नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है OTT क्या होता है और OTT की फुल फॉर्म क्या होती है साथ ही इससे सम्बंधित जानकारी विस्तार से।
क्या आपने OTT के बारे में सुना हुआ है? क्या आपको पता है ओटीटी प्लेफॉर्म क्या होता है या OTT का फुल फॉर्म क्या है? अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।
क्योकि इस पोस्ट में हम आपको OTT का फुल फॉर्म तो बताने ही वाले है साथ ही हम आपको OTT Platform से सम्बंधित और भी मजेदार जानकारी शेयर करने वाले है?
तो अगर आप भी OTT के बारे में जानने में इंटरेस्टेड है तो इस पोस्ट को कृपया ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है।
OTT की फुल फॉर्म क्या होती है
अब अगर बात करे OTT के फुल फॉर्म की तो आपको बता दे ओटीटी का पूरा नाम ओवर द टॉप मतलब की सबसे ऊपर होता है।
नीचे बताई गयी सारणी के माध्यम से आप OTT के एक-एक Alphabets का फुल फॉर्म जान सकते है जिससे आपको OTT के फुल फॉर्म को समझने में ज्यादा आसानी होती।
OTT Full Form in Hindi
O | Over |
T | The |
T | Top |
इस प्रकार अब आपको उपरोक्त सारणी के माध्यम से अच्छे से पता चल गया होगा की OTT का पूरा नाम क्या होता है तो चलिए ओटीटी के हिंदी मीनिंग के बारे जानते है।
OTT Meaning in Hindi
अब तक आपको पता चल गया होगा की OTT का पूरा नाम Over the top होता है अब अगर इसके हिंदी मीनिंग की बात करे तो ओटीटी का हिंदी मतलब सबसे ऊपर होता है।
OTT Platform का फुल फॉर्म Over the top होता है जिसका हिंदी मतलब सबसे ऊपर होता है। चलिए अब जानते है की आखिर OTT क्या होता है?
OTT Platform क्या होता है?
जैसा की हमने ऊपर बात की OTT Platform का पूरा नाम Over the top प्लेटफार्म होता है। OTT मुख्यतः ऐसे प्लेटफार्म को कहा जाता है जो इंटरनेट के माध्यम से मीडिया कंटेंट या वीडियो कंटेंट उपलब्ध करवाते है।
OTT Platform मुख्यतः ऐप होते है जिन पर हम टेलीविज़न शोज, मूवीज, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स चैनल आदि देख सकते है लेकिन इन सभी चीजों का आनंद लेने के लिए हमे इन OTT Platform का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होता है।
एक बार किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म का सबस्क्रिप्शन लेने के बाद आप उस सबस्क्रिप्शन प्लान के वैलिडिटी ख़तम होने तक इन प्लेटफार्म पर कोई भी कंटेंट देख सकते है।
ओटीटी प्लेटफार्म की सबसे पहले अमेरिका में अधिक डिमांड थी जो धीरे धीरे आज हमारे भारत में भी छा गयी है। वर्तमान में भारत में भी बहुत से लोगो द्वारा OTT Platforms का इस्तेमाल किया जाता है।
और कोरोनाकाल के दौरान और बाद से तो बहुत सी मूवीज भी OTT Platforms पर Release होने लग गयी है जिन्हे आप इन प्लेटफॉर्म्स का सबस्क्रिप्शन खरीद कर आसानी से देख सकते है।
OTT Platform की सर्विसेज के फायदे
अगर आप किसी भी OTT प्लेटफार्म की सर्विसेज का इस्तेमाल करते है तो उसमे आपको निम्न्लिखित फायदे देखने को मिलते है।
- OTT Platform पर आप जो भी कंटेंट देखते है जैसे मूवीज, वेब सीरीज या डाक्यूमेंट्री आदि वह सब ओरिजिनल कंटेंट होता है।
- इन ओटीटी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के लिए आप बहुत ही आसानी से प्लेस्टोर से इनके ऐप को डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद सबक्रिप्शन लेकर कोई भी कंटेंट देख सकते है।
- पहले के समय में आपको कोई भी मूवीज या टीवी शोज देखने के लिए केबल टीवी या DTH की जरुरत होती थी वही आज आप इन ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से केवल इंटरनेट की मदद से अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते है।
- आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर सकते है और अपनी पसंद का कंटेंट कभी भी देख सकते है।
- ओटीटी प्लेटफार्म पर किसी भी कंटेंट को देखने के लिए आपको इंतजार नहीं करना होता है यहाँ आप अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते है।
- ओटीटी प्लेटफार्म पर धीरे धीरे बहुत सी मूवीज भी रिलीज़ होने लग गयी है जिससे आप रिलीज़ होते ही उस मूवी को OTT Platform पर देख सकते है।
इस प्रकार ओटीटी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है जिनके बारे में अब आपको पता चल गया होगा तो चलिए अब ओटीटी सेविसेस के प्रकारो के बारे में जान लेते है।
Types of OTT Services in Hindi (OTT Services के प्रकार)
अगर बात करे ओटीटी सर्विसेज के प्रकारो की तो मुख्य रूप से OTT Services के तीन प्रकार के होते है जो की इस प्रकार है।
1 Advertising Video On Demand (AVOD)
एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड सर्विस के अंतर्गत कोई भी ग्राहक ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त में कंटेंट देख सकता है लेकिन इस सर्विस में आपको कंटेंट के बीचे बीचे में Ads भी देखने पड़ते है।
इस सर्विसेज में अगर आप कोई भी सबस्क्रिप्शन नहीं लेते है फिर भी आप कंटेंट देख पाएंगे लेकिन आपको कंटेंट के साथ Ad भी देखने होंगे जैसा की यूट्यूब में होता है।
2 Transactional Video On Demand (TVOD)
अब अगर बात करे ओटीटी प्लेटफार्म के ट्रांसक्शनल वीडियो ऑन डिमांड सर्विस की तो इस सर्विस के अंतर्गत अगर कोई भी ग्राहक किसी फिल्म या वेब सीरीज को एक बार देखना चाहते है,
तो वह इस सर्विस के माध्यम से उस कंटेंट को किराये पर लेकर देख सकते है या उसे खरीद भी सकते है जैसे उदाहरण के लिए एप्पल आईट्यून्स।
3 Subscription Video On Demand (SVOD)
ओटीटी प्लेटफार्म की इस सर्विस के अंतर्गत ग्राहकों को किसी भी प्रकार का कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जिसके लिए उन्हें कुछ भुगतान भी करना होता है।
सबस्क्रिप्शन लेने के बाद आप इन प्लेटफार्म पर ओरिजिनल कंटेंट देख सकते है। जैसे Netflix, Amazon Prime, ALT Balaji आदि।
इस प्रकार ओटीटी प्लेटफार्म की सर्विस के यह तीन प्रकार होते है जिसके बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब भारत के कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में जान लेते है।
भारत के कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म
भारत में कुछ निम्न्लिखित ओटीटी प्लेटफार्म है जो की भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
- Hotstar
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Mx Player
- ALT Balaji
- Zee 5
- Sony Liv
इसके अलावा और भी बहुत से ओटीटी प्लेटफार्म है जो भारत में बहुत पसंद किये है।
Some FAQs Related to OTT Platform
ओटीटी प्लेटफार्म का पूरा नाम क्या है?
ओटीटी प्लेटफार्म का पूरा नाम ओवर द टॉप होता है।
ओटीटी प्लेटफार्म कितने है?
सूत्रों के आधार पर भारत में लगभग 40 से अधिक ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म है जहा पर यूजर को ओरिजिनल कंटेंट प्रोवाइड किया जाता है।
भारत में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म कौन कौन से है?
भारत में सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, अल्ट्बालाजी, Zee5, Mx Player, हॉटस्टार आदि शामिल है।
ओटीटी का उपयोग कैसे कर सकते है?
ओटीटी का उपयोग करने के लिए पहले आप प्लेस्टोर से किसी भी ओटीटी ऐप को डाउनलोड करके उसका सब्सक्रिप्शन ले सकते है और उसके बाद अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते है।
Conclusion –
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट OTT की फुल फॉर्म क्या होती है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Related Articles:-