सकते है।

4 Taka Tak – इस वाले Section में आपको Short video देखने को मिल जाते है यानि की अगर आप Short Videos देखना पसंद करते है,

तो भी यहाँ से देख सकते है और अगर आप अपने खुद के Videos Upload करना चाहते है तो Mx Taka Tak App को download कर सकते है।

5 Music – इस सेक्शन की मदद से आप कोई भी Latest Songs सुन सकते है और अपनी Playlist भी बना सकते है।

इसके अलावा जब आप इस एप्लीकेशन के मेनू ऑप्शन में जाते है तो यहाँ आपको कुछ और ऑप्शन मिलते है जिनके बारे में आप नीचे जान सकते है। 

My Downloads – यहाँ अगर आपने Mx Player से किसी वीडियो को डाउनलोड किया है तो उसे देख सकते है।

My List – यहाँ आप अपनी Watchlist को देख सकते है यानि की अगर आपने किसी वीडियो को बाद में देखने के लिए Add किया है तो वह आपको यहाँ मिल जायेगा।

Mx Share – यह Mx Player का एक और शानदार फीचर के जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी फाइल को आसानी से शेयर कर सकते है।

Mx Share से फाइल शेयर करने के लिए आप जिसे भी फाइल शेयर कर रहे है उनके मोबाइल में भी Mx Player Installed होना आवश्यक है। इस फीचर को आप बिलकुल File Sharing application की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

Local Music – जैसा की नाम से ही पता चल रहा है आप इस सेक्शन से अपने मोबाइल के लोकल म्यूजिक को ऑफलाइन सुन सकते है।

इसके अलावा भी आपको इसके बहुत से अलग-अलग ऑप्शन मिलते है जैसे आप अपनी मनपसंद भाषा सिलेक्ट कर सकते है, Theme Change कर सकते है, Private Folder बना सकते है आदि।

अब तक हमने Mx Player के फीचर्स के बारे में जाना और आशा है आपको हमारी अब तक की शेयर की जानकारी पसंद आयी होगी तो चलिए अब बात कर लेते है इससे पैसे कमाने के बारे में।

Mx Player से पैसे कैसे कमाए

बहुत से लोगो को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं है की वह Mx Player से पैसे कमा सकते है और इसी कारण वह लम्बे समय से Mx Player का इस्तेमाल तो कर रहे है लेकिन केवल मनोरंजन के लिए।

अगर आपको भी अब तक इससे पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं थी तो हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है और उसके बाद आप इस ऍप से मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा पाएंगे।

1 Mx Player पर Game खेलकर पैसे कमाए

जैसा की हमने ऊपर बताया की Mx Player में आपको एक Game का सेक्शन मिलता है जिसके तहत आप बहुत से अलग अलग Game खेल सकते है।

यहाँ आपको अलग अलग गेम खेलकर जीतने पर Coins मिलते है जिन्हे आप Cash में बदलकर Withdraw कर सकते है या आप चाहे तो Direct Coins को भी Redeem कर सकते है।

इसमें आप अलग अलग तरीको से Coins Earn कर सकते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है। नीचे बताई गयी Activity को पूरा करके आप अधिक Coins Earn कर सकते है।

Jackpot

इसमें आपको एक Spin and Earn का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप Spin करके अधिक Coins कमा सकते है। यहाँ पर आपको एक बार Spin करने के लिए 20 Coins चाहिए होते है और स्पिन करके आप 500 Coin तक जीत सकते है।

Task Center

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यहाँ आपको बहुत से अलग अलग Task पुरे करने होते है और उनके बदले आपको Coins मिलते है।

यहाँ आपको बहुत ही Simple से Task पुरे करने होते है जैसे Daily Check in करना, कोई Game खेलना आदि और इन्हे आप बहुत ही आसानी से पुरे कर सकते है।

Install & Earn

यह भी एक बेस्ट तरीका है ज्यादा Coins कमाने का जिसमे आपको केवल कुछ एप्लीकेशन को Install करके बताये टास्क को पूरा करके उन coins को प्राप्त कर सकते है।

यहाँ पर आपको बहुत से एप्लीकेशन मिल जाते है जिन्हे आपको केवल Download करना है और उन पर अकाउंट बनाकर आप अच्छे खासे कॉइन जमा कर सकते है।

Earn Coins

इस ऑप्शन से भी आप Coins Earn कर सकते है। इसमें आपको 1st Time Login करने पर 100 Coins मिलते है, साथ ही किसी का Invitation Code Apply करने पर और 100 Coins मिलते है।

इसके अलावा आपको Daily Task पुरे करने पर और अपने दोस्तों को Mx Player पर Invite करने पर भी Coins मिलते है और साथ ही आप Videos देखकर भी Coins Earn कर सकते है।

तो यह थे कुछ Extra Coins Earn करने के तरीके इसके अलावा आप Mx Player Game Tournaments में भाग लेकर और गेम खेलकर भी बहुत से Coins Earn कर सकते है।

तो आशा है अब आपको How to Earn Coins in Mx Player या How to Earn Money from Mx Player in Hindi की अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आप Mx Player से कमाए Coins को Redeem करना चाहते है तो Menu में ही आपको Coins Redeem करने का ऑप्शन मिल जाता है जहा से आप आसानी से अपने कमाए Coins को Redeem कर सकते है।

2 Video Upload करके Mx Player से पैसे कमाए

अब हम बात करेंगे Mx Player से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के बारे में जिसमे आप अपना कोई भी Video Upload करके पैसे कमा सकते है ठीक उसी तरह जिस तरह YouTube से Video Upload करके पैसे कमाए जाते है।

यहाँ पर आप As a Mx Creator बनकर कमाई कर सकते है। जिस तरीके से YouTube पर आपको Ads के माध्यम से कमाई होती है उसी तरीके से आप यहाँ से भी Video Upload करके कमाई कर सकते है लेकिन पहले आपको Approval लेना होता है।

तो चलिए जानते है आप किस तरीके से Mx Creator बन सकते है या किस तरीके से Videos Upload करने के लिए Approval ले सकते है और Videos Upload करके पैसे कमा सकते है।

Mx Player पर Videos Upload कैसे करे

Mx Player पर Videos Upload करना बहुत ही आसान है आपको केवल नीचे बताये गए Steps का सही से अनुसरण करना है और आप बहुत ही आसानी से वीडियोस अपलोड कर पाएंगे।

Step 1 – सबसे पहले Mx Player ओपन करके Menu पर क्लिक करे।

Mx Player से पैसे कैसे कमाए

Step 2 – अब नीचे स्क्रोल करके Help के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mx Player से पैसे कैसे कमाए

Step 3 – अब आपको अगले पेज पर Become an Mx Creator के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Mx Player से पैसे कैसे कमाए

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर एक फॉर्म मिलेगा उसे सही से Fill Up करे। इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, दर्ज करना है।

Mx Player से पैसे कैसे कमाए

उसके बाद अगर आपका कोई YouTube Channel या Website है तो आप उसका लिंक दे सकते है या File of Video Link Upload कर सकते है और उसके बाद Terms & Condition को Accept करने के बाद Submit पर क्लिक कर दे।

उसके बाद अगर आपको Mx Creator का Approval मिल जाता है तो आपको Email के माध्यम से इन्फॉर्म कर दिया जायेगा। उसके बाद आप आसानी से आगे का प्रोसेस पूरा कर सकते है और Videos को Upload करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

इस प्रकार अब आपको Mx Player से पैसे कैसे कमाए के बारे में कोई भी Doubts नहीं होगा और अगर आप भी पैसे कमाने का कोई तरीका खोज रहे थे तो यह आपके लिए एक Best तरीका साबित हो सकता है।

Mx Player से पैसे कैसे Withdraw करे?

आपने अब तक Mx Player से पैसे कैसे कमाए जाते है के बारे में जाना और अब हम जानेंगे की आप Mx Player से पैसे कैसे निकाले जा सकते है।

Mx Player से कमाए पैसो को आप अपने PayTm Account में ट्रांसफर कर सकते है और इसके लिए पहले आपको अपने Mx Player Account को पेटीएम के साथ लिंक करना होगा।

उसके बाद आप Menu में Cash Out के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से अपने कमाए पैसो को अपने पेटीएम अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

आपको बता दे इस ऍप में आप हर दिन अधिकतम 20 रूपए का विथड्रॉ कर सकते है और हर सप्ताह 140 रूपए का ही अधिकतम विथड्रॉ कर सकते है।

इस प्रकार अब आपको इस पोस्ट के माध्यम से Mx Player से पैसे कमाने और अपने कमाए पैसो को पुनः अपने बैंक में प्राप्त करने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

FAQs Related to Mx Player

Mx Player किस देश का ऍप है?

Mx Player एक Indian Application है जिसे Mx Media and Entertainment Company द्वारा सन 2011 में लांच किया गया है।

क्या Mx Player को Use करना Secure है?

Mx Player एक बहुत ही जेन्युइन एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप बिना किसी झिझक के कर सकते है। यह एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर एप्लीकेशन है जो की पूरी तरह से सिक्योर भी है यानि की आप इसका इस्तेमाल बिना किसी डर के कर सकते है।

क्या Mx Player पैसे देता है?

हां जी Mx Player आपको पैसे देता है लेकिन उसके लिए आपको Mx Player के Terms & Condition को फॉलो करना होगा और इस पर उपलब्ध विभिन्न टास्क को पूरा करना होगा तभी आप यहाँ से पैसे कमा सकते है।

Mx Player से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

Mx Player से पैसे कमाने के लिए आप इस एप्लीकेशन में उपलब्ध नए नए Games खेल सकते है, टास्क पुरे कर सकते है और यहाँ आप वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है।

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mx Player से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा Mx Player से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे Comment करके बता सकते है और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “Mx Player से पैसे कैसे कमाए ~ 2024 Best तरीके”

Leave a Comment