Photo का Background कैसे चेंज करे | Online Easy Steps [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है किसी भी Photo का Background कैसे चेंज करे या Photo का Background कैसे रिमूव करे से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

जब भी हम अपना कोई फोटो क्लिक करते है तो हमारी पहली कोशिश उसे एडिट करने की रहती है और यही आप भी करते होंगे क्योकि आख़िरकार उसे अच्छे से Edit करके इंस्टाग्राम पर जो डालना होता है।

लेकिन फोटो एडिट करने में जो सबसे बड़ी कठिनाई आती है वह है उसका बैकग्राउंड। कई बार हम कुछ ऐसे फोटो क्लिक कर देते है जिनका बैकग्राउंड सही नहीं होता है लेकिन क्योकि हमे अपना वह फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना है तो हम लग जाते है उसका बैकग्राउंड चेंज करने में।

अब जो लोग प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग करना जानते है वह तो आसानी से Photo Editing App की मदद से Background चेंज कर सकते है लेकिन जिन्हे इतनी अच्छी एडिटिंग नहीं आती वह क्या करे?

तो आपकी इसी समस्या का समाधान हमारी इस पोस्ट में मिलने वाला है जिसे पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है और दूसरा बैकग्राउंड लगा सकते है।

तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है इसलिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Photo का Background कैसे चेंज करे

दोस्तों वैसे तो आपको गूगल पर या प्लेस्टोर पर फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Apps की बहुत बड़ी लिस्ट मिल जाएगी लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप केवल 1 क्लिक में ही फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

अगर आपको भी अपने Photo का Background चेंज करना है तो नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करे और Photo का बैकग्राउंड चेंज करे ऑनलाइन

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने जिस भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसे अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव कर ले।

Step 2 – अब अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करे और remove.bg वेबसाइट सर्च करके ओपन करे। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक क्लिक करके भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 3 – इस साइट के ओपन होते है होम पेज पर आपको Upload का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप उस फोटो को अपलोड कर सकते है जिसका बैकग्राउंड रिमूव करना है। आप चाहे तो फोटो को कॉपी पेस्ट भी कर सकते है।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 4 – कुछ ही सेकंड में आपके अपलोड किये इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा और फोटो के नीचे आपको Download, Download HD और Add Design का ऑप्शन मिलेगा।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 5 – अब आपके पास पहला ऑप्शन होता है की आप यहाँ से Photo को Download करके किसी अन्य एप्लीकेशन की मदद से उसका बैकग्राउंड चेंज करे।

Step 6 – वहीं अगर आप Add Design के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको Create Your Free Design का एक और ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर आप Canva.com साइट पर पहुँच जायेंगे।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 7 – Canva पर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में कलर फोटो ऐड कर सकते है या Background के ऑप्शन से बहुत से अलग अलग बैकग्राउंड लगा सकते है।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 8 – अगर आप अपने Saved Photo में से किसी फोटो का बैकग्राउंड लगाना चाहते है तो Upload पर क्लिक करे उस फोटो को अपलोड कर सकते है।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 9 – Background Change करने के साथ साथ आप यहाँ अपने फोटो पर कोई भी Emojis या Text भी ऐड कर सकते है और कोई Elements भी Add कर सकते है।

Photo का Background कैसे चेंज करे

Step 10 – उसके बाद आपको दायी तरफ कोने में Share का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करने पर आपको Photo Download करने का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप अपने फोटो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Photo का Background कैसे चेंज करे

इस प्रकार आप बिना किसी ऐप की मदद के बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

आशा है अब आपको Mobile में Photo का Background कैसे चेंज करे और Laptop में Photo का Background कैसे चेंज करे का जवाब मिल गया होगा क्योकि इस तरीके की मदद से आप आसानी से अपने लैपटॉप, मोबाइल और जिओ फ़ोन में भी इमेज का बैकग्राउंड बदल सकते है।

जिओ फ़ोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे

अगर आप एक जिओ फ़ोन यूजर है और अपने जिओ फ़ोन की मदद से ही फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में उस फोटो को सेव कर लेना है जिसका बैकग्राउंड चेंज करना हो ताकि आपको फोटो को खोजने में दिक्कत नहीं हो।

उसके बाद आपको अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र को ओपन करना है और ऊपर बताई गयी वेबसाइट remove.bg को ओपन करना है।

उसके बाद आप ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करते हुए फोटो को अपलोड करके आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

आपको बता दे इस तरीके से आप ऑफलाइन फोटो का बैकग्राउंड नहीं बदल सकते है क्योकि यह एक ऑनलाइन तरीका है इसलिए अगर आपको फोटो का बैकग्राउंड चेंज ऑनलाइन करना है तभी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs:- Background Change कैसे करे

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करे?

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए अपने मोबाइल या PC के ब्राउज़र में जाकर remove.bg साइट को ओपन करे और वहां अपना फोटो अपलोड करदे। इतना करते है केवल कुछ ही सेकंड में ऑटोमैटिक ही आपके फोटो का बैकग्राउंड हट जायेगा।

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे बदले?

किसी भी फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलने के लिए सबसे पहले remove.bg वेबसाइट पर अपलोड करके उस फोटो का बैकग्राउंड हटाए और उसके बाद Add Design पर क्लिक करके आप नया बैकग्राउंड लगा सकते है।

Photo का Background Change कैसे करे?

फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए या चेंज करने के लिए आप remove.bg साइट का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ आप केवल मात्र एक क्लिक में अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

Photo का Background Change करने वाला App कौनसा है?

Photo का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिसकी सहायता से आप ऑफलाइन फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है जैसे PicsArt, Snapseed आदि।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Photo का Background कैसे चेंज करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी की मदद से आप आसानी से अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड चेंज कर पाएंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे वह भी अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए इस आसान तरीके का इस्तेमाल कर सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “Photo का Background कैसे चेंज करे | Online Easy Steps [2024]”

  1. “Photo का Background कैसे चेंज करे – यह आर्टिकल फोटो एडिटिंग के शौकीन और वीडियोग्राफरों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। फोटो के बैकग्राउंड को बदलकर आप अपनी छवियों को और भी रूचिकर बना सकते हैं और उन्हें अधिक विशेष बना सकते हैं। यह आर्टिकल बैकग्राउंड चेंज करने के लिए विभिन्न तरीकों की जानकारी प्रदान करता है, और यह आपको यह सिखाता है कि कैसे आप अपनी फोटोग्राफी को और भी दर्शनीय और रुचिकर बना सकते हैं।”

    Reply

Leave a Comment