OLA Cab कैसे Book करें | Step By Step Easy Process [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम बात करने वाले है OLA Cab कैसे Book करें या OLA Cab Booking की पूरी प्रोसेस के बारे में विस्तार से।

अगर आप कही पर भी बाहर गए हुए है और आपको गाड़ी नहीं मिल रही है या अगर आपको कहीं जाना है और आपको गाड़ी नहीं मिल रही है तो आप बस कुछ ही मिनट में अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन कैब बुक कर सकते है और आसानी से अपनी Journey पूरी कर सकते है।

जी हां दोस्तों में बात कर रहा हु ओला कैब की जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से बुक कर सकते है तो अगर आप भी Ola Cab Book करने की कोशिश कर रहे है,

और आपको समझ नहीं आ रहा है की ओला कैब कैसे बुक करे तो आपको हमारी यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़नी चाहिए क्योकि इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप ओला कैब बुक करने की पूरी प्रोसेस बहुत ही सरल तरीके से बताने वाले है। तो चलिए अब सबसे पहले जानते है ओला कैब क्या होता है?

OLA Cab क्या है (What is OLA Cab in Hindi)

OLA Cabs एक भारतीय राइड शेयरिंग कंपनी है जो कई सारी सेवाएं उपलब्ध करवाती है। OLA की शुरुआत 2010 में हुई और इसके मालिक भाविश अग्रवाल जी है।

वर्तमान में ओला भारत के 100 से भी अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और इसी के साथ यह तेजी से बढ़ती हुई भारतीय कंपनियों में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।

ओला एक मोबाइल एप्लीकेशन आधारित कैब सर्विस या टेक्सी सर्विस है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से ओला ऐप डाउनलोड करके ओला कैब बुक कर सकते है और अपनी यात्रा को सुखद और आसान बना सकते है तो चलिए अब बिना समय गवाएं जानते है Ola Cab कैसे बुक करते है।

OLA Cab की Booking कैसे करे

ओला कैब बुकिंग के लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होता है और उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ही ओला बुकिंग कर सकते है।

सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से OLA App को इनस्टॉल कर ले। अगर आपको नहीं पता OLA App Download कैसे करे तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी ओला एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

ओला एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद चलिए अब आगे Ola App पर अकाउंट कैसे बनाये और इस एप्लीकेशन की मदद से Ola Gadi की बुकिंग कैसे करे के बारे में जानते है।

OLA Cab कैसे Book करें | Ola Booking Online

ओला कार बुकिंग ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करने के बाद आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल से ओला कैब बुक कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में OLA App को ओपन करे।

Step 2 – अब आपको Sign Up करने के लिए Continue With Phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करे। आप चाहे तो Google और Facebook के माध्यम से भी Sign Up कर सकते है।

OLA Cab कैसे Book करें

Step 3 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करे और दर्ज किये नंबर पर प्राप्त OTP डाले।

OLA Cab कैसे Book करे

Step 4 – अब आपको अपना OLA Account सेटअप करने के लिए अपना नाम दर्ज करना होगा साथ ही आपको अपना ईमेल एड्रेस भी दर्ज करना है (जो की ऑप्शनल है) और नीचे Register के ऑप्शन पर क्लिक करे।

OLA Cab कैसे Book करे

Step 5 – अब ओला ऐप आपसे Location और Phone की कुछ परमिशन मांगेगा जिन्हे आपको Allow कर देना है। ध्यान रहे ओला पर कैब बुक करते समय आपके मोबाइल की GPS Location On होना आवश्यक है।

Step 6 – अब अगले पेज पर आपसे पूछ जायेगा की आप अपनी Ride के लिए पेमेंट कैसे करना चाहेंगे जैसे Phone Pe, Cash या Ola Money Wallet तो आपको इसमें से जो भी ठीक लगे आप उसे सिलेक्ट कर सकते है। आप चाहे तो इस ऑप्शन को अभी के लिए स्किप भी कर सकते है।

OLA Cab कैसे Book करे

Step 7 – अब अगले पेज पर आपको अपना Destination सेट करना है की आपको कहाँ से कहाँ तक जाना है।

OLA Cab कैसे Book करे

Step 8 – जैसे ही आप अपना Destination सेट करते है आपके सामने बहुत से अलग-अलग कैब के ऑप्शन आते है साथ ही आपको सामने उनकी प्राइस भी देखने को मिल जाती है।

OLA Cab कैसे Book करे

आपको बता दे अगर आप अकेले है और आपके पास ज्यादा सामान भी नहीं है तो आप यहाँ से Four Wheeler के साथ साथ Auto या Bike भी बुक कर सकते है इनके प्राइस भी आपको यहाँ देखने को मिल जायेंगे।

Step 9 – आप यहाँ जो भी प्राइस सही लगे आप उस पर क्लिक करके बुक कर सकते है और उसके आपको अपना Pickup Address Confirm करना है और जैसे ही आप अपना Pickup Address कन्फर्म करेंगे आपको अपने पास के किसी भी Cab Driver के Request Accept करने तक इन्तजार करना होगा।

OLA Cab कैसे Book करे

Step 10 – जैसे ही कोई Cab Driver आपकी Request को Accept करेगा आपको उसका Vehicle Number और उसकी कॉल डिटेल्स मिल जाएगी जहाँ से आप उससे कांटेक्ट कर सकते है।

Step 11 – इसके साथ ही अगर आप अपनी Ride Cancel करना चाहते है तो भी आपको यहाँ Cancel का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपना कोई भी एक Reason Select करके अपनी Ride को कैंसिल कर सकते है।

इस प्रकार उम्मीद है आपको अब तक की शेयर की गयी जानकारी पसंद आयी होगी और उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने लिए Ola Cab बुक करने में सक्षम रहे होंगे।

Ola Cab Book करने के फायदे

आप में से बहुत से लोगो के मन में शायद यह भी सवाल आ सकता है की हम आखिर ओला कैब क्यों बुक करे यानि की हमे इससे क्या फायदा हो सकता है तो चलिए इसके कुछ फायदों के बारे में जान लेते है।

  1. आपको कैब के लिए कही बाहर नहीं जाना पड़ता है।
  2. आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन कैब बुक कर सकते है।
  3. ओला कैब ऐप पर आप अपने मनपसंद की कैब को बुक कर सकते है।
  4. अगर आप अकेले सफर कर रहे है तो आप ओला बाइक भी बुक कर सकते है।
  5. यहाँ आपको सभी कैब की प्राइस भी देखने को मिल जाती है जिससे आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है
  6. अगर आपका मूड बदल जाता है तो आप कैब आने से पहले राइड को कैंसिल भी कर सकते है।

इसके प्रकार इसके और भी कई सारे फायदे है जैसे अगर आप ओला के साथ मिलकर बिज़नेस करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो आप भी ओला में अपनी बाइक या कार रेंट पर दे सकते है या आप खुद ओला में अपनी बाइक या कार लगा सकते है।

अगर आपको नहीं पता है की Ola में अपनी कार और बाइक कैसे लगाए तो आप हमारी ओला मे बाइक/कार कैसे लगाए पोस्ट को पढ़ सकते है और उसके बाद आसानी से ओला में अपनी कार और बाइक अटैच करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

FAQs:- ओला टेक्सी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे

ओला कैब की बुकिंग कहाँ से करे?

ओला कैब बुक करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल में ओला एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप ओला ऐप पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन कैब बुक कर सकते है।

क्या में कॉल करके ओला कैब बुक कर सकता हु?

ओला पर ऐसा कोई भी फीचर नहीं है या ऐसा कोई नंबर उपलब्ध नहीं है जिस पर आप कॉल करके कैब बुक कर सके। यहाँ से कैब बुक करने के लिए आपको इनका ओला ऐप डाउनलोड करना होगा।

Ola Cab Booking Number क्या है?

बहुत से लोग गूगल पर ओला बुकिंग नंबर सर्च करते है लेकिन आपको बता दे ओला कैब बुक करने के लिए कोई भी ऐसा विशेष नंबर उपलब्ध नहीं है, आप मोबाइल में Ola App को डाउनलोड करके ओला कैब को बुक कर सकते है।

Ola Book करने का App कौनसा है?

Ola कैब को बुक करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर पर जाकर Ola सर्च कर सकते है और यहाँ आपको Ola App मिल जायेगा जिसे इनस्टॉल करके आप ओला कैब बुक कर सकते है।

ओला कैब बुक करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

ओला कैब बुक करने के लिए आपको केवल अपने मोबाइल में Ola App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है। अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है तो इस पोस्ट में ओला कैब बुक करने की पूरी जानकारी दी गयी है।

Ola Cab Booking को कैंसिल कैसे करे?

अगर आप कैब बुकिंग को कैंसिल करना चाहते है तो आपको ओला ऐप में ही कैंसिल राइड का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप अपना कोई भी एक रीज़न बता सकते है और राइड को कैंसिल कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आप कैब के आने से पहले तक ही राइड कैंसिल कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट OLA Cab कैसे Book करें जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से ओला कैब बुक करने का तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिन्हे ओला बुक करना है ताकि उन्हें भी ओला कैब बुकिंग से सम्बंधित कोई भी परेशानी नहीं आये और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts होता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

2 thoughts on “OLA Cab कैसे Book करें | Step By Step Easy Process [2024]”

Leave a Comment