NFT क्या है और NFT से पैसे कैसे कमाए | 2023 Best तरीके

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है NFT क्या होता है और NFT से पैसे कैसे कमाए? अगर नहीं तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको NFT और इससे पैसे कमाने से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।

Hello and Welcome दोस्तों, कैसे है आप? आशा करते है आप सभी अच्छे होंगे। जैसा की आपको पता ही होगा की हमारी इस ब्लॉग के माध्यम से हम नए नए पैसे कमाने के जेन्युइन तरीके आप तक पहुंचाते है।

इसी पेशकश में हम लेकर आये है एक और पैसे कमाना का तरीका जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है तो अगर आप भी इस तरीके के बारे में जानना चाहते है और इससे पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

इस पोस्ट में हम आपको NFT कैसे ख़रीदे और NFT से पैसे कमाने के बारे में बहुत ही आसान भाषा में और सरल तरीके से पूरी जानकारी देने वाले है।

NFT Full Form in Hindi - NFT का फुल फॉर्म Non Fungible Token होता है। 

NFT क्या है? (What is NFT in Hindi)

NFT से पैसे कैसे कमाए

NFT यानि Non Fungible Token एक प्रकार का Token होता है जो Blockchain Technology के सिस्टम पर काम करता है।

अगर आपके पास कोई भी ऐसी खास चीज है जो और किसी के पास नहीं है तो आप उसका NFT Token बनवा सकते है यह NFT आपका उस वस्तु पर मालिकाना हक़ दर्शाता है।

NFT भी उसी Blockchain Technology पर आधारित है जिस पर Cryptocurrency जैसे Bitcoin, Ethereum आदि भी काम करते है लेकिन आपको बतादे NFT इनसे बिलकुल भिन्न है।

NFT एक प्रकार से आपका Digital Assets होता है और इसकी मदद से आप अपनी किसी भी वर्चुअल चीज जैसे Art, Music आदि को डिजिटल तरीके से अधिक पैसो में बेच सकते है।

इसी को अगर ऑफलाइन की दुनिया में एक उदाहरण से समझे तो – मान लीजिये आपके पास एक 500 रूपए का नोट है और आपके दोस्त के पास भी 500 रूपए का नोट है।

अभी आप एक दूसरे के नोट को एक्सचेंज कर सकते है क्योकि दोनों की Value समान है। लेकिन अगर आपके 500 रूपए के नोट पर हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी Sign कर देते है तो अब दुनिया में केवल एक ही 500 का नोट ऐसा है जिस पर नरेंद्र मोदी जी का Sign है।

तो अब अगर आपका दोस्त आपसे उस नोट को एक्सचेंज करने को बोलता है तो अब आप नहीं करेंगे बल्कि अब आप अपने उस 500 के नोट का NFT बनवा सकते है और उसे ज्यादा पैसो में बेच सकते है लेकिन आपको बता दे NFT केवल Digital Object के लिए ही बनवायी जा सकती है।

NFT Meaning in Hindi - NFT का हिंदी में तात्पर्य अपूरणीय टोकन होता है जिसे Non Fungible Token भी कहा जाता है। 

खुद का NFT कैसे बनाये

अगर बात करे खुद का NFT Token कैसे बनाये की तो आपको बता दे इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है। आप Blockchain Technology के आधार पर आसानी से अपना NFT बना सकते है।

वर्तमान में Ethereum Blockchain Technology बहुत ही सरलतम तरीका है NFT बनाने का, अगर आप भी अपना NFT Token बनाना चाहते है तो नीचे बताये Steps को follow करे।

  1. NFT Token बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसे Wallet की जरुरत होगी जो ERC-721 को सपोर्ट करता हो।
  2. यह वॉलेट Ethereum के Blockchain Technology पर आधारित होता है। आपके इस वॉलेट में $50 या $100 के Ethereum होना आवश्यक है।
  3. अब आपको NFT बनाने के लिए Ethereum के Blockchain Platform पर रजिस्टर करना है।
  4. उसके बाद आपको एक Create का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आपको अपने वॉलेट को Ethereum platform के साथ कनेक्ट कर लेना है।
  5. Wallet को Ethereum से कनेक्ट करने के लिए पहले आपको Sign In करना होगा जिससे आपके मालिकाना हक़ की पुष्टि हो सके।
  6. अब नए पेज पर एक Window Open होगी जिसमे आपको अपनी एक आर्टवर्क को अपलोड करना है जिसमे आप नाम और विवरण भी ऐड कर सकते है।
  7. उसके बाद आपको एक नया फोल्डर क्रिएट करना है और जिस भी आर्टवर्क (वीडियो, फोटो, GIF) का आप NFT बनाना चाहते है उसे Upload कर देना है।
  8. अब Add Item के ऑप्शन पर क्लिक करके आप 2D या 3D Model Upload कर सकते है और अपने NFT निर्माण की पुष्टि कर सकते है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का कोई भी NFT बना सकते है।

NFT से पैसे कैसे कमाए

अब अगर हम बात करे NFT से पैसे कमाने के तरीको की तो ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। वर्तमान में बहुत से Creator ऐसे भी है जो अपना Content Digitally बनाते तो है लेकिन उन्हें NFT के बारे में पता नहीं होने के कारण कोई दूसरा उनके Content से NFT करके पैसे कमा रहा होता है।

तो ऐसे में अगर आप भी कोई भी कंटेंट बनांते है जैसे अगर आप फोटोग्राफर है तो अपने फोटो की NFT बनाकर उससे पैसे कमा सकते है या अगर आप वीडियो बनाते है तो अपने वीडियो का NFT बना सकते है।

1. NFT Sale करके पैसे कमाए

NFT से पैसे कमाने का सबसे पहला और सबसे अच्छा तरीका है NFT सेल करके पैसे कमाना। जैसा की आपको पता ही होगा आज की दुनिया कितनी आधुनिक हो गयी है।

वर्तमान में हर क्षेत्र में डिजिटल कंटेंट को काफी ज्यादा महत्त्व दिया जा रहा है फिर चाहे वह कोई भी काम क्यों न हो। ऐसे में अगर आपका भी कोई Digital आर्टवर्क है जिसकी आपने NFT बना रखी है तो आप उसे बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप एक App Developer है और आपने अपने एक Application की NFT करवा रखी है तो आप उसे बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यह तरीका Designer’s, Artists, Photographer’s और Digital Creators आदि के लिए अधिक उपयोगी है।

नीचे कुछ NFT Marketplace के नाम बताये गए है जहाँ आप अपनी NFT बेच सकते है।

  • OpenSea
  • Binance
  • Rarible
  • Mintable
  • WazirX NFT

2. NFT Game खेलकर पैसे कमाए

दोस्तों पैसे तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन कितना अच्छा होगा जब आप गेम खेलकर पैसे कमाए। जी हां बिलकुल आप बहुत से NFT गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।

क्योकि आज ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री इतनी बड़ी हो गयी है की लाखो करोड़ो लोग इससे जुड़े हुए है और इसी कारण NFT का बड़ा हिस्सा Gaming Concept पर फोकस करता है।

NFT Gaming से आप मुख्यतः दो तरीको से पैसे कमा सकते है।

  1. Game खेलकर – गेम खेलकर अगर आप गेम जीत जाते है तो आपको Rewards मिलते है जो Cryptocurrency में होते है और उन्हें आप Redeem कर सकते है।
  2. NFT किराये पर देकर – आप गेम में अपनी NFT Assets खरीद सकते है और उन्हें दुसरो को बेचकर या Rent पर देकर भी पैसे कमा सकते है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप कोई गेम खेल रहे है जिसमे आपने उस गेम में Avatar, Skin या Gun आदि की NFT खरीद ली है तो अब आप उसे किसी भी दूसरे को बेचकर या Rent पर देकर पैसे कमा सकते है।

3. NFT Trading करके पैसे कमाए

जिस प्रकार हम शेयर मार्किट में किसी भी शेयर को सस्ते दाम में खरीद कर उसे दाम बढ़ने पर बेचकर पैसे कमा सकते है। उसी प्रकार NFT Trading से भी पैसे कमा सकते है।

आपको अच्छे से रिसर्च करके किसी ऐसे NFT Collection को खरीदना हो जिसके प्राइस बढ़ने के आसार हो। जब आप किसी NFT Collection को खरीद लेते है तो उसके बाद आपको उसकी प्राइस बढ़ने का इंतजार करना होगा।

जब भी उस NFT Collection की प्राइस में बढ़ोतरी हो तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है लेकिन इसमें मुनाफे के साथ साथ रिस्क भी होता है इसलिए अपनी समझदारी पर ही इस तरीके का इस्तेमाल करे।

4. NFT Royalty से पैसे कमाए

आपने रॉयल्टी इनकम के बारे में तो सुना ही होगा। आसान भाषा में समझे तो मान लीजिये आपने किसी भी Product की NFT बनवायी और उसे बेच दिया और आपको पैसे मिल गए।

लेकिन रॉयल्टी इनकम के अंतर्गत जब आपके किसी को अपनी NFT बेच दी अब अगर वह व्यक्ति किसी दूसरे को वह NFT बेचेगा तो भी आपको उसपर कमीशन मिलेगा और जितनी भी बार वह NFT Sell होगी आपको कमीशन मिलता रहेगा।

NFT पर मिलने वाला कमीशन आपके NFT Platform पर निर्भर करता है, बहुत से प्लेटफार्म पर यह कमीशन 10% तक भी होता है।

5. Online NFT कोर्स बनाकर पैसे कमाए

अगर आप वेब डिजाइनिंग, NFT के अच्छे जानकार है तो आप NFT से सम्बंधित ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर अपने लिए Passive Income का जरिया बना सकते है।

वर्तमान में हर कोई ऑनलाइन फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है और चुकीं NFT Technology अभी नयी तकनीक है इसलिए बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते है और इसी कारण आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है।

यहाँ हम कुछ Online NFT Courses के Ideas बता रहे है जिन पर आप काम कर सकते है।

  • NFT Trading Course
  • Blockchain Development
  • NFT Create and Sell Course
  • NFT Development Related Courses
  • NFT Platform Web Development Courses

यह कुछ Courses है जिन पर आप काम कर सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है। NFT वर्तमान में बिलकुल नया कांसेप्ट है जिसके कारण अभी इसके कमाई के तरीके सामने नहीं आये है लेकिन धीरे धीरे जब यह पॉपुलर होगा तो इससे पैसे कमाने के भी नए नए तरीके सामने आएंगे।

NFT से कमाए पैसे बैंक अकाउंट में कैसे प्राप्त करे

जब आप अपने किसी भी NFT को बेचते है तो उसके सारे पैसे आपके क्रिप्टो वॉलेट में ऐड कर दिए जाते है क्योकि NFT सेल करने पर आपको आपका पेमेंट क्रिप्टो में प्राप्त होता है।

बाद में जब आपका पैसे आपके ‘क्रिप्टो वॉलेट में ऐड हो जाता है तो आप अपने पैसो को Indian Currency में ऐड करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है।

FAQs:- NFT से पैसे कैसे कमाए

NFT का Full Form क्या होता है?

NFT का फुल फॉर्म Non- Fungible Token होता है। जिसे हिंदी में अपूरणीय टोकन भी कहा जाता है।

क्या NFT सुरक्षित है?

क्योकि NFT भी Cryptocurrency की तरह ही Blockchain Technology पर आधारित है और इसी कारण इसको भी क्रिप्टो की तरह ही सुरक्षित माना गया है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट NFT से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट से आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment