Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए 2024 | Top 6 Websites

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Online Teaching के बारे में जिनमे हम जानेंगे की Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और हम Online Tuition करवाकर ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं।

अगर आपका प्रोफेशन Teaching हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला हैं साथ ही साथ अगर आपको पढ़ाने का शौक हैं या आप किसी भी विषय में स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ा सकते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

वर्तमान में कोरोना से सबको एक बाद तो पता चल गयी की कोई भी हमेशा एक आय पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और आय के अलग अलग स्रोत बनाते रहना चाहिए। यह समय खासकर शिक्षकों के लिए काफी कठिन रहा क्योकि दूसरे व्यवसाय फिर भी धीरे धीरे फिर से शुरू हो गए हैं।

लेकिन स्कूल और कॉलेज का अभी तक खुलना संभव नहीं हुआ हैं ऐसे में बहुत से शिक्षकों को पैसो की तंगी का सामना करना पढ़ रहा हैं लेकिन कहते हैं की समस्या हैं तो समाधान भी होगा तो इसी समस्या के समाधान की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे।

आज पूरा देश डिजिटल होता जा रहा हैं ऐसे में पहले जहाँ पढ़ाई केवल स्कूल और कॉलेज तक ही सिमित रहती थी यानि की कहने का मतलब हैं पहले केवल क्लासरूम में ही ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई होती थी।

लेकिन वर्तमान में आप देश के किसी भी कोने से अपने देश के साथ साथ दूसरे देश में भी पढ़ा सकते हैं वह भी घर बैठे ऑनलाइन तरीके से।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए, online teaching kaise kare, tuition kaise padhe, home tuition kaise padhaye, ट्यूशन कैसे पढ़ाई जाती है आदि।

Online Tuition Teacher क्यों बने?

Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए

Online Tuition जोकि वर्तमान में उभरते Carrier विकल्पों में से एक हैं। इसके लिए आपको किसी भी खास प्रोफेशन या किसी खास डिग्री की जरुरत नहीं होती हैं अगर आपको अच्छी नॉलेज हैं तो आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।

वर्तमान में पूरा देश बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा हैं ऐसे में अगर आप ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन टीचिंग को अपनाते हैं तो भविष्य में आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला हैं और आप इस प्रोफेशन से अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

Online Tuition Teacher बनने के फायदे

Online Tuition Teacher होने के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में हम बात करेंगे।

  • आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं होती हैं घर बैठे आसानी से पढ़ा सकते हैं।
  • आप अपने पढ़ाने का समय खुद Decide कर सकते हैं जिस भी समय आप पढ़ाना चाहते हैं।
  • आप घर बैठे बैठे देश के किसी भी कोने के या दूसरे देश के छात्रों को भी पढ़ा सकते हैं।
  • Online Tuition Job से आप अन्य ऑनलाइन जॉब के बदले अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  • इसमें आपका आने जाने में लगने वाला समय और पैसा दोनों बचते हैं।
  • यह आपके Income का नियमित स्रोत हो सकता हैं।
  • आप केवल लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से पढ़ा सकते हैं।

इस सभी Benefits को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं की Online Tuition आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

Online Tutor बनने के लिए क्या आवश्यक हैं?

अब हम बात कर लेते हैं की अगर आप Online Tutor या Tuition Teacher बनना चाहते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी।

  1. सबसे पहली चीज आपको पढ़ाने का Interest या शौक होना चाहिए।
  2. आपको उस विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जो विषय आप पढ़ाने वाले हैं।
  3. आपके पास एक लैपटॉप या कम्प्यूटर होना चाहिए।
  4. साथ ही साथ अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना भी आवश्यक हैं।
  5. आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए।
  6. अगर आपके पास Whiteboard या Blackboard हैं तो आप उसका सहारा ले सकते हैं।
  7. आपको Video Lecture और Presentation files की जानकारी होनी चाहिए।

इस प्रकार इन सभी चीजों का ऑनलाइन टीचिंग में महत्वपूर्ण रोल होता हैं तो आप इस पर काम कर सकते हैं और अगर आपके पास यह सभी चीजे हैं तो आप अपनी ऑनलाइन टीचिंग शुरू कर सकते हैं।

Online Tutor Job कैसे प्राप्त करे

अगर आपके मन में भी सवाल हैं की Online Tutor Job कैसे प्राप्त करे या Online कैसे पढ़ाये, online tuition kaise padhaye, how to become online tutor या Online Teacher कैसे बने?

तो Online Tutor या Tuition Teacher की जॉब के लिए आप हमारी बताई वेबसाइट पर अपनी अपनी Online Tutor की प्रोफाइल बना सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिससे यह आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा की गयी रिक्ति के बारे में अपडेट करेंगे।

Best Online Tutoring Jobs Websites

यहाँ हम कुछ बेस्ट Online Tuition Jobs from Home वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं।

1. Vedantu.com

Vedantu एक लोकप्रिय Online Tutoring जॉब वेबसाइट हैं जो छात्रों द्वारा भी काफी पसंद की जाती हैं। ऑनलाइन ट्यूशन के लिए यह एक बेस्ट प्लेटफार्म है।

इसमें आप अपने पसंद की विषय चुन सकते हैं जिसमे भी आप पढ़ाना चाहते हैं। आप लाइव सेशन के द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के किसी भी विषय में पढ़ा सकते हैं।

इसमें आप अपने ट्यूशन की फीस भी निर्धारित कर सकते हैं और अगर आप 2 से 3 जानते इस वेबसाइट पर काम करते हैं तो आप महीने के 15000+ तक रूपए कमा सकते हैं। अब यह आपके ऊपर हैं की आप अपना कितना समय देते हैं।

2. TutorIndia.net

TutorIndia.net या Teacheron.com वेबसाइट जहा आप किसी भी विषय से सम्बंधित पढ़ा सकते हैं जैसे Job Skill, Grade Subject, Programming Language, Communication Skills आदि।

इस website के माध्यम से आप छात्रों को उनके Assignment पुरे करने में भी मदद कर सकते हैं और उसके बदले आप उनसे अच्छी Fees चार्ज कर सकते हैं। और छात्रों को Skype के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।

3. Chegg

यहाँ पर आपको किसी भी विषय के प्रशनो का उत्तर देना होता हैं और आपकी कमाई भी इसी से निर्धारित होती हैं की आप किसी विषय पर कितने प्रश्नो का उत्तर दे रहे हैं।

इस वेबसाइट पर आपको अपने ज्ञान को साझा करने पर भुगतान किया जाता हैं इसलिए Chegg India प्लेटफार्म शिक्षकों और छात्रों के मध्य काफी प्रिय और पॉपुलर हैं।

4. Meritnation

इस वेबसाइट में लाइव वीडियो मदद से भी आप छात्रों को बुनियादी स्कूली शिक्षा देकर अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं। Meritnation आपको शिक्षण के 600 रूपए प्रति घंटा तक देता हैं यानि की आप इस प्लेटफार्म पर दिन में 1 से 2 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर जॉब के लिए आप इसकी वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं या कॉल कर सकते हैं।

5. Teamlearn

यह भी एक Online Tutor Job वेबसाइट हैं जहा आप अलग अलग बोर्ड के विद्यार्थियों को लाइव वीडियो के माध्यम से पढ़ा सकते हैं।

आप अपने रिज्यूम के साथ इस प्लेटफार्म पर अप्लाई कर सकते हैं।

Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए

Online ट्यूशन से पैसे कमाने के लिए आपको पहले ऊपर बताई गयी वेबसाइट में से किसी पर भी अपना रिज्यूम बनाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा और जब आप सेलेक्ट हो जाये।

तो उसके बाद आप ऑनलाइन पढ़ा कर अपने हिसाब से Fee चार्ज कर सकते हैं और अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं। इस प्रकार अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Online Tuition कैसे पढ़ाये और पैसे कैसे कमाए।

अगर आप Online Digital Marketing के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है और इसके बारे में सीखना चाहते है तो Digital Marketing Coaching प्लेटफार्म ज्वाइन कर सकते है और यहाँ से डिजिटल मार्केटिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

YouTube पर Online Tuition से पैसे कैसे कमाए

अगर आप किसी भी विषय पर जानकारी दे रहे हैं तो आप इसे YouTube चैनल के माध्यम से दे सकते हैं इसके लिए आप खुद का एक YouTube चैनल बना सकते हैं और उस पर Video अपलोड करके या लाइव पढ़ा सकते हैं।

इससे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और जब आपके अच्छे सब्सक्राइबर्स हो जाये तो आप अपने चैनल को Google AdSense से मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने चैनल के माध्यम से स्टूडेंट्स को कोई Paid Course भी उपलब्ध करवा सकते हैं जो उनके लिए महत्वपूर्ण हो और इसके लिए आप उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Online Tutor से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Online Tutor से आप अगर अपना टाइम मैनेजमेंट करके अच्छे से काम करते हैं तो बहुत अच्छी Income बना सकते हैं। यहाँ आपको घंटे के 500rs से 1000rs तक मिलते हैं।

इसलिए अगर आप दिन में 2 से 3 घंटे भी काम करते हैं तो आप Online Tutor के माध्यम से 30 से 40 हजार रूपए महीना तक कमा सकते हैं तो की एक अच्छी इनकम हैं।

इसके अलावा अगर आप ज्यादा काम करते हैं या एक से ज्यादा वेबसाइट पर काम करते हैं तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं यह सब आपके काम करने के समय पर निर्भर करता हैं की आप कितना समय इसमें देते हैं।

FAQs:- Online Tutor कैसे बने

Online कैसे पढ़े?

आज आपको ऑनलाइन हर तरह की चीज पढ़ने के लिए मिल जाती है, आप गूगल की मदद से भी ऑनलाइन पढ़ सकते है और YouTube से Video के माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ सकते है।
इसके अलावा आप unacademy app को डाउनलोड करके भी ऑनलाइन पढ़ सकते है।

Online Tuition कैसे Start करे?

अगर आप अपनी खुद की ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेज स्टार्ट करना चाहते है तो आप YouTube पर अपना चैनल बना सकते है और वहा ऑनलाइन पढ़ा सकते है। उसके अलावा आप अपना खुद का कोई Teaching Application भी बना सकते है जिसमे आप अपनी Tuition Classes ले सके।

Online Tuition कैसे पढ़ाये?

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप अपना यूट्यूब चेंनल बनाकर लाइव पढ़ा सकते है या आप Zoom एप्लीकेशन पर भी लाइव पढ़ा सकते है।
इसके अलावा आप बहुत सी Online Tutoring Website पर रजिस्टर करके भी ऑनलाइन पढ़ा सकते है।

Conclusion –

दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने जाना Online Tutor बनने के बारे में जैसे online teaching se paise कैसे कमाए, online tuition classes कैसे चलाये, ऑनलाइन टीचिंग कैसे करे, online kaise padhaye, online tuition kaise padhaye आदि।

अगर आप भी प्रोफेशन से शिक्षक हैं या आपको भी अगर पढ़ाने का शौक हैं तो आप भी इन Online Jobs Websites के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ा हैं और अच्छे पैसे भी Earn कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ जरूर करे जिससे उन्हें भी इस मुश्किल घडी में पैसे कमाने के अवसर के बारे में जानकारी हो सके।

साथ ही साथ अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

6 thoughts on “Online Tuition Teacher बनकर पैसे कैसे कमाए 2024 | Top 6 Websites”

  1. धन्यवाद इस ब्लॉग पोस्ट के लिए! यह वास्तव में महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी है जो Online Tuition Teacher बनकर पैसे कमाने की बात करती है। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को मदद करने के लिए आपका आभार!

    Reply
  2. Mai school mein padhathi hoon High school hindi aur main hindi class ke saath primary all subject bhi padha sakti hoon kripya let mujhe update kare kahi tution ho toh dhanyawaad

    Reply

Leave a Comment