Paytm History Delete कैसे करे | 2024 नया तरीका

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट Paytm History Delete कैसे करे पर जिसमे हम आपको पेटीएम ट्रांसेक्शन हिस्ट्री देखने और डिलीट करने से सम्बंधित जानकारी शेयर करने वाले है।

दोस्तों जब भी हम अपने मोबाइल से किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन की मदद से कोई भी ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करते है जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, डिश रिचार्ज, मनी ट्रांसफर आदि तो उसकी पूरी जानकारी पेमेंट ऐप में सेव रहती है।

पेटीएम पर भी आप जब भी कोई ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करते है तो आपके ट्रांज़ैक्शन की पूरी जानकारी आपके मोबाइल में पेटीएम ऐप में सेव रहती है जिसे आप कभी देख सकते है।

हो सकता है आप में से बहुत से लोगो को Paytm History कैसे देखते है इसकी जानकारी नहीं हो तो इस पोस्ट में हम आपको पेटीएम हिस्ट्री कैसे देखे और पेटीएम हिस्ट्री कैसे डिलीट करे इसकी पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Paytm History क्या है (What is PayTm History in Hindi)

Paytm History Delete कैसे करे

What is Paytm History in Hindi – वैसे तो आपको पता होगा लेकिन फिर भी बता दे पेटीएम हिस्ट्री आपके पेटीएम एप्लीकेशन द्वारा किये गए सभी ट्रांसेक्शन की जानकारी होती है।

उदाहरण के लिए जैसे अगर आप गूगल पर अपना कोई सवाल सर्च करते है तो वह आपकी गूगल सर्च हिस्ट्री कहलाती है उसी तरह पेटीएम पर आपके द्वारा किये गए ऑनलाइन ट्रांसेक्शन की पूरी हिस्ट्री आपकी पेटीएम हिस्ट्री कहलाती है।

पेटीएम हिस्ट्री आपके पेटीएम एप्लीकेशन में सेव रहती है जिसे आप कभी भी देख सकते है मान लीजिये अपने 1 सप्ताह पहले कोई पैसे ट्रांसफर किये लेकिन आप उसके बारे में भूल गए है तो आप उसे अपनी पेटीएम हिस्ट्री में जाकर देख सकते है तो चलिए अब जानते है Paytm History Check कैसे करे?

Paytm History कैसे देखे

अगर आप भी अपने मोबाइल में पेटीएम से किये गए यूपीआई ट्रांसेक्शन की हिस्ट्री देखना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ट्रांसेक्शन हिस्ट्री देख सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App या Website ओपन करे और अपने नंबर से लॉगिन करने के बाद होम पेज पर बायीं तरफ ऊपर कोने में दिखाए 3 Line Profile पर क्लिक करे।

Step 2 – अब आपको पेटीएम ऐप के होम पेज पर ही UPI Money Transfer के सेक्शन में Balance & History का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Paytm History कैसे देखे

Step 3 – अब आपको ऊपर आपका Paytm Wallet Balance दिखाया गया होगा और उसके नीचे Check Balance का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करके आप अपना बैंक बैलेंस चैक कर सकते है।

Step 4 – लेकिन अगर आपको अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं करना है तो आप नीचे स्क्रॉल डाउन कर सकते है जहाँ आपको Paytm History का सेक्शन मिलेगा जहाँ से आप अपनी पूरी पेटीएम पेमेंट हिस्ट्री देख सकते है।

Paytm History Delete कैसे करे

इस प्रकार आपने देखा की किस प्रकार आप उपरोक्त चार स्टेप्स को फॉलो करके अपनी पेटीएम हिस्ट्री देख सकते है लेकिन अगर कोई अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट करना चाहे तो ऐसा कोई विकल्प आपको वहां नहीं मिला होगा तो फिर पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कैसे होगी तो चलिए जानते है How to Delete Paytm History in Hindi?

Paytm History Delete कैसे करे

बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है की Paytm History Delete App Download और How to Delete UPI Transection History in Paytm और गूगल पर आपको पेटीएम हिस्ट्री डिलीट करने के बहुत से तरीके भी मिल जायेंगे।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे पेटीएम हिस्ट्री डिलीट करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन मौजूद नहीं है और नाही आप किसी भी तरीके से अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।

क्योकि RBI (Reserve Bank of India) की नयी यूपीआई गाइडलाइन्स के अनुसार आप किसी भी UPI Payment App से ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं कर सकते है और क्योकि पेटीएम भी एक यूपीआई ऐप है इसलिए आप पेटीएम से भी अपनी ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं कर सकते है।

फिर भी अगर आप चाहे तो PAytm Customer Support से बात करके अपनी PayTm History Delete करवाने के लिए Request कर सकते है और अपनी PayTm History Delete कर सकते है।

इसके अलावा गूगल या यूट्यूब पर बताये गए पेटीएम हिस्ट्री डिलीट करने के किसी भी गलत तरीके से बचे और अगर कोई भी आपसे कहता है की वह आपकी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कर देगा तो उससे बचे अन्यथा आप फ्रॉड के शिकार हो सकते है।

Note – हम अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार के गलत तरीको के बारे में जानकारी नहीं देते है, केवल जेन्युइन तरीको की जानकारी देते है इसलिए अगर आपको उपरोक्त जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि वह भी इस प्रकार के किसी फ्रॉड के झाँसे में नहीं आये।

FAQs:- Paytm History Delete करने का तरीका

क्या हम पेटीएम पर अपनी ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट देख सकते है?

हां आप बहुत ही आसानी से Balance & History के सेक्शन में जाकर अपनी पेटीएम ट्रांसेक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते है।

में अपनी पेटीएम ट्रांसेक्शन हिस्ट्री देख सकता हु?

पेटीएम पर अपना ट्रांसेक्शन हिस्ट्री देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करके Balance & history के ऑप्शन में जाना है और उसके बाद आप Paytm History के सेक्शन में अपनी ट्रांसेक्शन हिस्ट्री देख सकते है।

मैं अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कैसे करू?

आपको बता दे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी यूपीआई गाइडलाइन्स के अनुसार आप किसी भी यूपीआई ऐप से अपनी ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं कर सकते है।

Paytm History Delete करने वाला ऐप कौनसा है?

आपको बता दे ऐसा कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है जिसकी मदद से आप अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कर सके और ना ही पेटीएम ऐप पर ऐसा कोई ऑप्शन है जिससे आप अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कर सके इसलिए इस तरह के किसी भी फ्रॉड ऐप का इस्तेमाल नहीं करे।

क्या पेटीएम ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट करना संभव है?

पेटीएम ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट करना बिलकुल भी संभव नहीं है। आप किसी भी तरीके से अपनी पेटीएम ट्रांसेक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं कर सकते है।

Conclusion –

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट Paytm History Delete कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा पेटीएम हिस्ट्री चेक करने और डिलीट करने से सम्बंधित जानकरी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने चाहने वालो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment